वतन तेरे हम लाडले complete

Post Reply
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: वतन तेरे हम लाडले

Post by rajsharma »

कर्नल इरफ़ान साना जावेद को लेकर काफी परेशान था। कुछ देर पहले ही उसे पता चला था कि साना जावेद की फिल्म को घाटी में हाईकोर्ट ने बेन कर दिया है। साना जावेद की फिल्म पूरे भारत में दिखाई जाएगी छोड़कर घाटी के। वास्तव में कर्नल इरफ़ान का प्लान था कि उसने एक प्रसिद्ध फिल्म हाउस फुल भारत में प्रदर्शनी के लिए चुना था पूरे देश में यही फिल्म चलनी थी मगर घाटी के सिनेमाघरों में हाउस फुल से स्टार्ट लेकर बीच में फिल्म परिवर्तित कर देनी थी और वही फिल्म चलानी थी जो भारत के खिलाफ और घाटी मे स्वतंत्रता आंदोलन को हवा देने के लिए गुप्त रूप से बनाई गई थी। इस काम के लिए घाटी के सिनेमाघरों के मालिकों को भारी रकम देकर मना लिया गया था, लेकिन अचानक हाईकोर्ट ने घाटी में फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर कर्नल इरफ़ान को परेशान कर दिया था, वह हैरान था कि आखिर यह कैसे हो गया कि पूरे भारत मे फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं है अगर है तो बस घाटी में। किसी और फिल्म के लिये अधिक सार्वजनिक सिनेमाघरों में लाना भी संभव नहीं था, साना जावेद एक प्रसिद्ध और सेक्सी एक्ट्रेस थी जिसको देखने के लिए ज़रूर ज़्यादा जनता ने सिनेमाघरों का रुख करना था, मगर ऐन वक्त पर फिल्म पर प्रतिबंध से अब कर्नल इरफ़ान काफी परेशान था। वह घाटी से साना जावेद को रिसीव करने गया था ताकि इस विषय पर वह उससे बात कर सके शायद कोई काम की बात लगती है, कहीं साना जावेद से वह फिल्म कोई और नहीं ले उड़ा हो और वह भारतीय अधिकारियों तक पहुंच गई हो तभी उन्होंने घाटी में साना जावेद की फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कर्नल इरफ़ान बड़ी उत्सुकता से एयरपोर्ट पर साना जावेद का इंतजार कर रहा था, यहां हर तरफ भारतीय मीडिया पत्रकार भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने साना से उसकी फिल्म के बारे में बात करनी थी, और वर्तमान में साना जावेद इन्हीं में घिरी हुई थी, वह कैमरे के सामने अपने प्रशंसकों को हाउस फुल के बारे में बता रही थी और उसने विशेष रूप से घाटी के लोगों का नाम लेकर कहा कि वह इस फिल्म को देखने आएँ क्योंकि साना जावेद खुद भी फिल्म के प्रदर्शन पर घाटी जाकर ही सिनेमा घर मैं इस फिल्म को देखेगी। यह कह कर साना जावेद ने संवाददाताओं से क्षमा माँगी और अपनी सुरक्षा के साथ वहाँ से आगे चल पड़ी, जबकि रिपोर्टर उसे यह बात बताना चाहता था कि उसकी फिल्म घाटी मे बेन कर दी गई है। कुछ ही देर के प्रयास के बाद कर्नल इरफ़ान साना जावेद तक पहुँच चुका था, साना जावेद के सुरक्षाकर्मियों ने कर्नल को रोकने की कोशिश की क्योंकि वो आम पहनावा पहने था, लेकिन साना जावेद ने उसे पहचान कर सुरक्षाकर्मी को कहा कि उन्हें आने दें। कर्नल इरफ़ान साना जावेद के पास आया और उसे खींच कर अपनी कार की ओर ले गया। इस दौरान उसने साना जावेद के साथ आने वालों पर एक नज़र डाली और वहाँ फ़िरोज़ को ना पाकर थोड़ा परेशान हुआ, क्योंकि कर्नल इरफ़ान को साना जावेद के साथ आने वाले एक व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी थी। उनमें साना जावेद का वास्तविक कर्मचारी फ़िरोज़ भी होना चाहिए था जो उस समय उसके साथ नहीं था।

कर्नल इरफ़ान ने साना जावेद को अपनी लैंड क्रूजर में बिठाया और ड्राइवर ने गाड़ी एक अज्ञात स्थान की ओर बढ़ा दी। कार में बैठते ही कर्नल इरफ़ान ने पहले तो साना जावेद की खैरियत पता की, फिर साना जावेद से पूछा कि उसकी फिल्म घाटी मे क्यों बेन हुई है ??? इस पर साना जावेद ने हंसते हुए कहा क्या हुआ कर्नल ??? किसने कहा बैन है? कल वहाँ फिल्म चलेगी और वहीं जाकर फिल्म देखूंगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग सिनेमा घर जाएं।इस पर कर्नल इरफ़ान ने दांत पीसते हुए कहा कि अभी 4 घंटे पहले ही घाटी की हाईकोर्ट ने आदेश देकर उसकी फिल्म को बैन कर दिया है। इस पर साना जावेद को भी आश्चर्य हुआ और कहा कि लेकिन ऐसा क्यों हुआ ???

कर्नल इरफ़ान ने उसका जवाब देने के बजाय उससे पूछा कि तुमने किसी को फिल्म दिखाई तो नहीं ??? इससे पहले साना जावेद उसके सवाल का जवाब देती, कर्नल इरफ़ान ने अगला सवाल किया, तुम्हारे साथ फ़िरोज़ नजर नहीं आया ??? वह कहां है? साना जावेद ने कहा वह तो एयरपोर्ट से ही चोर रास्ते से निकल गया। कर्नल इरफ़ान ने आश्चर्य से साना जावेद की तरफ देखा और बोला क्या मतलब ??? वह क्यों चोर रास्ते से निकल गया?उसको ऐसी क्या जरूरत पड़ गई ?? इस पर साना जावेद ने कहा मैं नहीं जानती, उसने मुझे यही बताया था कि योजना के अनुसार वह एयर पोर्ट से ही गायब हो जाएगा क्योंकि यहां भारतीय एजेंसियां उसको जानती हैं, तो उसके पहचाने जाने का खतरा है ???

इस पर कर्नल इरफ़ान पहले से भी हैरान हो गया और बोला अरे बाबा तुम्हारे कर्मचारी का भारतीय एजेंसियों या हमारी योजना से क्या संबंध है ?? अब साना जावेद ने परेशान होकर कहा कर्नल साहब असली फ़िरोज़ को तो आपने अंडर ग्राउंड करवा दिया था ना, फिर कैप्टन फ़िरोज़ के भेष में मेरे साथ फ्लाइट में ही भारत आया है और एयरपोर्ट से वह गायब हो गया है। फिर साना जावेद ने होटल महाराजा में केप्टन से होने वाली मुलाकात से लेकर भारतीय एयरपोर्ट आने तक पूरी कहानी बता दी सिर्फ़ चुदाई को छोड़कर जो कैप्टन ने उसकी की थी।पूरी कहानी सुनकर कर्नल इरफ़ान अपना सिर पकड़ कर बैठ गया। उसका बस नहीं चल रहा था कि वह साना जावेद को यहीं पर चीर फाड़ कर दुख दे। मगर वह जानता था कि इसमें साना जावेद का दोष नहीं, जो एजेंट कर्नल के हाथ नहीं आ सका और जगह जगह उसको चकमा देता रहा वह भला साना जावेद को कैसे नहीं फंसा सकता था। मगर कर्नल की समझ में अब तक यह बात नहीं आई थी कि आखिर मेजर राज को इस फिल्म के बारे में कैसे शक हो गया कि वह साना जावेद तक गया और उसने विशेषकर इस फिल्म के बारे में पूछा ??? यह बात अब तक उसकी समझ से बाहर थी कर्नल इरफ़ान ने कई सोचा मगर उसे बिल्कुल भी समझ नहीं आया कि आखिर यह बात मेजर राज को कहां से मालूम हुई कि साना जावेद की फिल्म के माध्यम से घाटी मे विद्रोह को हवा दी जाएगी।

अब साना जावेद भी परेशान थी, कर्नल इरफ़ान उसको बता चुका था कि वह व्यक्ति जो कैप्टन फ़िरोज़ बनकर आया वही वास्तव में मेजर राज था जो इंडियन एजेंसी रॉ का विशेष एजेंट था, तब से साना जावेद भी परेशान बैठी थी कि उसकी छोटी सी गलती की वजह से उसके देश को इतना बड़ा नुकसान हो रहा है। मगर फिर कर्नल इरफ़ान ने कुछ सोचकर एक फोन किया और किसी को फोन पर कहा, कल का कार्यक्रम था जो उसके लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता, वह काम अभी और इसी समय होना चाहिए। ठीक 30 मिनट बाद में टीवी पर समाचार सुनना चाहता हूँ कि घाटी में उनके नेता के अंतिम विश्राम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह कह कर कर्नल इरफ़ान ने फोन बंद कर दिया और दांत पीसता हुआ बोला, तो मेजर राज तू अंततह भारत वापस पहुंच गया, लेकिन अब मैं तुझे नहीं छोड़ूँगा। मुझसे उलझने का अंजाम अब तुझे पता लगेगा। तेरी सात पीढ़ियाँ तौबा करेंगी कि आगे कभी किसी पाकिस्तानी से पंगा नहीं लेना।


मेजर राज एयरपोर्ट से निकलने से पहले अपना मेकअप साफ कर चुका था और अब वह मेजर राज के ही रूप में था। पाकिस्तान से प्रस्थान के समय उसने मेजर मिनी को अपने भारत आने की सूचना दे दी थी और मेजर मिनी ने एयरपोर्ट पर पूरे स्टाफ को सूचित कर दिया था कि हमारा एक एजेंट साना जावेद के साथ उसके कर्मचारी के हुलिए में आ रहा है, जिसकी वजह से एयरपोर्ट कर्मचारियों ने खुद ही मेजर राज को फ़िरोज़ के हुलिए में पहचान कर कुछ देर एयरपोर्ट पर ही सुरक्षित जगह दी, और फिर जब वह अपना मेकअप साफ करके मेजर राज के रूप में वापस आ चुका था तो एयरपोर्ट प्रशासन ने मेजर राज को बाहर निकलने में सहायता प्रदान की थी। एयरपोर्ट से निकलने के बाद पहले मेजर राज अपने आर्मी कैंप रिपोर्ट करने गया, जहां उसका हार्दिक स्वागत किया गया। उसके सभी दोस्त जो आर्मी में ही थे वहां उसके स्वागत के लिए मौजूद थे, सब इस बात से खुश थे कि उनका एक एजेंट पाकिस्तान की पूरी सेना और आईएसआई का सिर दर्द बनकर सही सलामत वापस आ चुका है, न केवल वापस आ चुका है बल्कि उनके प्लान के बारे में बहुत सारी सामग्री भी ले आया। जो अब भारत अपने बचाव के लिए इस्तेमाल कर सकता है और पाकिस्तान की इस खतरनाक परियोजना को नाकाम कर सकता है। मेजर मिनी भी यहीं मौजूद थी उसने भी बड़ी गर्मजोशी से मेजर राज का स्वागत किया और उसे सफल मिशन पर बहुत बहुत बधाई दी। मेजर राज ने अपने पास की आवश्यक सामग्री को आर्मी कैंप में अपने अधिकारियों के हवाले किया और फिर उनसे घर जाने की अनुमति माँगी ताकि वह अपनी माँ को अपना चेहरा दिखाकर उनकी उनकी राज़ी खुशी जान सके और उसके साथ उसकी पत्नी को भी मिल सके जिसे वो हनीमून पर ही अकेला छोड़कर कर्नल इरफ़ान की खोज में चला गया था।

आर्मी कैंप में मेजर राज के सभी मित्रों ने उसको उपहार दिए जिसमें ज्यादातर फूलों के गुलदस्ते थे और फिर मेजर को घर जाने के लिए कहा ताकि वह अपनी मां और अपनी पत्नी को मिल सके। अभी मेजर राज कार में बैठा ही था कि अंदर से मेजर मिनी भागती हुई आई और मेजर राज को कहा कि मुझे खेद है तुम अब अपनी माँ और रश्मि से नहीं मिल सकते, एक बुरी खबर है, जल्दी अंदर आओ ...

मेजर राज मिनी की बात सुनकर परेशान हो गया और जल्दी से अंदर गया जहां सभी आर्मी अधिकारी एक निजी टीवी चैनल की रिपोर्टिंग देख रहे थे जो घाटी में नेता के अंतिम विश्राम की जगह पर हमले की खबर प्रसारित कर रहे थे। यह देखकर मेजर राज को एक बड़ा झटका लगा था और वह बेबसी से अपने दांत पीस रहा था। वह समझ गया था कि इस सब के पीछे कर्नल इरफ़ान का हाथ होगा। समीरा ने गोवा में उसको यह तो बताया था कि नेता से संबंधित किसी इमारत पर हमला किया जाएगा योजना के अनुसार मगर मेजर राज ने गलती यह की वह खुद ही यह समझ लिया कि यह हमला नेता के मजार पर होगा, मगर कर्नल इरफ़ान ने कुछ और ही सोच रखा था, अंतिम विश्राम की जगह घाटी में भी थी इसलिए वहां पर लोगों की नेता और भारत को नफरत दिखाने के लिए वहीं पर उनकी अंतिम विश्राम जगह को निशाना बनाया था।

भारत की सारी सीक्रेट सर्विसेज इस बड़ी त्रासदी के बाद हरकत में आ गई थीं, यहां तक कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ भी इस त्रासदी को अपनी एजेंसी की विफलता से उपमा दे रहा था। मेजर राज की अपनी सारी खुशी धूल में मिल गई थी और अब वह अपनी मां और पत्नी से मिलने की बजाय कर्नल इरफ़ान और विश्वासघाती लोकाटी से 2, 2 हाथ की ठान ली थी। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने कश्मीर में मेजर राज को जल्दी तलब किया था और वह अब एक विशेष विमान से कश्मीर जा रहा था, जाने से पहले मेजर ने मिनी से समीरा के बारे में पूछा तो उसने बताया मेरी जानकारी के अनुसार वह कल रात हवेली से निकल गई थी और उसके साथ फग़ान लोकाटी का बेटा शाह मीर लोकाटी भी था, और फग़ान के अपने लोग समीरा को अपनी सुरक्षा में कहीं पहुंचा चुके हैं, अब वह कहाँ है इस बारे में कुछ पता नहीं, सुरक्षित भी है या नहीं, मैं नहीं जानती। मेजर राज ने एक बार फिर अपने आप को कोसा क्योंकि उसने अमजद से वादा किया था कि वह उसकी बहन को सही सलामत वापस आज़ादकश्मीर पहुंचा देगा, मगर अब मेजर राज को अपने ऊपर गुस्सा आ रहा था जिसने समीरा जैसी मासूम लड़की को इन भेड़ियों के बीच फंसा दिया था। मेजर राज नहीं जानता था कि समीरा अपना काम करने में सफल हुई है या नहीं, बल्कि अब उसे यह डर था कि कहीं उसकी असलियत सामने न आ गई हो तभी फग़ान ने समीरा को कहीं छुपा दिया हो ताकि वह हवेली और घाटी की अगली परियोजनाओं के बारे में भारतीय सेना को अधिक सूचना न दे सके।

बोझिल दिल के साथ मेजर राज विमान में सवार हो गया था और कुछ ही देर बाद वह कश्मीर पहुंच चुका था जहां चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल जसवंत सिंग मौजूद थे। और बेचैनी से टहलते हुए मेजर राज का इंतजार कर रहे थे। मेजर राज केपहुँचने पर पहले जनरल साहब ने मेजर राज को अपना मिशन सफल और बहादुरी से करने पर बधाई दी, लेकिन मेजर के लिए यह बधाई किसी काम की नहीं थी क्योंकि दुश्मन ने उसके प्यारे वतन की एक महान स्मारक को नुकसान पहुंचाया था और इस समय वो दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देना चाहता था। जनरल साहब भी यह बात जानते थे कि एक सिपाही कैसे अपने देश के लिए तड़पता है अगर उसके वतन पर कोई आंच आए।


जनरल साहब मेजर राज की क्षमताओं से खूब परिचित थे, उन्होंने मेजर राज से सलाह ली कि आगे क्या करना चाहिए, जबकि वह खुद भी प्लान कर चुके थे मगर मेजर राज की राय लेना भी जरूरी था। मेजर राज ने कहा कि सर हमें पहले तो प्रधानमंत्री श्री मोदी साहब को साथ लेकर घाटी जाकर नेता की अंतिम विश्राम जगह पर जाकर तिरंगा परचम लहराया जाए और वहीं इसी समारोह में विश्वासघाती लोकाटी भी बुलाना होगा ताकि घाटी की जनता अपनी आंखों से देख ले कि उनका मुख्यमंत्री अपने हाथों से भारतीय झंडा लहरा रहा है, उसके बाद इस गद्दार को अंतिम चेतावनी दी जाएगी, अगर वो बाज़ आ गया तो ठीक नहीं तो लोकाटी के कल होने वाले समारोह में बड़ी स्क्रीन पर उसकी करतूत सबको दिखा दी जाएँगी और उसका खेल खत्म हो जाएगा। जनरल साहब ने मेजर राज की राय से सहमति जताई, वह भी यही प्लान कर बैठे थे। तभी उन्होंने तत्काल प्रधानमंत्री को फोन किया और घाटी चलने को कहा, पहले तो प्रधानमंत्री जी ने टालमटोल से काम लिया क्योंकि वह जानता था कि घाटी में दुश्मन सक्रिय है और वहां जान का खतरा है, लेकिन जब चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने प्रधानमंत्री को सारी सच्चाई बताई तो प्रधानमंत्री ने साथ चलने की हामी भर ली।

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा का बंदोबस्त किया था, क्योंकि प्रधानमंत्री किसी भी देश का सबसे अहम व्यक्ति होता है, और अगर उसे कोई नुकसान पहुंचता है तो पूरी जनता का मनोबल टूट जाता है। मेजर राज ने खुद प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा का जिम्मा लिया और कुछ देर बाद विशेष उड़ान से आर्मी स्टाफ अपने बहादुर जवानों के साथ प्रधानमंत्री को लिए नेता के अंतिम निवास पर मौजूद थे और पूरा मीडिया भारतीय सेना और प्रधानमंत्री की तारीफों पुल बांध रहा था कि उन्होंने किस बहादुरी से जनता को एकजुट करने के लिए घाटी जाकर तिरंगा झंडा लहरा दिया था। सेनाध्यक्ष भी मीडिया की इस रिपोर्टिंग से खुश थे, और मेजर राज भी जबकि मीडिया मेजर राज को नहीं जानता था और इस पूरे प्रकरण में मेजर राज का नाम तक नहीं आया था जिसने अपनी बहादुरी से दुश्मन के खतरनाक इरादों को न केवल भांप लिया था बल्कि उनका तोड़ भी हासिल कर लिया था और इस नायक का नाम किसी मीडिया चैनल पर नहीं था, लेकिन वह खुश था कि उनकी रिपोर्टिंग से पूरा राष्ट्र एक हो गया है और जब पूरा देश एकजुट हो जाय तो बड़े से बड़ा दुश्मन भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के कारण अकबर लोकाटी को भी इस समारोह में शिरकत करनी पड़ी थी और वह प्रधानमंत्री के साथ तिरंगा फ़ाहराने पर मजबूर था और पूरा देश इस घटना को देख रहा था। कुछ देर बाद समारोह समाप्त हो गया और पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने राष्ट्र को संबोधित किया, फिर लोकाटी ने कुछ शब्द बोले और उसे मजबूरन हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना पड़ा और अंत में प्रधानमंत्री ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने दुश्मन के नापाक इरादों को धूल में मिलाने का निश्चय किया और भारतीय सुरक्षा बलों को आदेश दिया कि उन्हें जहां कहीं भी इस हमले में शामिल लोग मिले उनको गिरफ्तार करने या फिर जान से मार देने की पूरी आजादी है, हमें हर हाल में इस आतंकवादी घटना में शामिल लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाना है। लोकाटी पर यह भाषण बिजली बनकर गिरा मगर वह अंदर ही अंदर खुश था कि इस बारे में अभी किसी को कुछ पता नहीं

कुछ देर बाद प्रधानमंत्री को कड़ी सुरक्षा के घेरे में वापस पहुंचा दिया गया, और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ भी वापस चले गए, लेकिन मेजर राज ने घाटी में ही रुकने का निश्चय किया। रात मेजर राज ने वहीं पर एक आर्मी कैंप में गुज़ारी और सुबह होते ही अपनी खाकी वर्दी में वे लोकाटी की हवेली चला गया जहां लोकाटी कर्नल इरफ़ान से फोन पर बात कर रहा था और आगे की योजना पूरी कर रहा था, उनके परियोजना के अनुसार अब आज शाम के जलसे में लोकाटी को एक भावुक भाषण देना था जिसमें घाटी की जनता पर होने वाले अत्याचार का उल्लेख किया जाना था और फिर उसके बाद वहाँ एक बड़ी स्क्रीन पर साना जावेद की इस मूवी को चलाया जाना था जो मेजर राज ने साना जावेद के कमरे में देखी थी। उस फिल्म को चलाकर वहां की जनता का लहू गर्म किया जाएगा, क्योंकि उस सभा में घाटी सबसे असरदार लोग शामिल होंगे जिन्हें पहले से ही नए देश में बड़े पदों के लिए रिश्वत दे दी गई थी उनकी उपस्थिति में ही विद्रोह की घोषणा की जाएगी और तभी सीमा से पाकिस्तानी सेना घाटी में प्रवेश हो जाएंगी और घाटी पर कब्जा कर लेंगे।
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: वतन तेरे हम लाडले

Post by rajsharma »

आप सभी का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दोस्तो
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
jay
Super member
Posts: 9108
Joined: 15 Oct 2014 22:49
Contact:

Re: वतन तेरे हम लाडले

Post by jay »

Nice update prabhu
Read my other stories

(^^d^-1$s7)
(एक बार ऊपर आ जाईए न भैया )..(परिवार में हवस और कामना की कामशक्ति )..(लेखक-प्रेम गुरु की सेक्सी कहानियाँ running)..(कांता की कामपिपासा running).. (वक्त का तमाशा running).. (बहन का दर्द Complete )..
( आखिर वो दिन आ ही गया Complete )...(ज़िन्दगी एक सफ़र है बेगाना complete)..(ज़िद (जो चाहा वो पाया) complete)..(दास्तान ए चुदाई (माँ बेटी बेटा और किरायेदार ) complete) .. (एक राजा और चार रानियाँ complete)..(माया complete...)--(तवायफ़ complete)..(मेरी सेक्सी बहनेंcompleet) ..(दोस्त की माँ नशीली बहन छबीली compleet)..(माँ का आँचल और बहन की लाज़ compleet)..(दीवानगी compleet..(मेरी बर्बादी या आबादी (?) की ओर पहला कदमcompleet) ...(मेले के रंग सास,बहू और ननद के संग).


Read my fev stories
(फैमिली में मोहब्बत और सेक्स (complet))........(कोई तो रोक लो)......(अमन विला-एक सेक्सी दुनियाँ)............. (ननद की ट्रैनिंग compleet)..............( सियासत और साजिश)..........(सोलहवां सावन)...........(जोरू का गुलाम या जे के जी).........(मेरा प्यार मेरी सौतेली माँ और बेहन)........(कैसे भड़की मेरे जिस्म की प्यास)........(काले जादू की दुनिया)....................(वो शाम कुछ अजीब थी)
User avatar
Kamini
Novice User
Posts: 2112
Joined: 12 Jan 2017 13:15

Re: वतन तेरे हम लाडले

Post by Kamini »

Plz continued
Post Reply