छोटी सी भूल की बड़ी सज़ा complete

Post Reply
User avatar
Rohit Kapoor
Pro Member
Posts: 2821
Joined: 16 Mar 2015 19:16

Re: छोटी सी भूल की बड़ी सज़ा

Post by Rohit Kapoor »



सोनिया मेरे रूम में चली गयी…….में वही उसके रूम में बैठी सोचने लगी कि, क्या जो में कर रही हूँ , वो सही है या ग़लत….पर इन सब सवालों के जवाब मेरे पास भी ना थे….सोनिया करीब 15 मिनिट तक अमित से फोन पर बात करती रही थी…..और जब वो मेरे रूम में आई तो, उसका चेहरा उतरा हुआ था…..उसके आँखें आँसू से भरी हुई थी…..

वो मेरे पास आई, और फिर मेरे गले लग कर रोने लगी…..में उसे चुप कराने की कॉसिश कर रही थी…….पर वो बेसूध रोए जा रही थी….”आख़िर हुआ क्या है बता तो सही….”

सोनिया: (रोते हुए) माँ तुमने तुमने ऐसा क्यों किया मेरे साथ ?

में: क्या हुआ मेने क्या क्या बता तो सही…..

सोनिया: माँ मुझे अमित ने सब बता दिया है…..तुम उससे मिलने जाती थी ना…

सोनिया की बात सुन कर मेरे होश उड़ गये…….मुझे यकीन नही हो रहा था कि, उसने सब सोनिया को बता दिया था….”अर्रे में तो वैसे ही गयी थी उससे मिलने के लिए सच”

सोनिया: (मुझे अपने दूर धकेलते हुए) झूट मत बोलो…..तुम बहुत गंदी हो….अपनी बेटी की उम्र के लड़के के साथ छि…..तुमने मेरा सब कुछ लूट लिया माँ……

में: (में सोनिया के सामने एक दम शर्मिंदा हो गयी) पर उसने कहा क्या ?

सोनिया: अब मुझे सब बताना पड़ेगा क्या….

में कुछ ना बोल पाई, और उसके रूम से बाहर आकर अपने रूम में आ गयी…गुस्से से मेरे हाथ पैर काँपने लगे…..मेने अमित को फोन लगाया.

अमित: हेलो…..

में: हरामजादे आख़िर दिखा ही दी ना तूने अपनी औकात…..

अमित: हेलो तमीज़ से बोलो…….

में: अब तू मुझे तमीज़ सिखाएगा……मेने सोचा था कि, अगर तुम्हारी शादी सोनिया के साथ कर दूं, तो तू शायद सुधर जाए…..पर कुत्ते के पूंछ कभी सीधी नही होती…..में ये भूल गयी थी…क्या कहा तूने सोनिया को…

अमित: मेने क्या कहा..मेने तो सिर्फ़ इतना कहा था कि, हम सुहगरात तीनो साथ मिल कर मनाएँगे…….


में: घिन आती है मुझे तुम्हारी सोच पर……..तुमने एक बार भी सोनिया के बारे में नही सोचा……वो पागलो की तरह तुमसे प्यार करती है…भूखी रह कर जान देने पर तुली हुई थी…….और तू छि……तू तो आदमी के नाम पर भी कलंक है……..

अमित: तो में कॉन सा सोनिया से प्यार नही करता……..में भी तो उससे प्यार करता हूँ…….बस फरक ये है कि, में तुम दोनो से एक जैसा प्यार करता हूँ……अब जो मेरे दिल में है मेने उससे कह दिया…..बाकी तुम लोग सोचो क्या करना है क्या नही करना है…….

में: सही हुआ जो वक़्त रहते तूने अपनी औकात दिखा दी….

अमित: मेरे पास जयदा टाइम नही है तुम सोचो क्या करना है…..

ये कहते हुए उसने फोन रख दिया…..में वही बैठे रोने लगी….पता नही कब दोपहर हुई कब शाम और कब रात…..में और सोनिया अपने अपने कमरो में रोती रही…..करीब 8 बजे मेरे रूम के डोर पर नॉक हुआ, मेने डोर खोला, तो देखा सामने सोनिया खड़ी थी…….उसके हाथ में खाने की प्लेट थी….

सोनिया: माँ खाना खा लो……

में: (अपने आँसू को सॉफ करते हुए) तुमने खा लाया….

सोनिया: नही थोड़ी देर बाद खा लूँगी….

में: अच्छा चल खाना अपने रूम में लेकर चल…साथ में खाना खाते है.

सोनिया प्लेट लेकर अपने रूम में चली गयी…….में बाथरूम में गयी…..और सोचने लगी कि, शायद सोनिया समझ चुकी है, कि अमित उसके लायक नही है…उसकी सच्चाई अब सोनिया की आँखों के सामने आ चुकी थी….मेरे मन का बोझ थोड़ा सा हल्का हुआ….में फ्रेश होकर बाहर आई, और सोनिया के रूम की तरफ जाने लगी. मेरे नज़र मेरे रूम में गयी…..सोनिया फोन पर किसी से बात कर रही थी. में सीधा सोनिया के रूम में चली गयी….
User avatar
Rohit Kapoor
Pro Member
Posts: 2821
Joined: 16 Mar 2015 19:16

Re: छोटी सी भूल की बड़ी सज़ा

Post by Rohit Kapoor »

komaalrani wrote:आपके हर एपिसोड एक से एक है , और ये वाला तो बहुत बढ़िया

शुक्रिया कोमल
User avatar
Rohit Kapoor
Pro Member
Posts: 2821
Joined: 16 Mar 2015 19:16

Re: छोटी सी भूल की बड़ी सज़ा

Post by Rohit Kapoor »


थोड़ी देर बाद सोनिया रूम में आ गयी, और मेरे सामने बेड पर बैठ कर खाना खाने लगी…….”किससे बात कर रही थी”

सोनिया: (मेरी तरफ देखते हुए) अमित से…..

में: अब अमित से बात करके क्या करना है तुझे……..

सोनिया: माँ वो में तुमसे कहना चाहती थी कि,

में: हां बोल ना क्या कहना चाहती थी तू…

सोनिया: माँ मुझे आप से कोई शिकायत नही है……में उस बात को लेकर आप से बिकुल भी नाराज़ नही हूँ कि, अमित के साथ आप ने क्या किया……और मुझे आगे भी कोई इतराज़ नही होगा अगर मुझे अमित को आपके साथ शेर करना पड़े…..

सोनिया की ये बात सुन कर खाने का नीवाला मेरे गले में ही अटक गया. में एक टक हैरान होते हुए, सोनिया को घुरे जा रही थी…रूम में खामोशी से छा गयी थी………सोनिया नीचे अपनी प्लेट में देख रही थी…..

में: सोनिया तू होश में तो है ये क्या बके जा रही है…….

सोनिया: (घबराई हुई आवाज़ में)हां माँ में होश में हूँ…मेने देखा है आपको तड़पते हुए…..मुझे सब मंजूर है माँ…..

में: खाने की प्लेट एक साइड में रखते हुए) तू पागल हो गयी है….पता नही उसने तेरे दिमाग़ में क्या भर दिया है….

सोनिया: प्लीज़ मान जाओ ना माँ…….में नही जी पाउन्गि, उसके बिना.बोलो तुम उससे प्यार नही करती……

में: अब में तुम्हें कैसे समझाऊ सोनिया…..ऐसा नही होता है….

सोनिया: प्लीज़ माँ मान जाओ, ना मेरी खातिर……हम दोनो आपको बहुत खुस रखेंगे…….

में: मुझे कुछ वक़्त चाहिए सोचने के लिए……

सोनिया: (मेरे गाल को चूमते हुए) आइ लव यू मोम…….

मेने खाना खाया, और अपने रूम में चली गयी…..में इस बारे में रात भर सोचती रही……फिर सुबह हुई तो, में अपने रूम से बाहर आई,. तो देखा सोनिया पहले से उठ कर नहा चुकी थी…….और खाना बना रही थी…

में: अर्रे वाह आज इतनी सुबह-2 कैसे उठ गयी…..

सोनिया ने मेरी बात का कोई जवाब नही दिया…..में बातरूम में गयी, और नहा धो कर वापिस आ गयी…….सोनिया नाश्ता लगा चुकी थी….हम ने साथ में नाश्ता किया, और फिर में बर्तन उठाने लगी…….

सोनिया: माँ फिर क्या सोचा तुमने……

में: अब में तुमसे क्या कहूँ सोनिया……जैसे तुम्हारा दिल करता है वैसे करो.

वो तो बेड पर ही उछल पड़ी….और बेड से उतार कर मुझे गले लगा लिया….फिर मेरे कान में धीरे से फुस्फुसाइ…..

सोनिया: माँ तू मेरी सौतन बनेगी ? (फिर सोनिया ज़ोर-2 से हँसने लगी…….

में: (उसकी ये बात सुन कर में एक दम से दंग रह गयी)चुप कर बेशरम. अपनी माँ के साथ ऐसे बात करते है…..

में किचन में आ गयी…..पर सच कहूँ तो, मेरे मन में भी अजीब से हलचल मच गयी थी…सोनिया की आवाज़ मुझे आई, वो फोन पर बात कर रही थी…मुझे मालूम था कि, वो अमित से ही बात कर रही थी..थोड़ी देर बाद सोनिया ने मुझे रूम में आने को कहा…में अपने रूम में गयी…

में: क्या है ?

सोनिया: लो अमित से बात करो.वो आप से बात करना चाहता है……

में( मेने सोनिया से फोन लेकर कान पर लगाया) हेल्लो.

अमित: बहुत जलदी मान गयी आप…..

उसकी इस बात पर में खामोश हो गयी….

अमित: अच्छा सुनो. हम इस सनडे को शादी कर लेंगे…..सबसे पहले तुम एक काम करो…..अपने सब किरायेदारो को रूम खाली करने के लिए बोल दो…..

में: क्यों ऐसे अचानक वो कहाँ जाएँगे…

अमित: अर्रे कह देना कि सोनिया की शादी है, मेहमान आएँगे तो उनको ठहराने के लिए जगह भी तो होनी चाहिए….और उनको बता कर तुम सोनिया को लेकर मार्केट में आ जाओ……में तुम दोनो का वही वेट कर रहा हूँ

में: मार्केट में क्या करना है….

अमित: अर्रे भाई शादी है, तो थोड़ी शॉपिंग करना तो बनता है ना…

में: ठीक है हम दोपहर को 1 बजे आ जाएँगे…

उसके बाद मेने अपने सभी किराएदारो से बात की, और उन्हे 2 दिन में कमरे खाली करने को कहा….दोपहर को में सोनिया के साथ तैयार होकर, मार्केट आ गयी… हम अमित की बताई हुई जगह पर पहुच गयी…वहाँ पर अमित हमारा इंतजार कर रहा था…उस दिन अमित नॉर्मल बिहेव कर रहा था….

सोनिया शॉपिंग को लेकर इतनी एग्ज़ाइटेड थी कि, उसे ये ख़याल भी नही था कि, अमित किस शर्त पर उससे शादी के लिए तैयार हुआ था….में बार-2 सोनिया की तरफ देख रही थी….पर मुझे उसके चेहरे पर कोई शिकन नज़र नही आ रही थी… मुझे ऐसा लग रहा था. जैसे वो अमित के साथ शादी करने के लिए बहुत खुश है….
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: छोटी सी भूल की बड़ी सज़ा

Post by Jemsbond »

very nice stori Rohit
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Post Reply