Horror चामुंडी

Post Reply
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: Horror चामुंडी

Post by rajsharma »

रह रह कर कालू के आँखों के सामने कुछ दृश्य उभर आते और उसी के साथ कालू का सिर दुखने लगता. इसी दर्द से कालू बिस्तर पर पड़े पड़े छटपटाने लगता.
बंद आँखों से सजग रहते हुए ही उन दृश्यों को समझने का प्रयत्न करता; पर जैसे ही दिमाग पर जरा सा ज़ोर क्या लगाता सिर फिर से दुखने लगता. कुछ टूटे बिखरे से रंगीन दृश्य; जो यदि जरा सा थम जाए या धीमे हो जाए तो तब शायद कुछ समझ पाए कालू... पर.... पर... दृश्य तो जैसे सब खिचड़ी से आते जाते.
बस इतना ही समझ पाया था कालू कि इन दृश्यों का उससे अवश्य कोई सम्बन्ध है अन्यथा वो स्वयं को इन दृश्यों में नहीं पाता.
पर... पर... ये दूसरा व्यक्ति कौन है?
जिन दृश्यों को अपने बंद आँखों से देख रहा है... जिन्हें वो सपना समझ रहा है.... उन सपनों में उसके अलावा कोई और भी है जिसे वो महसूस तो कर पा रहा है पर स्पष्ट देख नहीं पा रहा.
तभी किसी ने उसे ज़ोर से हिलाया, झकझोरा...
एक झटके से उठ बैठा वो.
देखा, उसके आस पास उसे घेरे हुए बहुत लोग हैं; दोस्त हैं, सम्बन्धी हैं, गाँव के कुछ लोग हैं, पड़ोसी हैं, पिताजी बिस्तर पर उसके पास बैठे हुए हैं, माताजी सिरहाने बैठी उसे हाथ वाले पंखे से हवा कर दे रही हैं.
कालू अपनी आँखें मलता हुआ चारों ओर और अच्छे से देखा तो पाया कि वो इस समय अपने कमरे में ही है.
कालू हैरानी से सबको देखने लगा. खास कर माँ की आँखों में आँसू और पिताजी के चेहरे पर गहरी चिंता देख कर उसे बहुत ज्यादा हैरानी हुई. अजोय और गोपाल थोड़ा पास आ कर उसकी ओर झुक कर पूछे,
“कालू... यार... कैसा है तू... क्या हुआ था तुझे?”
उनका ये पूछने भर की देरी थी कि जितने भी लोग वहाँ उपस्थित थे, सब के सब यही प्रश्न एक साथ करने लगे.
गहरी नींद से उठा कालू बेचारा कुछ समझ ही नहीं पा रहा था की गोपाल और अजोय ने उससे क्या पूछा और उसके परिवार जनों के साथ साथ बाकी के लोग भी आखिर उससे क्या जानना चाहते हैं. उसने असमंजस भरी निगाहों से अपने माँ बाबूजी की ओर देखा. दोनों को देख कर ये साफ़ महसूस किया उसने की दोनों अभी अभी किसी गहरी दुष्चिन्ता से बाहर निकले हैं.
उसे घेर कर खड़े लोगों ने फिर से प्रश्नोत्तर का पहला चरण शुरू कर दिया और इसी में पूरा दिन पार हो गया.
शाम को वो घर पर ही रहा.
लोगों के प्रश्नों के बारे में सोचता रहा.
सबके प्रश्न उसे बहुत अटपटे और मजाकिया लग रहे थे.
“तुम्हें क्या हुआ था... कहाँ चले गए थे... ऐसा क्यों हुआ... और कौन था साथ में....” इत्यादि इत्यादि प्रश्न.
इन सबके अलावा जो चीज़ उसे सबसे अजीब लग रही थी वो ये कि उसे कुछ भी याद क्यों नहीं है. यहाँ तक की उसे अजोय के घर जाने के बारे में भी कुछ याद नहीं. वो तो अजोय ने उससे जब पूछा की उसके घर से जाने के बाद वो कहाँ गया था और शाम को मिलने क्यों नहीं आया था.. तब कालू को पता चला की वो अजोय के घर गया था और शाम को मिला भी नहीं अपने दोस्तों से.
कालू ने शर्ट के बटन खोल कर अपने सीने पर अभी भी ताज़ा लग रहे उन तीन खरोंचों को देखा.
आश्चर्य..
इनके बारे में भी कुछ याद नहीं उसे.
बस यही समझ पाया की इनमें अब सूजन और दर्द नहीं है.

अगले दिन सुबह आठ बजे अजोय उसके घर आया.
जल्दी ही आया क्योंकि उसे फिर जा कर अपनी दुकान भी खोलनी थी.
कालू अपने कमरे में ही बैठा चाय पी रहा था. दोस्त को आया देख बहुत खुश हुआ और बैठा कर उसे भी चाय बिस्कुट दिया. थोड़ी देर के कुशल क्षेम और इधर उधर की बातचीत के बाद कालू गम्भीर होता हुआ बोला,
“यार, कुछ पूछना है तेरे से... पूछूँ?”
गर्म चाय की एक सिप लेता हुआ अजोय बोला,
“हाँ ... पूछ.”
“यार.... हुआ क्या था?”
होंठों तक चाय के कप को लाते हुए अजोय रुक गया और शंकित लहजे में कालू से पूछा,
“मतलब?”
“मतलब, मेरे साथ क्या हुआ था... मुझे कुछ भी याद क्यों नहीं है? आधे से ज्यादा गाँव वाले, दोस्त, रिश्तेदार, माँ बाबूजी.. सब के सब मुझे घेर कर क्यों खड़े थे? मामला क्या है?”
चाय खत्म कर कप को एक साइड रखते हुए पॉकेट से बीड़ी निकाल कर होंठों के बीच दबाते हुए अजोय पूछा,
“यार एक बात तो मुझे समझ नहीं आ रही और वो यह कि तू सच बोल रहा है या झूठ ... की तुझे कुछ भी याद नहीं. वैसे तू जिस हालत में मिला था, उससे तो तेरी इस बात पे की तुझे कुछ पता नहीं या कुछ भी याद नहीं; पर विश्वास किया जा सकता है.”
“हालत? कैसी हालत?”
कालू उत्सुक हो उठा.
बीड़ी सुलगाते हुए अजोय बोला,
“नंगा!”
कालू समझा नहीं... इसलिए दोबारा पूछा,
“क्या? क्या बोला तू?”
कालू की ओर देख कर अजोय फिर अपनी बात को दोहराया; पर इस बार थोड़ा अच्छे से बोला,
“अबे तू नंगा था... नंगा ! एकदम निर्वस्त्र!... नंगी हालत में गाँव के ताल मैदान में मिला था तू. नंगा तो था ही... साथ ही बुखार से तड़प रहा था... और...”
“और?”
“और धीमे आवाज़ में एक ही बात को बार बार दोहरा रहा था... ‘और चाहिए... और चाहिए’... सबने सुना पर किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया. अब ये ‘और क्या चाहिए’ ये तो तू ही बता सकता है. है न?”
व्यंग्य करता हुआ अजोय कालू को तीक्ष्ण दृष्टि से देखा.
कालू तो अजोय की बात सुनकर ही हैरान परेशान हो गया. अभी अभी अजोय ने उसे जो कुछ भी बताया; उनसे वो कुछ भी नहीं समझा... पर कालू के चेहरे पर उमड़ते चिंता के बादल से इतना तो तय है कि कालू वाकई में कुछ नहीं जानता है.
अजोय सामने दीवार घड़ी पर नज़र डाला.
अब उसके उठने का समय हो आया है अतः बीड़ी को जल्दी खत्म कर के उठता हुआ बोला,
“देख भाई, सही गलत, याद आना या नहीं आना बाद की बात है. सबसे पहले तो तू कुछ दिन और आराम कर... ठीक हो जा, हम लोग के साथ चाय दुकान पर बैठना शुरू कर, पहली वाली दिनचर्या शुरू होने दे.. फिर इस बारे में कभी सोचेंगे. ठीक है? अब चलना चाहिए मेरे को. समय हो रहा है.”
कहते हुए अजोय कालू के कंधे पर सहानुभूति से हाथ रखा, फिर पलट कर जाने लगा.
दरवाज़े तक पहुँचा ही था कि कालू ने पीछे से पूछा,
“यार... गोपाल नहीं आया?”
ठीक दरवाज़े के पास जा कर ठिठक कर रुका अजोय; कालू की ओर पीछे मुड़ा और एक मुस्कान लिए बोला,
“वो तो अभी नहीं आ सकता न... सुबह सुबह सबको दूध पहुँचाता है... पर कह रहा था कि तुझसे ज़रूर मिलेगा. उसे भी तेरी बहुत चिंता हो रही थी.”
इतना कह कर अजोय कमरे से निकल गया.
इस समय कालू अजोय का चेहरा नहीं देखा पाया; अन्यथा बड़ी आसानी से बता देता की अजोय ने उससे झूठ बोला.
इधर कालू के घर से निकल कर अजोय अपनी दुकान की ओर साइकिल चलाता कालू के बारे में सोचता हुआ जा रहा था.
अभी कुछ दूर गया ही होगा कि तभी उसे दूर से गोपाल आता दिखा. वो भी अपनी साइकिल पर दूध के बड़े बड़े तीन कैन लिए मस्ती में झूमता हुआ सा चला आ रहा था. सुबह सुबह अपने एक और जिगरी यार को देख कर अजोय बहुत खुश हुआ और साइकिल तेज़ चलाता हुआ आगे बढ़ा.
पर उसके आश्चर्य का कोई ठिकाना न रहा जब उसने देखा की गोपाल न सिर्फ अपनी धुन में उस के आगे आया, अपितु उसके बगल से ऐसे निकल गया मानो अजोय वहाँ है ही नहीं. अजोय की ओर नज़र फेर कर भी नहीं देखा.
अजोय के बिल्कुल बगल से निकल जाने के बाद भी गोपाल के साइकिल के स्पीड में कोई कमी नहीं आई. पहले की ही भांति अपनी ही दुनिया में मग्न वह चला जा रहा था. अजोय पीछे मुड़ कर गोपाल को आवाज़ लगाया ये सोच कर कि अगर गोपाल ने उसे वाकई में नहीं देखा होगा तो कम से कम आवाज़ सुन कर रुक जाएगा.
पर ऐसा हुआ नहीं.
उल्टे ऐसा लगा मानो गोपाल ने अपना स्पीड बढ़ा दिया है.
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: Horror चामुंडी

Post by rajsharma »

(^%$^-1rs((7)
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: Horror चामुंडी

Post by rajsharma »

अजोय को कुछ ठीक नहीं लगा. गोपाल उसे ऐसे नज़रंदाज़ भला क्यों करे? अजोय को ये बात अजीब लगा. उसने साइकिल घूमाया और चल पड़ा गोपाल के पीछे. पर जान बूझ कर गोपाल से दूरी बनाए रखा.
गोपाल सीधे रंजन बाबू के घर जा कर रुका.
सीटी बजाते हुए साइकिल का स्टैंड लगाया, कैन उतारा और दरवाज़ा खटखटाया. अंदर से शायद किसी ने पूछा होगा कि ‘कौन है?’ तभी तो गोपाल ने बाहर से आवाज़ लगाया,
“मैं हूँ भाभी जी. दूध ले लीजिए.”
दो मिनट बाद दरवाज़ा खुला और अंदर से सुचित्रा भाभी मुस्कराती हुई बाहर निकली. लाल साड़ी-ब्लाउज में एक लंबी वक्षरेखा दिखाती सुचित्रा इतनी सुंदर लग रही थी कि उसे देखने के बाद अजोय तो क्या; गाँव का अस्सी – नब्बे साल का बूढ़ा भी उसके प्रेम में पड़ जाए.
दोनों में थोड़ी सी बातचीत हुई और फिर सुचित्रा भाभी अंदर चली गई.
गोपाल भी एक मिनट बाद अपने चारों ओर अच्छे से देखने के बाद अंदर घुसा और दरवाज़ा बंद कर दिया.
अजोय पहले तो कुछ समझा नहीं. और फिर जो कुछ भी वो समझा, उसे मानने के लिए वो कतई तैयार नहीं हुआ. गोपाल एक अच्छा लड़का है और उसका दोस्त भी. वहीँ सुचित्रा भाभी भी एक सुशिक्षित और अच्छे आचार विचार वाली महिला हैं. ऐसे कैसे वो कुछ भी समझ और मान ले.
करीब दस मिनट तक वो अपनी जगह पर ही खड़ा गोपाल के निकलने की प्रतीक्षा करने लगा.
जब गोपाल दस मिनट बाद भी नहीं निकला तब उसका सब्र का बाँध टूट गया. साइकिल बगल की झाड़ियों के अंदर खड़ी कर के अजोय घर के मुख्य दरवाज़े तक आया. हाथ बढ़ा कर दस्तक देने ही वाला था कि रुक गया. सोचा, ‘ये ठीक नहीं होगा. कुछ और करना चाहिए.’ कुछ पल सोचा और फिर कुछ निश्चय कर दरवाज़े से हट गया. बाहर से खड़े खड़े ही पूरे घर को अच्छे से निहारा और घूम कर घर के पिछवाड़े की ओर चल दिया.
घर के पीछे एक छोटा सा मैदान जैसा ज़मीन था जिसे देख कर साफ पता चलता है की एक समय यहाँ एक सुंदर बगीचा हुआ करता था. अभी भी कुछ छोटे छोटे पौधे लगे हुए थे. खास कर गेंदे के पौधे... कुछ सूखे हुए तो कुछ हरे भरे. कुछेक बांस को काट कर उन्हीं से बाउंड्री बनाया गया था कभी पर आज अधिकांश हिस्सा टूटा हुआ है.
अजोय आगे कुछ सोचता कि तभी उसे ऊपर के कमरे से हँसने की आवाज़ आई. अब वो और देर नहीं करना चाहता. जल्दी अपने चारों ओर देखा. थोड़ी ही दूर पर एक बड़ा सा पेड़ दिखा. दौड़ता हुआ गया और जितनी जल्दी हो सके पेड़ पर चढ़ने लगा. थोड़े से प्रयास के बाद अजोय पेड़ के सबसे ऊँची डाली पर पहुँच गया. खुद को अच्छे से डालियों पर जमा लेने के बाद वो सुचित्रा के घर की तरफ बड़े ध्यान से देखने लगा. खास कर उस कमरे की ओर जहाँ से कुछ मिनट पहले उसने हँसी की आवाजें सुनी थी.
वहीँ एक डाली पर बैठे बैठे एक अनजाना तीव्र कौतुहल के साथ साथ भय भी घर किए जा रहा था अजोय के मन में,
‘क्या हो अगर किसी ने उसे इस तरह पेड़ पर बैठे देख लिया? क्या होगा अगर वो सुचित्रा भाभी के कमरों की ताक – झाँक करते हुए पकड़ा गया?? अपने इस उद्द्दंड शरारत का क्या स्पष्टीकरण देगा वो???’
इस तरह के अनगिनत भयावह परिस्थितियाँ और प्रश्नों के घेरे में खुद को संभावित तौर पर फँसता देखने में व्यस्त अजोय शायद थोड़ी ही देर बाद उतर जाने का निर्णय ले लेता कि तभी....
तभी उसे उसी कमरे में एक हलचल होती दिखाई दी.
सामने की तीन कमरों में एक कमरे में एक स्त्री दिखाई दे रही है.
सुचित्रा भाभी ही है वो.
मस्त अल्हड़ जवानी लिए किसी के साथ मदमस्त हो झूम रही है. शायद जिसके साथ वो है; उसकी बाँहों में आने से बचने की कोशिश कर रही है. और जिससे बचने की कोशिश कर रही है.. वो और कोई नहीं, गोपाल है.
सुचित्रा के चेहरे पर एक बहुत ही अलग तरह की रौनक है... और... गोपाल भी कितना खुश लग रहा है. अजीब, अलग सी ख़ुशी. जैसे बहुत जिद, मिन्नत, विनती और एक लंबी प्रतीक्षा के बाद एक बच्चे को उसका मनपसंद कोई सामान.. कोई खिलौना मिलता है तो वो कैसे खुश होता है... बिल्कुल वैसे ही.
पेड़ की ऊँची डाली पर बैठा अजोय देख रहा था कि कैसे गोपाल ने अंततः सुचित्रा भाभी को अपनी बाँहों में ले लिया और फिर एक दीवार से भाभी की पीठ को लगा कर उनकी आँखों, गालों और होंठों को बेतहाशा चूमने लगा. सुचित्रा कुछ पलों के लिए चुपचाप बुत सी खड़ी रही... फिर... धीरे धीरे... अपने दोनों हाथों को गोपाल के पीछे, उसके पीठ पर ले जाकर अच्छे से पकड़ ली.
गोपाल रुके नहीं रुक रहा था. या शायद खुद को रोकना ही नहीं चाह रहा था. गालों और होंठों को चूमते हुए वह थोड़ा नीचे आया और सुचित्रा के चेहरे को थोड़ा ऊपर उठा कर, उनकी गर्दन को चूमने और चूसने लगा. जैसे ही गोपाल ने भाभी की गर्दन को चूसना शुरू किया ठीक तभी उनकी होंठों पर एक मुस्कान तैर गई और ये मुस्कान साफ़ बता रही थी कि भाभी को न सिर्फ इस क्रिया से एक अपरिचित सुख मिल रहा है अपितु उन्होंने तो शायद ऐसे किसी क्रिया और उससे मिलने वाली सुख के बारे में कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
गोपाल कभी उनकी जीभ को चूसता तो कभी गालों को. रह रह कर सुचित्रा की पूरी गर्दन को चुम्बनों से भर देता. इस पूरे काम क्रिया के दौरान सुचित्रा हँसती रही और गोपाल के पीठ और सिर के बालों को सहलाती रही.
इधर गोपाल के हाथ भी हरकत में आ रहे थे. धीरे धीरे उसने सुचित्रा के ब्लाउज के सभी हुक खोल दिया. ब्लाउज के खुले दोनों पल्लों को साइड कर वो सुचित्रा के गदराई दुधिया स्तनों का ब्रा के ऊपर से ही हस्त मर्दन करने लगा. उसके हाथों का स्पर्श पाते ही सुचित्रा ऐसे चिहुंक उठी मानो बरसों की तड़प पर आज किसी ने पानी डाल कर शांत किया हो.
वो और कस कर जकड़ ली गोपाल को.
गोपाल भी तो यही चाह रहा था. दरअसल वो हमेशा से ही ऐसी गदराई महिलाओं का दीवाना रहा है जिनका नैन नक्श अच्छा हो, बड़े स्तनों के साथ गदराया बदन हो, अपेक्षाकृत पतली कमर हो और सहवास के समय जो अपने साथी को अपने बदन से जम के जकड़ ले.
यौन उन्माद की अतिरेकता में गोपाल ने ब्रा उतारने का झंझट न ले कर ब्रा कप्स को एक झटके में नीचे कर दिया. कठोर मर्दन के कारण दुधिया रंग से सुर्ख गुलाबी हो चुके दोनों स्तन एकदम से कूद कर बाहर आ गए. दोनों स्तनों के बस बाहर आने की ही देर थी; गोपाल ने उन्हें लपकने में क्षण भर का भी समय नहीं गँवाया. कॉटन से भी अधिक मुलायम दोनों स्तनों के स्पर्श का आनंद अपने हथेलियों द्वारा लेते हुए सुध बुध खोया सा गोपाल ने अपना मुँह दोनों स्तनों के बीच में घुसा कर दोनों तरफ से मुलायम दुदुओं का दबाव अनुभव करने लगा.
बहुत ही भिन्न और दिमाग के सभी बत्तियों को गुल कर देने वाली एक मीठी सुगंध आ रही थी सुचित्रा के शरीर से... विशेषतः उसके स्तन वाले क्षेत्र से.
और इसी मीठी सुगंध से पागल सा हुआ जा रहा था गोपाल. जीवन में अभी तक शायद ही कभी ऐसी सुगंध से वास्ता हुआ होगा. जैसे एक मतवाला हाथी हरे भरे खेत में बेलगाम घुस कर सभी फ़सल को ध्वस्त कर देता है; ठीक वैसे ही गोपाल भी मतवाला हो चुका था और बेलगाम हो कर उस हसीन तरीन गदराई स्त्री देह को रौंद देना चाहता था.
दो जवान सख्त हाथों के द्वारा अपने सुकोमल नग्न स्तनों पर पड़ते दबाव से बुरी तरह तड़पते हुए कसमसा रही थी सुचित्रा. पुरुषों की एक प्राकृतिक एवं स्वाभाविक लालसा होती है स्त्री देह पर ... विशेष कर उसके वक्षों के प्रति... ऐसा अपनी जवानी के पहले पायदान पर कदम रखते ही सुना था सुचित्रा ने. पर फूले, गदराए वक्षों के प्रति ऐसा दीवानापन होता है इन मर्दों का ये कदाचित इतने लंबे समय बाद अनुभव कर रही थी वो. निःसंदेह विवाह के पश्चात अपने पति के हाथों अपना कौमार्य भंग करवाते हुए यौन सुख भोगी थी... पर... पर आज तो एक पराए मर्द... नहीं.. एक पराए लड़के के द्वारा....
‘आह्ह!’
एक हल्की सिसकारी ले उठी वह.
उन्माद में गोपाल ने कुछ ज्यादा ही ज़ोर से उसका स्तन दबा दिया था.
प्यार भरे शब्दों से सुचित्रा ने गोपाल को डांटना चाहा... ये कहना चाहा की अभी बहुत समय है.. आराम से करे... उसे पीड़ा होती है.
पर, जिस अनुपम कलात्मक ढंग से गोपाल के हाथ और उसकी अंगुलियाँ दोनों स्तनों के क्षेत्रफल पर गोल गोल घूमते हुए उसके दोनों स्तनाग्र से छेड़छाड़ कर रहे थे और जिस दीवानगी से गोपाल उन सुंदर अंगों पर अपने चुम्बनों की वर्षा करते हुए चाटे जा रहा था; उससे सुचित्रा के मन में अपने लिए गर्व और गोपाल के लिए ढेर सारा प्यार उमड़ पड़ा. इसलिए कुछ कहे बिना बचे हुए लाज को ताक पर रख कर अधखुली आँखों से गोपाल के कामक्रियाओं को देखने लगी.
इधर पेड़ की डाल पर खुद को किसी तरह से बिठा कर कमरे के अंदर का पूरा दृश्य को देख कर चरम उत्तेजना से भरा हुआ अजोय वहीं हस्तमैथुन करने लगा था. थोड़ी ही देर में उसका वीर्य निकलने वाला था कि अचानक उसे ऐसा लगा मानो उस कमरे से गोपाल से प्यार पाती और उसे प्यार करती सुचित्रा की नज़रें सीधे उस पर यानि अजोय पर टिकी हुई हैं... वो... वो... शायद अजोय को ही देख रही थी...
‘पर...पर ये कैसे संभव है?!’
मन ही मन सोचा अजोय.
‘मैं तो अच्छे से एक ऐसे डाल पर बैठा हुआ हूँ जिसके आगे पत्तों का झुरमुठ है. इतनी सरलता से मुझे देख पाना; वो भी इस दूरी से... असंभव हो न हो, एक कठिन दुष्कर कार्य तो ज़रूर है. उफ़.. क्या करूँ... पकड़े जाने का खतरा मैं नहीं ले सकता. गाँव वाले पूछेंगे की मैं क्या कर रहा था... या.. क्यों बैठा हुआ था एक डाली पर... वो भी सुचित्रा भाभी के कमरे की ओर मुँह कर के... तो मैं क्या उत्तर दूँगा..?? न भाभी की इज्ज़त को दांव पर लगा सकता हूँ और न खुद की. उफ़... नहीं.. अब और नहीं.. बहुत देर बैठ लिया.. अब मुझे जाना चाहिए. ज्यादा दिमाग लगाना ठीक नहीं होगा.’
अजोय बिना आवाज़ किए; आहिस्ते से पेड़ से उतरा, अपने कपड़े झाड़ा और दबे पाँव लंबे डग भरते हुए वहाँ से निकल गया.
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: Horror चामुंडी

Post by rajsharma »

देखा जाए तो ये भी अच्छा ही हुआ अजोय के लिए क्योंकि कुछ ही क्षणों बाद सुचित्रा गोपाल को अपने गद्देदार बिस्तर पर ले गई जोकि खिड़की से काफ़ी परे हट कर था. तो अजोय अगर बैठा भी रहता डाली पर तब भी उसे कुछ दिखने वाला नहीं था.
अपनी साइकिल उठा कर जल्दी जल्दी पैडल मारते हुए अजोय अपने दुकान पहुँचा. करीब बीस मिनट की देरी हो गई थी. दो – तीन ग्राहक आ चुके थे. जल्दी से दुकान खोल कर, हाथ धो कर भगवान श्री गणेश एवं माता लक्ष्मी जी की छोटी मूर्तियों को अगरबत्ती दिखा कर दुकानदारी शुरू कर दी.
पूरा दिन दुकानदारी में अच्छे से दिमाग लगाया. हालाँकि बीच बीच में बेकाबू हो जा रहा था पर जैसी तैसे मन को समझाया.
संध्या में यथासमय दुकान को बढ़ा कर (बंद कर) कालू को साथ ले एक अन्य चाय दुकान में ले गया.
कुछ देर एक दूसरे का कुशल क्षेम पूछने के बाद चाय पीते पीते अजोय ने कालू को दिन की सारी घटना विस्तार से कह सुनाया. कालू को विश्वास तो नहीं हो रहा था पर चूँकि अजोय फालतू के लंबे लंबे गप्पे हांकने का शौक़ीन नहीं था और ना ही आज से पहले इस तरह की बातें जो की झूठ साबित हो जाए; कभी किया था इसलिए उसकी बातों को मानने के अलावा फिलहाल कालू के पास और कोई चारा न था.
जब पूरी घटना सुनाने के बाद अजोय चुप हुआ तब थोड़ी देर के लिए दोनों के बीच शांति छा गई.
एक कुल्हड़ चाय मँगाते हुए कालू ने कहा,
“यार.. अपनी दृष्टि से देखें तो पूरी बात बहुत संदेहास्पद है. पर.. ये दो लोगों के बीच का मामला है... भाभी को नहीं तो क्या गोपाल से इस बारे में बात किया जा सकता है?”
बहुत गम्भीर हो कर कुछ सोचता हुआ अजोय बोला,
“यार कालू, हमें गोपाल से ही बात करनी होगी.”
“गोपाल से ही बात करनी होगी...?! क्यों भई?”
“कालू... ये जो पूरी घटना है... ये केवल संदेहास्पद ही नहीं अपितु भयावह भी है.”
“वो कैसे?”
“यार, पेड़ की डाली पर बैठा जब मैं उस घर के ऊपरी तल्ले के कमरे में भाभी और गोपाल के काम क्रीड़ा को देख रहा था और जब अचानक से मुझे ऐसा लगा कि भाभी मेरी ही ओर देख रही है; तब मैंने एक बात पर गौर किया.”
“किस बात पर?”
“भाभी की आँखें... उ..उन.. की आँखें.....”
“भाभी की आँखें का क्या अजोय?” एक तीव्र कौतुक जाग उठा कालू के मन में.
“यार, भाभी की आँखें पूरी तरह से काली थीं!”
“क्या?! क्या मतलब??”
“मतलब की, हमारी आँखों में जो सफ़ेद अंश होता है... वो.. वो भाभी की आँखों में नहीं था! पूरी आँखें काली थीं!!”
बोलते हुए अजोय का गला काँप उठा.
और कालू के हाथ से भी कुल्हड़ छूट कर जमीन पर धड़ाम से गिरा....
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15829
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: Horror चामुंडी

Post by rajsharma »

धीरे धीरे दस दिन बीत गए.
हर रोज़ रंजन बाबू के ऑफिस के लिए निकल जाने के बाद गोपाल दूध देने आता और बहुत सा समय सुचित्रा के साथ बिताता.
और इन्हीं दस दिनों में अजोय ने भी कम से कम सात दिन गोपाल का सुचित्रा के घर तक पीछा किया, पेड़ पर चढ़ा, उस कमरे की खिड़की की ओर टकटकी बाँधे बैठा रहता किसी एक डाली पर और तब तक बैठा रहता जब तक उस खिड़की से सुचित्रा भाभी और गोपाल के कामक्रियाओं का कुछ दृश्य दिखाई न दे देता.
जब कुछ भी दिखना बंद हो जाता तब भारी मन से पेड़ से उतर कर अपने दुकान जाता और सारा दिन खोया खोया सा रहते हुए काम करता.
इसमें कोई संदेह नहीं है की अजोय को सुचित्रा भाभी अच्छी नहीं लगती थी.. वो तो उसे बहुत अच्छी... हद से भी अधिक अच्छी लगती थी.. पर सिर्फ़ गाँव की एक शिक्षित और सुसंस्कृत महिला के रूप में. पर जब से सुचित्रा को गोपाल के साथ काम लीला में रत देखना शुरू किया है तब से सिर्फ़ और सिर्फ़ सुचित्रा को एक कामदेवी के रूप में देखने लगा है.
पर इससे भी बड़ी बात ये है कि वासना से भी अधिक जो अब अजोय के दिलो दिमाग पर छा गया है वो है ‘डर’.
जब पहली बार उसने खिड़की से गोपाल और सुचित्रा को आपस में प्रेम प्रणय करते देखा था उसी दिन उसने कभी न भूलने वाली एक बात और देखा था.
सुचित्रा की काली आँखें!
हो सकता है की शायद ये अजोय के मन का वहम हो परन्तु अजोय तो जैसे ये मान ही बैठा था कि उसी दिन सुचित्रा ने अजोय को पेड़ की डाली पर बैठ पत्तों के झुरमुठ से उस कमरे की खिड़की में ताक झाँक करते हुए देख लिया था...
और यही वो समय था जब अजोय ने सुचित्रा की काली... पूरी तरह से काली हो चुकी आँखों को देखा था.
हालाँकि उस दिन के बाद से अजोय इतना डर गया था कि हस्तमैथुन भी करे तो डर के कारण वीर्य के स्थान पर पेशाब निकल जाए; फिर भी वो इन बीते दस में से सात दिन खुद को रोक न सका और रंजन बाबू के घर के पीछे जा उसी पेड़ की डाली पर बैठ सुचित्रा और गोपाल के शारीरिक आह्लाद वाली खेल को बड़े चाव से देखा.
एक बात जो उसे अच्छी लगी; वो ये कि इन सात दिनों में एक बार भी ऐसा नहीं लगा की सुचित्रा दोबारा उसकी तरफ देखी हो.
लेकिन एक बार जो वो भय उसके मन में घर कर गया... वो अब निकाले न निकले.
अपने डर के अनुभव को तो वो कालू के साथ बाँट ही चुका था.. सिर्फ़ गोपाल ही रह गया था.
पर अजोय को तब बहुत आश्चर्य हुआ जब उसके ये पूछने पर कि गोपाल और सुचित्रा के बीच क्या चक्कर है तो गोपाल ऐसी किसी भी बात से साफ़ मुकर गया. अजोय ने जब दोस्ती खातिर गोपाल पर दबाव डाला तब गोपाल ने साफ़ कह दिया,
“देख भाई, तू पिछले कुछ दिनों से बड़ा अजीब तरह से बर्ताव कर रहा है. इतनी उल्टी सीधी और बहकी बहकी बातें कर रहा है कि कभी कभी तो लगता है तुझे शहर ले जा कर डॉक्टर से दिखाना पड़ेगा. सुन, ये सब न कालू के सामने किया कर... वो भरोसा करता है ऐसी बातों पे और जल्दी मान भी जाता है. यार, तुझे शर्म आनी चाहिए जो तूने सुचित्रा भाभी जैसी एक संभ्रांत परिवार की महिला पर इस तरह का ऐसा घिनौना संदेह किया, उनके चरित्र पर अँगुली उठाया. और उससे भी बड़ी दुःख की बात ये की तूने अपने इस जिगरी यार पर भी संदेह करता हुआ ऐसा बेहूदा आरोप लगाया. तेरे से ऐसी अपेक्षा नहीं थी. धिक्कार है ऐसी मित्रता पर.”
आँखों में आँसू लिए गोपाल वहाँ से चला गया.
और अजोय को एक अलग ही द्वंद्व में डाल दिया.
अपने और सुचित्रा भाभी के बीच के अमान्य सम्बन्ध को स्वीकार करने से साफ़ मना करने और ऐसी नीच बात सोचने और गोपाल पर झूठे आरोप लगाने की बात बोलकर उल्टे अजोय को ही गोपाल ने बहुत भला बुरा कह दिया और इसी के साथ ही दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई.
अपने सीने पर लगे खरोंच, कुछ दिन पहले हुई कुछ अनजानी बातों और अब अजोय के मुँह से सुचित्रा भाभी के बारे में सुनने के बाद से ही कालू और अधिक डर गया था और अब अपने घर से दुकान और दुकान से सीधे घर पहुँचता. कहीं किसी से कोई बेकार की बातें करना या समय बर्बाद करना; ये सब आदत उसकी रातों रात छूट गई.
चाय दुकान पर भी यदि अजोय से मिलता भी तो बस दस से पन्द्रह मिनट के लिए... फिर तेज़ क़दमों से चल कर सीधे घर पहुँचता.
गोपाल ने साथ उठना बैठना छोड़ दिया था.
अजोय और कालू ने उसे समझाने और मनाने की कोशिश की पर... सब व्यर्थ हुआ.
दिन किसी तरह कटते रहे...
अब बहुत कुछ पहले जैसा नहीं रहा.
एक दिन सुबह नींद से जागते ही अजोय को सीने पर दर्द होने लगा. कुछ चुभता हुआ सा लगा.
जल्दी से अपना टी शर्ट उतार कर देखा तो वो दंग रह गया.
उसके सीने पर ठीक वैसे खरोंचों के निशान थे जो आज से कुछ दिन पहले कालू ने अपने सीने पर दिखाया था. गहरे, टीस देते, सूजे हुए. आँखों पर से आश्चर्य के बादल हटते ही अजोय को असीमित भय के आवरण ने घेर लिया. उसके मन – मस्तिष्क में केवल भय ही भय बैठ गया. वह जल्दी से बिस्तर से उठा और कालू से मिलने के लिए तैयार होने लगा. पर तैयार होते होते ही उसे याद आया कि जब तक वो नहा धो कर, नाश्ता नहीं कर लेता तब तक घर के बाहर कदम नहीं रख सकता. ये एक ऐसा नियम था जो उसके परदादा के भी परदादा के ज़माने से चला आ रहा था और आज भी उसके दादाजी के साथ साथ उसके माता – पिता भी पूरे निष्ठा के साथ इस नियम का पालन करते हैं.
अतः तैयार होना छोड़ कर अजोय झट से बाथरूम में घुसा और नहाने लगा. मग से जब सिर पर पानी डालता और जब वह पानी बहते हुए सीने पर लगे घाव पे जा लगता तो घोर वेदना से अजोय सिहर उठता. अब तक उसे अंदाजन इतना तो समझ में आ ही गया था कि ये कोई मामूली खरोंच के दाग नहीं हैं अपितु कोई पराभौतिक मामला है.
Read my all running stories

(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
Post Reply