लाड़ला देवर ( देवर भाभी का रोमांस) complete

Post Reply
User avatar
Ankit
Expert Member
Posts: 3339
Joined: 06 Apr 2016 09:59

Re: लाड़ला देवर ( देवर भाभी का रोमांस)

Post by Ankit »

आज सनडे था, कोर्ट की तो छुट्टी थी, सुवह होटेल में फ्रेश हुआ.. चाय नाश्ता कर के… 10 बजे जस्टीस ढीनगरा जो राजेश का केस देख रहे थे.. उनके बंगले पर पहुँचा….

गेट पर प्रोफ़ेसर. राम नारायण जी का रेफरेन्स देकर अपना कार्ड दिया…

वो उनसे बात कर चुके थे, सो मेरा कार्ड देखते ही उन्होने मुझे अंदर बुलवा लिया…

मेने उन्हें सारी बातें डीटेल में बताई… उन्होने मुझे दो दिन बाद की बेल की सुनवाई की डेट देने का प्रॉमिस कर दिया….!

जस्टीस ढीनगरा के यहाँ से निकल कर, मेने एक वकालत नामा तैयार किया और चल दिया सेंट्रल जैल की तरफ…

जेलर को अपना परिचय दिया और उससे राजेश से मिलने का समय माँगा…

जैसे ही राजेश भाई मेरे सामने आए… मे उन्हें देखता ही रह गया…
क्या हालत हो गयी थी बेचारे की… आँखें सूजी हुई थी… उनके नीचे काले-2 निशान बनने लगे थे.. और वो गड्ढे से में धँस चुकी थीं…

राजेश मुझे अपने सामने देख कर भावुक हो गया… मेने उसके कंधे पर हाथ रखकर हौसला बनाए रखने के लिए कहा….

मेने वकालत नामे को उसके सामने रखते हुए कहा – राजेश भाई… आप इस पर साइन कर दीजिए…

राजेश – ये क्या है… अंकुश जी…?

मे – ये मेरा वकालत नामा है… आज से मे आपका केस लड़ रहा हूँ.. ?

वो – आप ! आप मेरा केस लड़ेंगे…?

मे – क्यों..? मेने भी वकालत की है…! क्या आपको मेरे ऊपर भरोसा नही है…?

वो – ऐसी बात नही है.. अंकुश जी, असल में मुझे अब आशा की कोई किरण ही नज़र आती दिखाई नही दे रही थी… सो इसलिए पुच्छ लिया… सॉरी !

मे – अब आप सारी चिंताएँ मुझ पर छोड़ दीजिए… बस दो दिन और.. उसके बाद आप खुली हवा में साँस ले रहे होंगे…

वो अविश्वसनीय नज़रों से मुझे देखने लगे… मेने कहा – मे सही कह रहा हूँ…, दो दिन बाद हम सभी एक साथ बैठे होंगे… विश्वास कीजिए मेरा..

वो – मुझे तो ये सपना सा ही लग रहा है… क्या सच में मे दो दिन बाद आज़ाद हो जाउन्गा…?

मे – पूरी आज़ादी मिलने में कुछ वक़्त ज़रूर लग सकता है… लेकिन दो दिन बाद आप जैल में तो नही होंगे… ये पक्का है.

उनको हौसला देकर मे अपने घर लौट आया…

शाम को हम सब एक साथ बैठे हुए थे… अभी तक घर में किसी को कुछ पता नही था कि बीते दो-तीन दिन में मे कहाँ और क्या कर रहा था…

बस उनको ये भरोसा ज़रूर था कि मे जो भी कर रहा हूँ.. वो राजेश की रिहाई से संबंधित ही होगा…

मेने बात शुरू की – भैया ! दो दिन बाद राजेश भाई की बैल की हियरिंग है… मे चाहता हूँ.. आप सब लोग उस समय अदालत में उपस्थित हों…

भैया – क्या..? इतनी जल्दी डेट भी मिल गयी..?

मे – हां ! मेने आप लोगों को एक हफ्ते का समय दिया था, तो ये सब करना तो ज़रूरी ही था !

भैया – लेकिन वो जड्ज तो बहुत नलायक था, हमें तो उसने मिलने तक का समय नही दिया था…!

मे – भैया ! कुछ चीज़ें क़ानूनी दाव पेंच से ही संभव हो पाती हैं..!

पिताजी – तुम्हें क्या लगता बेटा ! राजेश को बैल मिल जाएगी…?

मे – अपने बेटे पर भरोसा रखिए बाबूजी..! दुनिया का कोई क़ानून अब उन्हें जैल में नही रख पाएगा…!

मेने ऐसे – 2 एविडॅन्स इकट्ठा कर लिए हैं.. कि अगर अदालती प्रक्रिया अपने सिस्टम के हिसाब से ना चलती होती तो सीधे केस ही ख़तम हो जाता…इसी डेट को.

भाभी अपना आपा खो बैठी… उन्होने मेरे पास आकर मेरा माथा चूम लिया... और रोते हुए बोली – मुझे तुम पर नाज़ है लल्ला… माँ जी की आत्मा तुम्हें देख कर आज कितनी खुश हो रही होगी..

मेने उनके आँसू पोन्छते हुए कहा – नाज़ दो दिन बाद करना भाभी… जब आपके भाई आपके साथ होंगे…

रात को भाभी मेरे लिए दूध लेकर कमरे मैं आईं…साथ में निशा भी थी.

भाभी मेरे पास बिस्तर पर बैठ गयी… निशा उनके बाजू में खड़ी रही…

मेने भाभी के हाथ से दूध का ग्लास लेकर निशा से सवाल किया – निशा ! तुम्हें ठीक से याद है वो वाक़या…?

वो नज़र नीची किए हुए बोली – हां मुझे आज भी अच्छे से याद है,… उन मनहूस पलों को भला कैसे भूल सकती हूँ मे.. !

मे – तो एक बार याद कर के बताना… जब राजेश भाई और भानु के बीच हाथापाई हो रही थी,… तो क्या कभी भी ऐसा मौका आया था जब चाकू उनके हाथ लगा हो…?

वो – नही ! मुझे तो एक बार भी नही दिखा कि भैया का हाथ कभी भी उसके चाकू पर गया हो… वो तो उसकी कलाई ही पकड़ कर उसके हाथ को अपनी तरफ आने से रोकते रहे थे…

मे सोच में पड़ गया… की पोलीस का ध्यान इस तरफ क्यों नही गया…? चलो मान लिया कि पोलीस ठाकुर के दबाब में आ गयी… लेकिन भैया तो एसपी हैं.. उन्होने इस तरफ ध्यान क्यों नही दिया..?

मुझे सोच में डूबे हुए देख कर भाभी बोली – किस सोच में डूब गये लल्ला..?

मे – अच्छा भाभी ! एक बात बताइए… उस हादसे के बाद कृष्णा भैया यहाँ आए थे…?

भाभी – एक बार आए थे… तुम्हारे भैया के बुलाने पर…

मे – तो उनका व्यवहार इस केस को लेकर कैसा लगा…? आइ मीन वो मदद करना चाहते थे या कुछ और..? क्योंकि आप तो लोगों की साइकोलजी अच्छे से जान लेती हैं…

भाभी – शुरू में तो लगा कि वो इस मामले में मदद करना चाहते हैं… थोड़ी बहुत भाग दौड़ भी की थी, … कुछ उनकी बातों से लगा भी कि बात बन रही है…फिर…

मे – फिर..! फिर क्या हुआ भाभी…?

भाभी – शाम को जब यहाँ उस विषय पर बातें हो रही थी.. कि आगे क्या और कैसे करना है कि तभी उनको एक फोन आया… बातों से लगा कि शायद कामिनी का ही था…

वो हमारे पास से उठ कर फोन पर बात करते हुए बाहर निकल गये… जब वापस अंदर आए… तो उनका रुख़ बदला हुआ सा था…!

मे – तो क्या उन्होने आगे मदद करने के लिए मना कर दिया था…?

भाभी – सीधे -2 तो नही.. पर घुमा फिरा कर उन्होने जता दिया की अब बहुत देर हो चुकी है…, मामला अदालत में पहुँच चुका है, पोलीस अब इस मामले में कुछ नही कर सकती…!
User avatar
Ankit
Expert Member
Posts: 3339
Joined: 06 Apr 2016 09:59

Re: लाड़ला देवर ( देवर भाभी का रोमांस)

Post by Ankit »

फिर थोड़ा और कुछ इधर उधर की बात कर के भाभी उठ खड़ी हुई और बोली – तुम दोनो बात करो.. मे चलती हूँ… तुम्हारे भैया राह देख रहे होंगे…

मे मज़ाक करते हुए बोला – हां भाभी ! जल्दी जाओ, भैया बेचारे बैचैन हो रहे होंगे.., पता नही उनकी खूबसूरत बीवी कहाँ चली गयी…?

भाभी ने हँसते हुए मेरे गाल पर चिकोटी ली और बोली – शैतान… ! कितने बेशर्म हो गये हो.. अपने भैया के लिए ऐसा बोलते हो…?

मेने हँसते हुए कहा – इसमें मेने कुछ ग़लत कहा…? आप सुन्दर नही हो…?

कहो तो मे भैया को बोलकर आपसे शादी कर लेता हूँ.. क्यों निशा तुम्हें कोई प्राब्लम तो नही है ना..?

निशा नज़र झुकाए, मंद-मंद मुस्कराते हुए बोली – देवेर भाभी के बीच, मे कुछ नही बोलने वाली…

मेरी बात सुनकर भाभी बुरी तरह शर्मा गयी… और हँसते हुए कमरे से बाहर चली गयीं……

भाभी के जाते ही मेने निशा का हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींच लिया… वो झटके से मेरी गोद में आ गिरी…

मेने उसके रसीले होंठों को चूमते हुए कहा – कितनी कमजोर हो गयी हो जान ! मुझे माफ़ कर देना… तुम इतना दुख झेलती रही और मुझे पता तक नही चलने दिया…!

वो – आप आ गये… अब मुझे कोई दुख नही है…! जो आप हमारे लिए कर रहे हैं… उसका एहसान कैसे चुका पाएँगे हम लोग…?

मे – एक थप्पड़ लगाउन्गा अगर एहसान-वहसान की बात की तो… क्या मुझे अपने से अलग समझती हो…?

भैया तो कितना भाग दौड़ कर रहे हैं.. तो क्या वो कोई एहसान कर रहे हैं किसी पर ?

वो रुआंसी सी होकर बोली – सॉरी जानू… मुझे माफ़ करदो… प्लीज़ … मुझे पता नही था की आप हम लोगों से इतना प्यार करते हैं…!

मेने उसके गाल पर अपनी नाक रगड़ते हुए कहा – हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं.. ऐसा नही होता तो आज राजेश भाई जैल में क्यों होते…?

क्या उन्होने कोई एहसान किया तुम्हारे ऊपर.. ये एक प्यार ही तो था…उनका बेहन – भाई वाला प्यार, और मेरा अपनी जानेबहार वाला… !

खैर अब तुम बिल्कुल फिकर मत करो…मे सब कुछ ठीक कर दूँगा… और उन लोगों को भी अच्छा सबक सिखा दूँगा… जिन्होने मेरे अपनों को इतने दुख दिए हैं…!

मेने निशा को और ज़ोर से कसते हुए उसके होंठों पर अपने होंठ रख दिए… उसने अपनी आँखे बंद कर ली थी…

एक बात करनी थी तुमसे जान ! मेने उसको बोला, तो वो अपनी आँखें खोलकर मेरी ओर देखते हुए बोली… क्या..?

मे – मानलो अगर कल को तुम्हें ये पता चले, कि मेरे शारीरिक संबंध किसी और के साथ भी हैं तो तुम कैसे रिक्ट करोगी…?

वो मेरे सीने के बालों में अपनी उंगलियाँ घूमाते हुए बोली – मुझे सब पता है… !

सच कहूँ तो आपने वो संबंध अपनी भूख मिटाने के लिए नही बनाए हैं, … बल्कि उनकी ज़रूरत पूरी करने के लिए बनाए हैं…मे सही कह रही हूँ ना..!

मेने आश्चर्य से उसे देखते हुए पूछा – तुम्हें कैसे पता…?

वो मेरी आँखों में शरारत से देखते हुए बोली– आप क्या समझते हैं… भाभी देवर ही आपस में घुल-मिल सकते हैं…? बहनें नही..?

दीदी ने मुझे आपकी सारी बातें बता दी हैं.. !

उनका मानना हैं कि रिश्तों में सच्चाई बनाए रखना उनकी मजबूती की नीव होती है,…आप बेफ़िक्रा रहिए, मुझे आपकी पर्सनल लाइफ से कोई प्राब्लम नही..बस मुझे मेरे हिस्से का प्यार देते रहना…

इतना कहकर उसने मेरे चुचकों को सहला दिया…

मे मुँह फाडे उसकी बातें सुनता रहा… जब वो चुप हुई तो मेने उसे अपने सीने से लगाकर बोला…

ओह..निशु… इतना भरोसा करती हो मुझ पर…! सच में तुम दोनो ही बहनें महान हो… हम लोग कितने भाग्यशाली हैं.. जो तुम हमें मिली हो…

बातों के दौरान मे उसके पेट को सहला रहा था, जो अब धीरे-धीरे ऊपर को बढ़ता जा रहा था…

निशा भी मेरी छाती, और गले पर सहला रही थी…

फिर जैसे ही मेरे हाथ उसके संतरों पर पहुँचे, उसने झट से मेरे हाथों को रोक दिया, और एक नसीली मुस्कान के साथ बोली…

जानू ! एक रिक्वेस्ट हैं, अगर मानो तो,

मे उसकी तरफ सवालिया नज़रों से देखने लगा तो वो बोली – अब इतने दिन इंतेज़ार किया है, तो कुछ दिन और सही…

मे शरीर की सारी ज़रूरतों का अनुभव उस रात को ही पाना चाहती हूँ….!

उसकी मासूमियत भरी बात सुनकर मुझे उसपर इतना प्यार उमड़ा की मेने उसे कसकर अपने आलिंगन में भर लिया, और एक प्यार भरा चुंबन लेकर कहा –

अपनी जानेमन की हर इक्षा का सम्मान करना मेरा फ़र्ज़ है, ये कहकर मेने उसे अपनी गोद से उतारते हुए कहा – अब तुम जाओ और जाकर निश्चिंत होकर सो जाओ...

बस दो दिन और, उसके बाद अब हम एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद ही मिलेंगे…
…………………………………………………………………..
User avatar
Smoothdad
Novice User
Posts: 914
Joined: 14 Mar 2016 08:45

Re: लाड़ला देवर ( देवर भाभी का रोमांस)

Post by Smoothdad »

शानदार अपडेट।
जारी रखे, आगे की प्रतीक्षा में
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: लाड़ला देवर ( देवर भाभी का रोमांस)

Post by rajsharma »

बहुत ही मस्त अपडेट है दोस्त
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
Post Reply