गर्भनिरोधक

Post Reply
User avatar
shubhs
Novice User
Posts: 1541
Joined: 19 Feb 2016 06:23

गर्भनिरोधक

Post by shubhs »

एरंड के बीज की गिरी छीलकर निगलने पर गर्भ नहीं ठहरता है
सेक्‍स के समय प्‍याज का रस योनी में रखें, गर्भ नहीं ठहरेगा!
* संभोग के समय प्‍याज का रस योनी में रखने पर शुक्राणु बेसर हो जाते हैं ।
* मासिक धर्म के पश्‍चात स्‍नान करने के बाद एरंड के बीज की गिरी छीलकर निगलने पर गर्भ नहीं ठहरता है । एक गिरी निगलने पर एक वर्ष, दो गिरी निगलने पर दो वर्ष व तीन गिरी निगलने पर तीन वर्ष तक बच्‍चे पैदा नहीं होंगे । बच्‍चे पैदा करने की इच्‍छा हो तो गिरी खाना बंद कर दें । एक वर्ष बाद पुन: गर्भधारण करने की क्षमता उत्‍पन्‍न हो जाती है । किसी भी हाल में एक साथ तीन से अधिक गिरी न खाएं । यह नुकसानदायक हो सकता है ।
* पीरियड के बाद लहसुन की दो कलियां छीलकर निगल जाएं तो गर्भ नहीं ठहरेगा।
* पीपल, सुहागा व बायबिडंग को बराबर-बराबर लेकर पीस लें । जिस दिन पीरियड आरंभ हो उस दिन से सात दिनों तक छह ग्राम चूर्ण पानी से खाएं, एक वर्ष तक गर्म नहीं ठहरेगा ।
* तालीसपत्र व गेरू को 25 ग्राम लेकर चार दिनों तक ठंडे पानी से पीने से स्‍थाई बांझपन आ जाती है ।
* सीताफल का बीज पीसकर योनी में मलने से गर्भ नहीं ठहरेगा और इससे गर्भाशय की सफाई भी हो जाती है ।
* पीरियड के बाद चमेली के फूल की कली लगातार तीन दिन तक पानी के साथ खाने से एक वर्ष तक गर्भ नहीं ठहरता है ।
* पीरियड बंद होने के बाद एक कप तुलसी के पत्‍ते लेकर काढ़ा बनाएं और तीन दिन तक लगातार पीएं । इससे गर्भ भी नहीं ठहरेगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा ।
* हल्‍दी की गांठ पीसकर उसे छान ले । छह ग्राम पाउडर पानी के साथ खाएं । इसे पूरे पीरियड के दौरान खाएं तो गर्भ नहीं ठहरेगा ।
* पीरियड के पांचवें दिन करेले का रस पीने से गर्भ नहीं ठहरता है ।
* संभोग के दौरान नीम के तेल में रूई का फाहा भिंगोकर योनी में रखने से गर्भ ठहरने की संभावना नहीं रहती है ।
नोट: ये सिर्फ नुस्‍खे हैं । नुस्‍खों को अपने रिस्‍क पर आजमाएं या फिर किसी योग्‍य चिकित्‍सक से सलाह ले लें किसी भी परिणाम के लिए जिम्‍मेवार नहीं होगा ।
सबका साथ सबका विकास।
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, और इसका सम्मान हमारा कर्तव्य है।
Post Reply