ज़िंदगी भी अजीब होती है Restart

Post Reply
User avatar
007
Platinum Member
Posts: 5355
Joined: 14 Oct 2014 17:28

Re: ज़िंदगी भी अजीब होती है

Post by 007 »

निशा भी जाग गयी थी, और रसोई मे कुछ कर रही थी, मैं सोफे पर जाकर बैठ गया तो चाची बोली एक बात कहनी थी मैने कहा हाँ कहो ना तो वो बोली कि हम लोग चाहते है कि बहू अब इधर ही रहे मैने कहा हाँ कुछ दिन तो रहेगी इधर ही वो तो चाची बोली मैं चाहती हूँ कि निशा इधर ही रहे मतलब कि अब हम चाहते है कि वो इस घर को संभाल ले , मैने कहा सॉफ सॉफ कहो ना क्या कहना चाहती हो तो

मम्मी रसोई से ही बोली कि तुम कुछ जुगाड़ करवा के इसकी बदली अपने शहर मे ही करवा दो तो सुबह ड्यूटी जाएगी शाम को घर आ जाएगी अब घर बार ये संभाले मैं फ्री होना चाहती हूँ मैने कहा मम्मी निशा से तो जान लो तो मम्मी बोली उस से क्या पूछना आख़िर हमारा भी तो कुछ हक़ है उस पर मैने कहा हाँ पर थोडा टाइम तो लगेगा ही मैं देखूँगा अगर बदली हो सकी तो देख लेंगे निशा रसोई के दरवाजे पर खड़ी मेरी ओर देख कर मुस्कुराइ

रात को रवि और चाचा भी आ गये थे काम पर से तो वो बोले आज फोजी आया है उपर से ब्याह भी रचा लाया हमारे सारे अरमानो पर पानी फेर दिया इसने मैने कहा अब मैं क्या का सकता हूँ सब लेख है तकदीरो के ऐसा ही लिखता तो ऐसा ही सही तो रवि बोला चल कोई ना यार अब तू आ गया है चल आज पार्टी करते है वैसे भी काफ़ी दिनो से गला तर नही किया है मैने कहा यार आप लोग एंजाय करो मेरा मूड नही है तो चाचा बोले ठीक है पर बैठ तो जा काफ़ी बाते करनी है तुझसे

अब तू बड़ा आदमी हो गया है तेरी अलग दुनिया है अब हम गाँव के लोगो से तेरा क्या वास्ता वो लगे मुझे जली-कटी सुनाने मैने कहा अब आप फिर से शुरू ना हो जाओ उधर भी मैं घर पर नही रहता बस इधर से उधर होता रहता हूँ, मैं जो जिंदगी जीता हूँ उस से तो आप बेस्ट हो हर शाम आकर परिवार के पास होते हो और मैं भटकता हूँ इधर से उधर दो पल चैन की सांस मिलती ही नही मुझे तो

अब आप रहने दो , दो दिन के लिए आया हूँ आराम से रहने दो भूख भी लगी है मैं नीचे जा रहा हूँ आप भी जल्दी ही आ जाना फिर खाना खाते है, मैं नीचे आया और खाना माँगने लगा तो भाभी बोली तुम अपने कमरे मे जाओ वही खाना लेकर आती हूँ मैं अपने कमरे आया तो देखा कि पूरे कमरे मे मोमबतियो की रोशनी बिखरी पड़ी थी हल्की हल्की सी खुश्बू थी शायद सेंट छिड़का गया था

कुछ देर बाद भाबी और निशा खाना लेकर उधर आई और भाभी बोली मैने सोचा कि क्यो ना तुम लोग आज का डिन्नर साथ ही करो तो मैं इतना ही इंतज़ाम कर पाई मैने कहा भाभी इसकी क्या ज़रूरत थी तो वो हँसते हुवे बोली मेरा प्यारा देवर दुल्हन लेकर आया तो कुछ तो स्पेशल होना चाहिए ना भाभी की बात सुनकर निशा बुरी तरह से शरमा गयी और वहाँ से जाने ही लगी थी कि भाभी ने उसका हाथ पकड़ लिया और बोली तुम कहाँ चली प्यारी देवरानी जी

बैठो अपने सैया जी पास मैं जाती हूँ कुछ चाहिए तो आवाज़ लगा देना भाभी चली गयी और हम दोनो वही खड़े रहे दरवाजे के पास,ना जाने मुझे उस लम्हे मे क्या हुआ मैने निशा की कमर मे हाथ डाला और उसे अपने सीने से लगा लिया वो मेरी बाहों मे आते हुवे बोली छोड़ो ना क्या कर रहे हो कोई आ जाएगा मैने कहा आने दो मैं उसकी कमर को सहलाने लगा आज से पहले मैने कभी उसके साथ ऐसा कुछ नही किया था तो वो बोली खाना ठंडा हो रहा है

फिर हम डिन्नर टेबल पर आ गये थे, वो मेरे लिए बहुत ही सुखद पल थे, लगा कि ये लम्हा बस इसी पल रुक जाए हमेशा के लिए खाने के बाद मैं नीचे आकर बाते कर रहा था ऐसे ही रात काफ़ी हो गयी थी फिर सब एक एक करके खिसक लिए बचे मैं और निशा रसोई मे वो पानी का जग भर रही थी मैने फ्रिड्ज खोला तो देखा कि आइस्क्रीम पड़ी थी मैने वो बॉक्स बाहर निकाल लिया तभी मुझे शरारत सूझी

मैने निशा को खीच कर दीवार की साइड पर लगा दिया उसकी साँसे मेरी सांसो से टकराने लगी हम दोनो इस तरह एक दूसरे के पास थे की बीच मे एक इंच की दूरी भी ना थी अपनी तेज होती सांसो को समेट ते हुवे वो काँपति हुवी आवाज़ मे बोली ये. क्या कर कर रहे हो छोड़ो ना मुझे तो मैने कहा बस दो मिनिट रूको मैने थोड़ी सी आइस क्रीम उसको होटो से लगा दी निशा मेरी बाहों मे कसमसाने लगी थी

और अगले ही पल मेरे होठ उसके होटो से टकरा गये थे हम दोनो के लिए ही ये बहुत कीमती मोमेंट था लाइफ का उसके होठ थोड़ा सा खुल गये और उसने अपनी बाहों मे मुझे जाकड़ लिए ये हमारा पहला चुंबन था जिसने प्रेम का बीज बो दिया था, कुछ याद नही कितनी देर तक हम किस करते रहे फिर एक आहट से हम दोनो अलग हुए चाची थी जो किसी काम से रसोई मे आ रही थी वो हमे देख कर बोली सोए नही अभी तक तुम लोग मैने कहा जी बस जा ही रहे थे

सीढ़ियो पर निशा मुझे चुटकी काट ते हुवे बोली क्या करते हो तुम मरवाओगे क्या चाची देख लेती तो सोचती बेटे बहू बेशरम है मैं मन ही मन हंसा और सोचा कि तुम्हे कैसे बताऊ कि चाची खुद कितनी बेशरम है कमरे मे आ गये मैने दरवाजा बंद कर लिया वो बोली मुझे चेंज करना है मैने कहा करो ना किसने रोका है वो बोली बल्ब बंद करो थोड़ी देर मैने कहा ना ऐसे ही कर्लो ना

वो बोली मानो ना करो लाइट बंद मैने कहा ना आज ऐसे करो चेंज मुझसे कैसा परदा तो वो बोली ठीक है मैने उसकी साड़ी का पल्लू पकड़ा और खेचने लगा वो बोली पता नही क्यो मुझे थोड़ी शरम सी आ रही है मैं कहा वो क्यो भला अपने बीच तो कुछ भी नही छुपा तो वो बोली वो तो है पर ऐसा कभी किया भी नही ना मैने कहा तो फिर अब क्या वो बोली जो नही किया करते है और क्या मैने उसको अपनी बाहों मे घर लिया ऐसी फीलिंग आज से पहले तो कभी नही आई थी ये कुछ लम्हे थे जिनके बारे मे मैं जानबूझ कर यहाँ नही लिख रहा हूँ बस इतना कहता हूँ वो रात एक नयी कहानी की शुरुआत करने को आई थी

सुबह होने मे थोड़ी देर थी, पर मेरी आँख खुल गयी थी वैसे सोया तो मैं था ही नही बस यू समझ लो कुछ देर के लिए पलके झपकाई हो जैसे, अपने कपड़े पहन कर मैं बाहर आया मोहल्ला पूरी तरह से सन्नाटे मे डूबा हुवा था गला कुछ सूख सा रहा था तो एक पेग ही बना लिया चुस्किया लेते हुए मैं बस आस पास के घरो को ही देख रहा था कुछ के बाहर बल्ब जल रहा था कुछ अंधेरे मे डूबे थे, दारू की घूँट जैसे मेरे गले को चीर ही डालने वाली थी

तभी ऐसा लगा कि जैसे किसी ने मुझे अपने आगोश मे भर लिया और वो खुसबुदार साँसे मेरे कानो के पास जो टकराई तो पता नही क्यो मैं बस मुस्कुरा ही पड़ा एक बार फिर से चली आई थी वो मेरे लिए आज तो बड़ी जल्दी उठ गये पूछा उसने मैने कहा सोया ही कब था मैं मेरी नींद तो तुम ले गयी हो तो वो खिल खिलाते हुवे हँसने लगी और वही मुन्डेर पर बैठ गयी

फिर वो बोली कितने दफे समझाया तुम्हे मैं हर पल तुम्हारे पास ही तो हूँ ये जो तुम्हारे सीने मे जो दिल धड़क रहा है उसमे ही तो बस्ती हूँ मैं अब तुम्ही बताओ भला अपनी धड़कन को कोई जुदा कर पाया है भला मैने कहा इन बातों से मत बहलाओ मुझे तो मुझे अपने पास बैठा ते हुवे बोली वो कि फिर तुम ही बता दो कैसे खुश करू तुमको मैने कहा मुझे भी ले चलो अपने पास

बड़ी ही मासूमियत से बोली वो कहाँ ले जाउ हर पल तो मेरे साथ ही हो तुम , मैने कहा तो फिर क्यो नही हो मेरे साथ तुम मेरी बाहें तरस रही है तुम्हे अपन आगोश मे लेने को , क्या गुनाह किया मैने जो ये सितम सहना पड़ा मुझे बस एक छोटा सा सपना ही तो देखा था तुम्हारे साथ अपना घर बसाने को सब लोग शादी करते है मैने भी ऐसा ही चाहा था कॉन सा कुछ ऐसा माँग लिया था उस उपरवाले से जो वो मेरी मन्नत को पूरा कर ही ना सका

मैने गिलास उठाया और दो चार घूँट और भरी तो वो बोली क्यो अपना कलेजा जलाते हो एक नयी ज़िंदगी अपनी बाहें फैलाए तुम्हारे सामने खड़ी है एक नयी शुरुआत करो मैने कहा कितनी बार बताऊ तुम्हारे बिना अधूरा हूँ मैं वो बोली बस यही बात तो तुम्हारी मुझे सबसे बुरी लगती है बिल्कुल ज़िद्दी बच्चे की तरह हो तुम, समझते ही नही हो देखो मैं तो जी रही हूँ ना तुम्हारे साथ ही तो हूँ मैं

जब तक तुम हो तब तक मेरा नाम आएगा तुम्हारे एक फसाने मे तुम्हारी हर सांस को जैसे मैं ही तो ले रही हूँ चिड़ियो की चहचहाट होने लगी थी वो बोली जाती हूँ मैं और अगले ही पल बस मैं अकेला खड़ा था उस जगह पर अपने उस जख्म के साथ जो शायद कभी नही भरने वाला था , ये सुबह भी बड़ी कमाल होती है अपने आप मे बड़ा ही अनोखा नज़ारा होता है दिन को निकलते हुवे देखना


कांटा....शीतल का समर्पण....खूनी सुन्दरी

(¨`·.·´¨) Always

`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &

(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !

`·.¸.·´
-- 007

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
User avatar
007
Platinum Member
Posts: 5355
Joined: 14 Oct 2014 17:28

Re: ज़िंदगी भी अजीब होती है

Post by 007 »

तभी साइड वाले कमरे का दरवाजा खुला और चाची अंगड़ाई लेते हुए बाहर आई और मुझे देख कर बोली बड़ी सुबह उठ गये रात को नींद नही आई क्या अच्छे से मैने कहा हाँ उठ गया वो बोली चाइ बनाती हूँ थोड़ी देर मे मैने उनका हाथ पकड़ा और उनको अपनी बाहों मे खीच लिया और बोला चाइ ही पिलाओगी या कुछ और भी तो वो बोली अब तो दुल्हन ले आए हो अब मुझ बूढ़ी मे क्या रखा है तो मैने कहा दारू तो पुरानी ही ज़्यादा नशा देती है तो वो बोली दिन मे देखती हूँ कुछ

मैं कमरे मे गया तो निशा अभी भी सोई पड़ी थी उसके माथे पर किस किया मैने पर उसको जगाना नही चाहता था तो मैं नीचे आ गया , पुराने कमरे मे कुछ समान पड़ा था तो उसको ही देखने लगा तो आर्मी ड्रेस हाथ लग गयी वो एनडीए के दिन वो देहरादून की शामे, कश्मीर की पोस्टिंग सबकुछ जैसे कल ही की तो बात लगती थी पर ज़िंदगी मे बहुत आगे बढ़ गया था

मैने उस ड्रेस पर ज्यो ही मैने अपना हाथ फेरा, होटो पर एक मुस्कान सी आ गयी, नहाने का मूड नही था मेरा सुबह सुबह थोड़ी सी ठंड भी लग रही थी तो एक जॅकेट सी डाल ली और बाइक लेकर निकल गया मैं अपने स्कूल की ओर सहर कब आ गया पता ही नही चला अभी टाइम नही हुवा था स्कूल लगने कर चौकीदार जानता था तो एंट्री मे कोई प्राब्लम नही थी अपनी उसी 12थ बी क्लास मे जाकर बैठ गया लगा कि जैसे आज भी वही का स्टूडेंट हूँ

ये कहने को तो स्कूल था पर मेरी ज़िंदगी मे इसका बहुत बड़ा रोल था यहा पर ही मैने अपनी आने वाली जिंदगी को सजाने की नीव रखी थी यही पर मेरी ज़िंदगी ने एक ऐसा मोड़ लिया था यही पर मेरी हसरते जवान हुई थी होश जब आया जब निशा का फोन आया पूछा कहाँ हो तुम तो मैने कहा आता हूँ जल्दी ही वैसे भी आज का ही तो दिन था बस अगले दिन मिशन के लिए निकल जाना था

ये शायद पहली बार था जब मेरा जाने का मन नही कर रहा था पर मेरे चाहने ना चाहने से क्या होना था, निशा कुछ दिन घर पर ही रुकने वाली थी मैने उसे और घरवालो को अच्छी तरह से समझा दिया था कि अगर निशा के घरवाले या गाँव का कोई भी व्यक्ति मेरी और निशा की शादी के बारे मे कोई भी हंगामा करे तो सीधा पोलीस बुला ले किसी से दबने या डरने की कोई ज़रूरत नही

वो दिन पता नही कैसी बेचैनी मे गुजरा मेरा, वैसे तो हर दिन ही मेरा बेचैनी मे गुज़रता है पल पल मैं बस डर के ही तो जीता रहता हूँ, खुद की परवाह ना भी करू तो घरवाले है जो दूर होकर भी हर पल अपने पास ही लगते है मैं एक बहुत ही डरपोक इंसान हूँ, एक नाकाम इंसान जी ज़िंदगी मे कभी कुछ साबित नही कर पाया सिवाय हारने के मैने कुछ किया ही नही

आज भी जब मैं ये अपडेट लिख रहा हूँ, उलझा हूँ मैं अपने ही ख्यालो मे बड़ी शिद्दत से रोने को जी कर रहा है पर क्या करू ये साले आँसू भी आँखो से सूख चुके है, बाहर खिड़की से देखता हूँ तो हल्की हल्की सी बरफ गिर रही है उपरवाला भी पता नही कब सुख की सांस लेने का मौका देगा,इस छोटी सी ज़िंदगी ने ना जाने कैसा खेल दिखाया है कि डरने लगा हूँ मैं कि कही अब किसी और अपने को ना खो दूं

इतनी बड़ी दुनिया मे जब नज़र उठा कर देखता हूँ तो पता चलता है ज़िंदगी मे आए तो कई लोग पर फिर भी ये मुसाफिर हर मोड़ पा अकेला ही खड़ा रहता है ये मेरी ख़ानाबदोश ज़िंदगी ना जाने कब वो बरसात लाएगी जो मेरी प्यासी रूह पर इस कदर बरश जाएगी कि सदियो की मेरी प्यास बुझ जाएगी हम सब अपने अपने अंदाज से ज़िंदगी जीते है कभी हँसते है कभी रोते है पर मैं ना जाने किस तरह से जीता हूँ

जिस्म पर पड़े ये ज़ख़्मो के निशान अपने आप मे एक इबारत सी लिख ते है जिन्हे बस मैं ही समझता हूँ, और फिर एक पालतू कुत्ते से ज़्यादा औकात भी नही मेरी दिल मे बहुत सी बाते है जो मैं बताना चाहता हूँ पर कोई है ही नही जिस से मन की बात कह सकूँ जब भी दिल का बोझ बढ़ जाता है बैठ जाता हूँ किसी नदी किनारे या किसी पेड़ के नीचे निकालना चाहता हूँ अपनी भडास पर किस्पर कोई है ही नही

ये ज़िंदगी है और मैं हूँ, ऐसे ऐसे लोगो को देखा है जो हैवानियत की हद को पार कर गये है पर फिर भी सुख से जीते है कोई परेशानी नही कुछ नही और एक मैं हूँ जहा भी कोई मंदिर-मस्जिद मिला वही पर सर झुका लिया उसका हर एक करम किया लोग कहते है सबकी दुआ उसके यहा पर जाकर कबूल होती है सबको वो ही देता है फिर मुझसे ये कैसी नाराज़गी , आख़िर ऐसा कॉन सा पाप कर दिया मैने जिसका प्रायश्चित की किस्ते चुकाता फिर रहा हूँ मैं

दिन पे दिन बीत ते चले जाते है पर मुझे मेरी रूह को कभी चैन नही मिलता है आज घर पे ये हो गया आज ये हो गया इन हालत से अब हारने लगा हूँ मैं कैसे समझाऊ खुद को कितनी मन्नते माँगी उसके दर पर , हर एक चोखट पर नाक रगडी पर उसका दिल कभी पासीजता ही नही, आज मेरा दिल इतना भरा है कि बस समझो फटने को बेताब हूँ मैं पर करूँ क्या कुछ समझ ही नही आता है

जब अपने हिस्से की खुशियो को दूसरो की झोली मे देखता हूँ तो दिल करता है कि बंदूक लूँ और सब कुछ मिटा दूं दो पल मे ही पर फिर खुद को रोक लेता हूँ पहले मैं कहता था कि ले ले जितनी परीक्षा लेनी है मेरी ले ले कभी तो तेरी मेहर होगी ही मुझ पर , पर अब मैं हारने लगा हूँ, उसके आगे सर झुकाता हूँ तो श्रद्धा से नही बल्कि डर से अपने आप से भागने की नाकाम सी कोशिश करता हूँ

पर भाग नही पाता हू आख़िर सच्चाई से कभी कोई भाग कहाँ पाया है, उपर से कभी कभी ये यादे इतनी हावी हो जाती है कि बस फिर शराब ही सहारा होती है पर फिर ये भी उस आग को ऐसे भड़काती है की तिल तिल करके जलता हूँ , दो महीने पहले की बात है बहुत खुश था डॉक्टर ने कह दिया था कि बच्चे की डेलिवरी होते ही वाइफ की तबीयत भी ठीक हो जाएगी खुश था मैं घरवाले भी खुश थे सब लोग तैयारिया कर रहे थे एक नन्हे से मेहमान के आने का

बॉस को 15 दिन की छुट्टी के लिए बोल दिया था बस एक दो रोज मे इस्तांबुल से वापिस अपने घर को चले जाना था , दिल मे हज़ारो उमंग थी कि ये करूँगा वो करूँगा आख़िर पहली बार पिता बन ने का सुख ही अलग होता है पर उस उपरवाले से ये देखा ना गया , काम कर रहा था मैं कि मेरा फोन बजा घर का नंबर देखते ही मैं समझ गया था कि खूसखबरी ही होगी पर मुझे क्या पता था कि वो एक मनहूस दिन था जब मेरे कानो ने वो खबर सुनी

बच्चा पेट मे ही मर गया था और निशा भी थोड़ी देर बाद …………….. ………………………………… थोड़ी देर बाद मुझे छोड़ कर इस दुनिया से रुखसत हो ली थी, समझ ही नही आया कि कैसे बोलू , कैसे रिएक्ट करू आसान नही था मेरे लिए खुद को संभालना और सच कहूँ तो संभाल नही पाया जैसे तैसे करके घर आया जिस घर मे कहाँ खुशियो की तैयारिया हो रही थी और अब वहाँ पर मातम पसरा पड़ा था, वाइफ के अंतिम संस्कार के बाद जब उस छोटू को मिट्टी देने के लिए गया तो गड्ढा खोदते हुए मेरे हाथ कांप रहे थे उसको दफ़नाने के पहले उसकी सूरत को देखा मैने उसको अपने सीने से लगाया मैने बिल्कुल मुझ जैसा ही था वो छोटा सा नाज़ुक सा लगता था जैसे की अभी बोल पड़ेगा पर ये भी एक सितम था उसका लोग कहते है कि उपरवाला जो करता है अच्छे के लिए करता है पर सिर्फ़ मैं ही क्यो जो हर बार पे करता है इसका जवाब दे कोई मुझे हर बाज़ी को बस मैं ही क्यो हारता हूँ

जब भी किसी छोटे बच्चे को देखता हूँ तो बड़ी याद आती है अपने बच्चे की, बड़ी मुस्किल से रोकता हूँ खुद को

वो दिन बड़ा ही अजीब सा था मेरे लिए जाना था मुझे समझता था पर दिल कर रहा था कि रुक जाउ वही पर, पर इस मुसाफिर का सफ़र थम जाए ये अब कहाँ मुमकिन था वो शाम बड़ी ही भारी थी मुझ पर निशा नीचे घरवालो के साथ बैठी थी मैं छत पर गुम्सुम गुम्सुम सा बॅग मे कपड़े डाल रहा था तभी भाभी आ गयी बॅग को देख कर बोली कहीं जाने की तैयारी हो रही है क्या तो मैने कहा हाँ जान जाना है अर्जेंट काम है दो दिन की ही छुट्टी थी

भाभी ने कहा आओ बैठो मेरे पास ज़रा बाते करते है मैनी कहा कुछ कहना है भाभी तो वो बोली मनीष मैं तुमको जब से जानती हूँ जब तुम बच्चे थे और फिर मैं तुम्हारी भाभी से ज़्यादा तुम्हारी दोस्त भी हूँ तुम्हारा कुछ भी मुझसे कहाँ छुपा है पर मुझे लगता है कि तुम खुश नही हो कुछ ना कुछ चल रहा है तुम्हारे अंदर ही अंदर देखो ये बात तुम भी अच्छे से जानते हो कि जो बीत गया है हम लाख कोशिस कर ले वो कभी वापिस नही आएगा

तुम खुशनसीब हो जो तुम्हारे पास निशा जैसी लड़की है जी हर कदम पर गिरने से पहले ही तुमको संभाल लेगी फिर क्या बात है अब तो काकी जी और तुम्हारे बीच की दूरिया भी नही रही है, कम से कम मुझे तो बता दो कि क्या बात है क्या है देखो तुम्हारी इस झूठी मुस्कान के पीछे जो दर्द छिपा है वो मैं महसूस करती हूँ मैं अपने देवर को यू टूट कर जीता नही देख सकती किसी को कोई फरक पड़े या ना पड़े पर मुझे तकलीफ़ होती है

दिन रात दिल मे बस एक आस के सहारे ही जिया कि बस कुछ दिनो की बात है फिर शादी करलूंगा जब भी देखा उसको दुल्हन के जोड़े मे देखा हर इंसान की यही आरजू होती है दुनिया प्यार करती है बस मुझे ही ना मिला मेरे हिस्से का प्यार ठीक है मेरे पास निशा है आप हो पर फिर भी मेरे दिल मे कुछ कमी सी है एक खाली पन सा है जिसे महसूस तो सभी करती है पर कोई बता ता नही कि कैसे भरूं इसको जानती हो रातो को नींद नही आती है दिल रोता है पर आँसुओ को नही आने देता मैं आप ही बताओ मैं करूँ तो क्या करूँ

हर रोज मैं अपने सीनियर ऑफिसर्स को बोलता हूँ कि मुझ वापिस मेरी यूनिट भेज तो पर कोई नही सुनता मेरी जी करता है कि लात मार दूं नोकरी को पर इसके बिना गुज़ारा भी तो नही आम आदमी का अब कल सुबह की फ्लाइट है फिर ना जाने कब आना हो या ना भी आ पाऊ तो भाभी बोली ऐसा ना कहो हमारा तुम ही तो सहारा हो इस घर को देखो तरस गया है तुम्हारी वो मस्ती देखने को पहले जैसा कुछ भी तो नही है देखो तुम खुश नही रहोगे तो हम सब भी कैसे खुश रह पाएँगे

मैने कहा भाभी मैं बहुत कोशिश करता हूँ हर रोज एक नया रास्ता चुनता हूँ पर घूम फिर कर उसी जगह पर आकर रुक जाता हूँ हम बात कर ही रहे थे कि तभी मम्मी ने भाभी को आवाज़ लगाई तो वो नीचे चली गयी और मैं अपना सामान डालने लगा इस मुसाफिर को तो अपना सफ़र जारी रखना था क्या हुवा जो दोपल रुक गये पर अपनी मंज़िल तो जैसे थी ही नही



मैने कहा भाभी , पता नही क्यो पर ऐसा लगता है कि कभी मैं वो ज़िंदगी जी ही नही पाया जो मैं जीना चाहता था शुरू शुरू मे सब अच्छा लगता था पर भाभी अब लगता है कि सबकुछ एक पल मे ठहर जाए सच कहूँ तो मुझे कुछ भी अच्छा नही लगता है मैं परेशान हूँ हर पल पर मुझे नही पता क्यो मैं भी इस बात को समझता हूँ कि मिथ्लेश अब कभी नही आ पाएगी पर भाबी ये भी सच है कि हर पल मेरी रूह मे जी रही है वो कही ना कही


रात आधी से ज़्यादा गुजर गयी थी अब जाना था मैने सोचा कि चुपके से निकल जाता हूँ तो धीरे से अपने बॅग को उठाया और किवाड़ को खोल कर चला ही था कि पीछे से उसने पुकारा जा रहे हो बिना बताए निशा भी शायद सोई नही थी मैने बिना पीछे मुड़े कहा जाना तो है ही फिर क्यो रोकती हो उसने कहा सड़क तक चलूं साथ मैने कहा रात बहुत है यही पर रहो उसने कहा एक बार गले नही लगोगे मैने कहा जाने दे यार और मैने अपने कदम आगे को बढ़ा दिए ना जाने क्यो नही देखा मैने पीछे मूड कर
कांटा....शीतल का समर्पण....खूनी सुन्दरी

(¨`·.·´¨) Always

`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &

(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !

`·.¸.·´
-- 007

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
casanova0025
Rookie
Posts: 199
Joined: 25 Feb 2016 20:00

Re: ज़िंदगी भी अजीब होती है

Post by casanova0025 »

NICE UPDATE KEEP IT UP

बहुत अच्छा अपडेट है


फिर क्या हुआ?
8-) 8-) :lol: :lol: :lol: :D :D :D :D :D :D :geek: :geek: :geek: :roll: :roll: :roll: :roll: 8-) 8-) 8-) 8-) :D :D
User avatar
007
Platinum Member
Posts: 5355
Joined: 14 Oct 2014 17:28

Re: ज़िंदगी भी अजीब होती है

Post by 007 »

casanova0025 wrote:NICE UPDATE KEEP IT UP

बहुत अच्छा अपडेट है


फिर क्या हुआ?
8-) 8-) :lol: :lol: :lol: :D :D :D :D :D :D :geek: :geek: :geek: :roll: :roll: :roll: :roll: 8-) 8-) 8-) 8-) :D :D

dost kahani khatam ho chuki hai
कांटा....शीतल का समर्पण....खूनी सुन्दरी

(¨`·.·´¨) Always

`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &

(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !

`·.¸.·´
-- 007

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
Ravi
Rookie
Posts: 70
Joined: 15 May 2016 13:22

Re: ज़िंदगी भी अजीब होती है complete

Post by Ravi »

nisha ko kya hua samjh me nhi aaya yaar plss comment yaar
Post Reply