मैं और मेरा परिवार

Post Reply
User avatar
xyz
Expert Member
Posts: 3886
Joined: 17 Feb 2015 17:18

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by xyz »

826 सी

मैं कोमल और रानी के पास चला गया.

दोनो मुझ ढूँढ रही थी. मुझे देखहते अपनी फ्रेंड को साइड मे करके मेरी पास आ गयी.

कोमल मेरे गले लगना चाहती थी पर ये जगह ठीक नही था जिस से मैं ने उसको रोक दिया.

अवी-कोंग्रट्ज़ तुम दोनो ने तो टॉप किया.

रानी-थॅंक्स.

कोमल-थॅंक्स

अवी-थॅंक्स से काम नही चलेगा ,पार्टी चाहिए

रानी-पार्टी भी मिलेगी पहले अपना रिज़ल्ट दिखाओ

मैं ने अपना रिज़ल्ट उनके हाथो मे दिया .जिस से देख कर दोनो आँखों फाड़ कर देखने लगी.

अवी-क्या हुआ ,ऐसे क्या देख रही हो.

कोमल-अच्छे मार्क मिले है.

अवी-धीरेक्ट बोल दो इंडायरेक्ट मत बोलो

रानी-सच मे अच्छे मार्क मिले है.

अवी-ये अच्छे मार्क है तो तुम्हारे मार्क क्या है.

कोमल-हमारे मार्क्स इन मार्क्स से कंपेर नही कर सकते

अवी-अब सही कहा ,मेरे मार्क भी कोई मार्क है.

रानी-कोमल कहना चाहती है कि तुम्हारे मार्क हमसे ज़्यादा है.

अवी-पागल तो नही होगी तुम

कोमल-अवी हमे पता है कि तुम ने ये मार्क कितनी मेहनत करके कमाए है. हम तो सिर्फ़ पढ़ाई करते रहे पर तुमने तो पूरे मेले का काम करके इतने अच्छे मार्क कमाए है.

रानी-कोमल ने सही कहा. तुम्हारे मार्क इतने भी बुरे नही है. 65% , 95% के बराबर है

अवी-चलो अच्छा हुआ तुम दोनो को बुरा नही लगा , मैं तो डर रहा था कि तुम दोनो गुस्सा करोगी.

कोमल-हमे पहले से पता था कि तुम्हें ज़्यादा मार्क नही मिलेंगे

अवी-नेक्स्ट टाइम अच्छे मार्क लाउन्गा इस से ज़्यादा कुछ नही कह सकता,

रानी-वो तो तुम्हें लाना ही होगा.

कोमल-वैसे मामी ने बताया मुझे कि एग्ज़ॅम होने के बाद तुम रोज रात को पढ़ाई करके सोते हो

अवी-हा वो मैं ने सोचा कि अड्वान्स मे पढ़ाई करके रखता हूँ क्या पता कब काम निकल जाए

रानी-प्लॅनिंग करके पढ़ाई करो ,और कुछ प्राब्लम हुई तो हम है ना

अवी-सारी बातें यही करोगे या पार्टी करने भी चलना है.

कोमल-हाँ चलते है ना

हम अपनी बाइक के पास आ गये कि कोमल की फ्रेंड1 वहाँ आ गयी.

फ्रेंड1-पार्टी कब दे रही हो

रानी-कॉलेज स्टार्ट होते ही दूँगी. अभी तो घर जाना है

फ्रेंड1-अवी को कितने मार्क मिले है

कोमल-65%

फ्रेंड1-इतने कम

कोमल-अवी मेले मे बिज़ी था ये तो तुम्हें पता है. फिर भी ऐसा पूछ रही हो

फ्रेंड1-मैं भूल गयी थी. इतने दिन कॉलेज ना आकर भी अच्छे मार्क मिले है. कोंग्रट्ज़

अवी-थॅंक्स

मुझे कोमल की बात सुनकर अच्छा लगा कि उसने मेरे कम मार्क की अहमियत बढ़ा दी.

पर मुझे अपना परर्फमेन्स सुधारना होगा.

मैं उनको ज़्यादा शर्मिंदा नही होने दे सकता.

हम कॉलेज से साइड हमारे फेव होटेल चले गये. रानी और कोमल के टॉप करने के खुशी मे पार्टी करने

हम होटेल मे पहोच कर हमारे हमेशा वाले टेबल पर बैठ गया .

इसी टेबल पर रानी ने मुझे प्रपोज़ किया था.

अवी-कोमल तुम ऑर्डर करो

कोमल-ऑर्डर तुम करो



रानी-ऑर्डर कोई भी दे ,बिल मैं पे करूँगी.

अवी-वो बाद मे देखेंगे .पहले सबकी पसंद का ऑर्डर करते है

कोमल-आज फुल मस्ती करेंगे

अवी-ये तुम्हारी फ्रेंड आरती कहाँ है. वो तो 1स्ट आई ना .वो कहाँ है.

रानी-फ्रेंडशिप मे दरार आ गयी.

अवी-कैसे

कोमल-वो खुद को ग्रेट और दूसरो को छोटा समझती है

अवी-हुआ क्या

रानी-वो कहती है कि सिर्फ़ वो 1स्ट आती है, तो हमने बेट लगा दी

अवी-तो ये बात है पर वो तो 1स्ट आ गयी ना.

कोमल-तुम भी वही थे फिर ये सब क्यू पूछ रहे हो

अवी-क्यू की वो अब यहाँ नही है ना इस लिए पूछ रहा हूँ

रानी-कहा ना दरार, मुझे तो लगता है उसे गुस्सा आ गया है.

अवी-किस बात का

रानी-कोमल के 2न्ड आने पर इतनी तालियाँ बजी और उसके 1स्ट आने पर तालियाँ नही बजाई किसीने

कोमल-मुझे तो समझ नही आ रहा कि मेरे वक्त इतनी तालियाँ कैसे बज गयी.

अवी-मुझे क्या पता

रानी-मुझे तो लग रहा है तुम ने कुछ किया होगा.

अवी-मैं क्या कर सकता हूँ

कोमल-अवी ,वो सब तुमने किया.

अवी-मेरी तरफ से कोमल के टॉप आने का गिफ्ट था.

रानी-कहा था ना तुम्हें कि अवी ने किया होगा.

कोमल-अवी ऐसा क्यू किया ,इसके वजह से आरती को बुरा लगा.

अवी-तो मैं क्या करूँ उसने तुम्हें जो कहा वो क्या ठीक था.

रानी-मुझे तो तुम्हारा गिफ्ट पसंद आया. कोमल तो छा गयी कॉलेज मे

कोमल-मुझे भी अच्छा लगा ऐसा लगा कि मैं जन्नत मे हूँ पर आरती को ये पसंद नही आया .उसके 1स्ट आने का कोई फ़ायदा नही हुआ.

अवी-जाने दो उसे ,वो मतलबी है. उस से दूर रहा करो

रानी-मैं तो उसे पहले समझ गयी थी. वो सिर्फ़ अपना अच्छा देखती है.

कोमल-वो हमारी फ्रेंड है .

अवी-ही हेलो तो चलने दो बाकी उस से दूर रहो

कोमल-यस बॉस, तुम ऑर्डर करो मैं 2 मिनट मे आती हूँ

कोमल के जाते मैं ने रानी को किस किया.

अच्चानक किस करने से रानी शॉक्ड हो गयी

अवी-ये तुम्हारा गिफ्ट था

रानी-छोटा सा

अवी-कहो तो होटेल मे कमरा बुक करूँ

रानी-इतना भी नही चाहिए

अवी-प्यार करने दो क्या पता तुम्हारा तेज दिमाग़ मुझे मिल जाए.

रानी-अवी सच कहूँ तुम्हारे मार्क बहुत कम है. पर हम जानते है कि तुम ने कैसे पढ़ाई की है. पर दूसरे लोग तो सिर्फ़ मारक्शीट देखेंगे ना

अवी-मुझे पता ,मैं अगले साल ऐसा नही करूँगा.

रानी-अगला साल इम्पोर्टेंट होता है.

अवी-मेरी बीवी को कुछ ज़्यादा ही फिकर लग रही है.

रानी-अवी मज़ाक नही, मैं तुम्हें रेआलिटी बता रही हूँ ,ये तुम्हारे अच्छे के लिए है

अवी-मुझे पता क्या ज़रूरी होता है. तुम टेन्षन मत लो

रानी-क्यू ना लूँ , तुम मेरे बाय्फ्रेंड हो

अवी-अगली बार शिकायत का मोका नही दूँगा .प्रॉमिस

रानी-अगली बार कम मार्क मिले तो देखना मुझसे बुरा कोई नही होगा.

अवी-लगता है शादी के बाद मुझे जोरू का गुलाम बन कर रहना होगा

रानी-अवी थोड़ा सीरीयस हो जाओ

अवी-कहा ना मैं कोई शिकायत का मोका नही दूँगा. बार बार एक ही बात मत कहो.

कोमल-क्या हुआ ,शुरू नही किया.

अवी-तुम जो नही थी.

रानी-चलो शुरू करते है.

कोमल के आते ही हम ने पार्टी शुरू कर दी.

कोमल और रानी काफ़ी खुश थी.

दिन ब दिन दोनो की फ्रेंडशिप पक्की होती जा रही थी

कोमल और रानी के साथ वक्त बिताना मुझे हमेशा अच्छा लगता है.

उनके हँसते हुए चेहरे देखते रहने का मन होता है.

हम काफ़ी देर तक पार्टी करते रहे.

दोनो के टॉप करने से हम ने केक काट करके सेलेब्रेट किया.

यहा ज़्यादा देर रुकना ठीक नही होगा क्यू कि घर पे सब हमारा इंतज़ार कर रहे थे

पार्टी एंजाय करने के बाद रानी अपने घर चली गयी और मैं कोमल को लेकर अपनी गालियों का कोटा पूरा करने घर आ गया.
User avatar
shubhs
Novice User
Posts: 1541
Joined: 19 Feb 2016 06:23

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by shubhs »

जरूर
सबका साथ सबका विकास।
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, और इसका सम्मान हमारा कर्तव्य है।
Aadi
Rookie
Posts: 104
Joined: 10 Nov 2017 17:37

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by Aadi »

भाई कहानी तो जबरदस्त है बस update जल्दी दिया करो
Post Reply