मैं और मेरा परिवार

Post Reply
User avatar
Viraj raj
Pro Member
Posts: 2639
Joined: 28 Jun 2017 08:56

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by Viraj raj »

Dost aap story m jadu h.. Bahut khub. Thanks for loving update 😝😘😘😘
😇 😜😜 😇
मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।
😇 😜😜 😇

** Viraj Raj **

🗡🗡🗡🗡🗡
User avatar
xyz
Expert Member
Posts: 3886
Joined: 17 Feb 2015 17:18

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by xyz »

826 ए

करीम और पंकज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठ कर प्रोग्राम चालू होने का इंतज़ार कर रहे थे

मैं ने उनके पास जाते ही उनके सर पर थप्पड़ मारकर उनको होश मे लाया.

अवी-क्यू बे ,गर्लफ्रेंड के साथ चिपका रहता है.वहाँ मैं तेरा इंतज़ार कर रहा था और तुम यहाँ बैठे हो.

पंकज-ऐसे मारा मत कर गर्लफ्रेंड के सामने मेरी क्या रहेगी.

अवी-तेरे सामने तेरी गर्लफ्रेंड को किस करू वो चलेगा.

पंकज-कुछ भी मत बोल

अवी-करके दिखाऊ,

पंकज-नही रहने दे. अगर हाँ बोलो तो तू सच मे कर देगा तेरा कोई भरोसा नही.

पंकज की गर्लफ्रेंड-अवी हम तुम्हें ढूँढ रहे थे पर तुम अपनी सिस्टर के साथ थे तो हम ने सोचा.

अवी-मेरे बारे मे इतना मत सोचा करो. पढ़ाई के बारे मे सोचो

पंकज की गर्लफ्रेंड-अगले साल सिर्फ़ पढ़ाई करने का सोच रही थी. इस साल काफ़ी मस्ती कर ली.

अवी-पंकज तेरा क्या होगा

करीम-पंकज तो गया काम से

करीम की गर्लफ्रेंड-मैं भी यही सोच रही थी

पंकज-अब बोल

करीम-हम पढ़ाई के साथ एंजाय करेंगे

करीम की गर्लफ्रेंड-बिल्कुल नही. अगला साल पूरा फ्यूचर डिसाइड होता है

पंकज की गर्लफ्रेंड-सही कहा, अब बस पढ़ाई करेंगे. ओन्ली स्टडी

पंकज-अवी तूने हमारी लगा दी.

अवी-इस से तुम्हारा फ़ायदा होगा. वरना फैल हो जाओगे

पंकज-फैल से याद आया कि हमारी सेट्टिंग की हैना तूने

पंकज की गर्लफ्रेंड-अवी हम पास हो जाएगे

अवी-हाँ कर दी सिर्फ़ पास नही अच्छे मार्क मिलेंगे

पंकज-सच ,ऐसा हुआ तो पार्टी करेंगे

करीम-ये क्या चक्कर है

पंकज-हमारी एग्ज़ॅम अच्छी नही गयी थी तो हम ने अवी से बोल कर मार्क्स बढ़वा दिए

करीम-मुझे क्यू नही बताया मैं भी बोल देता

अवी-वो फैल हो रहे थे इस लिए ऐसा किया

पंकज-काफ़ी पहचान है अवी की कॉलेज मे

करीम-तूने अपने मार्क भी बढ़ाए होंगे

अवी-मैं ऐसा नही करता .मैं मेहनत से मार्क कमाता हूँ.

करीम-रहने दे ,झूठ मत बोल

अवी-तू खुद देख लेना

पंकज-तूने सिर्फ़ हमारे मार्क बढ़ाए अपने नही.

अवी-मुझे ग़लत तरीके से मार्क कमाना पसंद नही है. और तुम दोनो तो मिसेज़ वर्मा के पेपर मे फैल हो गये थे ,अच्छा हुआ मैं ने टाइम पर मार्क बढ़वा दिए वरना तुम फैल हो जाते

करीम-पर तूने किया कैसे

अवी-ऐसे रास्ते बताए नही जाते ,तुम दोनो पास हो

करीम की गर्लफ्रेंड-प्रोग्राम शुरू हो गया .चुप रहो

रिज़ल्ट अनाउन्स करना शुरू हो गया.

पहले आर्ट फिर कॉमर्स और बाद मे साइन्स

टॉप 5 स्टूडेंट को रिज़ल्ट अनाउन्स करके स्टॅग पर देने वाले थे.

मुझे आइडिया आ गया .कोमल को चेकअप करने का

अवी-सुनो, तुम मेरी बात ध्यान से सुनो

करीम-क्या है,मुझे प्रोग्राम देखने दे

अवी-गधे तेरा नाम नही आएगा. प्रग्राम देखने से अच्छा है मेरी बात सुन

पंकज-हाँ बोल

अवी-देखो मेरी बहन कोमल टॉपर है. उनका नाम ज़रूर अनाउन्स होगा ,जैसे वो स्टेज पर जाए तो तालिया ऐसी बजनी चाहिए कि पूरा कॉलेज सुनता रहे

करीम-हम चार ये कैसे कर सकते

अवी-अपने फ्रेंड को बोलो, मेरी बहन 1स्ट नही आई तो भी इतनी तालियाँ बजनी चाहिए कि 1स्ट आने वाले से ज़्यादा तालियाँ बजे, क्या समझे

पंकज-हो जाएगा.

अवी-मेरा नाम मत बताना ,

करीम-ठीक है. करते है



और पंकज पंकज की गर्लफ्रेंड करीम और करीम की गर्लफ्रेंड अपने फ्रेंड को बताने के लिए चले गये.

और प्रिन्सिपल ने साइन्स ब्रांच के नाम लेने शुरू किया.

और 3र्ड प्लेस पे है रानी जिसे 92% मिले है

रानी का नाम सुनते मैं ने जोरदार तालियाँ बजाई.

मेरी गर्लफ्रेंड कितनी टॅलेंटेड है. और मैं

क्या जोड़ी है हमारी वो टॉपर और मैं लास्ट का टॉपर

रानी के लिए कोमल ने खड़े होकर तालियाँ बजाई जिस से मैं भी खड़ा हो कर तालियाँ बजाने लगा.

रानी अपने मार्क देख कर खुश हो गयी.और कोमल के गले लग कर अपनी खुशी जाहिर की

और 2न्ड प्लेस पे है कोमल जिसे 94% मिले है

कोमल अपना नाम सुनते खड़ी हो गयी.

कोमल के खड़े होते जो तालियाँ बजनी शुरू हुई कि जिसे सुनकर कोमल सुनती रह गयी.

तालियों की आवाज़ पूरे कॉलेज मे गूंजने लगी.

1स्ट रो मे जो टीचर बैठ थे वो इतनी तालियाँ सुनकर पीछे मूड मूड कर देखने लगे.

कोमल को विश्वास नही हो रहा था कि उसके 2न्ड आने पर इतनी तालियाँ बज रही है.

कोमल के स्टेज पर जाकर रिज़ल्ट लेते ही तालियाँ की आवाज़ और बढ़ गयी.

मैं खड़ा होकर तालियाँ बजाने लगा.

प्रिन्सिपल भी शॉक्ड हो गये कि 2न्ड नंबर आने पर इतनी तालियाँ तो 1स्ट वाले के लिए कितनी बजेगी.

कोमल ने स्टेज से सबको थॅंक्स कहा और अपनी जगह पर आकर रानी के गले लग गयी.

उसके गले लगने के बाद भी तालियाँ बज रही थी.

कोमल को अपने 2न्ड आने का जो गम हुआ वो तालियों की आवाज़ से गायब हो गया.

कोमल के बैठ ते ही तालियाँ बजनी बंद हुई. जिस से कोमल रानी आरती टीचर प्रिन्सिपल सब शॉक्ड हो गये

प्रिन्सिपल सर होश मे आ गये

और 1स्ट प्लेस पे है आरती जिसे 95%मिले है

आरती के खड़े होते इतनी कम तालियाँ बजी कि लग ही नही रहा था कि आरती 1स्ट आई हो.

ऐसा इस लिए हुआ कि कोमल के लिए इतनी तालियाँ बजने के बाद स्टूडेंट तालियाँ बजा ही नही सकते थे.

आरती को ये देख कर जोरदार झटका लगा.

उसके 1स्ट आने की खुशी हवा मे उड़ गयी. क्यूकी वो 1स्ट आई थी पर पूरा क्रेडिट कोमल ले गयी.

प्रिन्सिपल डबल शॉक्ड हो गया .2न्ड वाले को इतनी तालियाँ और 1स्ट वाले को गिनती से10 12 तालियाँ बजी.

आरती अपना रिज़ल्ट लेके गुस्से से अपनी जगह पर जाकर बैठी

पंकज और करीम मेरे पास आ गये

अवी-थॅंक्स

पंकज-तू हमारे लिए इतना करता है हम क्या इतना भी नही कर सकते

करीम-हम फ्रेंड है. एक दूसरे की मदद तो करेंगे ही.

अवी-चलो अपना रिज़ल्ट लेते है

पंकज-मैं पास तो हो जाउन्गा ना

अवी-तू सिर्फ़ पास नही अच्छे मार्क्स से पास होगा.

करीम-चले अपने क्लास मे रिज़ल्ट लेने

मैं ने रानी और कोमल की तरफ देखा.

सब उनको विश कर रही थी. टीचर ने भी आकर उनको विश किया.

ये देख कर आरती कोल की तरह जलने लगी.

उसके 1स्ट आने से किसी को भी खुशी नही हुई.

सारा क्रेडिट विश कोमल और रानी को मिल रहे थे.

आरती और ज़्यादा देर यहाँ रुकती तो बर्दास्त नही कर पाती जिस से वो अपनी स्कूटी लेकर घर चली गयी.

कोमल और रानी ने उसे आवाज़ दे कर रोकना चाहा पर तब तक वो कॉलेज से जा चुकी थी.

मैं ने कोमल को उसकी फ्रेंड के साथ बाते करने दिया और अपना रिज़ल्ट लेने के लिए अपनी क्लास मे चला गया.
User avatar
Kamini
Novice User
Posts: 2112
Joined: 12 Jan 2017 13:15

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by Kamini »

Mast update
Post Reply