/** * Note: This file may contain artifacts of previous malicious infection. * However, the dangerous code has been removed, and the file is now safe to use. */

Diler mujrim ibne safi

Post Reply
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Diler mujrim ibne safi

Post by Masoom »

दिलेर मुजरिम


अजीबो-ग़रीब क़त्ल


‘‘मुझे जाना ही पड़ेगा मामी।’’ डॉक्टर शौकत ने कमरे में दाख़िल होते हुए ओवरकोट की दूसरी आस्तीन में हाथ डालते हुए कहा।


‘‘ईश्वर तुम्हारी रक्षा करे और इसके सिवा मैं कह ही क्या सकती हूँ।’’ बूढ़ी सविता देवी बोलीं। ‘‘लेकिन सिर में अच्छी तरह मफ़लर लपेट लो...सर्दी बहुत है।’’


‘‘मामी...!’’ डॉक्टर शौकत बचकाने अन्दाज़ में बोला। ‘‘आप तो मुझे बच्चा ही बनाये दे रही हैं...मफ़लर सिर में लपेट लूँ...हा-हा-हा...!’’


‘‘अच्छा बड़े मियाँ! जो तुम्हारा जी चाहे, करो।’’ सविता देवी मुँह बना कर बोलीं। ‘‘मगर मैं कहती हूँ, यह कैसा काम हो गया...न दिन चैन, न रात चैन। आज ऑपरेशन, कल ऑपरेशन।’’


‘‘मैं अपनी अच्छी मामी को किस तरह समझाऊँ कि डॉक्टर ख़ुद आराम करने के लिए नहीं होता, बल्कि दूसरों को आराम पहुँचाने के लिए होता है।’’


‘‘मैंने तो आज ख़ास तौर से तुम्हारे लिए मैकरोनी तैयार करायी थी। क्या रात का खाना भी शहर ही में खाओगे?’’ सविता देवी बोलीं।


‘‘क्या करूँ, मजबूरी है...इस वक़्त सात बज रहे हैं। नौ बजे रात को ऑपरेशन होगा। केस ज़रा नाज़ुक है...अभी जा कर तैयारी करनी होगी...अच्छा, ख़ुदा हाफ़िज़।’’


डॉक्टर शौकत अपनी छोटी-सी ख़ूबसूरत कार में बैठ कर शहर की तरफ़ रवाना हो गया। वह सिविल हस्पताल में असिस्टेंट सर्जन की हैसियत से काम कर रहा था। दिमाग़ के ऑपरेशन का माहिर होने की वजह से उसकी शोहरत दूर-दूर तक थी, हालाँकि अभी उसकी उम्र कुछ ऐसी न थी; वह चौबीसपच्चीस बरस का एक ख़ूबसूरत नौजवान था। अपनी आदतों और व्यवहार के चलते सोसायटी में इज़्ज़त की नज़रों से देखा जाता था। क़ुरबानी का जज़्बा उसकी फ़ितरत में था। आज का ऑपरेशन वह कल पर भी टाल सकता था, लेकिन उसके ज़मीर ने इसकी इजाज़त न दी।


सविता देवी अकसर उसकी भाग-दौड़ पर झल्ला भी जाया करती थीं। उन्होंने उसे अपने बेटे की तरह पाला था। वह हिन्दू धर्म को मानने वाली एक बुलन्द किरदार औरत थीं। उन्होंने अपनी दम तोड़ती हुई सहेली जाफ़री ख़ानम से जो वादा किया था, उसे आज तक निभाये जा रही थीं। सविता देवी ने अपनी सहेली की वसीयत के अनुसार उसके बेटे को डॉक्टरी की उच्च शिक्षा दिला कर इस क़ाबिल बना दिया था कि वह आज सारे देश में अच्छी-ख़ासी शोहरत रखता था। हालाँकि शौकत की माँ उसकी पढ़ाई के लिए काफ़ी धन छोड़ कर मरी थीं, लेकिन किसी दूसरे के बच्चे को पालना आसान काम नहीं और फिर बच्चा भी ऐसा जिसका सम्बन्ध दूसरे धर्म से हो। अगर वे चाहतीं तो उसे अपने धर्म पर चला सकती थीं, लेकिन उनकी नेकनीयती ने यह गवारा न किया था। स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने उसकी धार्मिक शिक्षा का भी ठीक-ठाक इन्तज़ाम किया था। यही वजह थी कि वह नौजवान होने पर भी शौकत अली ही रहा। सविता देवी के बिरादरी के लोगों ने एक मुसलमान के साथ रहने की वजह से उनका बाइकाट कर रखा था, मगर वे अपने मज़हब की पूरी तरह पाबन्द थीं और शौकत को उसके धार्मिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए मजबूर करती रहती थीं। वे डॉक्टर शौकत और एक नौकरानी के साथ निशात नगर नाम के क़स्बे में रह रही थीं, जो शहर से पाँच मील की दूरी पर था। वहाँ उनकी अपनी कोठी थी। वे जवानी ही में विधवा हो गयी थीं। उनके पति अच्छी-ख़ासी जायदाद के मालिक थे जो किसी क़रीबी रिश्तेदार के न होने के कारण पूरी-की-पूरी उन्हीं के हिस्से में आयी थी।
डॉक्टर शौकत के चले जाने के बाद उन्होंने नौकरानी से कहा—‘‘मेरे कमरे में बिजली मत जलाना। मैं आज शौकत ही के कमरे में सोऊँगी। वह आज रात भर थकता रहेगा। मैं नहीं चाहती कि सुबह जब वह आये तो अपने बिस्तर को ब़र्फ की तरह ठण्डा पाये। जाओ, जा कर उसका बिस्तर बिछा दो।’’


नौजवान नौकरानी उन्हें हैरत से देख रही थी। आज पहली बार उसने उन्हें इस क़िस्म की बात करते सुना था। वह कुछ कहना ही चाहती थी कि फिर उसे एक ममता-भरे दिल की भावना समझ कर ख़ामोश हो रही।


‘‘क्या सोच रही हो?’’ सविता देवी बोलीं।

‘‘तो क्या आज रात हम अकेले रहेंगे?’’ नौकरानी अपनी आवाज़ धीमी करके बोली। ‘‘वह आदमी आज फिर आया था।’’

‘‘कौन आदमी...?’’

‘‘मैं नहीं जानती कि वह कौन है, लेकिन मैंने कल रात को भी उसको बाग़ में छुप-छुप कर चलते देखा था। कल तो मैं समझी कि शायद वह कोई रास्ता भूला हुआ राहगीर होगा। मगर आज छै बजे के क़रीब वह फिर दिखायी दिया।’’

‘‘अच्छा...!’’ सविता देवी सोच कर बोलीं। ‘‘वह शायद हमारी मुर्गियों की ताक में है। मैं सुबह ही थाने के दीवान से कहूँगी।’’
सविता देवी ने यह कह कर उसको इत्मीनान दिला दिया, लेकिन ख़ुद उलझन में पड़ गयीं। आखिर यह सन्दिग्ध आदमी उनकी कोठी के गिर्द क्यों मँडराता रहता है। उन्हें धार्मिक ठेकेदारों की धमकियाँ अच्छी तरह याद थीं, लेकिन इतने समय के बाद उनकी तरफ़ से भी किसी ख़तरनाक क़दम की आशंका नहीं थी। इस प्रकार की न जाने कितनी गुत्थियाँ उनके ज़ेहन में रेंगती थीं। आखिरकार थक-हार कर दिल के सुकून के लिए उन्हें अपने पहले ही विचार की तरफ़ लौटना पड़ा। यानी वह शख़्स कोई मामूली चोर था जिसे उनकी मुर्गियाँ पसन्द आ गयी थीं। जैसे ही थाने के घण्टे ने दस बजाये, वे सोने के लिए डॉक्टर शौकत के कमरे में चली गयीं। उन्होंने रात खाना भी नहीं खाया।

नौकरानी उनकी आदतें बख़ूबी जानती थी। इसलिए उसने ज़्यादा इसरार भी नहीं किया। थोड़ी देर के बाद वह भी सोने के कमरे में चली गयी। वह लेटने ही वाली थी कि उसने बाहर के फाटक को धमाके के साथ बन्द होते सुना। उसे लगा कि डॉक्टर शौकत जल्दी वापस आ गये हैं। वह बरामदे में निकल आयी। बाग़ में सविता देवी की ग़ुस्सायी आवाज़ सुनायी दी। वे किसी आदमी से ऊँची आवाज़ और तेज़ लहजे में बात कर रही थीं। वह हैरत से सुनने लगी। वह अभी बाहर जाने का इरादा ही कर रही थी कि सविता देवी बड़बड़ाती हुई आती दिखायी दीं।

‘‘तुम...!’’ वे बोलीं। ‘‘अरे लड़की, तू क्यों अपनी जान के पीछे पड़ी है। इस सर्दी में बग़ैर कम्बल ओढ़े बाहर निकल आयी है...न जाने कैसी हैं आजकल की लड़कियाँ।’’

‘‘कौन था...?’’ नौकरानी ने उनकी बात सुनी-अनसुनी करते हुए पूछा। ‘‘वही आदमी तो नहीं था।’’ नौकरानी ने ख़ौफ़ज़दा हो कर कहा।

‘‘नहीं, वह नहीं था। सर्दी बहुत है। सुबह बताऊँगी... अच्छा, अब जाओ।’’ नौकरानी हैरान हो कर चली गयी। सविता देवी थोड़ी देर तक उस आदमी के बारे में सोचती रहीं। वह उन्हें सन्दिग्ध लग रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद वे ख़र्राटे भरने लगीं।
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Diler mujrim ibne safi

Post by Masoom »

दूसरे दिन सुबह आठ बजे जब डॉक्टर शौकत वापस आया तो उसने नौकरानी को परेशान पाया। पूछने पर मालूम हुआ कि सविता देवी अपनी आदत के ख़िलाफ़ अभी तक सो रही हैं। हालाँकि उनकी रोज़ाना की आदत थी कि सुबह तक़रीबन पाँच ही बजे से उठ कर पूजा-पाठ के इन्तज़ाम में जुट जाया करतीं। शौकत को भी इस बात से चिन्ता हो गयी। लेकिन फिर उसने सोचा कि शायद रात में ज़्यादा देर तक जागी होंगी। उसने नौकरानी को इत्मीनान दिला कर नाश्ता लाने को कहा। नौ बज गये, लेकिन सविता देवी न उठीं। अब शौकत की परेशानी हद से ज़्यादा बढ़ गयी। उसने दरवाज़ा पीटना शुरू किया...लेकिन बेकार...अन्दर से कोई जवाब न मिला। हार कर उसने एक बढ़ई बुलवाया।


दरवाज़ा टूटते ही उसकी चीख़ निकल गयी।

सविता देवी सिर से पाँव तक कम्बल ओढ़े चित लेटी हुई थी और उनके सीने में एक ख़ंजर इस तरह घोंपा गया था कि सिर्फ़ उसका हत्था नज़र आ रहा था। बिस्तर ख़ून से तर था।


डॉक्टर शौकत एक मज़बूत दिल का आदमी होते हुए भी थोड़ी देर के लिए बेहोश-सा हो गया। होश आते ही वह बच्चों की तरह सिसकता हुआ ज़मीन पर गिर पड़ा।


सारे घर में मातम छा गया। क़स्बे के थाने को सूचना मिल गयी थी और उस वक़्त एक सब-इन्स्पेक्टर और दो हेड कॉन्स्टेबल मृत महिला के कमरे के सामने बैठे खुसुर-फुसुर कर रहे थे। नौकरानी के बयान पर उन्होंने अपने दिमाग़ी घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिये थे। उनके ख़याल में वही सन्दिग्ध आदमी क़ातिल था जो रात को बाग़ में आया था और सविता देवी रात में उसी से झगड़ा कर रही थीं। डॉक्टर शौकत उनकी बातों से सन्तुष्ट नहीं था।

जैसे-जैसे वे अपनी तजरुबेकारी का इज़हार कर रहे थे, उसका ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा था। वैसे भी वह अपने क़स्बे की पुलिस को नाकारा समझता था। इसीलिए उसने खुफ़िया डिपार्टमेंट के इन्स्पेक्टर फ़रीदी को एक निजी ख़त लिख कर बुलवा भेजा था। फ़रीदी उन चन्द इन्स्पेक्टरों में से था जो बहुत ही अहम कामों के लिए बुलाया जाता था, लेकिन निजी सम्बन्धों के चलते डॉक्टर शौकत को पूरा यक़ीन था कि यह केस सरकारी तौर पर उसे न भी सौंपा गया, तो भी वह उसे अपने हाथ में ले लेगा।


लगभग दो घण्टे के बाद इन्स्पेक्टर फ़रीदी अपने असिस्टेंट सार्जेंट हमीद के साथ वहाँ पहुँच गया। इन्स्पेक्टर फ़रीदी तीस-बत्तीस साल का एक तेज़ दिमाग़ और बहादुर जवान था। उसके चौड़े माथे के नीचे दो बड़ी-बड़ी आँखें उसकी क़ाबिलियत को नुमायाँ करती थीं। उसके लिबास के रख-रखाव और ताज़ा शेव किये चेहरे से मालूम हो रहा था वह एक उसूल वाला आदमी है। सार्जेंट हमीद की चाल-ढाल में थोड़ा-सा ज़नानापन था। उसके अन्दाज़ से मालूम होता था कि वह ज़बर्दस्ती अपने हुस्न की नुमाइश करने का आदी था। उसने कोई बहुत ही तेज़ ख़ुशबू वाला सेंट लगा रखा था। उसकी उम्र चौबीस साल से ज़्यादा न थी, लेकिन इस छोटी-सी उम्र में भी वह बहुत चतुर और बुद्धिमान था।


इसी बुद्धिमानी की बिना पर उसके साथ इन्स्पेक्टर फ़रीदी के ताल्लुक़ात दोस्ताना थे। दोनों की आपस की गुफ़्तगू से अफ़सरी या मातहती का पता लगाना मुमकिन नहीं तो मुश्किल ज़रूर था।
थाने के सब-इन्स्पेक्टर और दीवान उनके अचानक आ जाने से घबरा गये, क्योंकि उन्हें उनके आने की ख़बर नहीं थी। उन्हें उनका आना बुरा लगा।

‘‘डॉक्टर शौकत...!’’ फ़रीदी ने अपना हाथ बढ़ाते हुए कहा- ‘‘इस नुक़सान की भरपाई नामुमकिन है, लेकिन रस्मी तौर पर मैं अपने ग़म का इज़हार ज़रूर करूँगा।’’

‘‘इन्स्पेक्टर, आज मेरी माँ मर गयी।’’ शौकत की आँखों में आँसू छलक आये।

‘‘सब्र करो...तुम्हें एक मज़बूत दिल का आदमी होना चाहिए।’’ फ़रीदी ने उसके कन्धे पर हाथ रखते हुए कहा।

‘‘कहिए दारोग़ा जी, कुछ सुराग़ मिला?’’ उसने सब-इन्स्पेक्टर की तरफ़ मुड़ कर पूछा।

‘‘अरे साहब! हम बेचारे भला सुराग़ क्या जानें।’’ सब-इन्स्पेक्टर ने बड़े स्टाइल से जवाब दिया।

फ़रीदी ने जवाब की कड़वाहट महसूस ज़रूर की, लेकिन वह सिर्फ़ मुस्कुरा कर ख़ामोश हो गया।

‘‘शौकत साहब! यह तो आप जानते ही हैं कि मैं आजकल छुट्टी पर हूँ।’’ फ़रीदी बोला, ‘‘और फिर दूसरी बात यह कि आम तौर पर क़त्ल के केस उस वक़्त हमारे पास आते हैं जब सिविल पुलिस छान-बीन में नाकाम रहती है।’’

थाने के सब-इन्स्पेक्टर की आँखें ख़ुशी से चमक उठीं।
इन्स्पेक्टर फ़रीदी ने सब-इन्स्पेक्टर की ख़ुशी को महसूस किया और अपने जाने-पहचाने अन्दाज़ में बोला, ‘‘लेकिन मैं निजी तौर पर इस केस को अपने हाथ में लूँगा।’’ थाने के सब-इन्स्पेक्टर की आँखों की चमक एकदम से ग़ायब हो गयी, उसका मुँह लटक गया।

फ़रीदी ने पूरा क़िस्सा सुनने के बाद नौकरानी का बयान लेना शुरू किया। नौकरानी ने शुरू से आखिर तक रात की सारी कहानी दोबारा सुना दी।

‘‘क्या तुम बता सकती हो कि रात में तुमने इस हादसे के बाद भी कोई आवाज़ सुनी थी?’’

‘‘जी नहीं...मैंने सिर्फ़ देवीजी के बड़बड़ाने की आवाज़ सुनी थी। वे अकसर सोते वक़्त बड़बड़ाया करती थीं।’’

हूँ...क्या तुम बता सकती हो कि वे क्या बड़बड़ा रही थीं?’’


‘‘कुछ बेकार की बातें बड़बड़ाती थीं। ठहरिए, याद करके बताती हूँ।’’ कुछ देर सोचने के बाद वह बोली, ‘‘हाँ, ठीक याद आया...वे राजरूप नगर...राजरूप नगर बड़बड़ा रही थीं। मैंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं उनकी आदत जानती थी।’’


‘‘राजरूप नगर...!’’ फ़रीदी ने धीरे से दुहराया और कुछ सोचने लगा।

‘‘हमीद...तुमने इससे पहले भी यह नाम सुना है?’’

हमीद ने ‘‘नहीं’’ में सिर हिला दिया।

‘‘डॉक्टर शौकत, तुमने।’’

‘‘मैंने तो आज तक नहीं सुना।’’

‘‘क्या सविता देवी ने भी यह नाम कभी नहीं लिया?’’

‘‘मेरी याददाश्त में तो नहीं।’’ डॉक्टर शौकत ने ज़ेहन पर ज़ोर देते हुए जवाब दिया।

‘‘हूँ...अच्छा...!’’ फ़रीदी ने कहा—‘‘अब मैं ज़रा लाश को देखना चाहता हूँ।’’

सब लोग उस कमरे आये जहाँ लाश पड़ी हुई थी। चारपाई के सिरहाने वाली खिड़की खुली हुई थी। उसमें सलाख़ें नहीं थीं। इन्स्पेक्टर फ़रीदी देर तक लाश का मुआइना करता रहा। फिर उसने वह छुरा सब-इन्स्पेक्टर की इजाज़त से लाश के सीने से खींच लिया और उसके हत्थे पर उँगलियों के निशान ढूँढने लगा।
फिर खिड़की की तरफ़ गया और झुक कर नीचे देखने लगा। खिड़की से तीन फ़ुट नीचे लगभग एक फ़ुट चौड़ी कॉर्निस थी, जिससे बाँस की एक सीढ़ी टिकी हुई थी। खिड़की पर पड़ी हुई धूल कई जगह से साफ़ थी और एक जगह पाँचों उँगलियों के निशान साफ़ देखे जा सकते थे।

‘‘यह तो साफ़ ज़ाहिर है कि क़ातिल इस खिड़की से आया था।’’ फ़रीदी ने कहा।

‘‘यह तो इतना साफ़ है कि घर की नौकरानी भी यही कह रही थी।’’ थाने के सब-इन्स्पेक्टर ने मज़ाक में कहा।

फ़रीदी ने मुस्कुरा कर उसकी तरफ़ देखा और फिर ख़ामोशी से ख़ंजर का जायज़ा लेने लगा।

‘‘क़ातिल ने दस्ताने पहन रखे थे और वह एक बेहतरीन ख़ंजरबाज़ मालूम होता है।’’ इन्स्पेक्टर फ़रीदी बोला। ‘‘और वह एक ताक़तवर इन्सान है...दरोग़ा जी इस ख़ंजर के बारे में आपकी क्या राय है।’’

‘‘ख़ंजर...जी हाँ, यह भी बहुत मज़बूत मालूम होता है।’’ सब-इन्स्पेक्टर मुस्कुरा कर बोला।

‘‘जी नहीं...मैं इसकी बनावट के बारे में पूछ रहा हूँ।’’

‘‘इसकी बनावट के बारे में सिर्फ़ लुहार ही बता सकते हैं।’’

‘‘जी नहीं...मैं भी बता सकता हूँ। इस क़िस्म के ख़ंजर नेपाल के अलावा और कहीं नहीं बनते।’’

‘‘नेपाल...!’’ डॉक्टर शौकत को जैसे झटका लगा और वह एक क़दम पीछे हट गया।

‘‘क्यों...क्या हुआ?’’ फ़रीदी उसे घूरता हुआ बोला।

‘‘कुछ नहीं।’’ शौकत ने ख़ुद पर क़ाबू पाते हुए कहा।

‘‘ख़ैर। हाँ तो मैं यह कह रहा था कि इस क़िस्म के ख़ंजर सिवा नेपाल के और कहीं नहीं बनाये जाते और डॉक्टर, मैं तुमसे कहूँगा कि...!’’ अभी वह इतना ही कह पाया था कि एक कॉन्स्टेबल ने आ कर ख़बर दी कि उस शख़्स का पता लग गया है जिससे कल रात सविता देवी का झगड़ा हुआ था।

सब लोग तेज़ी से दरवाज़े की तरफ़ बढ़े। बाहर एक कॉन्स्टेबल खड़ा था। आने वाले कॉन्स्टेबल ने बताया कि रात सविता देवी उसी से झगड़ रही थीं। वह रात में इस तरफ़ से गुज़र रहा था कि सविता देवी ने उसे पुकारा। उसे जल्दी थी, क्योंकि वह गश्त पर जा रहा था। लेकिन वह फिर भी चला आया। सविता देवी ने उसे बताया कि कोई आदमी उनकी मुर्गियों की ताक में है और हमसे इधर का ख़याल रखने को कहा। उसने जवाब दिया कि पुलिस मुर्गियाँ ताकने के लिए नहीं है और फिर वह दूसरी चौकी का कॉन्स्टेबल है, उसी पर बात बढ़ गयी और झगड़ा होने लगा।
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Diler mujrim ibne safi

Post by Masoom »

थाने का दारोग़ा उसे अलग ले जा कर पूछ-ताछ करने लगा और फ़रीदी ने बुलन्द आवाज़ में कहना शुरू किया। ‘‘हाँ तो डॉक्टर, मैं तुमसे यह कह रहा था कि यह ख़ंजर दरअसल तुम्हारे सीने में होना चाहिए था। सविता देवी धोखे में क़त्ल हो गयीं और जब क़ातिल को अपनी ग़लती का पता चलेगा तो वह फिर तुम्हारे पीछे पड़ जायेगा। अब फिर उसी कमरे में चल कर मैं इसका ख़ुलासा करूँगा।’’

इस बात पर सब-के-सब बौखला गये। शौकत घबराहट में जल्दी-जल्दी पलकें झपका रहा था। दारोग़ा जी की आँखें हैरत से फटी हुई थीं और सार्जेंट हमीद उन्हें मज़ाक़िया तौर पर घूर रहा था।
सब लोग फिर लाश वाले कमरे में वापस आये। इन्स्पेक्टर फ़रीदी खिड़की की कॉर्निस पर उतर गया और लाइन से सारे कमरों की खिड़कियों को देख कर लौट आया।

अब मामला बिलकुल ही साफ़ हो गया कि सविता देवी डॉक्टर ही के धोखे में क़त्ल हुई थीं। ‘‘अगर क़ातिल सविता देवी को क़त्ल करना चाहता था तो उसे यह कैसे मालूम हो सकता था कि सविता देवी शौकत के कमरे में सोयी हुई थीं।’’ इन्स्पेक्टर फ़रीदी ने कहा। ‘‘अगर वह तलाश करता हुआ इस कमरे तक पहुँचा था तो दूसरी खिड़कियों पर भी इस क़िस्म के निशान होने चाहिएँ थे जैसे कि इस खिड़की पर मिले हैं और फिर सविता देवी के क़त्ल की सिर्फ़ एक ही वजह हो सकती थी—उनकी जायदाद। लेकिन अगर उसका फ़ायदा उनके किसी रिश्तेदार को पहुँचता तो वह उन्हें अब से दस बरस पहले ही क़त्ल कर देता या करा देता, जब उन्होंने अपनी जायदाद धर्मशाला के नाम लिखने का सिर्फ़ इरादा ही ज़ाहिर किया था। अब जबकि दस साल गुज़र चुके हैं और जायदाद के बारे में क़ानूनी वसीयत की कार्रवाई पूरी हो चुकी थी, उनके क़त्ल की कोई ठीक-ठाक वजह समझ में नहीं आ सकती थी। अगर क़ातिल चोरी की नीयत से अचानक इस कमरे में दाख़िल हुआ था, जिसमें वे सो रही थीं तो क्या वजह है कि कोई चीज़ चोरी नहीं गयी।’’

‘‘हो सकता है कि इस कमरे में उसके दाख़िल होते ही सविता देवी जाग उठी हों और वह पकड़े जाने के ख़ौफ़ से उन्हें क़त्ल करके कुछ चुराये बग़ैर ही भाग खड़ा हुआ।’’ दारोग़ा जी ने अपना दिमाग़ी तीर मारा।

‘‘माई डियर...!’’ फ़रीदी जोश में बोला, ‘‘मैं साबित कर सकता हूँ कि क़ातिल हमले के बाद काफ़ी देर तक इस कमरे में ठहरा रहा।’’

सब-इन्स्पेक्टर के चेहरे पर कँटीली मुस्कुराहट फैल गयी और सार्जेंट हमीद उसे दाँत पीस कर घूरने लगा।

इन्स्पेक्टर फ़रीदी ने कहना शुरू किया। ‘‘जिस वक़्त शौकत ने लाश को देखा, वह सिर से पैर तक कम्बल से ढँकी हुई थी।

ज़ाहिर है कि इससे पहले कोई कमरे में दाख़िल भी न हो सकता था, क्योंकि दरवाज़ा अन्दर से बन्द था। लिहाज़ा लाश पर पहले शौकत ही की नज़र पड़ी। इसलिए किसी और के मुँह ढाँकने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अब ज़रा लाश के क़रीब आइए...दारोग़ा जी, मैं आपसे कह रहा हूँ। यह देखिए लाश का निचला होंट दाँतों में दब कर रह गया है। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि क़ातिल ने एक हाथ से सविता देवी का मुँह दबाया था और दूसरे हाथ से वार किया था। फिर फ़ौरन ही मुँह दबाये हुए इनके पैरों पर बैठ गया था ताकि ये हिल न सकें और वह इस हालत में उस वक़्त तक रहा जब तक कि इन्होंने दम न तोड़ दिया। होंट का दाँतों में दबा होना ज़ाहिर कर रहा है कि ये तकलीफ़ के कारण सिर्फ़ इतना कर सकीं कि इन्होंने दाँतों में होंट लिया, लेकिन क़ातिल के हाथ के दबाव की वजह से होंट फिर अपनी असली हालत पर न आ सका और इसी हालत में लाश ठण्डी हो गयी। क़ातिल को अपने मक़सद की कामयाबी पर इतना यक़ीन था कि उसने कम्बल उलट कर अपने शिकार का चेहरा तक देखने की ज़हमत गवारा न की। हो सकता है कि उसने बाद में मुँह खोल कर देखा भी हो।’’ इन्स्पेक्टर फ़रीदी रुका, लेकिन फिर कुछ सोच कर बोला, ‘‘मगर नहीं, अगर ऐसा करता तो फिर दोबारा ढँक देने की कोई ऐसी ख़ास वजह समझ में नहीं आती।’’


‘‘शायद यह ख़ुदकुशी का केस हो।’’ सब-इन्स्पेक्टर ने फिर अपनी क़ाबिलियत दिखायी।

‘‘जनाबे आला...!’’ सार्जेंट हमीद बोला, ‘‘इतनी उम्र हो गयी, लेकिन कम्बल ओढ़ कर आराम से ख़ंजर घोंप लेने वाला एक भी न मिला कि मैं उसकी क़द्र कर सकता।’’

सब-इन्स्पेक्टर ने झेंप कर सिर झुका लिया।

इन्स्पेक्टर फ़रीदी इन सब बातों को सुनी-अनसुनी करके डॉक्टर शौकत से बोला।

‘‘डॉक्टर...तुम्हारी जान ख़तरे में है। यह प्लान तुम्हारे ही क़त्ल के लिए बनाया गया था। सोच कर बताओ, क्या तुम्हारा कोई ऐसा दुश्मन है जो तुम्हारी जान तक ले लेने में क़सर नहीं छोड़ेगा।’’


‘‘मेरी याददाश्त में तो कोई ऐसा आदमी नहीं। आज तक मेरे सम्बन्ध किसी से ख़राब नहीं रहे; लेकिन ठहरिए...आपको याद होगा कि मैं नेपाली ख़ंजर की बात पर अचानक चौंक पड़ा था...तक़रीबन पन्द्रह दिन पहले की बात है, एक रात मैं एक बहुत ही ख़तरनाक क़िस्म का ऑपरेशन करने जा रहा था कि एक अच्छी हैसियत का नेपाली मेरे पास आया और मुझसे बोला कि मैं उसी वक़्त एक मरीज़ को देख लूँ जिसकी हालत नाज़ुक थी। मैंने मजबूरी ज़ाहिर की तो वह रोने और गिड़गिड़ाने लगा। लेकिन मैं मजबूर था, क्योंकि पहले ही से एक ख़तरनाक केस मेरे पास था। ख़तरा था कि उसी रात उसका ऑपरेशन न किया तो मरीज़ की मौत हो जायेगी। आखिर जब वह नेपाली उदास हो गया तो मुझे बुरा-भला कहते हुए वापस चला गया। दूसरे दिन सुबह जब मैं हस्पताल जा रहा था तो चर्च रोड के चौराहे पर पेट्रोल लेने के लिए रुका। वहाँ मुझे वही नेपाली नज़र आया। मुझे देख कर उसने नफ़रत से बुरा-सा मुँह बनाया और अपनी ज़बान में कुछ बड़बड़ाता हुआ मेरी तरफ़ बढ़ा और मुक्का तान कर कहने लगा। ‘‘‘‘शाला...हमारा आदमी मर गया। अब हम तुम्हारी ख़बर ले लेगा।’’ मैंने हँस कर मोटर स्टार्ट की और आगे बढ़ गया।’’

‘‘हूँ...अच्छा...!’’ फ़रीदी बोला। ‘‘उसकी शक्ल-सूरत के बारे में कुछ बता सकते हो?’’

‘‘यह ज़रा मुश्किल है, क्योंकि मुझे तो सारे नेपाली एक ही जैसी शक्ल-सूरत के लगते हैं।’’ डॉक्टर शौकत ने जवाब दिया।

‘‘‘‘ख़ैर, अपनी हिफ़ाज़त का ख़ास ख़याल रखो...अच्छा दरोग़ा जी, मेरा काम ख़त्म...डॉक्टर शौकत, मैंने तुमसे वादा किया था कि इस केस को मैं अपने हाथ में लूँगा, लेकिन मुझे अफ़सोस है कि मैं ऐसा नहीं कर सकता। मेरा ख़याल है कि दारोग़ा जी इस काम को बख़ूबी अंजाम देंगे। अच्छा, अब मैं जाना चाहूँगा। हाँ डॉक्टर, ज़रा कार तक चलो, मैं तुम्हारी, हिफ़ाज़त के लिए तुम्हें कुछ हिदायतें देना चाहता हूँ...अच्छा दारोग़ा जी, आदाब अर्ज़ ।’’
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Diler mujrim ibne safi

Post by Masoom »

कार के क़रीब पहुँच कर फ़रीदी ने जेब से एक छोटी-सी पिस्तौल निकाली और डॉक्टर शौकत को थमा दी। ‘‘यह लो,’’ वह बोला, ‘‘हिफ़ाज़त के लिए मैं तुम्हें यह देता हूँ...और कल तक इस का लाइसेन्स भी तुम तक पहुँच जायेगा।’’

‘‘जी नहीं...शुक्रिया, इसकी ज़रूरत नहीं...!’’ डॉक्टर शौकत ने मुँह फुला कर जवाब दिया।

‘‘बेव़कूफ़ आदमी, बिगड़ गये क्या...? क्या सचमुच तुम समझते हो कि मैं इस केस की खोज-बीन नहीं करूँगा। हाँ, उन गधों के सामने मैंने यह केस अपने हाथ में लेने से इनकार कर दिया। ये कमबख़्त सिर्फ़ बड़े अफ़सरों तक शिकायत पहुँचाने ही के क़ाबिल होते हैं।’’ डॉक्टर शौकत के चेहरे पर रौनक़ आ गयी और उसने पिस्तौल ले कर जेब में डाल ली।

‘‘देखो, जब भी कोई ज़रूरत हो, मुझे बुलवा लेना। हो सकता है कि मैं दस बजे रात तक फिर आऊँ। लेकिन तुम होशियार रहना...अच्छा, ख़ुदा हाफ़िज़।’

ड्राइवर ने कार स्टार्ट कर दी। सूरज धीरे-धीरे डूब रहा था।


‘‘क्यों भई, कहो, कैसा केस है?’’ फ़रीदी ने सिगार सुलगा कर सार्जेंट हमीद की तरफ़ झुकते हुए कहा। ‘‘मेरे ख़याल में तो ऐसा दिलचस्प केस बहुत दिनों के बाद हाथ आया है।’’

‘‘आप तो दिन-रात केसों ही के ख़्वाब देखा करते हैं। कुछ हसीन दुनिया की तरफ़ भी नज़र दौड़ाइए।’’ हमीद बेज़ारी से बोला।
‘‘तो इसका मतलब है कि तुम इसमें दिलचस्पी न लोगे।’’

‘‘बस, मुझे तो माफ़ ही रखिए। मैंने सैर-सपाटे के लिए एक महीने की छुट्टी ली है। मुझे अपनी छुट्टियाँ बर्बाद नहीं करनी।’’

‘‘बेकारी में तुम्हारा दिल न घबरायेगा...?’’

‘‘बेकारी कैसी!’’ हमीद जल्दी से बोला। ‘‘क्या आपको मालूम नहीं कि मैंने अभी हाल ही में एक इश्क़ किया है?’’

‘‘एक...!’’ फ़रीदी ने हँस कर कहा। ‘‘अगर इस तफ़तीश के दौरान कई इश्क़ और हो जायें तो क्या बुरा है!’’

‘‘शायद आपका इशारा डॉक्टर शौकत की नौजवान नौकरानी की तरफ़ है।’’ हमीद मुँह बना कर बोला। ‘‘माफ़ कीजिए...मेरा कैरेक्टर इतना भी गिरा हुआ नहीं है।’’

‘‘बड़े गधे हो तुम...मुझे उसका ख़याल भी न था।’’ फ़रीदी ने सिगार मुँह से निकाल कर कहा। ‘‘ख़ैर, हटाओ...कोई और बात करें। हाँ भई, सुना है कि दो-तीन दिन हुए रेलवे ग्राउण्ड पर सर्कस आया हुआ है; बहुत तारीफ़ सुनी है; चलो, आज सर्कस देखें। सिर्फ़ साढ़े चार बजे हैं। खेल सात बजे शुरू होगा। इतनी देर में हम लोग खाना भी खा लेंगे।’’

‘‘अरे...यह क्या बदपरहेज़ी करने जा रहे हैं। अरे, लाहौल वला....आप और ये बेकार के शौक़...यक़ीन नहीं आता। क्या आपने जासूसी से तौबा कर ली?’’ हमीद ने अजीब-सा मुँह बना कर कहा।

‘‘तुमने यह कैसे समझ लिया कि वहाँ मैं बेमतलब जा रहा हूँ? तुम देखोगे कि जासूसी कैसे की जाती है।’’ फ़रीदी ने जवाब दिया।

‘‘माफ़ कीजिएगा...इस वक़्त तो आप किसी चालीस रुपये वाले जासूसी नावेल के जासूस की तरह बोल रहे हैं।’’ हमीद बोला।

‘‘तुमने तो सर्कस का विज्ञापन देखा होगा। भला बताओ उसमें किस खेल की ज़्यादा तारीफ़ की गयी थी?’’

‘‘एक नेपाली का मौत के ख़ंजर का खेल।’’ हमीद ने जवाब दिया। फिर उछल कर कहने लगा। ‘‘क्या मतलब...!’’

फ़रीदी ने इसके सवाल को टालते हुए कहा। ‘‘अच्छा, इस खेल में है क्या?...तुम तो एक बार शायद देख भी आये हो।’’

‘‘हाँ, एक लड़की, लकड़ी के तख़्ते से लग कर खड़ी हो जाती है और नेपाली इस तरह ख़ंजर फेंकता है कि वे उसके चारों तरफ़ लकड़ी के तख़्ते में चुभते जाते हैं। आखिर में जब वह इन ख़ंजरों के बीच से निकलती है तो लकड़ी के तख़्ते पर चुभे हुए ख़ंजरों में उसका ख़ाका-सा बना रह जाता है। भई, वाक़ई कमाल है, अगर ख़ंजर एक इंच भी आगे-पीछे बढ़ कर पड़े तो लड़की का काम-तमाम हो जाये।’’

‘‘अच्छा, इन ख़ंजरों की लम्बाई क्या होगी?’’ फ़रीदी ने सिगार का कश ले कर कहा।

‘‘मेरे ख़याल से वे ख़ंजर वैसे ही हैं जैसा कि आपने लाश के सीने से निकाला था।’’

‘‘बहुत ख़ूब...!’’ फ़रीदी इत्मीनान से बोला। ‘‘अच्छा, तो यह बताओ कि ख़ंजर का कितना हिस्सा लकड़ी के तख़्ते में घुस जाता है?’’

‘‘मेरे ख़याल में चौथाई।’’

‘‘मामूली ताक़त वाले के बस का रोग नहीं।’’ फ़रीदी ने हमीद की पीठ ठोंकते हुए जोश में कहा—‘‘अच्छा, मेरे दोस्त, आज सर्कस ज़रूर देखा जायेगा।’’

‘‘आखिर आपका मतलब क्या है?’’ हमीद बेचैनी से बोला।

‘‘फ़िलहाल तो कोई ख़ास मतलब नहीं। अभी तो मेरी स्कीम किसी चालीस रुपये वाले नावेल के जासूस ही की स्कीम की तरह मालूम हो रही है, आगे अल्लाह मालिक है।’’

‘‘आखिर कुछ बताइए तो...!’’

‘‘शायद सविता देवी के क़त्ल में उसी नेपाली का हाथ हो।’’

‘‘यूँ तो क़त्ल में मेरा भी हाथ हो सकता है।’’ हमीद हँस कर बोला।

‘‘तुम नहीं समझते...एक लम्बी-चौड़ी औरत की लाश को फड़कने से रोक देना किसी कमज़ोर आदमी का काम नहीं। एक ज़िबह किये हुए मुर्ग़ को सँभालना मुश्किल हो जाता है। फिर जिस शख़्स ने डॉक्टर शौकत को धमकी दी थी, वह भी नेपाली ही था। ऐसी सूरत में क्यों न हम इस शक से फ़ायदा उठायें। मैं यह पक्के तौर पर नहीं कहता कि क़त्ल में सर्कस वाले नेपाली ही का हाथ है। फिर भी देख लेने में क्या नुक़सान है? अगर कोई सुराग़ न मिल सका तो सैर ही हो जायेगी।’’

‘‘ख़ैर, मैं सर्कस देखने से इनकार नहीं कर सकता, क्योंकि उसमें तक़रीबन दो दर्जन लड़कियाँ काम करती हैं, लेकिन मैं यह भी नहीं चाहता कि वहाँ खेल के दौरान आप बहस करके मेरा मज़ा किरकिरा करें।’’

‘‘तुम चलो तो सही...मुझे यह भी मालूम है।’’ फ़रीदी ने बुझा हुआ सिगार दोबारा सुलगा कर कहा।

शहर पहुँच कर उनकी हैरत का कोई ठिकाना न रहा जब उन्होंने ‘‘ईवनिंग न्यूज़’’ में निशात नगर के क़त्ल की ख़बर पढ़ी। उसमें इन्स्पेक्टर फ़रीदी की बातचीत का एक-एक शब्द लिखा था और यह भी लिखा था कि इन्स्पेक्टर फ़रीदी ने निजी तौर पर मौक़ा-ए-वारदात का मुआइना किया था, लेकिन उन्होंने निजी तौर पर ख़ूनी को ढूँढने से इनकार कर दिया है। साथ ही यह भी लिखा था कि इन्स्पेक्टर फ़रीदी छै माह की छुट्टी पर हैं। इसलिए ख़याल होता है कि शायद सरकारी तौर पर भी यह काम उनके ज़िम्मे न किया जाये।

‘‘मेरे ख़याल से जिस शख़्स को हम लोग डॉक्टर का पड़ोसी समझ रहे थे, वह ‘‘ईवनिंग न्यूज़’’ का रिपोर्टर था।’’ फ़रीदी ने कहा। ‘‘अब तक तो हालात हमारे ही फ़ेवर में हैं। इस ख़बर का आज ही छप जाना बहुत अच्छा हुआ। अगर वाक़ई सर्कस वाला नेपाली ही क़ातिल है तो हम आसानी से उस पर इस ख़बर का असर देख सकेंगे।’’

‘‘हूँ...!’’ हमीद कुछ सोचते हुए यूँ ही बोला।

‘‘क्या कोई नयी बात सूझी?’’ फ़रीदी ने कहा।

‘‘मैं कहता हूँ, आखिर सिरदर्द मोल लेने से क्या फ़ायदा? क्यों न हम लोग अपनी छुट्टियाँ हँसी-ख़ुशी गुज़ारें।’’

‘‘अच्छा, बकवास बन्द।’’ फ़रीदी झल्ला कर बोला। ‘‘अगर तुम मेरा साथ नहीं देना चाहते, तो न दो। मैं तुम्हें मजबूर नहीं करूँगा।’’

‘‘आप तो ख़फ़ा हो गये। मेरा मतलब यह था कि अगर आप भी इस छुट्टी में एक-आधा इश्क़ कर लेते तो अच्छा था।’’ हमीद ने मुँह बना कर कुछ इस अन्दाज़ में कहा कि फ़रीदी मुस्कुराये बग़ैर न रह सका।

‘‘अच्छा, तो खाना इस वक़्त मेरे ही साथ खाना।’’ फ़रीदी ने उसके कन्धे पर हाथ रखते हुए कहा।

‘‘सिर-आँखों पर...!’’ हमीद ने संजीदगी से कहा। ‘‘भला मैं अपने अफ़सर का हुक्म किस तरह टाल सकता हूँ।’’

वे दोनों सर्कस शुरू होने से पन्द्रह मिनट पहले ही रेलवे ग्राउण्ड पहुँच गये और बॉक्स के दो टिकट ले कर रिंग के सबसे क़रीब वाले सोफ़े पर जा बैठे। दो-चार खेलों के बाद असली खेल शुरू हुआ। एक नाटे क़द का मज़बूत नेपाली एक ख़ूबसूरत लड़की के साथ रिंग में दाख़िल हुआ।

‘‘ग़ज़ब की लौंडिया है।’’ हमीद ने धीरे से कहा।

‘‘हश्श...हश्श...!’’ फ़रीदी नेपाली को ग़ौर से देख रहा था।
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Diler mujrim ibne safi

Post by Masoom »

‘‘भाइयो और बहनो...!’’ रिंग लीडर की आवाज़ गूँजी। ‘‘अब दुनिया का सब से ख़ौफ़नाक खेल शुरू होने वाला है। यह लड़की उस लकड़ी के तख़्ते से लग कर खड़ी हो जायेगी और यह नेपाली अपने ख़ंजर से लड़की के चारों तरफ़ उसका ख़ाका बनायेगा। नेपाली की ज़रा-सी ग़लती या लड़की की हल्की-सी हरकत उसे मौत की गोद में पहुँचा सकती है, लेकिन देखिए कि यह लड़की मौत का मुक़ाबला किस हिम्मत से करती है और उस नेपाली का हाथ कितना सधा हुआ है। आइए, देखते हैं।’’

खट...! एक सनसनाता हुआ ख़ंजर लड़की के सिर के बालों को छूता हुआ लकड़ी के तख़्ते में तीन इंच धँस गया। लड़की सिर से पैर तक काँप गयी। रिंग मास्टर ने नेपाली की तरफ़ हैरत से देखा और उसके माथे पर कुछ लकीरें दिखने लगीं। देखने वालों पर सन्नाटा छा गया।

खट...! दूसरा ख़ंजर लड़की के कन्धे के क़रीब फ़्रॉक के पफ़ का छेदता हुआ तख़्ते में धँस गया...लड़की का चेहरा दूध की तरह सफ़ेद नज़र आने लगा। रिंग लीडर परेशान हो कर रिंग का चक्कर काटने लगा। नेपाली खड़ा दिसम्बर की सर्दी में अपने चेहरे से पसीना पोंछ रहा था।

‘‘क्या उस दिन भी ये ख़ंजर जिस्म के इतने क़रीब लगे थे।’’ फ़रीदी ने झुक कर हमीद से पूछा।

‘‘हरगिज़ नहीं...हरगिज़ नहीं।’’ हमीद ने बेताबी से कहा। ‘‘इनकी दूरी तीन या चार इंच थी...!’’

‘‘खट...!’’ अब की बार लड़की के मुँह से चीख़ निकल गयी। उसके बाज़ू से ख़ून निकल रहा था। फ़रीदी ने नेपाली को शराबियों की तरह लड़खड़ाते हुए रिंग के बाहर जाते देखा। फ़ौरन ही पाँच-छै जोकरों ने रिंग में आ कर उछल-कूद मचा दी।

‘‘भाइयो और बहनो....!’’ रिंग मास्टर की आवाज़ दोबारा गूँजी।

‘‘मुझे इस वाक़ये पर हैरत है। नेपाली पन्द्रह-बीस बरस से हमारे सर्कस में काम कर रहा है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ। ज़रूर वह कुछ बीमार है, जिसका पता हमें न था। बहरहाल, अभी बहुत-से दिलचस्प खेल बाक़ी हैं।’’

‘‘आओ, चलें...!’’ फ़रीदी ने हमीद का हाथ पकड़ कर उठते हुए कहा।

कई तम्बुओं के बीच से गुज़रते हुए वे थोड़ी देर बाद मैनेजर के दफ़्तर के सामने पहुँच गये। फ़रीदी ने चपरासी से अपना विज़िटिंग कार्ड अन्दर भिजवा दिया।

मैनेजर उठ कर हाथ मिलाते हुए गर्मजोशी से बोला, ‘‘जी कहिए, कैसे तकलीफ़ फ़रमायी?’’

‘‘मैं ख़ंजर वाले नेपाली के बारे में कुछ पूछना चाहता हूँ।’’

‘‘क्या कहूँ इन्स्पेक्टर साहब...मुझे ख़ुद हैरत है। आज तक ऐसा वाक़या नहीं हुआ। मुझे सख़्त शर्मिन्दगी है। क्या क़ानूनन मुझे इसके लिए जवाब देना पड़ेगा? कुछ समझ ही में नहीं आता। आज कई दिन से इसकी हालत बहुत ख़राब है। वह बेहद शराब पीने लगा है। हर वक़्त नशे में डींगें मारता रहता है। अभी कल ही अपने एक साथी से कह रहा था कि मैं अब इतना दौलतमन्द हो गया हूँ कि मुझे नौकरी की भी परवाह नहीं। उसने उसे नोटों की कई गड्डियाँ भी दिखायी थीं।’’

‘‘उसकी यह हालत कब से है?’’

‘‘मेरा ख़याल है कि राजरूप नगर में जब पड़ाव था, तभी से हमें इसकी हरकतों में बदलाव नज़र आने लगा था।’’

‘‘राजरूप नगर....!’’ हमीद ने चौंक कर कहा। लेकिन फ़रीदी ने उसके पैर पर अपना पैर रख दिया।

‘‘क्या राजरूप नगर में भी आपकी कम्पनी ने खेल दिखाये थे?’’

‘‘जी नहीं....वहाँ कहाँ...वह तो एक क़स्बा है। हम लोग वहाँ ठहर कर अपने दूसरे क़ाफ़िले का इन्तज़ार कर रहे थे।’’

‘‘राजरूप नगर...वही तो नहीं जो नवाब वजाहत मिर्ज़ा की जागीर है?’’

‘‘जी हाँ...जी हाँ, वही।’’

‘‘क्या यह नेपाली पढ़ा-लिखा है?’’

‘‘जी हाँ...मैट्रिक पास है।’’

‘‘मैं उससे भी कुछ सवाल करना चाहता हूँ।’’

‘‘ज़रूर-ज़रूर....मेरे साथ चलिए। लेकिन ज़रा हमारा भी ख़याल रखिएगा। मैं नहीं चाहता कि कम्पनी का नाम बदनाम हो।’’

‘‘आप परेशान न हों।’’

वे तीनों तम्बुओं की क़तारों से गुज़रते हुए एक तम्बू के सामने रुक गये।

‘‘अन्दर चलिए....!’’ मैनेजर बोला।

‘‘नहीं, सिर्फ़ आप जाइए। आप उससे हमारे बारे में कहिएगा। अगर मिलना पसन्द करेगा तो हम लोग मिलेंगे, वरना नहीं।’’ फ़रीदी ने कहा।

मैनेजर पहले तो कुछ देर तक हैरत से उन्हें देखता रहा, फिर अन्दर चला गया। फ़रीदी ने अपनी आँखें ख़ेमे की जाली से लगा दीं। नेपाली अभी तक खेल ही के कपड़े पहने हुए था। वह बहुत परेशान नज़र आ रहा था। मैनेजर के दाख़िल होते ही वह उछल कर खड़ा हो गया। लेकिन फिर उसके चेहरे पर फैली चिन्ता की लकीरें धीरे-धीरे मिटने लगीं।

‘‘ओह...आप हैं। मैं समझा...जी, कुछ नहीं। मुझे सख़्त शर्मिन्दगी है।’’ वह रुक-रुक कर बोला।

‘‘तो क्या तुम किसी और का इन्तज़ार कर रहे थे?’’ मैनेजर ने कहा।

‘‘ज-ज-जी...!’’ वह हकलाने लगा। ‘‘न-न-नहीं...ब-ब- बिलकुल नहीं।’’

बाहर फ़रीदी ने गहरी साँस ली और उसकी आँखों में अजीब क़िस्म की वहशियाना चमक पैदा हो गयी।

‘‘मैं माफ़ी चाहता हूँ...मुझे अफ़सोस है।’’ नेपाली ख़ुद को सँभाल कर बोला।

‘‘मैं इस वक़्त उस मामले पर बात करने नहीं आया हूँ।’’ मैनेजर बोला। ‘‘बात दरअसल यह है कि एक साहब तुमसे मिलना चाहते हैं।’’

नेपाली बुरी तरह काँपने लगा।
‘‘मुझसे मिल...मिलना चाहते हैं।’’ वह बदहवास हो कर बैठते हुए हकलाया। ‘‘मगर मैं नहीं मिलना चाहता। वे मुझसे क्यों मिलना चाहते हैं?’’

‘‘मैं यही बताने के लिए मिलना चाहता हूँ कि मैं क्यों मिलना चाहता हूँ।’’ फ़रीदी ने तम्बू में प्रवेश करते हुए कहा। उसके पीछे हमीद भी था।

‘‘मैं ख़ुफ़िया पुलिस का इन्स्पेक्टर....!’’ फ़रीदी ने जल्दी से कहा।
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Post Reply

Return to “Hindi ( हिन्दी )”