पागल वैज्ञानिक

Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पागल वैज्ञानिक

Post by Jemsbond »


इन्सपेक्टर गिरीष ने अपने विभाग की जीप को जिससे वह आया था बंगले के पोर्च में खड़ी कर दी। बंगले के बरांडे में ही कर्नल चेयर पर बैठे उसका इन्तजार कर रहे थे।
- हेलो कर्नल
- हेलो इन्सपेक्टर
- सार्जेंट दिखाई नहीं दे रहे
- उसके सिर में चोट आ गई है.....आराम कर रहा है।
- क्यों क्या हुआ
- कुछ नहीं यार, आज कल के लड़के आंधी तूफान की तरह कार चलाते हैं। फिर अचानक कहीं ब्रेक लगाना पड़ जाये तो फिर.....
- यानी सिर विन्डिंग स्क्रीन से टकरा गया।
- करेक्ट
- कर्नल ये रही पोस्अमार्टम की रिपोर्ट।
कर्नल ने रिपोर्ट लेकर पढ़ना षुरू किया ओर पढ़कर इन्सपेक्अर को वापस कर दिया।
- क्या रहा !
- जो सोचा था रिपोर्ट में उससे अधिक नहीं है।
- यानी आपको मालुम था कुत्ते पागल नहीं हुये।
- सही जा रहे हो इन्सपेक्टर।
- रिपोर्ट के अनुसार तो कुत्तों की मोत घातक और अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण लिखी अई है।
कर्नल मेरे मत के अनुसार तो कोई एंसी षक्ति थी जो कुत्तों को मून लाईट एरिये में खींच लाई और फिर वही कहावत चरितार्थ हो गई........कर्नल बीच में बोला.......जहाँ चार बर्तन होंगे वहाँ आवाज जरूर आयेगी।
- आपकी क्या राय है
- सच पूंछो तो मेने अपनी कोई राय अभी तक कायम नहीं की है। सवाल उठता है तुम्हारे अनुसार अदृष्य षकित का जिससे आषक्त होकर कुत्ते इक्ट्ठे हो जाते है। ठीक है ना ?
- जी हाँ।
- अब तुम्ही बताओ इन्सपेक्टर केवल कुत्ते ही क्यों आते हैं, गधे,क्यों नहीं आये, घोड़े क्यो नहीं आये, फिर बिल्लियाँ तो घर-घर में रहती हैं......यहाँ तक की मोकाय वार्दात पर हमारा मोन्टी भी मौजूद था उसको कुछ नहीं हुआ जबकी.......
- जबकी क्या...
- कुछ नहीं बस मेरे मुँह से यों ही निकल गया , हाँलांकी वह अपने कुत्ते षेरू के बारे में बताना चाहता था, फिर कुछ सोचकर चुप हो गया।खेर अब आपका क्या प्रोग्राम है।
- कर्नल सोचा था मोकाय वार्दात पर उपस्थित लोगों से जानकारी इक्ट्ठा करूंगा, लेकिन अब विचार बदल गया। क्योंकि मैं समझता हूँ आपसे अधिक जानकारी षायद ही किसी को हो।
तभी सार्जेंट ने बरांडे में प्रवेष किया, गुड माॅर्रिंग इन्सपेक्टर।
- माॅर्निंग, कैसा दर्द है सिर का।
- अरे तुम उठ कर क्यों आ गये तुम्हें तो कम्पलीट बैड रेसट लेना चाहिये....कर्नल ने कहा।
- अरे सार्जेंट चोट तो तुम्हारे सिर के पिछले भाग में लगी है। लगता है तुम कार चला नहीं रहे थे ....पिछली सीट पर बैठे थे...इन्सपेक्टर ने संदिग्ध ष्वर में कहा।
- जीहाँ....जीहाँ इन्सपेक्टर।
- अच्छा में चलूं कर्नल, ओ.के. सार्जेंट और तुम्हारा मोन्टी किधर गया।
- पीछे जाय फल खा रहा है....हहो तो बुला दूँ ?
- नहीं रहने दो, अपनी बला तुम ख्ुाद ही संभालो।
इन्सपेक्टर गिरीष ने जीप स्टार्ट की ,बैक मिरर मैं देखते हुए बेक कर फाटक के बाहर तक ले गया।
कर्नल ने सार्जेंट की तरफ खा जाने वाली निगाहों से देखा।
- क्या हुआ फादर...
- क्या नहीं हुआ, उस इन्सपेक्अर ने मेरा झूट ताड़ लिया।
- झूट........कोनसा झूट लेकिन आपने झूट बोला क्यों!
- अच्छा अब फुटो और आराम करो मेरे को बहुत काम है।
- अजीब लोग है सार्जेंट बड़बड़ाता हुआ पुनः अपने बेड रूम में घुस गया।
---000----
- कुछ पता चला।
- नहीं
- तुम सब इन्डिया आकर निकम्बे हो गये हो।
सर हम कोषिष कर रहे हैं, हमारा अगला प्लान सषक्त है, मुझे पूरा विष्वास है। हमें यहाँ से महत्वपूर्ण जानकारी हाँसिल होगी, उसने अपना पूरा प्लान उसे समझा दिया।
- ठीक है, लेकिन काम नहीं हुआ तो उसके जिम्मेदार तुम लोग खुद रहोगे।
- यस सर......यस सर.....
- यस सर.....यस सर....मत लगाओ काम करो वो भी एक दिन के भीतर, मुझे षाल भर में काम करने वाले व्यक्ति जिन्दा अच्छे नहीं लगते। अब दफा हो जाओ, और मेरे केबिन मैं जों मेडम बैठी हैं उन्हें भेजो।
थोड़ी देर बाद।
- हैलो राबर्ट।
- हैलो, बैठो तुमहारा क्या ख्याल है वो किसका आदमी हो सकता है।
- कह नहीं सकती।
- मुझे कोई जासूस लगा, लेकिन मेरे यहाँ आने की सूचना तो किसी को नहीं।
- ये तुमने कैंसे सोच लिया, इन्डिया की ‘रा’ हमारे से कम नहीं है।
- यानी उन्हें मेरे यहाँ पहुँचने की खबर है।
- यकीनन नहीं तो वो नोजवान कोन हो सकता है। तुम्हारा प्रेमी तो यहाँ कोई बना नहीं होगा अभी तक...उसने व्यंग्य भरे लहजे मैं कहा।
- देखो राबर्ट मुझे बदत्मीजी पसन्द नहीं, हो सकता है वो मेरा चाहने वाला हो आखिर मैं भी मषहूर डान्सर हूँ।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पागल वैज्ञानिक

Post by Jemsbond »

संध्या के साड़े पांच बजे थे, कर्नल अभी तक कोठी से गायब था, सार्जेंट दिलीप बरांडे में बैठा चाय की चुस्कियां ले रहा था। उसके सामने एक आराम कुर्सी पर मोण्टी आराम से बैठा था। तभी फोन की घण्टी बजी, सार्जेंट ने रिसीवर उठाया...
- हैलो, जीहाँ मैं सार्जेंट दिलीप ही हूँ।
- और सार्जेंट कर्नल साहब भी हैं क्या।
- आप कोन बोल रही हैं.........ओह तो आप , कहाँ से, नहीं ठीक है मैं क्वाटर पहुँच रहा हूँ, तब तक आप सावधानी से रहें।
सार्जेंट ने रिसीवर क्रेन्डिल पर रख दिया और तेजी से अपनी आइन्सटीन की तरफ भागा, मोण्टी भी उछल कर उसके साथ हो लिया। अगले ही पल वो हवा से बातें कर रहे थे।
इस समय सार्जेंट के हंसमुख चहरे पर चिन्ता के लक्षण साफ दिखाई दे रहे थे। वह सड़क के किनारे स्थित वृक्ष के नीचे अपनी आइन्सटीन खड़ी कर तेजी से पास वाले क्वार्टर की तरफ भागा।
उसने काल बेल पुस की, अन्दर कहीं घंटी बजने की आवाज आयी फिर पदचाप की आवाज धीरे-धीरे स्पश्ट होती गयी...कौन ?
- मैं सार्जेंट दिलीप
उसने दरवाजा खोला, उसे जबड़े से खुन रिस रहा था कपड़े जगह-जगह फटे हुए थे। षरीर पर हन्टर के निषान स्पश्ट दिखाई दे रहे थे। उसके खुबसूरत चहरे पर पीड़ा के भाव झलक रहे थे।
- लगता है उन्होने आपको बहुत टार्चर किया।
- हाँ सार्जेंट, सच कहूँ तो मैं टूट गयी मैंने बता दिया डाॅक्टर कहाँ गये हैं।
- कहाँ गये हैं !
- श्रीनगर वहाँ उनकी विधवा बहन रहती है।
- आहो कब गये।
- परसों
- कितने बजे..
- लेब से तो सुबह ही चले गये थे, पर गये कब मुझे नहीं मालुम, वैंसे मुझे याद आ रहा है,षाम पांच बजे की फ्लाईट के टिकिट खरीदे थे।
- तुम्हे कैंसे मालुम।
- दरअसल हमारे लेब के बगल में ही डाॅक्टर का आफिस हे, उन्होने वहीं से फोन करके एक दिन पहले टिकिट के संदर्भ में बात की थी।
- खैर देखा जायेगा, तुम्हारे पास श्रीनगर में डाॅक्टर की बहन का पता तो होगा ही।
ये लो उसने मेज से एक कार्ड उठा कर दिया, डाॅक्टर ने जानेे से पहले मुझे दे दिया था, षायद कोई आवष्यक काम पड़ जाये।
सार्जेंट ने पते को जर्कीन की जेब में रख लिया..चलो।
- कहाँ ?
- अपनी हालात देख रही हो, तुम्हें मेडीकल सहायता की आवष्यकता है..चलो।
मैं जरा कपड़े बदल लूँ उसने अपने फटे कपड़ों की तरफ इसारा किया।
- ठीक है जल्दी करो।
पांच मिनिट बाद ही तीनों आइन्सटीन मैं बैठे थे.....तीसरा था मोंटी जो इस दरमियान परिस्थती की नजाकतता को देख बेहद गंभीर बन गया था।
सार्जेंट ने कार एक क्लीनिक के सामने रोक दी, उस क्लीनिक का डाॅक्टर सार्जेंट का पहचान वाला था।
आओ सार्जेंट डाॅक्टर ने उसे दूर से ही देख लिया आज यहाँ कैंसे आना हुआ।
- मैं तो मरने पर भी नहीं आता फिलहाल तो आप इन मैडम की मरहम पट्टी कर दें।
- क्या हुआ इन्हें।
- क्या हुआ, ये पूछें क्या नहीं हुआ, डाॅक्टर जरा जल्दी करो, इनके पूरे षरीर पर ताजे जख्म हैं।
- ठीक है लेकिन मेरी नर्स और कम्पोंडर तो चले गये बस मैं भी अभी जाने वाला ही था....तुम्हें मेरी सहायता करनी पड़गी।
- ठीक है।
उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था, सार्जेंट सहारा देकर डिसपेन्सरी ले गया।
- उस स्ट्रेचर पर लिटा दो।
- चोट कहां लगी है।
- डाॅक्टर इसके पूरे षरीर पर बेरहमी से हन्टर बरसाये गये हैं।
- मामला क्या है।
- बाद में बताऊँगा.....पहले दवा-दारू करो।
- इनके कपड़े उतारने पडें़गे ? नर्स तो हे नहीं तुम उतारो मैं पानी गर्म करता हूँ।
- मैं!
- अरे भाई ये तो हमारा रोज का काम है, और इस समय ये सब नहीं देखा जाता।
सार्जेंट ने उसकी मिडी का बक्कल खोलकर मिडी निकाल बगल के टेबल पर रख दी ...उसने एक हाथ से अपनी आँख बन्द कर रखी थी।
- क्यों सार्जेंट तुम क्यों षरमा रहे हो, षरमाना तो मुझे चाहिये।
- मैं किसी से नहीं षरमाता...जरा उठो।
- मेरे से उठते नहीं बनेगा।
सार्जेंट ने एक हाथ से सहारा देकर उसे बिठा दिया, दूसरे हाथ से उसकी मिडी टाप की चेन खोली....फिर होले से टाप उसके षरीर से अलग कर दिया..उसके ब्रेस्ट भी हंटर की मार से लाल हो गये थे ..मैं जानता था वो एक नाजुक जगह थी..यहाँ के टेंपरेरी इलाज के बाद इस लड़की को निष्चित रूप से ब्रेस्ट की सरजरी करानी पड़ेगी। उसके षरीर से जगह-जगह खून रिस रहा था....आधा घण्टे में मरहम पट्टी पूरी हो सकी...डाॅक्टर ने उसे टिटनेस का इन्जेक्सन भी लगा दिया साथ ही दर्द के लिये इन्जेक्सन के साथ सोने के पहले खाने के लिये नींद की गोली भी उसे दे दी। अब वह कम्प्रेटिवली अच्छी फील कर रही थी..
- थेंक्यू डाॅक्टर।
- नो थेंक्स् सार्जेंट..
सार्जेंट ने संभालकर उस को कार की पिछली सीट पर लिटा दिया...और कार गेयर में डाल कर आगे बड़ा दिया।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पागल वैज्ञानिक

Post by Jemsbond »

रात के ग्यारह बजे कर्नल कोठी पर आया, सार्जेंट अभी तक उसके इन्तजार में यहाँ वहाँ टहल रहा था।
- तुम अब तक सोये नहीं?
- आप ही का इन्तजार कर रहा था।
- लड़की की हालात कैसी है।
- वो आपको कैसे मालूम?
हमें कल श्रीनगर जाना है, मैनें प्लेन में सीट बुक करा दी है। लड़की कहाँ है। उसने सार्जेंट की बात को नजरंदाज करते हुए कहा।
- बैड रूम में सो रही है।
- मैने डाॅक्टर वर्मा को कह दिया है, वो रोज सुबह आकर उसे कोठी पर ही चेक कर जाया करेगा, रामू और तेनसिंग को बतला देना, जहाँ तक मैं सोचता हूँ डाॅक्टर की बहन का पता तो तुमने लड़की से पूंछ लिया होगा।
- ये रहा
- शाबास आजकल अकलबंदी का काम बहुत करते हो।
- वो तो अपन बचपन से ही कर रहे है।
- अब फालतू बात नहीं बारह बज रहे हैं, सुबह जल्दी उठना है, अब सो जाओ।
- एक बात है फादर...
- बोलो कर्नल ने सर्ट उतारते हुए कहा।
- मोन्टी चलेगा।
- नहीं सरकार हमें हराम का पैसा नहीं देती, उसने सार्जेंट को घूरते हुए कहा,और प्लेन में बन्दर को ले जाने की अनुमति नहीं मिल सकी।
- क्यों?
- इन्डियन एयर लाइन के विमान का अपहरण कर अभी लाहोर ले जाया गया था, इसलिए उन्होने कड़ा रूख अपना लिया है। यहाँ तक की रिवाल्वर भी अब हमें वहीं जाकर हाँसिल होंगे। अच्छा अब सो जाओ मुझे भी नींद आ रही है, आज दिन भर दोड़-धूप बहुत ज्यादा हो गयी।
---000---
राजधानी से श्रीनगर तक चलने वाली यात्रीवाहक विमान अपने निर्धारित समय पर उतर रहा था। गेलरी से हांथ हिला-हिलाकर कर लोग अपने रिस्तेदारों अथवा परिचितों का स्वागत कर रहे थे। कर्नल और सार्जेंट कश्टम से निपट कर पार्किंग की तरफ बड़ गये।
कर्नल ने एक हरे रंग की कार का दर्वाजा खोला उसमें ताला नहीं लगा था तथा इग्नीषन स्विच में चाबी लटक रही थी। उसका नम्बर जे.के.एस.4949 था।
- फादर ये कार हमें कहाँ से मोहिया हो गयी, बिल्कुल फिल्मी स्टाईल से ?
- बरखुरदार इस कार को यहाँ हमारे एण्टी टेरीरिस्ट विंग का ऐजेण्ट मदन छोड़ कर गया है, मिस्टर मदन डाॅगा........याद है मदन की या भूल गये .....बाॅम्बे बम्ब ब्लास्ट काण्ड के समय तो तुम दोनों ने साथ में काम किया था....और मैंने तो सुना था तुम उसको बार ले कर गये थे जहाँ लड़किया डांस भी करती हैं..क्या कहते हैं उनको...बार गर्ल..या डान्सिंग गर्ल...
सार्जेंट ने बुरा सा मुह बनाकर कहा....अब तो फादर महाराश्ट्र सरकार ने डान्सिंग बार पर बेन लगा दिया है....
- तुम्हें तो बड़ा अफसोस हो रहा होगा...बहरहाल बात मिस्टर डागा..मदन डागा की हो रही थी...याद हे या भूल गये ?
- याद है वो कहीं भूलने की चीज है...षाला कब्रिस्तान में भी भेल-पूरी खा सकता है...दो पिस्तोल से दो अलग-अलग लोगों पर सटीक निषाना लगा सकता है..
- खेर और सुनो यहाँ नार्कोटिक विंग का इन्सपेक्टर चोहान...सुकीर्णों चाहान ओर इनके साथी भी मोजूद हैं।
- लेकिन ये सब हैं कहाँ ?
- सब अपना-अपना काम कर रहे हैं बरखुरदार।
- हमारी इनसे मुलाकात कब होगी।
- जल्दी ही
- फादर देखो...
- कहाँ
- उस जीप मैं...
लेकिन तब तक जीप आँखों से ओझल हो चुकी थी।
- कोन था उसमें ?
- आपने नहीं देखा
- नहीं
- इन्सपेक्टर गिरीष
- वो यहाँ किस काम से आ गया।
- मेरे को तो लगता है वह भी उसी काम से आया है, जिस काम से हम आये है।
- ओह तो ये बात है।
- क्या बात है फादर?
- कुछ नहीं
- आप मझ से कुछ छुपा रहे हैं।
- अभी मैं खुद ही कुछ निष्कर्श पर नहीं पहुँचा, तुम्हें क्या बताऊँ। अच्छा तुम्हारे सामने जो खन है उसे खोलो जरा।
सार्जेंट ने खन खोला उसमें दो रिवाल्वर और दो पेकैट कारतूस के रखे थे।
एक पेकेट कारतूस और एक रिवाल्वर मेरे को दो, बाकी तुम रख लो, कर्नल ने कहा। सार्जेंट ने वैंसा ही किया जैंसा कि कर्नल ने कहा।
हाॅटल शालीमार, कर्नल ने कार हाॅटल के पोर्च में खड़ी कर दी, दोनों के पास एक-एक सूटकेष थे जिसमें कुछ कपड़े और टूथ ब्रस वगैरा छोटे-छोटे दैनिक जीवन के लिये उपयोगी सामान थे। कर्नल काउंटर पर पहुँचा.....माई षैल्फ कर्नल नागपाल....
वेल्कम सर ...रूम नम्बर 101 इस आलरेडी रिजर्व फार यू.....सेकेण्ड फ्लोर पर पहला कमरा है....इस इट ओके सर..
रूम में पहुँचने के पंद्रह मिनिट बाद ही कर्नल के मोबाईल की घण्टी ने हलके से बज उठी.......कर्नल ने होले से टेबल पर रखे अपने मोबाईल को उठाया....यस मिस्टर चैहान पता नोट करो.....कर्नल ने वही पता दोहरा दिया जो उसे सार्जेंट ने दिया था..
- डागा...मिस्टर मदन डागा कहाँ है?
- सर वो बिना पते के ही तलाषने की कोषिष कर रहा है...पर मेरे से उसका मोबाईल संपर्क है, किन्तु हम लोग यहाँ, मोबाईल बंद रखते हैं, बस पूर्व निर्धाति समय पर ही दो-तीन मिनिट के लिये आन करते हैं..
- क्यों क्या कारण है एंसा करने का?
- कर्नल साहब यहाँ कोन किसका आदमी है पता नहीं चलता पुलिस तो पुलिस मिलेट्री तक पर भरोसा करना कठिन हो गया है...विदेषी उग्रवादियों के कारण हर व्यक्ति दूसरे पर षक करता है, इसलिये हम भी नहीं चाहते लोकल पुलिस इवन मिलेट्री भी हमारे विशय में कुछ जान सके ....दे विल टेप आल दा काल रिसीव्हड आर आउटगोन फ्राम दि न्यू मोबाईल सेट...ग्लोबल सर्चिंग सिस्टम से ये लोग आसानी से लोकेषन का पता लगा लेते हैं.....और एक बार यदी इनकी निगाह में आये नहीं कि फिर तो काम करना मुषकिल हो जाता है...
कर्नल ने फोन डिसकनेक्ट किया, फिर तेजी से अपने सूटकेष का ताला खोलने लगा, सार्जेंट दिलीप पहले ही अपने सूटकेष का ताला खोल चुका था...उनका सूटकेष विषेश रूप से बना दोहरा सूटकेष था, सार्जेंट ने सूटकेष के तले से षामान निकालते हुए पूछा....किसका फोन था?
- सुकीर्णों चोहान
- आप मदन डागा के विशय में है, बहरहाल है श्रीनगर में ही।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पागल वैज्ञानिक

Post by Jemsbond »

---000---
श्रीनगर....लेक-टाउन....झीलांे का षहर....धरती का स्वर्ग ना जाने कितनी उपमाओं को अपने में समेटे हुये....चारों तरफ मुँह उठाये हुयी हिम आच्छादित पर्वत मालायें सैलानियों को अपनी और आकर्षित करती हैं...षायद यही कारण है यहाँ का मुख्य व्यवसाय पर्यटन ही है, साधारण दर्जे से लेकर मंहगे से मंहगे हाॅटल सेलानियों को बर्बस अपनी और आकर्शित करते हैं.....मगर विदेषी उग्रवादियों के मकड़ जाल में उलझ कर धरती का यह स्वर्ग अब बारूद का ढेर बन चुका है, ना जाने किस गली से मिषाइल आये और आपके हंसते खेलते आषियाने का बर्बाद कर दे, सुन्दर चमचमाति कार ,बम बन कर कब बेकसूरों के चिथड.े उड़ा देती है, किसी को नहीं मालूम कल क्या होगा...षायद ही कोई खुदा का बंदा इस जमीन पर हो जिसे कल जिन्दा रहने का विष्वास हो .....मौत और सिर्फ मौत का काला साया ग्रहंण बन कर यहां की खुषहाली को लील गया कर्नल की तंद्रा टूटी.....वे दोनों हथियारों से लेष हाॅटल की लाबी में खड़ें थे।चलो कर्नल ने कहा।
दोनों अपनी हरे रंग की कार की तरफ बड़ गये। वातावरण में नमी थी हलकी बारिश हो रही थी। कर्नल और सार्जेंट दिलीप के षरीर पर इस समय वाटर प्रुफ गरम कपड़े थे तथा हाथों में पतले दस्ताने चढ़े थे। कर्नल ने कार स्टार्ट की और सार्जेंट उसकी बगल में बैठा था, उसने अपनी पेंट की जेब से एक नक्सा निकाल कर कर्नल के सामने रख दिया फिर उंगली रख कर कुछ समझाने की कोषिष करने लगा। कार षहर के आबादी वाले इलाके से होकर गुजर रही थी, उसकी रफ्तार पचास किलोमीटर प्रति घण्टे के करीब थी......................................षहर का घण्टा घर 11 घण्टे बजा रहा था, कर्नल ने दुकान एक फूलों की दुकान के सामने रोक दी......गुलमोहर फूलों की दुकान। कर्नल फूलों वाले बुड्ढे से कुछ बतिया रहा था....
- जी हाँ साहब बस 100 कोश जाकर बायें और मुड़ जाना, फिर 50 कोश तक सीध में जाने के बाद लकड़ी का कच्चा पुल मिलेगा उस पर कार नहीं जा सकती....वहाँ से पैदल चले जाना बस वहाँ पुराना गिरजाघर मिल जायेगा......साहब देखिये क्या सदाबहार फूल हैं।
- खान साहब अभी तो जल्दी है, फूल हम लोटकर लेंगे....धन्यवाद।
- अरे धन्यवाद कैसा जनाब यह तो हमारा कर्तव्य है....आप कहे तो अपने लवंडे(लड़के ) को भेज दूँ।
- जी नहीं शुक्रिया हम खोज लेंगे।
कर्नल तेज कदम बढ़ाते हुए कार में आया, सार्जेंट अभी भी नक्से में उलझा हुआ था........उसने कहा फादर यहाँ के बाद कच्च ब्रज मिलेगा फिर गिरजाघर....
- तुम्हारी मेप रीडिंग अच्छी है।
- तारीफ के लिये षुक्रिया।
कर्नल ने कार को गेयर में डाल कर दिया....ट्राफिक जादा नहीं थी कार अच्छी रफ्तार से जा रही थी..........................तभी एक कार आंधी तूफान की रफ्तार से उनके बगल से निकल गयी।
- फादर क्या मामला है।
- समझ में नहीं आ रहा बेटे, माजरा क्या है, फिलहाल तो हमारे पास वक्त नहीं है।
सामने लकड़ी का बना एक पुल दिखाई दे रहा था उस पर पैदल लोग आ जा रहे थे......निष्चित रूप से उस पर कार नहीं चलाई जा सकती थी.......साथ ही फुटबाल के गोल पोस्ट के समान उसके गेट पर ही सरिये लगे थे.....कार तो क्या वहाँ पैदल जाने के लिये भी झुक कर जाना पड़ रहा था। कर्नल ने कार सढ़क के किनारे पार्क कर दी..............चलो उसने कहा।
दोनो ने लगभग दोड़ते हुए पुल पार किया, सामने ही एक पुराना गिरजाघर दिखाई दे रहा था।
कर्नल ने एक मिनिट कुछ सोचा फिर गिरजाघर के बायें और बने गलियारे से दोड़ते हुये पिछले भाग में पहुँच गये, पीछे कुछ क्वार्टर बने हुये थे..................उनकी कण्डीषन देखने से लगता था उनको बनाने वालों ने उन्हें बनाने के बाद एक बार भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। कर्नल की निगाह नेमप्लेटों को घूर रही थी। फिर वह एक नेम प्लेट की तरफ दोड़ा, उसके दरवाजे पहले से खुले थे.................जैंसे ही कर्नल और सार्जेंट क्वार्टर में घुसे................
- हेलो कर्नल तुम यहाँ।
- मैं भी तुमसे यही पूंछ रहा हूँ........
- मैं तो यहाँ एक केस के सिलसिले में आया हूँ। नेषनल रिसर्च इन्सटिट्यूट आफ बायो साइन्स का एक डाॅक्टर सत्यजीत राय यहाँ अपनी बहन के पास आया था और वहाँ उसका पता लगाने के लिये कुछ बदमाषों ने उसकी सहायिका को मार-मार कर बेदम कर दिया।
- तुम्हें कैसे पता चला?
- अज्ञात फोन आया था।
- किस का हो सकता है।
- किसी पड़ोसी ने किया होगा कर्नल ,तुम तो जानते हो आजकल पुलिस के लफड़े में कोई नहीं पड़ना चाहता।
- हेलो इन्स्पेक्टर गिरीष.............मेरे को लगता है पुलिस को अपना इमेज सुधारना चाहिए जिससे लोग बेखोफ होकर उसके पास आ सकें।
- हेलो सार्जेंट तो आप भी हैं ‘थेंक्स फार एडाईस टू चेंज दी एटीट्यूट् आफ पोलिस मेन रिगार्डिंग पीपुल’।.......एनी वे आप लोग यहाँ कैसे आये।
- जल्दी बताओ डाॅक्टर कहाँ है।
- चिड़िया उड़ गयी मिस्टर, उसकी बहन की हत्या कर अपरीधी उसका अपहरण करने में कामयाब हो गये।
- क्या
- जी हाँ
- नाका बंदी कर दी
- पूरी तरह, षहर से कोई परिंदा भी बिना मेरी इजाजत के बाहर नहीं निकल सकता।
- कब की बात है
- अभी मेरे ख्याल से आधा घण्टा नहीं हुआ।
- और आप अभी यहाँ क्या कर रहे हैं, उसका पीछा नहीं किया?
- कर्नल हम तुम्हारी तरह जासूस नहीं हैं, हमें हर तरह से घटना का निरीक्षण एवं विवेचना करनी पड़ती है, अभी फिंगर प्रिंट लिये जायेंगे................................लाष के फोटो खिचेंगे उसका पोस्टमार्टम होगा.........................चेनल वालों को इंटरव्यूह देने पड़ेंगे वो देखो उसने बाहर दूर एक बंगले की तरफ उंगली दिखाई.......वहाँ जो भीड़ है उसमें कम से कम 20 राश्ट्रीय चेनलों के पत्रकार और फोटोग्राफर मोजूद है.........जानते हो वह किसका बंगला है?
- किसका है?
- बच्चन परिवार की षादी...........एष-अभिशेक की हाईप्रोफाईल षादी की याद है या फिर भूल गये?
- यार वह तो एक-डेड़ सप्ताह पुरानी बात हो गयी।
- कर्नल षादी में उत्पाद मचान वाली हया...को अगर नहीं भूले हो तो ये उस के पिताजी का बंगला हैं।
- ओह नो, लेकिन अभी इतनी भीड़ कैंसे दिखाई पड़ रही है?
- एष-अभिषेक की षादी में उत्पाद मचान वाली हयात आज सुबह यहाँ आई है तब से ये चेनल वाले यहाँ से टलने का नाम नही ले रहे ..................एनी वे छोड़ो अपनी सुनाओ।
- इन्स्पेक्टर तुम्हें यहाँ का पता कहाँ से मालुम हुआ।
- खुद जूलिया ने बताया।
- जूलिया ने?
- मुझे एक मुखबीर ने बताया वो तुम्हारी कोठी पर मेडीकल ट्रीटमेंट ले रही है।
कर्नल को मानना पड़ा इन्स्पेक्टर गिरीष उसकी आषा से अधिक चालाक पुलिसिया है। ओ.के. मिस्टर गिरीष जब फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट आ जाये तो मुझे बता देना.......अब हम चलें।
- तो आप नहीं बतायेंगे आप यहाँ किस सिलसिले में आये।
- अभी वक्त नहीं है.........................................लेकिन चिन्ता न करो इन्स्पेक्टर बताऊंगा जरूर।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पागल वैज्ञानिक

Post by Jemsbond »

तारकोल की चिकनी काली सड़क पर कार फर्राटे से दौड़ रही थी। कार सार्जेंट चला रहा था , आदतन वह तेज कार चलाता था इस समय भी रफ्तार 85 से ऊपर ही थी। कर्नल ने वाटर प्रुफ जरकीन की भीतरी जेब से ट्रांसमीषन निकाला जिसका आकार माचिस की डिब्बी के बराबर था। उसने एरियल खींचकर बाहर निकाल दिया।
- यस.....यस.....कर्नल नागपाल
- यस.....यस....09 हिअर
- मालूम करो षहर सभी नाकों पर चेकिंग हो रही है कि नहीं?
- श्रीमान मदन अभी एक संदिग्ध कार का पीछा कर रहा था, वो षहर के बाहर जाने वाले इलाके में जा रहे थे, अचानक उनका नाके के 50 गज पहले ही मूड़ बदल गया और कार वापिस षहर की तरफ चली गई....
- और मदन..
- श्रीमान वो अभी भी पीछा कर हा है......अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
- मैंने नाके की चेकिंग का कहा था?
- श्रीमान मदन के अनुसार वहाँ सादे वस्त्रों में जितने भी व्यक्ति पान, और चाय की दुकान के आस पास खड़े थे वे सभी पुलिसिये थे.........................उनमें से दो को तो मदन पहचानता भी था......कालेज के समय में वे उसके साथ पढ़ते थे।
- ओ.के. रिपोर्ट जल्दी देना।
- जी हाँ श्रीमान
कर्नल ने वायरलेस को बंद कर अपने वाटर प्रुफ जेकेट की अंदरूनी जेब में डाला, सार्जेंट दिलीप ध्यान से कर्नल की बातें सुन रहा था................
- क्या हुआ
- कुछ नहीं नाके पर चेकिंग हो रही है, मदन एक कार का पीछा कर रहा है.................मेरे ख्याल से यह कार वही होगी जो अपने बगल से निकली थी....याद है ना?
- लेकिन उसका पीछा नहीं हो रहा था।
- तुम्हें कैंसे मालूम?
- वो.........वो........
- वो.....वो मत करो , मदन षायद मोटर साईकिल पर होगा?
- बस एक बात तो बता दो फादर
- क्या
- ये पूरी टीम यहाँ कैंसे पहुँच गयी।
- बरखुरदार इन्डियन एयर लाईन के विमान का अपहरण हो गया था अभी हाॅल में याद है?
- जी हाँ उसे मुसलिम आतंकवादी नेपाल और पाकिस्तान होते हुए कांधार ले गये थे........ओसामा बिन लादेन ...और मुल्ला उमर ने उसका अपहरण करवाया था और उसके बदले हमारे विदेष मंत्रालय को उनसे समझोता करना पड़ा एवं यात्रियों की सुरक्षित रिहाई के बदले हमने चार खुंखार आतंकवादी उनके हवाले कर दिये.......
- वेरी वेल सेड....जीनियस.....यू हेव ए वंडरफुल नालेज एण्ड मेमोरी....पाकिस्तानी राश्ट्रपती परवेज मुसर्रफ पर अंतर्राश्ट्रीय दबाव पड़ा तभी पाकस्तानी हुकमरानों की
मध्यस्थता से समझोता संभव हो सका.........
- षर्मनाक समझोता कहो फादर.....यहाँ तो हमने देष के स्वाभीमान को गिरवी रख कर विमान के यात्रियों की जान बचाई....................
- देखो सार्जेंट आतंकवादियों को तो हम फिर से पकड़ सकते हैं किन्तु झूटे स्वाभिमान के चलते देष के 170 नागरिकों की बली नहीं चढ़ाई जा सकती.......देष के नागरिकों की हिफाजत की जिम्मेदारी भी सरकार की ही बनती है.....................हमने अपनी तरफ से हरचन्द कौषिष की, कि कमाण्डो कार्यवाही कर के अपहरित नागरिकों को छुड़वालें लेकिन तुम्हें तो याद होगा इस कोषिष में हमारा एक नागरिक उनकी गोलियों का षिकार हो गया......खैर छोड़ो इस विशय में बाद में विस्तार से चर्चा करेंगे......तुम पूंछ रहे थे ये हमारी खुपिया टीम के सारे सदस्य यहाँ कैंसे पहुँच गये......वो क्या है कि ये केस भी मुझे गृह मंत्रालय द्वारा सौंप दिया गया था, इसी सिलसिले में मैंने अपनी पूरी टीम यहाँ भिजवा दी थी.........में खुद भी आने वाला था......................लेकिन मुझे कांधार जाना पढ़ गया............और बाद में उस सर्मनाक समझोते के विशय में तो तुम्हें पूरी जानकारी है ही।
- वही में समझूं ये रेडीमेट जासूस यहा यहाँ कहां से आ गये।
वो अपने हाॅटल पहुँच चुके थे सार्जेंट ने कार एक किनारे पार्क कर दी और फिर दोनों हाॅटल में घुस गये..................उन्होंने काउंटर से चाबी ली एवं सीड़ियों की तरफ बढ़ गये।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Post Reply