आ बैल मुझे मार- मोना चौधरी सीरीज complete

Post Reply
User avatar
007
Platinum Member
Posts: 5355
Joined: 14 Oct 2014 17:28

Re: खतरनाक हसीना -मोना चौधरी सीरीज

Post by 007 »

shabi wrote: 30 Sep 2017 14:22 Bhai agla update jaldi kariye
jald hi dunga
कांटा....शीतल का समर्पण....खूनी सुन्दरी

(¨`·.·´¨) Always

`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &

(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !

`·.¸.·´
-- 007

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
shabi
Posts: 20
Joined: 10 Aug 2017 10:56

Re: खतरनाक हसीना -मोना चौधरी सीरीज

Post by shabi »

Bhai please update
shabi
Posts: 20
Joined: 10 Aug 2017 10:56

Re: खतरनाक हसीना -मोना चौधरी सीरीज

Post by shabi »

Bhai late hone par story ka maza nahi ata hai.
User avatar
007
Platinum Member
Posts: 5355
Joined: 14 Oct 2014 17:28

Re: खतरनाक हसीना -मोना चौधरी सीरीज

Post by 007 »

मोना चौधरी के दात मिच गए I पुलिस का बात करने का अदाज बता रहा था कि उनकी नीयत कुछ ठीक नहीं हैं I क्षणिक सोच के पश्चात मोना चौधरी ने सिटकनी हटा दी ।


दरबाजा खुला ।


मोना चौधरी ने सामने दो पुलिसमैन और उस ड्राइवर को खडे पाया जो अपनी टैक्सी में उसे होटल तक छोड गया था I साथ में होटल का असिस्टेंट मैनेजर था और साथ में थे उस चीनी नेता के दो साथी I मोना चौधरी चद पलो के लिए वैसी की वैसी ही खड्री रह गई I कुछ समझ नहीं पाई कि क्या करे ।


"यही है यही है वह I" चीनी नेता का साथी क्रोध भरे स्वर में कह उठा I


मोना चौधरी अपने चेहरे पर अजीब से भाव ले आई ।


" यस I " मोना चौधरी ने पुलिसमैन को देखा… " क्या बात है ?"


"सर !" चीनी नेता का साथी बोला…" यही है वह, जिसने उन दोनों को शूट किया है I "


मोना चौधरी चेहरे पर असमजस के भाव ले आई I उसने असिस्टेंट' मैनेजर को देखा I


"यह सब क्या हो रहा है ? "


असिस्टेट मेनेजर जल्दी से बोला I


"यह...!" उसने चीनी नेता के साथी की तरफ इशारा किया…"साहब कहते हैँ कि आप दो को शूट करके आई हैं I. इन्होने आपका पीछा किया और मालूम किया कि आप इस होटल में हैं I इन्होनै उस टेक्सी ड्राइवर को भी साथ ले लिया जिसने आपको होटल तक पहुचाया। उसके बाद पुलिस को खबर की । यह बाद की बात हे कि किसने क्या किया है और क्या नहीं I बेहतर होगा कि हम भीतर पहुचकर बात करे!"


मोना चौधरी ने सबके चेहरों पर एक एक निगाह मारी फिर पीछे हट गई I वे सब भीतर आ गए I


" तुमने कत्ल किया ?" पुलिसमैन ने पूछा ।

" प्लीज I" मोना चौधरी ने झल्लाए स्वर में कहा-"ऐसी बात मत्त करे जो ठीक न हीं I"


"यह मरनै वालों का साथी है और इसी ने रिपोर्ट की हे I ” पुलिसमैन कठोर स्वर में बोला-"झूठ बोलकर तुम बच नहीँ सकती' I कुछ देर पहले तुम उस बस्ती में थीं ?"


" थी । " मोना चौधरी ने सिर हिलाया-"उस बस्ती के पास से ही वह टैक्सी ड्राइवर मुझे यहा लाया था I "



"मतलब कि जब तुमने टैक्सी पकड़ी तो दो कत्ल कर चुकी थीं ?" दूसरा पुलिसमैन बोला ।

"आप लोग बार बार मुझे कातिल क्यों कह रहे हैं ? ” मोना चौधरी तीव्र स्वर में बोली…"क्रोई किसी के कातिल होने को कहकर रिपोर्ट करेगा तो आप उसे कातिल करार दे देगे?"'


"हो सकता है इसी ने क्या किया हो और... ।"

"म.... मेने' ?" वह हडबड़ाया। . .


तभी होटल का मैनेजर बोला I


"बेहत्तर होगा कि आप यह मामला फौरन निबटाए । हमारे ~ कस्टमर को परेशानी हो रही है । "


"आप बस्ती में किससे मिलने गई र्थी ?' पुलिसमैन ने पूछा I


"मैं नहीं बता सकती I"


" क्यो ?"


" यह मेरा पर्सनल मामला है । "


"मत्त भूलिए कि पुलिस वाले यह बात पूछ रहे हैं वह भी दो'दो मर्डर की इनंक्वायरी के एवज में I हमारी बातों का सही ज़वाब देना ही आपके हक में बेहतर होगा I " पुलिसमैन ने
कहा I


"मैँ वहा अपने दोस्त से मिलने गई थी और उसके बारे में मैँ नहीं बता सकती I " मोना चौधरी बोली I


दोनों पुलिसमैनों ने पुन: एक दूसरे को देखा I
.

"जोर देने की जरूरत नहीं I जरूरत पडी तो बाद मेँ बता देगी I " एक ने दूसरे पुलिसमैन से कहा---" फिर चीनी नेता के साथी से बोला…"तुम्हारे पास कोई मामूली सा भी साबुत है कि---उन दोनो' को इसने शूट किया है .? "

"सबूत ?" चीनी क्षण भर के लिए सकपकाया---" ये कम हे कि मैने यह बता दिया कि…उन दोनों को इसने शूट किंया हे ? सबूत तलाश करना तो आपका काम है । मेरा तो नही । कातिल आपके सामने मौजूद है I

दोनो पुलिसमैनो ने मोना चौधरी को देखा ।


"आपके पास रिवाॅल्बर हैं ?"


. . मोना चौधरी को.. जेब में मौजूद रिवाॅल्बर की चुभन' का एहसास हुआ I


"नही । भला मेरे रिवाल्वर का क्या काम ?" .


"ठीक है । हम आपकी तलाशी लेगे I इस कमरे' की तलाशी लेगे I अगर रिवाॅल्बर मिला, उसमे से गोली चली हुई तो मजबूरन आपको लाॅकअप में बद करना पडेगा, नहीं तो आप आजाद है I” पुलिसमैन ने कहा…"एक विदेशी नागरिक होने के कारण हम आपको सस्ते में छोड़ रहे हैँ I इसकी तलाशी लो I "


उसने दूसरे पुलिसमैन से कहा।


" खतरा I" मोना चौधरी के जिस्म में तनाव भर गया । उसकी जेब से रिवाॅल्बर बरामद होने की देर थी कि उसने बुरी तरह फस जाऩा था I उसकी तलाशी लेने के लिए पुलिसमैन आगे बढा ।


अब वक्त ही नहीँ कुछ सोचने के लिए।


इससे पहले कि पुलिसमैन उसके पास पहुचता और उसकी तलाशी लेता !


मोना चौधरी के हाथ में रिवाॅल्बर चमकी। पुलिसमैन ठिठका I उसकी आखे फैल गई' I इसके अलावा वह और कुछ न कर सका… .


मोना चौधरी ने किंसी को कुछ समझने का मौका ही नही दिया ।


चार गोलियां बची थी ।
कांटा....शीतल का समर्पण....खूनी सुन्दरी

(¨`·.·´¨) Always

`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &

(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !

`·.¸.·´
-- 007

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
User avatar
007
Platinum Member
Posts: 5355
Joined: 14 Oct 2014 17:28

Re: खतरनाक हसीना -मोना चौधरी सीरीज

Post by 007 »

मोना चौधरी ट्रेगर दबाती चली गई I साथ ही साथ रिवाॅल्बर का रूख भी मुडता चला गया ।

कानों को फाढ़ देने वाले चार धमाके गूंजे और कुछ सुनाईं देना बद हो गया ।


दोनों पुलिसमैन' और चीनी नेता के दोनों साथी नीचे मरे पडे थे I दो के सिर में एक की छाती में और एक के ठीक दिल पर गोली लगी थी ।



होटल का मैनेजर हक्का बक्का बिना सास लिए खडा था I मोना चौधरी. ने खाली हो चुकी रिवाॅल्बर पुलिसमैन की लाश पर पेल्की और उसके होल्लसटर में से 0.38 की पुलिस रिवाॅल्बर हाथ मे ले ली जो क्रि आम रिंवाल्वरों से भारी थी ।


मैनेजर ने घबराकर सूखे होठो पर जीभ फेरी I मोना चौधरी उसकी तरफ मुडी ।


"हेलो I" सोना चौधरी के चेहरे पर मस्ती` के भाव थे ।


"म मुझे मत मारना I ” मेनेजर के होठो से सूखा स्वर मिक्ला I


"नहीं मारती I मेरे पास आओ I " मैनेजर भय की` मूर्ति बना वही खडा रहा I हिला तक नहीं ।



"मेरे पास आओ I " मोना चौधरी ने सख्त स्वर में कहा I



"मुझे I " वह हिला आगे बढा I खौफ़ में डूबा हुआ था…"मत मारना । "


मोना चौधरी उसे देखती रही । वह पास पहुचा ।


"पलटो I " मोना चौधरी ने कहा ।


"प्लीज I मुझें मत मारना । " वह जैसे गिड़गिडा उठा I

"जल्दी पलट । नहीं मारती I " मोना चौधरी ने दात भीचकर कहा I


वह पलटा I मोना चौधरी ने फुर्ती के साथ तगड़ा बार… उसको कनपटी पर किया ।


मेनेजर के होंठो से कराह निकली I


उसके घुटने मुड़ते चले गए । दूसरा वार करने' की ज़रूरत ही नहीं' पडी I वह बेहोश होकर नीचे जा गिरा I उसके हाथ-पाव फैल गए। टैक्सी ड्राइवर का भी यहीँ हाल किया I



मोना चौधरी को आखों में कहर बरस रहा था I उसने रिवॉल्वर जेव मे डाली I लंबी सास लेकर चेहरे को फ्रेश किया ।

अब वह पहले की ही तरह सामान्य लग रही थी । फिर वह दरवाजे की तरफ बढी ।


दरवाजा खोले , बाहर की तरफ़ कदम बढाया I

तभी _उसकी आखो के सामने होशाग का चेहरा नाचा ।


होशाग ने उसके कधे पर हाथ रखकर जोर से धक्का दिया ।


वह लडखडाकर तीन-चार कदम भीतर आ गई । होशाग जल्दी से भीतर आया । दरवाजा बद किया और चद गहरी गहरी सासे लेने के पश्चात मोना चौधरी को देखा. I


"तुम यहा कैसे ?" मोना चौधरी के होठो से निकला I


होशाग ने कमरे में बिछी लाशों पर निगाह मारी ।


बेहोश मैनेजर को भी देखा I फिर मोना चौधरी को ।


" तुम इस समय भारी खतरे में हो I बाहर चार हथियारबद पुलिसमैन मौजूद थे I जोकि फायर की आवाज सुनते ही भीतर आ गए I और अब यह जानने की चेष्टा कर रहे हैं कि उनके दोनों पुलिसमैन साथी किस कमरे में गए हैँ I उन्हें पूरा यकीन है कि फायर वहीँ से हुए हैं I मेरे ख्याल से ज्यादा समय नहीं है . वे इस बात को जान लेगे कि उनके पुलिसमैन साथी इस कमरे में आए हैं I "


मोना चौधरी की निगाहें होशाग पर टिकी थीं I


" लेकिन । " मोना चौधरी ने कुछ कहना चाहा I


"सवाल नहीं I सवाल नहीं l" होशाग' हाथ उठाकर जल्दी ' से बोला…" यहां से निकलने की कोशिश करो I सीधे रास्ते से जाने से तुम .फस भी सकती हो, 'क्योकि' पुलिसमैन जानते हैं कि इस मामले में खूबसूरत' लडकी फिट है । वे तुम्हें देखते ही फोरन पूछताछ के लिए रोक लेगे' I दो पुलिसमैन होटल के मुख्य द्धार पर खडे हैं । इसलिए बेहतर यही होगा कि पीछे से खिसकने की कोशिश करो I इस खिडकी से । "


मोना चौधरी ने होठ' सिक्रोड़कर, खिडकी को देखा I होशाग ने आगे बढकर खिढ़की. खोली I तीस फीट नीचे जमीन थी I होशाग पलटा।

" कम आन I रुकने सोचने का समय नही' है । अब तुम्हारे साथ में भी फस सकता हू। "


मोना चौधरी भी वहीँ खडी रहकर समय बरबाद नहीँ करना चाहती थी । वह आगे बढी । होशाग खिडकी की चौखट पर चढा फिर चौखट पकड़कर लटक गया I हाथ चौखट से हटाते ही वह जमीन पर था । ठीक इसी तरह मोना चौधरी भी कमरे से बाहर पिछवाडे वाली जमीन पर आ गई ।



"सुनो । " होशाग ने कहा---"हमारा इकटठा दिखाईं दिया जाना ठीक नहीं I तुम्हारे साथ साथ मैं भी फसूगा I बैसे. अब खास खतरा नहीं है I होटल के साथ साथ घूमती हुई मुख्य गेट से बाहर आ जाओ I मैं बाहर तुम्हारा इंतजार कर रहा हू !"



" ओके !"


मोना चौधरी ने होले से सिर हिलाया!!


होशाग तेजी से आगे बढ़ गया । .

होटल का पिछबाड़ा रोशन था I मोना चौघरी ने हर तरफ़ निगाह मारी । इत्तफाक ही था कि इस समय वहा कोई नही' था I मोना चौधरी ने सिगरेट सुलगाकर कश लिया । तभी वह चौकी I उसके होठ' भिच' गए I जिस्म में तनाव भर गया ।


आखें कठोर हो गई I दरवाजा थपथपाने की आवाज उसके कानों में पड़ने लगी थी I यानी कि पुलिसमैनों को यह मालूम हो गया था कि उसके दोनों साथी किस कमरे में आए हैँ I उन्हें तलाशते पुलिसमैन वहा तक आ पहुचे थे I दरवाजा न खुलने पर वे दरवाजा तोढ़ सकते थे । या फिर उनका ध्यान पिछवाडे की तरफ भी जा सकता था ।


बहा खडे रहना खत्तरे से खाली नहीं था । मोना. चौधरी वहा से हिली और तेजी से आगे बढ गई ।
कांटा....शीतल का समर्पण....खूनी सुन्दरी

(¨`·.·´¨) Always

`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &

(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !

`·.¸.·´
-- 007

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
Post Reply