वार ऑफ दा वर्ल्ड

Post Reply
User avatar
xyz
Expert Member
Posts: 3886
Joined: 17 Feb 2015 17:18

वार ऑफ दा वर्ल्ड

Post by xyz »

वार ऑफ दा वर्ल्ड

यूनिवर्स की एक ऐसी जगह जो पृथ्वी से बहुत ही दूर है करीब 100 मिलियन लाइट यियर्ज़ दूर जहाँ सिर्फ़ वॅक्यूम (एंपटिनएस्स) था और कुच्छ नही

इसी सुनसान जगह मे बना था एक प्लॅनेट जो वहाँ किसी स्टार के आस पास चक्कर लगा रहा था

देखने मे तो ये प्लॅनेट छ्होटा और साधारण सा दिखता है लेकिन जेसे ही इसके नज़दीक जाते है यहा पे काफ़ी कुच्छ बना हुवा दिखाई देता है कुच्छ बिल्डिंग्स हाउसस लेकिन ये सब चीज़े यहाँ से काफ़ी अलग थी मतलब कि पृथ्वी की चीज़ो से काफ़ी अलग थी

इसकी डिज़ाइन और बॅकग्राउंड कलर ऐसे थे जो बहोत ही डरावने लगते थे

उपेर से देखे तो यही लगता है जेसे ये हॉंटेड बिल्डिंग्स है पर अगर ध्यान से देखे तो वो एक स्पेस स्टेशन जेसा दिखता है जो करीब 5 फ्लोर्स का था और काफ़ी एरिया मे फैला हुवा था



अगर अंदर से देखा जाए तो वहाँ पे काफ़ी चहल पहल मची हुई थी, काफ़ी सारे लोग इधर से उधर अपने अपने काम मे उलझे हुवे थे जो कोई स्पेस शिप जेसी दिखने वाली कोई चीज़ बना रहे थे

अगर उपेर यानी छत की बात करे तो वहाँ कुच्छ नही था यानी छत पूरी ओपन थी जिससे आसमान आसानी से देखा जा सकता था

इसी बिल्डिंग के लेफ्ट साइड पे एक और बिल्डिंग बनी हुई थी जिसके बाहर बोर्ड लगा हुवा था “नॅविगेशनल बिल्डिंग”

ये बिल्डिंग दिखने मे साधारण थी करीब 2 फ्लोर्स हाइट जितनी जिसमे ग्राउंड फ्लोर के सबसे राइट वाले रूम के डोर पे लिखा था "नॅविगेशनल कंट्रोल रूम"

इसी रूम मे दो शक्स (पर्सन) किसी चीज़ पे काम कर रहे थे जो कोई कंप्यूटर नही था लेकिन कंप्यूटर जेसी दिखने वाली ही कोई चीज़ थी जिसकी स्क्रीन बहोत ही बड़ी थी

स्क्रीन पर अलग अलग पिक्चर्स शो हो रहे थे जिससे ऐसा लगता था शायद वो लोग कोई इन्फर्मेशन निकाल रहे थे

तभी रूम मे एक और शक्स आता है जो और वो आते ही अपनी कड़क आवाज़ मे बोलता है

तीसरा शख्स (जो अभी अभी इस रूम मे आया) : काम हुवा

रूम मे पहले से मोजूद दो शक्स मे से जो राइट साइड पे बैठा हुवा था वो शक्स कहता है

पहला शक्स: यस सिर

तीसरा शक्स : ह्म्म, सो तुम दोनो ने वो सारी इन्फर्मेशन निकाल ली जो मेने तुम्हे निकाल ने को बोला था

दूसरा शक्स : यस सर, हम ने सारी इन्फर्मेशन निकाल ली है और वो सब इस चीज़ मे स्टोर है

और इतना बोलते ही वो उस शक्स की तरफ हाथ बढ़ा कर एक चिप उस शक्स को दे देता है

तीसरा शक्स चिप को अपने जेब मे रखते हुवे : ह्म्म तो तुमने पहले से ही सारी इन्फर्मेशन इसमे स्टोर कर रखी है

दूसरा शक्स: यस सर

तीसरा शक्स (अपनी कड़क आवाज़ मे) : अगर तुमने मुझे ग़लत इन्फर्मेशन दी तो याद रखना मे तुम्हारा ऐसा हाल करूँगा जो तुम लोगो ने अपने सपने मे भी नही सोचा होगा

दूसरा शक्स: सर, आपको शिकायत का मोका ही नही मिलेगा, हम ने बहोत ही शावधानी से ये सारी इन्फर्मेशन निकाली है

तीसरा शाकस: ह्म्म, गुड

पहला शाकस: सर, क्या मे आपसे कुच्छ पुच्छ सकता हूँ?
(ये बात बोलते हुवे उसके चेहरे पे ऐसे भाव थे मानो वो डर रहा हो)

तीसरा शक्स (हल्का सा मुस्कुराते हुवे) :ह्म्म पुछो क्या पुच्छना चाहते हो

पहला शक्स: सर क्या हमे ये अटॅक करना ज़रूरी है... म्‍म्म...टीटी..ल्ल.अब की इतनी जल्दी? (ये सब बोलते हुवे उस शक्स के माथे पे पसीना आगया था यानी वो डर रहा था ये सब बोलते हुवे)

तीसरा शक्स: हाहाहा ये अच्छा सवाल है, पर तुम ये जान लो कि ये अटॅक करना ज़रूरी है और जल्द से जल्द करना है ये “आरगस” सर का ऑर्डर है और हां अब मे तुम्हे जो काम सौंप ने जा रहा हूँ वो भी जल्द से जल्द हो जाना चाहिए (लास्ट लाइन वो फिर अपनी कड़क और डरावनी आवाज़ मे बोलता है)

फिर कुच्छ देर वो शक्स उन दोनो से बाते करता है और उन्हे कुच्छ काम सौंपता है

बाते और काम सुनके दोनो के चेहरो के रंग उड़ जाते है मानो कोई बहोत ही बड़ा काम या कोई डरावना काम उन दोनो को सोन्प दिया हो

तीसरा शाकस: तो यह काम जल्द से जल्द हो जाना चाहिए संजे

पहला शक्स : पर सर ये काम तो बहोत ही मुस्किल है (ये बात बोलते हुवे भी वो घबरा रहा था लेकिन फिर भी वो ये बात कह देता है)

दूसरा शक्स: हां सर सेगूस सही कह रहा है ये काम बहोत ही मुस्किल है

तीसरा शक्स: हां मुझे पता है ये काम बहुत मुस्किल है लेकिन ये काम तुम दोनो को पूरा करना ही होगा किसी भी हालत मे नही तो तुम दोनो की बात सीधा आरगस सर से करवा दूँगा (ये बात वो बहोत ही कड़क आवाज़ मे बोलता है जो उन दोनो को डरा देती है)

दोनो घबराए हुवे एक साथ बोलते है :यस सर

तीसरा शक्स: ह्म्म, गुड

सेगूस (पहला शक्स) : डॉन'ट वरी सर मैं और ज़ोर्दन मिलके ये काम पूरा कर लेंगे

ज़ोर्दन (दूसरा शक्स) : हां सर हम लोग ये काम किसी भी हाल मे पूरा कर लेंगे वो भी जल्द से जल्द

तीसरा शक्स: ह्म्म, मुझे तुम दोनो से यही उम्मीद थी

टू बी कंटिन्यूड........
User avatar
xyz
Expert Member
Posts: 3886
Joined: 17 Feb 2015 17:18

Re: वार ऑफ दा वर्ल्ड

Post by xyz »

जब नॅविगेशनल रूम मे ज़ोर्दन, सेगूस और वो तीसरे शक्स की बाते हो रही थी, ठीक उसी समय मेन बिल्डिंग यानी वही बिल्डिंग जो 5 फ्लोर्स जितनी बड़ी थी वहाँ

उस बिल्डिंग के सबसे उपर के फ्लोर पे एक कॉरिडर बना हुवा था जो दिखने मे छ्होटा था पर वो काफ़ी लंबा कॉरिडर था

इसी कॉरिडर मे एक शक्स कॉरिडर की रेलिंग पे सपोर्ट लिए हुवे खड़ा था

वो शक्स नीचे बन रही स्पेस शिप पे काम करने वाले वर्कर्स पे नज़र रख रहा था

अगर नीचे ध्यान से देखे तो पता चल रहा था वहाँ भी कुच्छ लोग एसे थे जो अपने नीचे काम करने वाले लोगो को अपने अपने काम के हिसाब से ऑर्डर्स दे रहे थे और इन सब को वो उपर खड़ा शक्स ऑर्डर्स दे रहा था

कोई वर्कर शिप के पार्ट्स को जाय्न कर रहा था वेलडिंग से, और कोई उसमे वाइरिंग कर रहा था इसी तरह काफ़ी काम एक साथ हो रहे थे उस शिप पे

उसी समय लेफ्ट साइड पे बने हुवे स्टेरकेस से तीन लोग उपर लास्ट फ्लोर पर आते है
वो चलते हुए उस शक्स के पास आते है जो इस वक़्त रेलिंग पे सपोर्ट लिए खड़ा था

इन तीनो को आया देख जो शाकस सपोर्ट लिए खड़ा था वो सीधा खड़ा होके इन लोगो की तरफ देखता है और थोड़ा घबरा जाता है

जो तीन लोग आए थे उसमे से बीच मे खड़ा हुवा शक्स थोड़ा आगे आता है जो सकल से ही डरावना था
उसका चेहरा ठीक से दिख नही रहा था क्यूंकी वहाँ अंधेरा था
उसकी सकल तो नही देख सकते थे लेकिन फिर भी वो बड़ा डरावना लगता था और वो शक्स आगे आके अपनी कड़क आवाज़ मे बोलता है

पहला शक्स: शेन, शिप को बनने मे और कितना टाइम लगेगा?

जो शक्स रेलिंग पे सपोर्ट लिए खड़ा था वो, उसका नाम शेन था

शेन (थोड़ी धीमी और डारी हुई आवाज़ मे) : सर, शिप ऑलमोस्ट रेडी है, बस कुच्छ दिन और फिर हम रेडी है उस प्लॅनेट पे अटॅक करने के लिए

पहला शक्स (अपनी कड़क आवाज़ मे): तुम पिच्छले 15 दिनो से यही बात बोलते आए हो की शिप ऑलमोस्ट तैयार है लेकिन मुझे अभी तक कुच्छ नही काम हुआ हो ऐसा नही दिखा

शेन: सॉरी सर, लेकिन टाइगर सर के मुताबिक हमे जो भी चीज़े शिप मे इनस्टॉल करनी थी उसी मे वक़्त थोड़ा ज़्यादा निकल गया और हमे शिप रेडी करने मे टाइम लग गया, पर सिर आप यकीन करे सिर्फ़ दो दिन और फिर हम रेडी है यहा से निकलने को, अब बस सिर्फ़ कंट्रोल रूम मे रहे सिस्टम को कनेक्ट करना है इस शिप से

पहला शक्स : ह्म्म तुम्हारे लिए यही अच्छा होगा की तुम जल्द से जल्द ये काम पूरा कर्लो

शेन: यस सर, मुझे पता है आपको उस प्लॅनेट पे अटॅक करने की कितनी जल्दी है , लेकिन सर उस प्लॅनेट के अट्मॉस्फियर और ग्रॅविटी के हिसाब से हमे शिप को रेडी करने मे थोड़ा टाइम लग रहा है, लेकिन वो भी आज ख़तम हो जाएगा और फिर दो दिन मे हम यहा से निकालने के लिए तैयार है

पहला शक्स: ह्म्म, ठीक है अगर दो दिन मे तुमने काम पूरा नही किया तो वो दिन तुम्हारी जिंदगी का आखरी दिन होगा (ये बात वो अपनी कड़क आवाज़ मे बोलता है और फिर वहाँ से चल देता है)

शेन बस अपना सिर हिलाता है और फिर अपने काम मे लग जाता है यानी के नीचे काम कर रहे सबको इन्स्ट्रक्षन देने

वो जो शक्स अभी आया था वो अपने दोनो साथियो के साथ एक रूम मे चला जाता है जो कॉरिडर के लास्ट कॉर्नर पे था

तीनो जेसे ही रूम मे एंटर होते है वो पहला शक्स जाके एक चेर पे बैठ जाता है

ये चेर बहोत बड़ी थी जिससे ये सॉफ था कि या तो ये शक्स रूलर है या फिर कोई बड़ा आदमी

चेर पे बैठा हुवा आदमी अपने साथ आए दोनो मे से जो राइट साइड पे खड़ा था उससे कहता है: तुम जाके टाइगर को बुला कर लाओ अभी के अभी और (दूसरे शक्स से) तुम जाके शेन पर नज़र रखो

दोनो शक्स अपने सिर को हां मे हिलाके के वहाँ से चल देते है

उन दोनो के जाने के बाद चेर पे बैठा शक्स बहोत धीरे से बॅड बडाता है

"फाइनली मेरा सपना अब पूरा होने को है, जल्द ही मैं इस यूनिवर्स का सबसे ताकतवर वॉरईयर बन जाउन्गा, कोई मेरे आगे टिक नही पाएगा, और जो मेने प्रॉमिस किया था वो भी पूरा कर लूँगा" और बड़ी भयानक हसी हँसने लगता है

इस तरफ नॅविगेशनल कंट्रोल रूम मे

ज़ोर्दन, सेगूस और वो तीसरा शक्स बात कर ही रहे थे की तभी डोर पे नॉक होता है

तीसरा शक्स: कम इन...

तभी डोर ओपन होता है और एक शक्स अंदर अपना सिर झुकाते हुवे आता है

अंदर आया हुवा शक्स तीसरे आदमी से :सर , आपको आरगस सर ने अभी बुलाया है
(ये वही आदमी था जो मैं बिल्डिंग से उस आदमी के कहने पर टाइगर को बुलाने आया था यानी इस तीसरे शक्स का नाम टाइगर था)

टाइगर ( तीसरा शक्स) : ठीक है तुम जाओ मे थोड़ी देर मे आता हूँ

टाइगर के इतना बोलते ही उसको बुलाने आया हुआ शक्स अपना सिर नीचे किए हुवे बाहर चला जाता है

टाइगर (ज़ोर्दन और सेगूस से कुच्छ उँची आवाज़ मे ) : देखो मे अभी जा रहा हूँ, लेकिन मुझे कल तक सारी इन्फर्मेशन चाहिए किसी भी हालत मे, समझे वरना तुम्हारी खैर नही (और वहाँ से निकल जाता है)

टाइगर के जाते ही सेगूस और ज़ोर्दन अपने काम मे लग जाते है जो टाइगर ने उनसे पूरा करने को बोला था

यहाँ ये तो पता चलता है कि ये सब लोग आरगस के लिए काम कर रहे है लेकिन ये आरगस है कोन???? और कोन्से प्लॅनेट पे अटॅक करने वाला है और क्यू???


टू बी कंटिन्यूड.......
Post Reply