Fantasy अनदेखे जीवन का सफ़र

Post Reply
User avatar
Kamini
Novice User
Posts: 2112
Joined: 12 Jan 2017 13:15

Re: अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Kamini »

mast update
User avatar
Viraj raj
Pro Member
Posts: 2639
Joined: 28 Jun 2017 08:56

Re: अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Viraj raj »

update plz...... Dolly ji 😍😍😍😍
😇 😜😜 😇
मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।
😇 😜😜 😇

** Viraj Raj **

🗡🗡🗡🗡🗡
User avatar
Dolly sharma
Pro Member
Posts: 2734
Joined: 03 Apr 2016 16:34

Re: अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Dolly sharma »

हमारे पहले दुश्मन है वैम्पायरस जो बहुत खतर नाक हैं. दूसरे जो आधे इंसान ऑर आधे जानवर है..


ऑर भी बहुत है जो आपको आगे पता चलेगा..इसमे एक बात आपको अब अपनी पूरी शक्ति जगानी होगी.ऑर इसमे आपका साथ गुरुजी देंगे...


तभी रूम मे गुरुजी..आते है...


सभी . प्रणाम गुरुजी..


गुरुजी. जीते रहो बच्चो..


गुरुजी ..वीर बेटा. चलो मेरे साथ ..फिर सभी वीर के साथ गुरु जी के पीछे पीछे चल देते है..


गुरुजी एक बड़े से रूम के अंदर चल देते है ..


गुरुजी..वीर पुत्र यहाँ नीचे बैठ जाओ..

वीर नीचे बैठ जाता है गुरु जी वीर के सर पर हाथ रखते है ऑर कुछ बोलने लगते है .


तभी वीर को अपने अंदर असीम शक्ति महसूस होने लगती है..वीर की बॉडी ऑर भी मजबूत हो जाती है..वीर के आस पास रोशनी घूमने लगती है


वीर की बची आधी पॉवेर गुरुजी ने जगा दी है. .


गुरु..उठो मेरे बच्चे . आज तुम पूरे जिन्न लोक की शक्ति के मालिक हो..जो हम सब से 100 गुना ज़्यादा है तुम मे..


वीर. शुक्रिया गुरुजी..


गुरुजी..दोनो लड़कियो को अपने पास बुलाते है...


गुरुजी.बेटी आज मैं तुम्हे दोनो को एक एक जिन्न देता हूँ..जो हमेशा तुम्हारी रक्षा करेगा..ओर तुम्हे जो भी ज़रूरत हो आपकी हर इच्छा पूरी करेगा..


बस अपने मन मे उस चीज़ को याद करना..ओर जब तुम दोनो इनसे शादी करोगी..तो तुम्हारे पास अपनी शक्ति होगी ....


तभी दो जिन्न प्रगट होते है ऑर गुरु जी उन्हे आदेश देते है ऑर वो गायब हो जाते है..


दोनो लड़किया....शुक्रिया गुरुजी..


गुरुजी. चलो मेरे बच्चे..


फिर गुरुजी वीर को सेना से मिलवाने चले जाते है...


सेना के पास पहुँचा वीर..


.वीर...बिस्वा.. तुम लोग वैम्पायर को कैसे मारते हो..


.बिस्वा..हम वैम्पायर को आग से...



वीर...आज के बाद ऐसा नही होगा..इन्सब को वेपन्स दो ..जिसमे चाँदी की गोलिया हो....

ऑर जिन्न लोक के चारो तरफ वेपन लगा दो..


बिस्वा..जी भाई ..जैसा आप कहे...


वीर..गुरुजी आशीष ऑर बिस्वा मेरे साथ ही रहेंगे...

गुरुजी ठीक है बेटा..आगे ऑर है.

वीर..आशा गुरुजी अब हमे चलना चाहिए..


मेरे बाद आप यहाँ के राजा है .आप संभालेगे..जिन्न लोक को..


फिर वीर ऑर उसके साथी वापसी के लिए निकल ते है..इंसान लोक पहुँचते है. एक रात गुजर चुकी है..


वीर ..अभी तो सवेरा हुया है..घर चलते है..जैसे ही निकलने लगे तभी वहाँ कोई आता है.
जिसे देख लड़किया डर जाती है.....

.कौन आया है जिसे देख लड़किया डर गयी साथ बने रहे
User avatar
Dolly sharma
Pro Member
Posts: 2734
Joined: 03 Apr 2016 16:34

Re: अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Dolly sharma »

तभी वहाँ 10 12 वैम्पायर आते है..


वीर...संजू आंड प्रीत तुम जाओ यहाँ से..


तभी संजू ऑर वीर के जिन्न दोनो लड़कियों को वहाँ से ले जाते है


वीर बिस्वा ऑर आशीष ..वैम्पायर के सामने जाते है..


वम्पाइर 1...तुम तो बच्चे हो तुम क्या कर लोगे...


वीर .वो तो वक्त ही बताएगा.


तभी वैम्पायर तेज़ी से वीर की तरफ बढ़ते है उनकी स्पीड बहुत तेज थी लेकिन जैसे ही वो वीर के पास आए


उतनी ही तेज़ी से उड़ते हुए दूर जा गिरते है..


हुया ये था कि जैसे वैम्पायर वीर पर हमला करने वाले थे के तभी वीर अपने हाथ से एनर्जी बीम उन सब पर मारता है जिस से वो सब दूर जा गिरते है..


वीर..आशीष खेल ख़तम किया जाए..


वीर .तेज़ी से उनकी ओर भागता है..

उधर बॅंपाइरर भी वीर पर हमला कर देते है..


लेकिन वीर ज़ोर से पंच उसके पेट पर मारता है पंच इतना तेज था कि वीर का हाथ वैम्पायर के अंदर चला जाता है.


.ऑर वीर तुरंत अपने हाथ से आग निकालने लगता है ..जिस से वैम्पायर राख बन जाता है



उधर..आशीष ऑर बिस्वाभी आग से सब वैम्पायर को राख कर देते है..


बिस्वा ऑर आशीष किसी भी वैम्पायर को पास भी नही आने देते उस से पहले हे वो दोनो उन्हे राख बना देते है


वीर अभी पीछे मुड़ा ही था के तभी एक वैम्पायर पीछे से वीर की तरफ बढ़ता है


लेकिन इसका पता वीर को लग जाता है...ऑर वीर तुरंत आपने हाथ मे शॉर्ट गन लाता है



ऑर जैसे ही वैम्पायर वीर के पास आता है .उसी टाइम वीर तेज़ी से शॉर्ट गन का ट्रिजर दबा देता है. ऑर उस वैम्पायर का सर धड़ से अलग हो जाता है...


बिस्वा...वाह भाई ये तो बहुत काम की चीज़ है


वीर..हाँ ..चलो यहाँ से..फिर वीर ऑर बिस्वा संजू ऑर प्रीत के पास पहुँच जाते है.


दोनो लड़किया दौड़ के वीर के गले लग जाती है .


संजू. आप ठीक तो हो ना..


प्रीत...आप को कुछ हुया तो नही..


वीर...मैं ठीक हूँ...मेरी परियो चलो..घर चलते है..


फिर सभी घर चले जाते है..घर पहुँचे के वीर बेल बजाता है..


दरवाजा नहिना खोलती है..



सब एक दूसरे से गले मिलते है..

वीर ऑर बाकी सब अंदर जाते है तो देखते है..घर मे फुल चहल पहल थी..


वही घर मे प्रीत के मोम डॅड ऑर भाई भी था..


वीर जा कर सभी से मिलता है..ऑर अपनी माँ के गले मिला ..


वीर..माँ ये सब क्या है..


माँ..तेरे लिए सर्प्राइज़ है..ओर वो ये है कि तेरी ऑर प्रीत की एंगेज्मेंट है कल..उसी की तैयारी चल रही है..


वीर तो माँ की बात सुन शॉक हो जाता है..

वीर...माँ इतनी जल्दी क्या..


माँ...जल्दी है..तुम तीनो की शादी..संजू की शादी भी तेरे से जल्द ही करनी है लेकिन इस जगह नही हम सब ये जगह छोड़ कर कही ऑर चले जाएगे...


वीर...ठीक है माँ जैसा आप ठीक समझे.....


उधर..प्रीत को भी पता चल जाता है.. ऑर वो बहुत खुश होती है...


मासी.जी..वीर बेटा ज़रा इधर आना .


वीर ..जी मासी जी..बोलिए..बेटा नहिना की फ्रेंड आने वाली है परी..एरपोर्ट पर उसे ले आएगा.

वीर.. ठीक है मैं बिस्वा को भेज देता हूँ..

वीर..बिस्वा इधर आ..नहिना तुम भी..


बिस्वा न्ड नहिना..जी भाई क्या हुया..


वीर..बिस्वा जा तू गाड़ी लेजा ऑर नहिना को साथ ले जा एरपोर्ट इसकी फ्रेंड आह रही है उसे ले आओ....


दोनो..जी भाई..


बिस्वा. चलिए दी


दोनो निकलते है .नहिना की दोस्त को लेने..


एरपोर्ट पहुँच ..बिस्वा ऑर नहिना उसकी दोस्त का वेट करते है.थोड़ी देर मे नहिना की दोस्त आ जाती है..


दोनो एक दूसरे के गले मिलते है..

Post Reply