Horror अनहोनी ( एक प्रेत गाथा )

Post Reply
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Horror अनहानी ( एक प्रेत गाथा )

Post by Sexi Rebel »

सुबह नमाज के वक्त उसकी आंख मुश्किल से ही खुली। अभी वह कुछ ही देर सो पाया होगा कि अचानक उसे अहसास हुआ, जैसे वह किसी गहरे अन्धेरे में है। कब्र में लेआ हुआ है। इतना घोर अन्धेरा था कि आंखें खोलते हुए भी खौफ महसूस हो रहा था।

उस याद आया कि वह तो कमरे की लाईट जलाकर सोया था। यह करे की लाईट कैसे बुझ गई? कमरे में कोई दाखिल नहीं हो सकता था, क्योंकि वह दरवाजे बन्द करके सोया था फहवाल संयत हुए तो उसे ख्याल आया कि कहीं लाईट न चली गई हो?

हो...लाईट जा सकती थी..लेकिन इससे क्या फर्क पड़ना था? हवेली में शक्तिशाली जनरेटर भी तो था.. जो लाईट जाते ही चालू हो जाता था। उसने गौर से सुना....जनरेटर चलने की आवाज नहीं आ रही थी। इसका मतलब था लाईट गई नहीं थी।

फिर कमरे में यह अन्धेरा क्यों है?
वह अंधेरे में टटोलते हुए स्विच बोर्ड की तरफ बढ़ा....फिर ख्याल आया कि परदा हटाकर क्यों न देख ले। हवेली की राहदारी में पूरी रात रोशनी रहती थी। उसने अभी परदा सरकाने के लिए हाथ बढ़ाया ही था कि कमरे में एकदम उजाला फैल गया।

कमरा प्रकाशमान होते ही उसने एक जोरदार फुफकार की आवाज सुनी और उसने एक सांप को परदे के पीछे जाते देखा। उसने परदा छोड़कर तकिये के नीचे से रिवाल्वर निकाल लिया और तेजी से परदा समेटा, लेकिन उसे सांप कहीं नजर नहीं आया। उसने पूरा परदा अच्छी तरह देख लिया। सांप परदे के पीछे गया था...यह बात यकीन थी। अब सांप परेद के पीछे नहीं था...य हबात भी निश्चित थी। इतनी देर में वह कहां गायब हो गया.....यह कोई नहीं बता सकता था।

रोशन राय ने सतर्कतावश, रात के पहरेदारों को बुलाकर कमेरे का अच्छी तरह जायला ले लिया, लेकिन सांप नहीं दिखा।

सुबह हो चुकी थी...लेकिन आंखों में नींद भरी हुई थी। उसने नौकरों को हिदायत दी कि उसके दरवाजे पर तब तक दस्तक न दी जाए....जब तक वह खुद दरवाजा ने खोल दे...वह सो गया।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Horror अनहानी ( एक प्रेत गाथा )

Post by Sexi Rebel »

नफीसा बेगम सुबह ही उठ जाने की आदी थी।

वह सुबह उठते ही अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो गई। इस बीच उसने कई बार अपनी खास नौकरानी लोंगसरी से रोशन राय के बारे में मालूम किया। वह हर बार यही खबर लाई कि 'मालिक अभी नहीं उठे।

जब नाश्ते का भी वक्त गुजर गया और दोपहर के खाने का वक्त सिर पर आ पहुंचा तो नफीसा बेगम ने एक बार फिर लोंगसरी को रोशन राय के बार में मालूम करेन के लिए भेजा।

वह फिर वही खबर लाई-"बीवी! मालिक अभी नहीं उठे। वो कहकर सोये हैं कि जब तक वो खुद दरवाजा न खोलें....दस्तक न दी जाए....."

नफीसा सोच में पड़ गई। वैसे तो यह कोई नई बात नहीं थी। रोशन राय प्रायः देर तक सोता रहता था, लेकिन बारह, साढ़े बारह बजे तक जरूर उठ जाता था। अब तो दो बज रहे थे। इतनी देर तक वह कभी नहीं सोया था। नफीसा बेगम चिन्ति थी। वह चिन्तित जरूर थी, लेकिन उसमें इतनी साहस नहीं था कि वह किसी नौकर-चाकर से उसके दरवाजे पर दस्तक दिवा दे। वह अपनी परेशानी दूर करने के लिए लोंगेसरी से इधर-उधर की बाते करने लगी।


अभी वे बातें कर ही रही थीं कि एक नौकरानी भागती हुई कमरे में आई, नफीसा बेगम न उसके चेहरे की तरफ देखा-नौकरानी के चेहरे पर खुशी थी। वह कोई खुशखबरी लाई थी। नफीसा बेगम ने सुकून का सांस लिया। पूछा-"क्या हुआ?"

"मालकिन, छोटे मालिक आ गये हैं।"

"अच्छा....!" नफीसा के चेहरे पर भी जैसे फूलों की बारिश होने लगी। वह जल्दी से उठ खड़ी हुई। लोंगसरी ने फौरन उसे जूतियां पहनाई।

तभी जाने क्या सोचकर नफीसा बेगम की खुशी हवा हो गई। वह एकाएक ही उदास और संजीदा नजर आने लगी। वह धीरे-धीरे आगे बढ़ी। अभी यह दरवाजे की तरफ बढ़ी ही थी कि उसे अपने बेटे समीर की आवाज सुनाई दी
"मेरी मां...तुम कहां हो?"

"मैं यहां हूं बेटे...मेरे समीर... | उसने ठिठकते हुए आवाज दी।

समीर कमरे में दाखिल होते ही बेआख्तियार अपनी मां से लिपट गया-"कैसी हो तुम, मां?"

नफीसा बेगम कुछ न बोली। उसने बोलने की कोशिश की तो उसका गला रुंध गया। बदन में कंपकंपी-सी उठी। अपनी मां को कांपते देखकर समीर राय ने उसे स्वयं से जुदा किया और जरा पीछे, होकर अपनी मांक का चेहरा देखा। उसका चेहरा धुआं हो रहा था। यूं महसूस हो रहा था जैसे वह अपनी भावनाओं पर कन्ट्रोल करेन की कोशिश कर रही हो....लेकिन जज्बात बेकाबू होते जा रहे हो।

___"मां, क्या हुआ? खैरित तो है?" समीर ने उसकी आंखों में देखते हुए पूछा।

___ "कुछ नहीं, बेटा! सब खैरियत ही है। उन्होंने समीर को अपने करीब कर लिया। वह उससे अपनी आंखें चुराना चाहती थी। उनकी आंखें भर आई थीं।

___ "मां....बाबा तो ठीक हैं..?" समीर ने घबराकर ही पूछा था।

"हां, बेटा! वह बिल्कुल ठीक हैं.....।"

"फिर क्या गड़बड़ है.....मां, कुछ हुआ जरूर है....क्या हुआ है, मां...?"

"कुछ नहीं हुआ, समीर! बैठो। तुम एक लम्बा सफर करके आये हो।"

नफीसा बेगम ने उसे अपने बैड पर ही प्यार से बैठा लिया और फिर उसके करीब बैठते हुए पूछा-"तुझे भख लगी होगी। खाना लगवाऊं...?"

"हां मां....। भूख तो लगी है, लेकिन पहले जरा फेश होकर नहा धो लूं। फिर खाऊंगा खाना....।"

"लोंगसरी...!" नफीसा ने नौकरानी से कहा-"जा,साहब के कपड़े निकाल...और जरा बाथरूम में देख लेना। देख....जरा भी गन्दा न हो।"

___ "बीवी, आप फिक्र न करें, मैं देख लेती हूं...।" कहते हुए लोंगसरी कमरे से निकल गई।

"हां, मां । यह तो बताएं, नमीरा का क्या हाल है?" समीर ने अपनी बीवी के बारे में पूछा-"मैं उधर नहीं गया, सीधा आपके पास ही आया हूं। पहले मां, फिर बीवी।"

यह सुनते ही नफीसा बेगम के मुंह से एकद सिसकारी निकल गई। लाख जब्त किया...लेकिन बेअख्तियार ही सिसक उठी थी वह।
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Horror अनहानी ( एक प्रेत गाथा )

Post by Sexi Rebel »

समीर चौंका-"मां, तुम मुझसे क्या छिपा रही हो...बोलिये ना...नमीरा ठीक तो है.?"

"नहीं, समरा। वह ठीक नहीं है। वह....वह एक बच्ची को जन्म देकर चल बसी.....।" नफीसा बेगम ने दिल पर पत्थर रखकर खबर सुनाई।

"क्या...! मेरी नमीरा चल बसी....।" समीर तड़प उठा। उसके चेहरे पर जर्दी फैल गई-"और...और मेरी बच्ची...?"

"वह भी न रही....।" नफीसा बेगम ने एक गहरी सांस ली।

"उसे क्या हुआ.?" समीर ने तड़पकर पूछा।

"नमीर की मौत के बाद वह घण्टा भर भी जिन्दा न रही। वह भी चल बसी....."
.

"मां.. | यह इतनी बड़ी बात हो गई। यह सब हो गया और आपने मुझे इत्तला भी नहीं दी..? समीर ने भर्राये स्वर में पूछा था।

"बेटा! मैंने चाहा था कि तुम्हें इत्तला दे दूं, लेकिन तुम्हारे बाप ने मुझे रोक दिया।" नफीसा ने बताया।

"क्यो...?" समीर की आंखें फैल गई।

"मैं नहीं जानती । शायद इसी में तुम्हारी कोई बेहतरी होगी। बेटे, तुम गम न करो। सब्र से काम लो....तू

तो मेरा बहादुर बेटा है....।" सह उसे तो सब्र का पाठ पढ़ा रही थी, लेकिन खुद उसका यह हाल था कि आंखों से मोटे-मोटे आंसू बह निकले थे।

"मां....मेरी बीवी मर गई....मेरी बच्ची मर गई और आप...आप कहती हैं कि सब्र पर...मैं कैसे सब्र करूं.?" समीर तड़प-तड़प गया।

नफीसा बेगम ने खुद को सम्भाला, बोली-"अरे छोड़....बेटी ही तो थी.....बेटी का क्या गम..? चल बसी तो अच्छा हुआ। तुझे तो अपनी जागीर के लिए बारिस चाहिए और रही नमीरा की बात तो वह कौन-सी हमारे खानदान से थी। खानदार में कई लड़कियां तेरे नाम की बैठी हैं.... जिस पर उंगली रखेगा उस ही ले आऊंगी....।"

"मां.....यह आप कह रही हैं...?" समीर ने अविश्वासव व हैरत से मां को देखते हुए कहा-"आप पर कब से बाबा का साया पड़ गया है..?"

"देख बेटा, बात.....।" नफीसा बेगम अपनी बात पूरी नहीं कर पाई थी कि लोंगसरी कमरे में दाखिल हुई।

"बीवी....मालिक इधर आ रहे हैं......।" यह सूचना दे लोंगसरी उल्टे कदमों वापिस चली गई।

"ओह...हमारा बेटा आया है....।" लोंगसरी के निकलते ही रोशन राय कमरे में दाखिल हुआ।

उसने आगे बढ़कर समीर को गले से लगाया। समीर खामोशी से उनके गल लग गया। रोशन राय ने उसके दोनों-"मेरा बहादुर बेटा।"

समीर ने खाली-खाली निगाहों से अपने बाप की तरफ देखा ओर बिना कुछ बोले कमरे से निकल गया। रोशन उसे हक्का-बक्का देखता रह गया।

समीर राय क बेचैनी देखने वाली थी।

उसे किसी पहलू चैन न था। वह पूरी रात ठीक से सो नहीं पाया था। उसे ख्वाब में नमीरा नजर आई थी। वह किसी जंगल में भटक रही थी... और उसका नाम लेकर उसे पुकार रही थी।
इस ख्वाब ने उसे और व्याकुल कर दिया था।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Post Reply