चमकता सितारा compleet

Post Reply
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: चमकता सितारा

Post by Jemsbond »


डॉली- नहीं कल शायद मुझमें तुमसे नज़रें मिलाने की हिम्मत भी ना हो। आज मैं तुमसे एक बात कहना चाहती हूँ। बचपन से ही मैंने प्यार के हर रिश्तों को कैरियर और पैसों के सामने बिखरता हुआ देखा है। मुझे कभी भी सच्चे प्यार पर यकीन नहीं था.. जिंदगी में आगे बढ़ने की इतनी चाहत थी मुझमें कि मेरा सच्चा प्यार मेरे सामने होते हुए भी मैं उसे पहचान न पाई। आज मैं आईने के सामने खुद से नज़रें भी नहीं मिला पा रही हूँ। हर बार जब मैं खुद को देखती हूँ.. तो मुझे तुम्हारे साथ बिताएँ वक़्त की याद आती है।
मैंने उसके हाथ को अपनी हाथों में लेते हुए- मैं तो आज भी तुम्हें चाहता हूँ।
डॉली की आँखें भर आई थीं- तुम्हारी यही बात तो मुझे जीने नहीं दे रही। मैंने क्या नहीं किया तुम्हारे साथ, पर तुम्हारी आँखों में अब तक मुझे खुद के लिए प्यार ही दिखता है। मैं तुम्हारे लायक नहीं हूँ, मैं किसी के प्यार के लायक नहीं हूँ। तुम्हें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना है, किसी दिन तुम्हें भी वो ज़रूर मिलेगी जो तुम्हें सच्चे दिल से चाहेगी। मुझे अपनी जिंदगी की बुरी याद की तरह भूल जाओ। मैं तुम्हारे प्यार के लायक नहीं हूँ। अगर मैं तुमसे आज कुछ मांगूं तो तुम मना तो नहीं करोगे।
मैं- मुझे तुम चाहिए और उसके बाद कुछ भी मांग लेना।
डॉली- मैं तुम्हारी थी, तुम्हारी हूँ और तुम्हारी ही रहूँगी। (उसका हर लफ्ज़ मुझे बीते दिनों में लिए जा रहा था) मैं तुम्हारे साथ एक आखिरी सीन करना चाहती हूँ।
मैं- कैसा सीन?
डॉली बैग से शादी का एक जोड़ा निकालते हुए- एक लड़की का उसकी जिंदगी का सबसे प्यारा सपना जीना चाहती हूँ मैं, तुम्हारे लिए इस जोड़े में सजना चाहती हूँ मैं। यह हर लड़की का अरमान होता है, शादी के जोड़े में सज़ के अपनी प्यार की आँखों में खुद के लिए प्यार देखना। शायद मैं कभी यह दिन न देख पाऊँ। कम से कम इस झूठ की दुनिया में तुम्हारे प्यार को महसूस कर लूँ। तुमने कभी भी मुझे चाहा होगा तो मुझे मना नहीं करोगे।
मेरी आँखों के सामने फिर से अन्धेरा सा छा रहा था। शादी के जोड़े वाली बात मैंने ना तो कोमल को ना ही इसे कभी बताई थी तो फिर से वही सब क्यूँ हो रहा था मेरे साथ। ऐसा लग रहा था कि मैं फिर से उसी मोड़ पे हूँ। मेरे गले से अब आवाज़ नहीं निकल रही थी।
मैंने कोमल की ओर देखा। पता नहीं वो क्या समझ बैठी, वो सब डॉली को कमरे के अन्दर ले गईं और थोड़ी देर में डॉली शादी के जोड़े में सजी मेरे सामने थी।
मेरी बेचैनी अब अपने चरम पे थी, मैं फिर से वो सब दोहराना नहीं चाहता था, मैं दूसरी ओर घूम गया।
‘जाओ यहाँ से, मैं नहीं देख सकता तुम्हें ऐसे!’ कहते हुए मैं चिल्लाया।
डॉली मुझसे वैसे ही लिपट गई।
डॉली- आज कितने दिनों बाद इस दिल को राहत मिली है।
मैंने अपनी आँखें बंद की हुई थीं।
डॉली मेरे सामने आई और उसने मेरे माथे को चूम लिया।
‘मुझे देखोगे नहीं..?’
मैं- नहीं देख पाऊँगा मैं.. मेरी जान ही ले लो न.. इतना दर्द क्यूँ देती हो।
मैंने धीरे-धीरे अपनी आँखें खोलीं.. डॉली की आँखें भरी हुई थीं.. ठीक वैसे ही जैसा पहले हुआ था। मैं इस बार उसे देख न पाया और वहीं घुटनों पे आ गया।
डॉली- मैंने अपना सपना जी लिया है। अब मुझे कुछ भी नहीं चाहये। बस तुम खुश रहना।
वो ते कह कर वैसे ही दरवाज़े के बाहर निकल गई। मैं अब तक सदमे में ही था।
तभी कोमल कमरे से बाहर आई।
कोमल- क्या हुआ तुम्हें..? कुछ तो बोलो।
इस बार फिर जैसे सपने की ही तरह डॉली का हाथ मुझसे छूट रहा हो जैसे.. पर मैं अब इस हाथ को छोड़ने वाला नहीं था। मैं कमरे से बाहर भागा। मेरी साँसें अब बहुत तेज़ गई थीं। मैं इस बार उसे जाने नहीं दे सकता था। तभी सामने सड़क पर डॉली अकेली बीच में चली जाती दिखाई दी। दूर से दो कारें उसकी ओर बढ़ रही थी। मेरे अन्दर जितनी भी जान बची थी मैं भागा उसे बचाने।
‘रुक जाओ डॉली..!’
चिल्लाता हुआ मैं उसकी ओर भाग रहा था। मैंने आखिरकार उसे पकड़ लिया …. पर शायद अब देर हो चुकी थी सामने से आती एक कार ने हमें टक्कर मार दी।
तीन दिनों बाद मुझे होश आया। मैं अस्पताल में था। धीरे-धीरे मैंने अपनी आँखें खोली सामने पापा थे।
‘डॉली कैसी है..?’ मैंने पूछा।
पापा- वो ठीक है, अभी दूसरे कमरे में है वो।
बाकी सब मुझसे बात करना चाह रहे थे पर मेरी आँखें तो बस डॉली को ही ढूंढ रही थी। मैं उठने की कोशिश करने लगा। तभी डॉक्टर ने एक व्हील चेयर मंगवाया और मुझे उस पर बिठा कर डॉली के कमरे में ले गए। हम दोनों की एक टांग और एक हाथ टूट गए थे.. साथ ही सर में भी चोट आई थी।
डॉक्टर ने वहीं एक बिस्तर मंगवा कर मुझे लिटा दिया। सब लोग उस कमरे में हमें घेर के बैठ गए।
कोमल- मैंने सुना था कि प्यार में बस दिल को खतरा होता है। हाथ-पैर भी टूटते हैं.. इसका पता मुझे आज ही चला।
सब हंसने लगे।
मम्मी- अब थोड़ी देर इन दोनों को अकेला छोड़ दो, हम आते हैं बेटा।
सब बाहर चले गए।
मैंने मुस्कुराते हुए डॉली को देखा- जानेमन कमरे में कोई नहीं है.. मौके पे चौका मार दिया जाए..
डॉली- कमीने.. हाथ-पैर टूटे हुए हैं। अब तो सुधर जाओ।
मैंने रिमोट से टीवी ऑन किया। न्यूज़ चैनल पे हमारी फिल्म के बारे में ही ख़बरें आ रही थीं।
‘बॉलीवुड के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि बिना किसी फ़िल्मी इतिहास के एक लड़का यहाँ आता है और ना सिर्फ बॉलीवुड में मुकाम हासिल करता है.. बल्कि उसकी पहली फिल्म ओपनिंग में ही ऐतिहासिक कमाई करती है।’
उसके बाद देश भर के सिनेमा घरों से निकलती भीड़ से वो इस फिल्म के बारे में पूछते हैं। हर जगह बस हमारा ही नाम छाया हुआ था।
डॉली- लगता है तुम सुपरस्टार बन गए।
मैं- ऐसा है क्या? तब तो शायद कांता से सेटिंग हो जाएगी मेरी..
डॉली ने मुक्का मारते हुए कहा- दुबारा किसी और का नाम लिया न.. तो दूसरी टांग भी तोड़ दूँगी।
हम हंसते हुए एक-दूसरे के गले मिल लिए। कुछ दिनों के बाद हमें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाना था। अब हम दोनों ही पूरी तरह से ठीक हो गए थे।
डॉली ने मुझे तैयार किया और हम बाहर जाने लगे।
डॉली- मैं बाकियों के साथ आती हूँ। तुम्हारे साथ गई तो यहाँ की भीड़ में निकलना भी मुश्किल होगा।
मैं- इन्हीं की चाहत ने आज हमें इस मुकाम तक पहुँचाया है और इनसे ही किनारा ले रही हो।
डॉली- सच कहूँ।
मैं- कहो।
डॉली- आज ये भीड़ तुम्हारे लिए आई है। ये भीड़ ही है जो हमें मिलाती है हमारी खुद की पहचान से। मैं इस दौर से गुज़र चुकी हूँ आज तुम्हारी बारी है। ये लम्हें तुम्हारी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हे होने वाले हैं। इस हर पल को अपनी यादों में कैद कर लो.. अब जाओ भी।
मैं अकेला ही बढ़ चला दरवाज़े की ओर.. जैसे ही दरवाजा खुला..
चारों तरफ हज़ारों कैमरों की जगमगाती चमक, जहाँ तक नज़रें जाएँ बस पागल होती बेकाबू सी भीड़ और उस भीड़ को काबू करने में लगे हुए कितने ही पुलिस वाले। कानों में गूंजता हुआ बस आपका ही नाम। हर चौराहे पे आपकी बड़ी बड़ी तस्वीरें। हर खबर की सुर्ख़ियों में बस आपका ही ज़िक्र।
सच ही कहा है किसी ने…
यूँ तो हर मोड़ पे बहुत सी जिंदगियाँ साँसें लेती दिखाई देंगी, पर उन जिंदगियों में जान नहीं होती।
जीते तो सब हैं इस दुनिया में, पर यहाँ हर किसी की खुद की पहचान नहीं होती।
आज मेरी एक पहचान थी। हाँ मैं अब सुपर स्टार बन चुका था।

एंड

समाप्त
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
User avatar
VKG
Novice User
Posts: 245
Joined: 19 Jun 2017 21:39

Re: चमकता सितारा compleet

Post by VKG »

Superb
@V@
Post Reply