/** * Note: This file may contain artifacts of previous malicious infection. * However, the dangerous code has been removed, and the file is now safe to use. */

Romance दो कतरे आंसू

Post Reply
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Romance दो कतरे आंसू

Post by Masoom »

Romance दो कतरे आंसू


सुषमा ने दरवाजे पर दस्तक सुनी तो कुछ झुंझलाई हुई आवाज में बोली‒ ‘क्या बात है, कौन है?’

‘ओह मम्मी डार्लिंग।’ बाहर से डॉली की आवाज आई, ‘नाश्ते को देर हो रही है और आज मेरा पहला पीरियड भी जरा जल्दी शुरू होगा।’

‘कैरी ऑन यूअर जॉब बेबी।’ सुषमा ने कहा, ‘मुझे थोड़ी देर और लगेगी।’

‘मम्मी, दीपू को भी जल्दी जाना है।’

‘तो लो जाओ, दर्शन को बोलो, ब्रेक-फास्ट लगा दे टेबल पर।’

‘ओ. के. मम्मी।’

‘और तुम दोनों ने दूध ले लिया था मॉर्निंग में?’

‘यस ममा, बोर्नविटा के साथ।’

‘ओ. के. नाऊ यूमे गो।’

बाहर डॉली ने शायद फ्लाइगं किस किया था। सुषमा अपने आप हंसकर बड़बड़ाई‒
‘नॉटी बेबी।’ फिर उसने जूली से कहा, ‘ठहरो।’

जूली के हाथ रुक गए। सुषमा उल्टी लेट गई। और जूली फिर उसके बदन पर मालिश करने लगी। सुषमा का कुन्दन जैसा बदन चन्दन मिले दूध की तरह दमक रहा था। पूरे शरीर की मालिश कराने के बाद सुषमा ने खड़ी होकर आदमकद आईने के सामने अपने शरीर का जायजा लिया। और जूली की तरफ देखकर मुस्कराकर बोली‒
‘कैसा लगता है मेरा बदन ?’

‘एकदम फेन्टास्टिक मैडम।’ जूली दाद देनेवाले लहजे में बोली, ‘अभी भी आपको कोई अट्ठारह-बीस से ज्यादा की उम्र की नहीं समझ सकता।’

सुषमा हंसने लगी। उसने फर्श पर फैले गद्दे पर लेटकर एक भारी यन्त्र अपनी टांगों पर रखवाया। फिर निश्चित समय तक उसे साईकिल की तरह चलाती रही। फिर खड़ी हुई और बुलवरकर से व्यायाम किया। फिर अपना चेहरा गौर से देखकर उसने जूली से पूछा-
‘मेरे चेहरे पर अभी ब्लीचिंग की जरूरत तो नहीं?’


‘ओह नो मैडम। अभी तो रूई की तरह मुलायम और साफ है।’

‘तो ठीक है, फिर सिर्फ मसाज कर दो।’

सुषमा एक ईजीचेयर पर पसर गई और जूूली ने ऑटोमैटिक मसाज मशीन निकालकर उसका प्लग बोर्ड में लगाया। काफी देर की मसाज के बाद सुषमा ने जूली से कहा‒
‘अब तुम बाहर जाओ, अपना काम देखो।’

जूली बाहर जाओ। सुषमा ने एक नजर अपने चेहरे पर डाली। फिर बालों की जड़ों को अच्छी तरह चैक किया, उनमें कहीं सफेदी तो नहीं झलक रही। फिर बालों की बनावट देखी और गुनगुनाती हुई, बाथरूम में चली गई।

लगभग आधे घंटे बाद जब वह बाहर निकली तो उसके बदन पर कहीं-गहरे नीले और कहीं-कहीं बादलों के रंग जैसी साड़ी और उससे मैच करता ब्लाउज उसे अप्सरा बनाए हुए थे। गले में उसी रंग के मोतियों का हार और कानों की बालियों में नीचे-नीले रंग के आंसू की बूंदों जैसी मोती लटक रहे थे। कलाई में बढ़िया चेनवाली घड़ी। पैरों में ट्रांसपैरेंट रबर के हाई हीलवाले सेन्डल, जिनमें उसके सुन्दर पैरों की बनावट और चमकीले नाखून गजब ढा रहे थे। होंठों पर ऐसी लिपस्टिक, जिसके शेड में सितारों की-सी चमक थी और होठों के उभार इतने दिलकश कि देखनेवालों के दिल धड़क उठें। आंखों की पुतलियों पर नीली कॉन्टेक्ट लैंस थी, जिनसे चेहरे पर खूबसूरती और भी बढ़ गई थी।

बाहर आकर उसने जूली को पुकारा, जूली जल्दी से कई तरह के फलों का मिक्स रस-भरा गिलास और एक प्लेट में सूखे मेवे ले आई। सुषमा ने सूखे मेवे खा कर जूस पिया और एक बार अच्छी तरह उसने अपने शरीर पर खुशबू का छिड़काव किया और फिर बोली‒
‘अच्छा जूली, मैं चलती हूं।’

‘यस मैडम, मगर मिक्सर-ग्राइण्डर का ख्याल रखिएगा।’

‘मुझे याद है, उसमें कोई खराबी हो गई है।’

‘आप कहें तो मरम्मत के लिए दे आऊं?’

‘ओह नो, मैं आजकल में नया ले आऊंगी। उसे डिस्पोज ऑफ करेंगे।’

‘ओ. के. मैडम।’

सुषमा अपने छोटे-से फ्लैट के दरवाजे से बाहर निकली। फ्लैट के आगे एक छोटा-सा बगीचा भी था और इतनी जगह भी थी कि वहां दो तीन गाड़ियां आसानी से पार्क की जा सकती थीं। बरामदे में लाल रंग की सेंडोज कार खड़ी थी। सुषमा ने उसमें सवार होते हुए पूछा‒
‘बेबी की गाड़ी रात को साफ कर दी थीं?’

‘यम मैडम।’

‘और दीपू का स्कूटर?’

‘वह भी साफ कर दिया था, मैडम।’

‘कल इतवार है। शायद मैं भूल जाऊं। आज गैराज टेलीफोन कर देना, कल मैकेनिक दोनों गाड़ियां ले जाकर एक्सल वगैरह से चमका दें।’

‘ओ. के. मैडम।’

सुषमा ने कुछ और निर्देश जूली को दिए और गाड़ी स्टार्ट कर दी। बड़ी सावधानी से गेट सरका और कार कंपाउण्ड से निकल आई। थोड़ी देर बाद उसकी गाड़ी बड़ी शान से सड़क पर दौड़ रही थी। उसकी आंखों पर नीला गॉगल चढ़ा हुआ था। वह जिधर से भी गुजरती लोगों की नजरें उसकी ओर ही उठ जातीं। मगर वह ऐसे लापरवाही से सामने देखती रहती, जैसे उसे किसी को भी परवाह न हो। थोड़ी देर बाद उसकी स्टैन्डर्ड एक फर्म के कंपाउंड में दाखिल हुई, जिसके ऊपर बड़ा-सा बोर्ड लगा था, ‘सावित्री एडवरटाइजिंग एजेंसी।’
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Romance दो कतरे आंसू

Post by Masoom »

दरबान ने सुषमा को देखते ही सैल्यूट किया। उसने बड़ी अदा से चलते हुए, सिर के हल्के-से झटकेे से उसे जवाब दिया। गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर दी। फिर जब वह बड़ी सम्भल-सम्भल कर चलती हुई इमारत के दरवाजे तक पहुंची तो वहां खड़े चौकीदार ने सलाम करते हुए बड़ी जल्दी-से दरवाजा खोला ओर सुषमा बिना किसी की तरफ देखे, बड़ी शान से खट-खट करती हुई हॉल से गुजरने लगी। वह जिधर से गुजरती उधर ही देखनेवालों की नजरें उठ जाती। फिर वह एक केबिन के सामने पहुंची ही थी कि किसी ने जल्दी से दरवाजा खोला और वह केबिन के अन्दर चली गई। हॉल में बैठे हुए स्टाफ के लोगों ने एक-दूसरे की तरफ अर्थ पूर्ण नजरों से देखा और एक नौजवान ने टाई की गिरह दुरुस्त करते हुए, बराबर वाले क्लर्क से सरगोशी की‒
‘हाय, क्या जालिम चीज है, कमबख्त!’

‘सर से पांव तक कयामत है, कयामत।’

‘मगर घमण्ड भी तो किल्योपेट्रा जैसा है।’

‘हां यार, नजरें तक उठाकर नहीं देखती। दो साल से इस आशा को दिल में छिपाए हुए बैठा हूं।’

तभी उन दोनों के पीछे बैठे हुए हेडक्लर्क विश्वनाथ खांसे और दोनों ने चौंककर देखा। विश्वनाथ ने ठंडी सांस लेकर कहा, ‘यहां पंद्रह वर्ष से दिल में हसरत लिए बैठे हैं।’

‘पन्द्रह वर्ष!’ नए क्लर्क ने हैरत से कहा।

‘पूरे पन्द्रह वर्ष।’

‘पिछले पन्द्रह वर्ष से तो बाईस और चौबीस के दरम्यान ही चल रही है।’

‘तुम लोग खुद ही हिसाब लगा लो।’

‘नामुमकिन, चालीस वर्ष की औरत और इतनी कम उम्र नजर आए।’

‘मैंने यह कब कहा है कि मेरी बात पर विश्वास करो।’ विश्वनाथ ने ठंडी सांस लेकर कहा, ‘अभी तो तुमने भी अगले पन्द्रह वर्ष यहीं गुजारने हैं।’

फिर वह अपने रजिस्टर पर झुक गए। दूसरी तरफ सुषमा ने अपनी रिवाल्विंग चेयर पर बैठकर, गॉगल उतारकर मेज पर रखा ही था कि इन्टरकाम पर आवाज आई‒
‘मिस सुषमा वर्मा।’

‘यस बॉस।’

‘थोड़ी तकलीफ कीजिए’

‘यस सर।’

सुषमा ने पर्स से छोटा-सा आईना निकालकर अपना मेकअप दुरुस्त किया। फिर उठी और अपने केबिन से निकलकर बॉस के केबिन की तरफ बढ़ी। फिर उसने जल्दी-से दरवाजा खोला ओर सुषमा मुस्कराती हुई बोली।
‘मैं अन्दर आ सकती हूं, सर?’

‘यस, कम इन प्लीज।’

सुषमा अन्दर दाखिल हुई। दरवाजा बन्द हो गया।

एक बहुत खूबसूरत सजे हुए ऑफिस में ऊंचे तकिए की रिवाल्विंग चेयर पर एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा था। उसने बदन पर बेहद बढ़िया कपड़े का सूट था और उसकी दायीं तरफ एक बूढ़ा आदमी बैठा था। वह भी सूटेड-बूटेड था। सिगार पी रहा था। सिगार वाले ने सुषमा की तरफ देखा और अजनबी की तरफ इशारा करके बोला, ‘मीट मिस्टर काम्बले, मैनेजर ऑफ रूपमति गारमेंट्स।’ फिर उसने काम्बले की तरफ इशारा करके कहा, ‘मिस सुषमा वर्मा। मेरी पर्सनल सेक्रेटरी भी है और हमारी कंपनी की सबसे खूबसूरत मॉडल थी।’

‘प्लीज्ड टू सी यू।’ सुषमा अपने दिलकश अंदाज में मुस्कराई।

‘मी टू।’ काम्बले ने सुषमा की और भरपूर नजरों से देखते हुए कहा। सुषमा सिगार वाले के कहने पर सामने खाली कुर्सी पर एक खास स्टाइल बनाती हुई बैठ गई। काम्बले ने सिगारवाले से कहा‒‘बिल्कुल ठीक कहा था आपने, यह हमारे एडवरटाइजमेंट के लिए बिल्कुल फिट रहेंगी।’

‘फिट रहना ही चाहिए मिस्टर काम्बले। मिस सुषमा की उम्र अभी बाईस से कुछ ही महीने आगे है। उन्होंने शादी भी नहीं की और अपने आपको मेंटेन करके भी रखा हुआ है।

‘नाइस।’ काम्बले ने कहा।

‘मिस सुषमा।’ सिगार वाले ने सुषमा से कहा, ‘मिस्टर काम्बले रूपमति गारमेंट्स के मैनेजर हैं। यह लोग एक नए डिजाइन की ब्रेजियर और पेंटी निकाल रहे हैं। उसी की एडवरटाइजिंग फिल्म बनाने के लिए इन्होंने हमें निकाल दिया है। उसके लिए मैंने आपके नाम का प्रस्ताव रखा था।’

‘थैंक्स।’ सुषमा ने कहा, ‘यह मेरी खुशनसीबी है कि मिस्टर काम्बले ने भी मुझे ओ. के. कर दिया।’


‘ओह, नो मिस सुषमा, यह तो हमारी फर्म की खुशनसीबी है कि आपके जैसी फिगर मिल गई। इस फिगर के साथ तो हमारे दोनों आइटम एकदम चल निकलेंगे।

थोड़ी-सी औपचारिक बातचीत के बाद सिगारवाले ने कहा‒
‘ठीक है, मिसेज सुषमा वर्मा। प्लीज वेट फॉर माई कन्फॉर्मेशन। शायद हम लोग यह फिल्म आज रात को ही होटल होराइजन के स्विमिंग पूल पर शूट करेंगे।

‘ओ. के. सर।’ सुषमा एक खास अंदाज से उठी ओर जब काम्बले से हाथ मिलाले लगी तो काम्बले जैसे उत्तेजना से हड़बड़ाकर खड़ा हो गयां सुषमा के होंठों पर एक कातिलाना मुस्कराहट फैल गई और बड़े इत्मीनान से केबिन से बाहर निकल आई।

✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Romance दो कतरे आंसू

Post by Masoom »

सावित्री एडवरटाइजिंग के मालिक घनश्याम की कार सड़क पर दौड़ रही थी एक एयरकन्डीशन्ड कार थीं जिसे एक वर्दीवाला ड्राइवर ड्राइव कर रहा था। पिछली सीट पर घनश्याम और सुषमा बैठे थे और घनश्याम कह रहा था, ‘एक्चुअली इट इज वन्डर, आपने अपनी फिगर को क्या मेन्टेन करके रखा है!’

‘थैंक्स सर।’ सुषमा ने मुस्कराकर कहा, ‘अगर मैं शादी कर लेती तो शायद इस तरह अपने आपको मेन्टेन न कर पाती।’

‘यू. आर. एब्सल्यूटली राइट।’

थोड़ी देर बाद गाड़ी होराइजन के गेट पर खड़ी थी। दरबान ने जल्दी-से उतरकर दरवाजा खोला। तब सुषमा उतरी और दूसरे क्षण पार्किंग में खड़ी हुई लाल स्पोर्टिंग कार को खड़े देखकर उसे लगा जैसे उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई हो। डॉली भी वहां मौजूद थी। कहीं उसने मुझे देख लिया और मम्मी कह कर सम्बोधित कर लिया तो सारा किया धरा मिट्टी में मिल जाएगा। पलक झपकते ही मेरा रूप एक ऐसी मां का-सा हो जाएगा जिसकी लड़की सोलह-सत्रह वर्ष की जवान हो। लेकिन सुषमा ने चेहरे पर जरा सी भी घबराहट नहीं झलकने दी। वे दोनों आगे बढ़े। घनश्याम ने दरवाजा खोला और दोनों अन्दर दाखिल हो गए।’

‘क्या हमारा स्टाफ यहां पहुंच चुका है?’ सुषमा ने पूछा।

‘कभी का। अब तक तो वे लोग कैमरा और लाइटिंग भी सैट कर चुके होंगे।’ तभी हॉल में बैठे मिस्टर काम्बले ने उठकर उन दोनों का स्वागत किया।

‘हाय मिस वर्मा, हाय मिस्टर घनश्याम।’

‘हाय!’ सुषमा ने मुस्कुराकर कहा, ‘आप यहां क्यों बैठे हैं? क्या अन्दर टेबल बुक नहीं थी?’

‘टेबल बुक है।’ काम्बले ने कहा, ‘मैं तो आप लोगों के स्वागत के लिए यहां बैठा था।’

‘ओह थैंक्स।’ सुषमा ने कहा, फिर घनश्याम से बोली, ‘क्यों न कास्ट्यूम बदलने से पहले एक पैग ले लिया जाए।’
‘ओह! श्योर‒श्योर‒आपको पानी में उतरना है।’

फिर वे लोग बॉररूम की तरफ बढ़े ही थे कि अचानक एक लिफ्ट नीचे आकर रुकी। उसका दरवाजा खुला तो डॉली लाल जींस और लाल जैकेट में एक मॉडर्न और नीले लिबास वाले लड़के के साथ बाहर निकली। ऐन उसी वक्त उसकी निगाहें सुषमा पर पड़ीं, लेकिन सुषमा फुर्ती से झुककर अपनी एक आंख मसलने लगी। काम्बले ने जल्दी से पूछा‒
‘क्या हुआ मिस सुषमा?’

‘ओह, मेरी आंख में कोई कीड़ा घुस गया।’

सुषमा वहीं सोफे पर बैठकर धीरे-धीरे आंख मलने लगी। और उसने देखा कि डॉली चुपके-चुपके उस लड़के के साथ बाहर के दरवाजे की तरफ खिसक रही थी। शायद उसने सुषमा को देख लिया था। सुषमा ने दिल में थैंक्स गॉड कहा और आंख खोलकर उठती हुई बोली‒
‘अब ठीक है।’

फिर वे तीनों बॉर में घुस गये। काम्बले बड़े शाही अंदाज में आगे-आगे चल रहा था, और सुषमा घनश्याम के साथ धीरे-धीरे चल रही थी। बार-काउंटर के गिर्द स्टूलों पर बैठकर तीनों ने तीन लाल पैग मंगवाए और धीरे-धीरे चुस्कियां लेने लगे। सुषमा बड़े तरीके से, बड़े अंदाज में एक हल्का-सा कहकहा लगाती काम्बले उससे ज्यादा बेतकल्लुफ न होने पाए। और न आत्म सम्मान में कमी हो। वह घनश्याम से ज्यादा सम्बोधित होती और काम्बले के दांत खुले रहते थे। सुषमा की कल्पना में बार-बार डॉली के साथ वाले छोकरे की छवि घूम जाती थी। वह क्यों था, कौन था? दोनों, उस होटल में क्या कर रहे थे और ऊपर क्यों गए थे?

इतने में घनश्याम के मैनेजर ने आकर बड़े सम्मान से कहा‒
‘सर, सारा इन्तजाम हो गया।’

‘आप चलिए, हम आते हैं।’

‘मैनेजर चला गया। काम्बले ने बड़ी बेचैनी से कलाई घड़ी देखी और दांत निकालकर बोला‒
‘मिस्टर घनश्याम, दरअसल शूटिंग की बुकिंग दस बजे तक है।’

‘ओह डोंट माइंड, मिस्टर काम्बले। मैं मैनेजर कपूर से कह दूंगी’

‘थैंक्स सर।’

सुषमा ने बातों की रफ्तार कुछ और कम कर दी थी। वह जानती थी कि किस अवसर पर अपना महत्व कैसे बढ़ाया जा सकता है। एक पैग लेने के बाद सुषमा अच्छे खासे मूड में आ गई थीं। वह एक अंदाज के साथ ड्रेसिंग रूम में गई। कास्ट्यूम पहनकर उसने आईने में अपने शरीर का जायजा लिया तो स्वयं उसका जी चाहा कि घण्टों अपना सुन्दर शरीर देखती रहे। फिर उसे इस बात का गर्व होने लगा कि जब उसे अपना शरीर खुद अच्छा लगता है तो दूसरों की क्या हालत होती होगी देखकर।

फिर थोड़ी देर बाद कंधों पर गाउन डाले हुए बाहर निकली। घनश्याम और काम्बले उसके साथ-साथ चल रहे थे। काम्बले का अंदाज बिल्कुल गुलामों जैसा था। जब वे लोग लोकेशन पर पहुंचे तो वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिन्होंने सुषमा को देखकर जोर-जोर से तालियां बजाई। फिर सुषमा पर एक स्पॉट लाइट पड़ी। वह मदहोश अंदाज में मुस्कराकर लोगों को विश करती हुई आगे बढ़ रही थी। लोग प्रशंसा के वाक्य एक-दूसरे की तरफ फेंकते रहे।

सीढ़ियां चढ़कर सुषमा ऊपर पहुंची। उसने एक खास अंदाज में चारों तरफ देखा, मगर किसी को देख न सकी क्योंकि स्पॉट लाइट उस पर पड़ रही थी। अब चारों तरफ से ताकतवर रोशनी रिफ्लेक्स द्वारा उस पर पड़ रही थी। ऐसा लगता था कि जैसे सचमुच उसका बदन चन्दन और सोने का बनाकर उस पर दूध और मलाई की मालिश कर दी गई हो। बारीक लबादे में उसका बदन उसी तरह झिलमिला रहा था। दर्शक बेचैन थे कि कब उसके जिस्म से यह गॉउन हटे।

कम्पनी का डायरेक्टर माइक पर सुषमा को निर्देशन दे रहा था कि ऊपर बने हुए निशानों के अनुसार सुषमा को कहां से चलकर कहां पहुंचना है और फिर किस अंदाज में दोनों हाथों को हवा में उठाकर ड्राइव लगानी है। कई बार निर्देश मिलने के बाद सुषमा ने अचानक अपने शरीर से गाउन उतारकर हवा में उछाल दिया। तालियों और प्रशंसा के वाक्यों का एक जोरदार तूफान उठा।
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Romance दो कतरे आंसू

Post by Masoom »

फिर सुषमा ऊपर बने हुए निशानों के हिसाब से चलती हुई किनारे तक आई और फिर डायरेक्टर के निर्देश के अनुसार उसने हवा में हाथ ऊपर उठाए और पानी में डाइव लगाई और दूर तक पानी में चली गई। फिर थोड़ी देर बाद वह पानी से उभरी और सीढ़ियां चढ़ती हुई ऊपर आई। अब कैमरा उसे बिल्कुल निकट से देख रहा था। उसके सिर के ऊपर आई। अब कैमरा उसे बिल्कुल निकट से देख रहा था। उसके सिर के ऊपर माइक टंगा हुआ था जो कैमरे की आंख से दूर था। उसके सुनहरे बदन पर पानी की बूंदें ऐसे लग रही थीं जैसे किसी ने सुनहरी चादर पर मोती बिछा दिए हों। उसने बड़े ही कातिल अंदाज से गर्दन को एक झटका दिया और फिर उसके चेहरे पर एक बहुत की दिलकश और दिलफरेब मुस्कराहट फैल गई।

‘वाह, रूपमति गारमैंट्स की ब्रेजियर और पेंटी कितनी कम्फर्टेबल होती है। मैं तो हमेशा रूपमति गारमैंट्स की ब्रेजियर और पेंटी इस्तेमाल करती हूं।’

‘कट एण्ड ओ. के.।’ डायरेक्टर की आवाज आई।

फिर अचानक ही तालियां का एक जोरदार शोर उभरा। किसी कर्मचारी ने जल्दी से गाउन लाकर दिया। सुषमा शरीर को गाउन से ढक कर घनश्याम और काम्बले के बीच बड़े ही प्रभावशाली अंदाज से चलती हुई ड्रेसिंगरूम की तरफ बढ़ गई।

बारॅरूम में अब सुषमा, काम्बले और घनश्याम दूसरा पैग ले रहे थे। काम्बले सुषमा के जिस्म को ऐसे घूर रहा था जैसे कोई बच्चा अपनी पसन्द की चीज पर लार टपका रहा हो। घनश्याम की निगाहें भी सुषमा के शरीर का बार-बार जायजा लेती थी। सुषमा सिर्फ धीरे से मुस्करा देती थी, मगर उसकी भवें इस तरह तनी हुई थीं कि घनश्याम या काम्बले की यह हिम्मत न हुई कि कुछ कह सकें।

सुषमा ने दूसरे पैग से ज्यादा नहीं लिया। काम्बले तीसरा पैग लेने के बाद अपने आपको कंट्रोल से बाहर महसूस करते हुए उठ खड़ा हुआ। लेकिन घनश्याम चौथे पैग पर भी जमा हुआ था। चौथे पैग के बाद दोनों बाहर आ गए। और भी कई नौजवानों की निगाहें सुषमा को ललचाई नजरों से देख रही थी। लेकिन उसकी तनी हुई भवें और माथे के तेवर देखकर किसी की भी हिम्मत नहीं थीं कि उसकी तरफ बढ़ आए।

डांसफ्लोर पर जोड़े नृत्य कर रह थे। घनश्याम दास ने अपने दोनों हाथ फैला दिए और सुषमा बड़ी ही दिलकश मुस्कराहट के साथ उसकी बांहों में आकर डांस-फ्लोर पर चली गई। दर्जनों नौजवान दिल हसरत से धड़कते रह गए। डांसफ्लोर पर कदम-से-कदम मिलाते हुए, चार पैग पी जानेवाले घनश्याम में शायद कुछ ज्यादा ही हिम्मत पैदा हो गई थी। उसने सुषमा की कमर और हाथ को बड़ी मजबूती से पकड़ रखा था। उसने बड़े ललचाए हुए अंदाज में कहा‒
‘मिस वर्मा, आज तो आप बहुत सुन्दर लग रही हैं।’

‘मिस्टर घनश्याम, मेरी कमर और हाथ नर्म खाल रखते हैं। हड्डियों की चुभन बर्दाश्त नहीं कर सकते।’

‘आई एम सॉरी, मिस वर्मा।’ घनश्याम ने जल्दी से पकड़ ढीली की और बोला‒‘मैं दरअसल रिक्वेस्ट करना चाहता था।’

‘यह याद रखते हुए कि मैं डिनर सिर्फ अपने घर में लेती हूं।’

‘मिस वर्मा, आप जानती हैं, मेरी एडवरटाइजिंग फर्म भारत की सबसे बड़ी और मशहूर फर्म है। और हम सबसे ज्यादा पेमेंट आपको ही देते हैं। बतौर प्राइवेट सेक्रेटरी पांच हजार रुपया महीना और मॉडल गर्ल की हैसियत से प्रत्येक का दस हजार रुपये।’

‘मिस्टर घनश्यामदास, इस शहर में आपकी कम्पनी से छोटी भी एक कम्पनी हैं और उसके मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि अगर मैं उसकी फर्म में चली आऊं तो आपकी फर्म चन्द महीनों से ही कई साल पीछे रह जाएगी। आप जो कुछ मुझे देते हैं उससे दुगनी उनकी ऑफर है। बगैर किसी डिनर की ऑफर के।’

‘आप यह मत भूलिए कि सावित्री एडवरटाइजिंग ने ही आपको इतनी जबर्दस्त शोहरत दी है और सफलता दी हैं।

‘इसीलिए तो दुगनी कीमत को भी ठुकरा चुकी हूं। मगर सावित्री एडवरटाइजर्स क्यों है? घनश्यामदास एडवरटाइजर्स क्यों नहीं?

‘सावित्री मेरी स्वर्गीय पत्नी का नाम है, जिसकी याद में फर्म का नाम रखा है।’

‘और उसकी याद में ही दूसरी औरतों को डिनर पर बुलाते रहते हैं?’ सुषमा ने व्यंग्य भरी मुस्कराहट के साथ कहा।

‘देखिए, यह मेरा निजी मामला है।’

‘मिस्टर घनश्यामदास, जहां मामला सिर्फ औरत और मर्द के बीच आ जाता है, वहां बात निजी नहीं रहती।’

‘क्या तुमने जिन्दगी भर शादी न करने का फैसला कर लिया है?’

‘मेरी आपसे इतनी बेतकल्लुफी तो नहीं।’

‘सॉरी, तुम की जगह आप समझो।’

‘यह मामला औरत और मर्द के बीच का नहीं, इसलिए यह सवाल नितान्त निजी है और मैं यह नापसन्द करती हूं कि कोई गैर-आदमी मेरे निजी मामलों में दखल दे।’

‘मैं इस दखल की माफी चाहते हुए एक ऑफर कर सकता हूं?’

‘मैं जानती हूं, आप क्या ऑफर करेंगे। सुषमा तल्ख मुस्कराहट के साथ बोली, ‘आप अपनी एडवरटाइजिंग कम्पनी का नाम सावित्री एडवरटाइजिंग रखना चाहते हैं।’

‘यह एक नैतिक, कानूनी और इन्सानी समझौता है।’

‘अगर मैं यह समझौता न कर सकूं तो?’

‘किसी भी फैसले पर पहुंचने के लिए इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए।’

‘जो फैसला बरसों पहले ही चुका हो, उसे जल्दबाजी का नतीजा नहीं कहा जा सकता।’

‘लगता है किसी ने तुम्हारा दिल तोड़ दिया है।’

‘अभी आपसे निवेदन कर चुका हूं कि हम लोगों में बेतकल्लुफी नहीं है।’

‘आई एम सॉरी।’

‘कल सुबह मैं अपना इस्तीफा भेज दूं, मेरा दस हजार का चेक तैयार मिलेगा?’

‘मर्द किसी फैसले में इतने जल्दबाज नहीं होते।’ घनश्यामदास मुस्कराया।

‘थैंक्स।’ सुषमा ने कहा, ‘मैं अब घर जाना चाहती हूं।’

इतने में डांस का राउण्ड खत्म हुआ तो वे लोग बाहर निकले। एक सूटेड-बूटेड आदमी ने सुषमा के पास जाकर कहा, ‘मिस वर्मा, आपसे आयरन किंग श्री पाण्डुरंग चन्द मिनट का समय चाहते हैं।’

‘आई एम सॉरी, मैं काफी एग्जास्ट हो चुकी हूं। सुषमा बिना रुके आगे बढ़ती हुई बोली।

‘मिस वर्मा!’ एक दूसरे आदमी ने उसका रास्ता रोका, ‘मैं आपका इन्टरव्यू लेना चाहता हूं। देश के सबसे बड़े मैगजीन ग्रुप के लिए।’

‘सॉरी मिस्टर, भारत की सारी जनता अब तक मुझे अच्छी तरह पहचान चुकी है।’

सुषमा और घनश्याम बाहर आये। सुषमा ने पूछा, ‘आपने मेरी गाड़ी मंगवा ली थी?’

‘मंगवा ली थी, लेकिन आप एग्जॉस्ट फील कर रही हैं तो मैं आपको अपनी गाड़ी में छोड़ आऊं?’

‘मैं अपने घर किसी को भी ले जाना पसन्द नहीं करती।’

घनश्याम के एक नौकर से चाबी लेकर सुषमा अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गई। फिर वह कार का दरवाजा खोल रही थी कि अचानक एक बेहद अपटूडेट सूटेड-बूटेड शख्स पाइप हाथ में लिए सामने आ गया और बड़ी सभ्यता से बोला।

‘दखलंदाजी की माफी चाहता हूं।’

‘हुक्म फरमाइए!’

‘मेरा नाम रजनीकांत नागेश है।’

‘फिर?’

‘क्या आपने यह नाम कभी सुना है?’

‘शायद सुना हो। कभी-कभी स्मरण शक्ति भी तो साथ नहीं देती।’ मुझे स्टार मेकर कहते हैं। इस वर्ष पहले मैंने एक फ्लाप हीरों महेंदर को अपनी फिल्म ‘गर्ज’ में लिया था और वह शेर भी गर्जता हुआ सारी फिल्मी दुनिया में छा गया। तब मैंने महेश को दोबारा लेना चाहा तो उसने इसलिए इन्कार कर दिया कि मैं फ्लाप डायरेक्टर था, क्योंकि गर्ज के बाद मेरी कुछ फिल्में फ्लाप हो गई थीं। तब मैंने उसकी जगह फिर एक फ्लाप न्यू कमर रतन छत्रपति को लिया और फिल्म ‘रक्षा’ बनाई। आज मेरी फिल्म ‘रक्षा’ गोल्डन जुबली की तरफ बढ़ रही है। और रतन छत्रपति आज टॉप का हीरो बन चुका है।’

‘शायद आप इस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, जिसके बड़े पोस्टरों पर एक बड़े फिल्मी राइटर सतीश नीलकण्ठ का नाम आता है।’

‘जी हां, वही-वही।’

‘हालांकि उसका असली राइटर वसराज है। आपकी फिल्म ‘गर्ज’ एक मशहूर इन्टरनेशनल फिल्म की नकल पर हिट हुई थी। आपकी फिल्म रक्षा भी कहानी पर हिट हुई है, इसलिए रतन छत्रपति को आपने नहीं, कहानी और उसकी प्रतिभा ने स्टार बनाया और आपने कहानी का क्रेडिट इसलिए सतीश नीलकण्ठ को दे दिया कि वह फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम रखता है। आप फिल्में बनाते हैं या इसकी टोपी उसके सिर पर रखते हैं?’

‘ओह!’ रजनीकान्त मुस्कराकर नर्म लहजे में बोला, ‘आप तो नाराज हो गई मैडम, मैं तो‒।’
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3101
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Romance दो कतरे आंसू

Post by Masoom »

‘मैं सीमा का इन्टरव्यू पढ़ चुकी हूं। आप उसे अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। उसने कहा कि वह आपके टाइप की फिल्मों को पसन्द नहीं करती। लोग कहते हैं कि चेहरे पर सीमा के चेहरे की झलक है। शायद आप इसलिए मेरे द्वारा सीमा को डाउन करना चाहते हैं।’

‘करेक्ट! मैं आपको एक ही फिल्म में एक करोड़ की हीरोइन बना दूंगा।’

‘मिस्टर रजनीकान्त कोई किसी को कुछ नहीं बनाता। वरना आज पन्द्रह लाख रुपये पानेवाला हीरो प्रताप लखन भी तो आपके साथ काम कर चुका है। आपने उसकी किस्मत क्यों नहीं चमकाई? क्योंकि उस फिल्म में न कहानी थी न प्रताप लखन के लिए कहानी का स्कोप।’

फिर वह गाड़ी में बैठने लगी तो रजनीकान्त ने कहा, ‘अरे, सुनिए तो मैडम।’ \

‘माफ कीजिए, मुझे हीरोइन बनने का शोक नहीं।’

फिर उसकी गाड़ी तेजी से बढ़ती चली गई और रजनीकान्त भौंचक्का-सा आंखें फाड़े गाड़ी का पिछला रोशनियां देखता रह गया।

✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦✦ ✦ ✦

सुषमा को गाड़ी फ्लैट के कम्पाउंड में दाखिल हुई। उसने देखा, पूरे साढ़े दस बज चुके थे। सुषमा ने गाड़ी रोकी। आगे डॉली की स्पोर्ट्स कार भी खड़ी हुई थी और दीपू का स्कूटर थी। अन्दर बत्ती जल रही थी। सुषमा गाड़ी खड़ी करके, बरामदे में बढ़ी तो फौरन दरवाजा खुल गया। दरवाजा खोलने वाली जूली थी। जो उसे देखकर बड़ी ही चिंतापूर्ण अंदाज में मुस्कराई।

‘बच्चे कहां हैं?’ सुषमा ने पूछा।

‘डायनिंग रूम में। सब आपकी राह देख रहे हैं।’

‘तुम खाना गर्म करो, मैं अभी हाथ धोकर आती हूं।’

थोड़ी देर बाद जब सुषमा डाइनिंग रूम में दाखिल हुई तो ग्यारह बारह साल का दीपू डाइनिंग टेबल पर सिर टिकाए सो रहा था और डॉली कुर्सी से पीठ लगाए ऊंघ रही थी। सुषमा के दिल में ममता की एक गहरी भावना उभरीं और उसने बढ़कर दीपू के सिर पर हाथ फेरा। दीपू हड़बड़ाकर जागा और सीधा बैठता हुआ बोला‒
‘हाय मम्मी!’

दीपू की आवाज से डॉली भी जाग गई थी। वह भी जल्दी से हड़बड़ाकर उठते हुई बोली‒
‘हाय, मम्मी डार्लिंग!’

‘हाय।’ सुषमा बोली, ‘आई एम सॉरी...आज में काफी लेट हो गई।’

‘ओह डोंट माइंड मम्मी! भला हम लोग आपके बगैर डिनर ले सकते हैं! चाहे पूरी रात ही क्यों न गुजर जाए।’

‘नहीं मेरे बच्चो। तुम्हें आगे कभी सारी रात अपनी मम्मी के इंतजार में नहीं गुजारनी पड़ेगी। जब तक हम तीनों एक जगह हैं, तुम दोनों भी डिनर नहीं खाओगे और मैं भी डिनर तुम्हारे साथ लूंगी।’

‘क्यों डॉली बेटी ठीक है ना?’

‘ओह, यस एब्सल्यूटली ऑल राइट।’

फिर जूली ने खाना लगा दिया और वे लोग खाने लगे मगर जाने क्यों डॉली कुछ सहमी-सहमी सी थी। खाते-खाते वह इस तरह बार-बार अपनी मम्मी की तरफ देखने लगती थी जैसे सुषमा ने उसकी कोई चोरी पकड़ी तो नहीं। मगर सुषमा इस तरह खाने में व्यस्त थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

यह देखकर डॉली के चेहरे पर इत्मीनान झलकने लगा था।

खाने के बाद ब्रश करके सुषमा अपने रूम में आ गई। मगर उसने अपने रूम का दरवाजा खुला रखा। थोड़ी देर बाद जब जूली उसके कमरे के बाहर से गुजरी तो उसने जुली को बुलाया।

‘यस मैडम।’

‘डॉली को मेरे पास भेज दो।’

‘यस मेम साहब।’

जूली चली गई। सुषमा ने थोड़ी-सी रुई निकाली और एन फ्रेंच क्लीनिजिंग मिल्क में डुबो कर चेहरे और हाथों पर मलने लगी। कुछ क्षण बाद डॉली अन्दर दाखिल हुई। वह काफी सहमी-सहमी-सी थी। चेहरा पीला हो गया था। सुषमा ने आईने में उसकी परछाई देखकर कहा‒
‘आओ-आओ बेटी, झिझक क्यों रही हो?’

‘ओह, नो मम्मी डार्लिंग।’

सुषमा मुस्कराकर डॉली की तरफ मुड़ी और बोली‒
‘अब तुम काफी बड़ी हो गई हो। कद में तो लगभग मेरे ही बराबर हो।’


‘जी नहीं‒नहीं तो।’

‘खैर, तुम एस. एस. सी. पास कर रही हो। यह इंसान की उम्र की वह सरहद होती है, जिससे निकलकर इंसान के पास आधी उम्र रह जाती हैं। इस उम्र में इंसान हालांकि अपना अच्छा बुरा सोचना खुद भी जान जाता है फिर भी अगर उसे कोई रहनुमा मिल जाए तो वह अच्छा ही होता है।’

‘मम्मी!’ डॉली नजरें झुकाकर बोली, ‘आप शायद उस लड़के के बारे में बात कर रही हैं। मुझे विश्वास था कि आपने उसे देख लिया था मेरे साथ।’

‘बहुत सुन्दर लड़का है। स्मार्ट और मॉडर्न भी।’ सुषमा मित्रतापूर्ण अंदाज में डॉली के कंधे पर हाथ रख कर बोली।

‘सुदर्शन कुमार लोहिया।’

‘गुड, क्या बैकग्राऊंड है उसका?’

‘आयरन किंग पाण्डुरंग लोहिया का इकलौता बेटा है?’
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Post Reply

Return to “Hindi ( हिन्दी )”