Romance दंगा

Post Reply
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Romance दंगा

Post by Sexi Rebel »

राज और आलिया ने अपना समान समेटा होटेल से और एयर पोर्ट के लिए चल दिए. ५ बजे की फ्लाइट थी. ६:३० पर वो वडोदरा एयर पोर्ट पर उतर गये. ७:१५ पर टॅक्सी ने उन्हे उनके घर के बाहर उतार दिया. जैसे ही वो दोनो टॅक्सी से उतरे कमलेश मोदी ने उन्हे देख लिया.
“जिसका शक था वही बात निकली. तो तुम दोनो शरम हया त्याग कर साथ रह रहे थे यहा. और अब शादी करके आ गये. राज तुमसे ऐसी उम्मीद नही थी. शादी की भी तो किस से. तुम्हारे पेरेंट्स बिकुल पसंद नही करते थे इन लोगो को. वो क्या हम भी पसंद नही करते थे. जो लोग देश में आग लगाते हैं उनसे तुमने रिश्ता जोड़ लिया. लगता है ट्रेन हादसे को भूल गये तुम.”
“अंकल क्या आपने किसी अपने को खोया था उस ट्रेन हादसे में.” राज ने पूछा.
“नही”
“तो क्या आपने उसके बाद फैले दंगो में खोया किसी को.”
“नही." घनश्याम ने जवाब दिया
“मैने अपने पेरेंट्स खोए ट्रेन हादसे में. उसके बाद बढ़के दंगो के कारण आलिया के पेरेंट्स और बहन को जान से हाथ धोना पड़ा. सबसे ज़्यादा कड़वाहट तो हम दोनो में होनी चाहिए थी एक दूसरे के प्रति. जबकि ऐसा नही है. हमने कड़वाहट को प्यार में बदल लिया है अंकल और आप बेवजह दिल में कड़वाहट बनाए हुवे हैं. क्या ये शोभा देता है आपको. छोटा हूँ मैं बहुत आपसे. आप ज़्यादा समझदार हैं. अपने जीवन को शांति और अमन फैलाने में लगायें ना की कड़वाहट फैलाने में. कुछ ग़लत कह दिया हो तो माफ़ कीजिएगा.”
आलिया जो अब तक चुपचाप सब सुन रही थी अचानक बोली, “अंकल कभी आपसे बात नही हुई. क्योंकि घर पास पास हैं इसलिये रोज कभी ना कभी दिख जाते थे आप. आपने भी मुझे अक्सर देखा होगा. क्या ट्रेन में आग मैने लगाई थी? या फिर मेरे अम्मी-अब्बा गये थे ट्रेन फूँकने के लिए. हमे तो कुछ पता भी नही था कि कौन सी ट्रेन… कैसी ट्रेन फूँक दी गयी. प्लीज़ बहुत सज़ा मिल चुकी है मुझे. और सज़ा मत दीजिए. आपकी अपनी बेटी समझ कर मुझे माफ़ कर दीजिए.”
कमलेश मोदी के पास कहने को कुछ नही था. वो बिल्कुल चुप हो गया. कुछ भी कहने की हिम्मत नही जुटा पाया. चुपचाप अपने घर में घुस गया.
“चलो आलिया अंदर चलते हैं.” राज ने कहा.
“देखा राज कैसे भाग गये अंकल बिना कुछ कहे.” आलिया ने कहा.
“देखो सही और ग़लत हम सभी जानते हैं बस स्वीकार करने की हिम्मत नही जुटा पाते. छोड़ो इन बातों को…. चलो प्यार से अपने घर में प्रवेश करते हैं.”
आलिया ने ताला खोला और वो कदम अंदर रखने ही वाली थी कि राज ने टोक दिया, “रूको एक बात मैं भूल ही गया. एक मिनिट यही रूको.”
“समझ गयी मैं. मैं भी भूल गयी थी.”
राज अंदर गया और भाग कर एक लोटे में चावल डाल कर लाया और आलिया के कदमो में रख कर बोला, “हां अब इसे गिरा कर अंदर आओ.”
आलिया ने प्यार से ठोकर मारी उस लोटे को और अंदर आ गयी. राज ने फॉरन दरवाजा बंद किया और आलिया को बाहों में भर लिया.
“अरे छोडो ये क्या कर रहे हो.”
“कब से तड़प रहा हूँ मैं अब और नही रुका जाता.”
“लंबे सफ़र से आए हैं हम. थोड़ा आराम तो कर लें.” आलिया ने कहा.
“मुझे अपनी जान से प्यार करना है. ढेर सारा प्यार. आराम करने का मन नही है अभी.”
“देखो वहा वो क्या है दीवार पर” आलिया ने कहा.
जैसे ही राज ने दीवार पर देखा आलिया राज को धक्का दे कर एक कमरे में घुस्स गयी.
राज भागा उसकी तरफ मगर अंदर से कुण्डी लग चुकी थी.
“जान प्लीज़…बाहर आओ तुरंत. ऐसे मत तड़पाव मुझे." राज ने दरवाजा पीट-ते हुवे कहा.
आलिया ने अंदर घुसते ही अपने दिल पर हाथ रखा. दिल बहुत ज़ोर से धड़क रहा था. “तुम्हे क्या हो गया अचानक ये. मुझे डर लग रहा है तुमसे.” आलिया ने कहा.
“जान ये सब क्या है. शादी से पहले भी दूर भागती थी और शादी के बाद भी दूर भाग रही हो. क्यों तडपा रही हो मुझे. मैं तड़प तड़प कर मर जाऊंगा. प्लीज़ दरवाजा खोलो.” राज ने कहा.
आलिया ने अंदर से आवाज़ दी, “पहली बार बहुत डर लग रहा है तुमसे.”
“अरे डरने की क्या बात है. अच्छा दरवाजा तो खोलो मैं कुछ नही करूँगा.”
“पक्का.” आलिया ने कहा.
“हां पक्का.”
आलिया ने दरवाजा खोला डरते-डरते.
“ये हुई ना बात. अब तुम्हारी खैर नही” राज ने आलिया का हाथ पकड़ लिया.
“नही राज प्लीज़…तुमने वादा किया था कि कुछ नही करोगे.” आलिया गिड़गिडाई और छटपटाने लगी.
आलिया पूरी कोशिश कर रही थी अपना हाथ छुड़ाने की मगर राज ने बहुत कस कर पकड़ रखा था उसका हाथ. छटपटाहट में आलिया की सारी का पल्लू सरक गया नीचे. राज की नज़र आलिया के ब्लाउस पर पड़ी तो उसने फॉरन हाथ छोड दिया आलिया का, “सॉरी पता नही मुझे क्या हो गया है.”
राज आलिया को वही छोड कर ड्रॉयिंग रूम में आकर सोफे पर बैठ गया. उसे ये फील हुवा कि वो आलिया के साथ ज़बरदस्ती कर रहा है.
आलिया एक पल को वही खड़ी रही फिर अपना पल्लू सही करके राज के पास आकर उसके कदमो में बैठ गयी. अपना सर उसने राज के घुटनो पर रख दिया.
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Romance दंगा

Post by Sexi Rebel »

“नाराज़ हो गये मुझसे?" आलिया ने प्यार से पूछा
“मैं बहुत तड़प रहा हूँ तुम्हारे लिए जान. तुम मुझसे दूर रहो अभी... नही तो कुछ कर बैठूँगा मैं.”
“ठंडे पानी से नहा लो सब ठीक हो जाएगा हहेहहे.” आलिया ने हंसते हुवे कहा.
“अच्छा मतलब कि तुम मेरे लिए कुछ नही करने वाली.”
“मुझे कुछ समझ में नही आ रहा कि क्या करूँ.”
“मुझे भी कहा कुछ समझ आ रहा है. बस पागल पन सा सवार है. शायद सेक्स ऐसा ही जादू करता है.”
“तभी तो डर लग रहा है मुझे तुमसे.”
“चलो छोडो ये सब. हम आराम करते हैं. तुम नहा लो थक गयी होगी.”
“हां थक तो बहुत गयी हूँ. पर पहले तुम नहा लो. तब तक मैं खाने को कुछ बना देती हूँ. किचन का काम करके ही नहाना ठीक रहेगा.” आलिया ने कहा.
“अरे मेरी नयी नवेली दुल्हन काम करेगी. मैं बाहर से ले आता हूँ कुछ.”
“नही तुम कही नही जाओगे. मैं अपने राज के लिए कुछ ख़ास बनाऊंगी आज.”
“चिकन कढ़ाई बना रही हो क्या.”
“दुबारा मत बोलना ऐसी बात. नॉन-वेज के नाम से भी नफ़रत है मुझे.”
“उफ्फ गुस्से में कितनी प्यारी लग रही हो तुम. यार अब एक किस तो दे दो कम से कम. शादी के दिन कितना तडपा रही हो तुम मुझे.”
“मैं तो तुम्हारे भले की सोच रही थी कि कही जल कर राख न हो जाओ. हहेहहे.”
“राख ही कर दो. कुछ तो करो मेरी बेचैनी को दूर करने के लिए.”
“नहा लो चुपचाप जा कर. मुझे किचन में बहुत काम है.” आलिया उठ कर चल दी.
“उफ्फ लगता है आज मेरी जान ले लोगि तुम.”
आलिया किचन में आ गयी और अपने काम में लग गयी. राज कुछ देर चुपचाप सोफे पर बैठा रहा. फिर अचानक उठा और किचन में आकर आलिया को पीछे से जाकड़ लिया.

“मैं यहा तड़प रहा हूँ आपके लिए और आप खाना बना रही हैं.”

“आप नहा लीजिए ना जाकर. आपकी तड़प थोड़ी शांत हो जाएगी.”

“इस तड़प का इलाज सिर्फ़ आपके पास है. चलिए छोडिए ये सब.” राज ने आलिया को गोदी में उठा लिया.

“आज अचानक इतनी दीवानगी कहा से आ गयी.”

“ये दीवानगी तो हमेशा से थी. बस थामे हुवे था खुद को. शादी से पहले मैं बहकना नही चाहता था.”

“किस मे राज.”

“क्या कहा तुमने?”

“किस मे.”

“ऑम्ग ....ये कैसे हो गया.”

“अपने दीवाने के लिए कुछ भी कर सकती हूँ मैं.”

“वैसे मुझे पता है तुम मुझे किस दे कर टरकाने के चक्कर में हो. पर ऐसा नही होगा.”

“ओह गॉड तुम तो पीछे पड़ गये मेरे.”

“जी हां शादी की है आपसे कोई मज़ाक नही. पीछे नही पड़ूँगा आपके तो कुछ मिलने वाला नही है मुझे... ये मैं जान गया हूँ.” राज आलिया को बेडरूम में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

×××××××× आखरी कुछ शब्द ××××××××
हम सब की सीमा यही समाप्त होती है. बेडरूम में झाँक कर वहा के सीन का वर्णन करने से दोनो डिस्टर्ब हो जाएँगे. हमें दोनो को अकेला छोड देना चाहिए अब. पर ये क्या कुछ आवाज़े आ रही हैं अंदर से. शायद प्रेम-रस में डूब गये हैं दोनो. भगवान से यही दुआ है कि ये दोनो दुनिया की बुरी नज़र से बचे रहें और ये ख़ुशनूमा प्यार दोनो के बीच हमेशा बना रहे.
प्यार एक ऐसी ताक़त है जो कि इंसान को भगवान बना देता है. ये हमारे चरित्र को निखारता है. जीवन की बहुत सारी बुराईयाँ प्यार की आग में जल कर खाक हो जाती हैं. यही देखा हमने इस अनोखे बंधन में. नफ़रत करते थे राज और आलिया एक दूसरे से. धरम एक बहुत बड़ा कारण था इस नफ़रत के पीछे. प्यार ने धरम की दीवार भी गिरा दी और दोनो के दिलों में मौजूद नफ़रत को भी ख़तम कर दिया. ये कोई चमत्कार नही है. ऐसा रोज हो रहा है इस देश में. हां पर हर कोई आलिया और राज की तरह प्यार की मंज़िल तक नही पहुँच पाता.
******* समाप्त *******
Post Reply