ये कैसी जिंदगी

Post Reply
User avatar
rajaarkey
Super member
Posts: 10097
Joined: 10 Oct 2014 10:09
Contact:

ये कैसी जिंदगी

Post by rajaarkey »

ये कैसी जिंदगी

दोस्तो आप के लिए एक और कहानी शुरू कर रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ आपको ये कहानी भी ज़रूर पसंद आएगी .
वैसे तो हर किसी की जिंदगी में बहुत ही उतार चढ़ाव होते है पर मेरी जिंदगी कुछ ज़्यादा ही उलझने थी वो क्या थी और क्यों थी ये सब आप जैसे जैसे कहानी पढ़ते जाएँगे आपको पता चलता रहेगा . दोस्तो अब इस कहानी के पात्रों के बारे में भी जान लेते है


कॅरेक्टर्स: फादर: मोहन सिंग "ए बिग बिज्निस मॅन. बहुत पैसा है इनके पास. या यू कहो तो इस आदमी की ज़िंदगी मे पैसे से बढ़ कर कुछ नही"

मदर(डेड): रागिनी सिंग "आगे इनके बारे मे बताता हू"

स्टेप-मदर: वैशाली सिंग "बहुत अच्छे स्वाभाव की महिला. अपनी बॉडी को मेनटेन रखा है. तभी 42 की होने के बावजूद 28 की दिखती है"

स्टेप-सिस्टर: उर्वशी(उर्वी) "बस अगर इसके बारे मे लिखूं तो 100स पेज भर जाएँगे.. जान है मेरी .. या यूँ कहो मेरा सब कुछ."

मैं: राहुल सिंग "लोग कहते है अपने मुँह से खुद की तारीफ नही करनी चाहिए .. " आज 6 अगस्त है. मेरा बर्तडे. यही एक दिन ऐसा है जिस दिन मैं उर्वी से मिल सकता हूँ .

क्यू? आगे बचपन: मेरा बाप एक निहायत लालची इंसान है. मेरी मोम से उसकी शादी हुई. अरेंज मॅरिज थी. फिर जो होना था वही हुआ. मोम एक अच्छी संस्कारी युवती थी बट पापा नशा और अययाशी उनका डेली का काम था. शादी के 1साल बाद मेरा जन्म हुआ. उसके बाद पापा ऐसे बिहेव करने लगे जैसे माँ की उनको ज़रूरत नही. रोज़ शराब के नशे मे आके उनको पीट ते. खैर यह सिल सिला ज़्यादा नही चला. मेरी बर्त ऑपरेशन से हुई थी. एक दिन पापा ने मोम को बेल्ट से पीटा. चूँकि अभी पेट पर टाँके थे इसलिए जब बेल्ट पेट पर लगा तो पूरा ज़ख़्म बन गया.. माँ चिल्लाती रही मगर उनकी आवाज़ उस हवेली से बाहर न्ही जा सकी.. पापा शराब के नशे मे थे या बेहोश हो गये. और माँ के पेट से खून बहता रहा.
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &;
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- Raj sharma
User avatar
rajaarkey
Super member
Posts: 10097
Joined: 10 Oct 2014 10:09
Contact:

Re: ये कैसी जिंदगी

Post by rajaarkey »

सुबह तक खून बहने की वजह से वो भगवान के पास चली गयी. कोई पोलीस केस नही हुआ.. पापा बड़े आदमी थे पैसा खिला के सब का मुँह बंद करा दिया और इस मर्डर को एक्सीडेंट का नाम दे दिया. जल्द ही पापा ने दूसरी शादी की क्यू कि मुझे देखने वाला कोई नही था.. उनकी रंडियाँ कब तक मुझे संभालती. मेरी दूसरी माँ वैशाली ने बहुत प्यार दिया जब तक उर्वी पैदा ना हो गयी. उर्वी के पैदा होने के बाद फिर वही हुआ बट इस बार माँ ने उनका सामना किया और अपना शोषण नही होने दिया.. नतीजा यह निकला उनका डाइवोर्स हो गया और माँ उर्वी को लेके चली गई.. और मैं अकेला रह गया.. हर रात मैं उर्वी और माँ को मिस करता रहा हूँ.. हर बर्थ डे तो मा( मैड) के साथ मनाता रहा हूँ.आज मैं कॉलेज से आया और खाना खा के अपने कमरे मे लेट गया और फिर उर्वी की यादों ने मुझे घैर लिया... वो कैसी दिखती होगी? क्या वो मुझे पहचानेगी अगर उससे मैं मिलू? कही वो मुझ से नफ़रत ना करती हो? और करे भी क्यू नही मेरे बाप की वजह से वो दोनो बेघर हुए थे.. पर इसमे मेरी क्या ग़लती... माँ कैसी होगी? क्या करती होगी? कहीं उन्होने शादी तो नही कर ली?

इन्ही सब सोचों मे गुम था.. मेरी आँख लगी ही थी कि मेरा फोन वाइब्रट करने लगा..मैने देखा कोई अकनोन नंबर. है मैने कॉल पिक की..

मे: हेलो? कॉलर: हाई कैसे हो आप? मे: हूस दिस? कॉलर: पता था भूल जाएँगे. ओके बाइ. कॉल कट जो गई..

मैने ज़्यादा ध्यान नही दिया.. और फिर से नींद ने मुझे घेर लिया .. मुझे कुछ ही देर मे ताई मा ने उठा दिया. उठा फ्रेश हो के डिन्नर किया और वॉक के लिए बाहर निकल गया... वॉक करते करते ऐसे ही फोन पे टुक टुक करने लगा. फिर मैने सोचा देखु तो कॉन है जिसने फोन किया था? मैने रिटर्न कॉल लगा दी बट स्विच्ड ऑफ बता रहा था. मैं कुछ दूर गया फिर वापस आ गया. कुछ होम वर्क था बट मन नही कर रहा था. मेरा ख़याल सोनम पे गया.

सोनम: मेरी क्लासमेट... इससे मेरी दोस्ती दुश्मनी से शुरू हुई..

पास्ट:

हम सब ने 9थ के फाइनल एग्ज़ॅम्स क्लियर कर लिए थे. आज 10थ का फर्स्ट क्लास था . हम सब बैठे गप्पे मार रहे थे क्यू कि फर्स्ट पीरियड खाली था. जैसे ही बेल बजी एक बूढ़ा आदमी एक लड़की के साथ आया.
आदमी: हाई स्टूडेंट्स माइ नेम इस अविनाश आंड आइ'म युवर न्यू प्रिन्सिपल. आंड दिस ईज़ माइ डॉटर सोनम.
और पीछे से मॅम आ गयी.
मॅम: सॉरी सर लेट हो गयी.
प्रिन्सिपल (प्रिंसी इन शॉर्ट): कोई बात ऩही आप क्लास स्टार्ट करिए और कह के क्लास से निकल गये मैं 1स्ट रो की 3र्ड सीट पे था और सोनम 2न्ड रो की 2न्ड सीट पे थी. वो बहोत ही क्यूट दिख रही थी मुझे तो ध्यान ही नही रहा और ऐसे ही मुँह से निकल गया
मे:"क्या मस्त आइटम है"
माइ फरन्ड1:"साली एक दम पटाखा है"
अनदर फरन्ड:"मिल जाए तो लाइफ सेट है यार."
उसने तुरंत पलट के हमारी तरफ देखा मेरी तो फट गयी. बीसी प्रिंसी की बेटी थी गान्ड फाड़ देगा अगर उसे पता चला. मैने एक झूठी स्माइल पास की और आगे देखने लगा.. काफ़ी देर तक वो घूरती रही हमारी तो फटी पड़ी थी. मैने सोचा नही था 1स्ट डे लोचा हो जाएगा. इंटर्वल मे हम कॅंटीन मे समोसे ठूंस रहे थे कि वो सामने से गुज़री उसके साथ मेरी एक और क्लासमेट थी ईवन काफ़ी अच्छी दोस्त थी .. मेघा
सोनम:" कुछ लोग क्लास से कम होने वाले हैं"
मेघा:"क्यू ? तू इतनी भी अच्छी नही कि तुझे देख के लड़के मर जाएँ "
सोनम:"आ तुझे बताती हू" मेरी तो बुरी फटी .. मेरे बाप के स्टेटस के दम पे मैं कुछ भी कर सकता था बट उस आदमी के घर पे रहना ही मेरे लिए शर्म की बात थी. मगर कोई चारा नही था. कोर्ट ने छोटी माँ को मुझ से मिलने से मना किया था. फिर वो दोनो दूर जा के एक टेबल पे बैठ गयी.. कुछ देर की वार्ता लाप के दौरान मेघा ने कई बार हमारी तरफ देखा.. फिर सोनम चली गई मुझे घूरते हुए. मैं तुरंत उठ के मेघा के पास गया..
मे:"हाई"
मेघा:"हाई के बच्चे तेरी तो लग गई वो प्रिंसी की बेटी तेरी कंप्लेंट करेगी अपने बाप से! अब क्या करेगा?"
मे:"यार दूसरा कॉलेज ढूँढना पड़ेगा"
मेघा:" जा जाके माफी माँग ले कह के गयी है कि मैं तुम से कह दूं अगर तुम नही चाहते तुम्हारी कंप्लेन करे तो माफी माँग लो उससे"
मे:" माफी माइ फुट.. रुक आता हू"
मैं गुस्से मे उठा और सोनम को ढूँढने निकल पड़ा..वो लाइब्ररी की ओर जा रही थी..
मे:"ओये रुक.. सोनम नाम है ना तेरा"
सोनम:"शकल से तो ठीक लगते हो कॅरक्टर गुन्दो वाला है" और आगे जाने लगी मैं तुरंत आगे जा के उसके सामने आया..
मे:"मुझे बात करनी है तुमसे"
सोनम:"करो ना रोका है क्या"
मे:"देख तुझे जो भी करना है अपने बाप की दम पे कर ले क्यू कि तू अकेले कुछ नही कर सकती " और "मैं यह बताने आया हूँ कि माफी तो मैं मर के भी नही मांगू तुझसे"

सोनम:" हाउ डेर यू ? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसे बात करने की? ठीक है दिखाती हू मैं क्या कर सकती हूँ बिना पापा के हुहह " और वो चली गई मैं क्लास मे आया और बैठा सोचने लगा कही ज़्यादा पंगा तो नही ले लिया? जो भी होगा देखा जाएगा सोच के रिलॅक्स हो गया. कॉलेज ख़त्म हुआ घर आया खाया पिया मम्मी और उर्वी की याद आई और सो गया.. नेक्स्ट डे कॉलेज मे कुछ खास नही हुआ आफ्टर नेक्स्ट डे आज भी कुछ नही हुआ बस क्लास मे नोक झोक सोनम के साथ होती रही. वो काफ़ी पढ़ाकू है जानता हूँ बट मैं भी कम नहीं... उससे ज़रा भी पीछे नही रहा ईवन आगे ही रहा.. ऐसे दिन गुज़रने लगे वो रोज़ ज़्यादा चिढ़ने लगी और साथ ही साथ मेरे बेस्ट फ्रेंड रवि से मिलने जुलने लगी. जब मे रवि से पूछता तो कोई जवाब ना मिलता बस इतना ही कि हम दोस्त है. मुझे समझ नही आया मैने सोचा जाने दो.. और अपने काम करता रहा बट मैने तो यह नोटीस कर लिया आज कल रवि मुझसे दूर दूर रहने लगा है.. मैने फिर भी कुछ नही कहा.. पर एक दिन..
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &;
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- Raj sharma
User avatar
rajaarkey
Super member
Posts: 10097
Joined: 10 Oct 2014 10:09
Contact:

Re: ये कैसी जिंदगी

Post by rajaarkey »

:D :D :D :D दोस्तो कहानी तो शुरू कर दी है पर इसके अपडेट चार पाँच दिन मे ही मिला करेंगे उसके लिए अडवांस मे ही माफी
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &;
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- Raj sharma
User avatar
rajaarkey
Super member
Posts: 10097
Joined: 10 Oct 2014 10:09
Contact:

Re: ये कैसी जिंदगी

Post by rajaarkey »

xyz wrote:bhai ji update ka intzar hai
update hajir hai
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &;
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- Raj sharma
Post Reply