Incest जिंदगी के रंग अपनों के संग

Post Reply
User avatar
rangila
Super member
Posts: 5698
Joined: 17 Aug 2015 16:50

Re: Incest जिंदगी के रंग अपनों के संग

Post by rangila »

ली-ये कोई जादुई शक्तियाँ है बस सिंपल साइन्स है जिस के लिए जी तोड़ मेहनत करने होती है.

में-क्या ये मुमकिन है.

ली-बिल्कुल अगर तुम दिल और दिमाग़ से कोशिश करो तो.

में-हमें ये पता कैसे चलता है की हमारा जुड़ाव किस तत्व से है.

ली-नही कर सकते जब तक तुम अपने शरीर पे पूरी तरह से काबू ना पा लो नही कर सकते.

में-में कुछ समझा नही.

ली-जब तुम्हारे शरीर को थकावट की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी तो समझ लेना कि तुमने अपने शरीर पे काबू पा लिया .

में-तुम्हारे कहने का मतलब है कि तुम से मोरल सवाल पूछना ही बेकार है.

ली-तुम तो काफ़ी समझदार हो प्यारे

में-तुम मुझे उस कार्ड के बारे में बता रहे थे.

ली-वैसे तो में ये किसी को नही बताता पर तुम्हें बता रहा हूँ.जैसे कि तुम जान ही चुके हो कि वो मेरी ही शक्ति यानी कि जीवन शक्ति से बना है अभी वो तैयार नही है पर जब वो तैयार होगा तब वो एक कंप्लीट जानवर होगा ख़ूँख़ार कोई ऐसा वैसा नही एक बेहद शक्तिशाली और बेरहम जो सिर्फ़ मेरे ऑर्डर पे ही काम करेगा और इस कार्ड के ज़रिए में उसे कभी भी कहीं भी बुला सकता हूँ .

में-मतलब कि वो तुम्हारे अंदर रहे गा.

ली-हाँ ऐसा भी कह सकते हो .

में-ये तो कमाल का है क्या इसे सच मुच भी बना सकते है .

ली-हाँ कुछ भी पर ये एक दो धारी तलवार है अगर तुम्हारी बनाई हुई कोई भी क्रियेशन कभी ख़तम कर दी जाए तो तुम्हारी शक्ति का वो हिस्सा हमेंशा हमेंशा के लिए ख़तम हो जाता है.





में-हमारी शक्ति का हिस्सा मतलब.

ली-हम किसी को ताकतवर या खुखार या किसी भी तरह का बना तो सकते है पर उस में जान डालने के लिए हमें अपनी जीवन शक्ति यानी ताक़त के उस शोर्श से जिस से हम को ताक़त मिलती है उस शोर्श से उसे भी ताक़त देनी होगी और जब भी वो ख़तम होगा तब हमें वो
ताक़त वापस नही मिल पाएगी क्यूँ कि उसके ख़तम होते ही वो बिखर जाती है चारो ओर

में-तुम मुझे कुछ अच्छी न्यूज़ देने वाले थे.

ली-हाँ और वो ये है कि तुम्हें अब कही जाने की ज़रूरत नही है दो महीने तक.

में-ऐसा क्यूँ .

ली-क्यूंकी जब तक हमारा शिकार यानी की कंपिक्षन चलता है तब तक उस ग्रूप के कोई भी मेंबर बाहर नही आ सकता इसलिए तुम यहाँ सेफ हो .

में-ये तो बहुत ही कमाल की न्यूज़ है थॅंक्स .पर ऐसा क्यूँ क्या वो एस कॉंपिटिशन में हिस्सा नही लेते.

ली-नही वो क्रिमिनल है और उन सब को उन के देशो से देश निकाला दिया जा चुका है.अगर वो कही बाहर दिखते है तो वो खुद ही शिकार होते है इस टाइम भले ही वो कितने भी ताकतवर हो पर हमारी तादाद ज़्यादा है और उन में से किसी का भी सिर लाना हमारे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है और हमारे लिए सम्मान से बढ़ के कुछ नही.

में-कुछ भी हो पर आज तुम ने सच में मुझे बड़ी अच्छी न्यूज़ सुनाई है में बहुत खुश हूँ.

ली-ख़ुसी के साथ दुख भी होता है प्यारे.

में-अब क्या हुआ.

ली-जॅक सर के यहाँ ना होने से वो फाइटर जो जॅक सर के खास है वो इस टाइम कंपॅक्षन के सेक्यूरिटी में है और जो ट्रॅकिंग फाइटर्स यहाँ है वो सिर्फ़ तुम्हें प्रोट्क्ट करने के लिए ऑर्डर है तो तुम्हारी फॅमिली *****
User avatar
rangila
Super member
Posts: 5698
Joined: 17 Aug 2015 16:50

Re: Incest जिंदगी के रंग अपनों के संग

Post by rangila »

ली-जॅक सर के यहाँ ना होने से वो फाइटर जो जॅक सर के खास है वो इस टाइम कंपॅक्षन के सेक्यूरिटी में है और जो ट्रॅकिंग फाइटर्स यहाँ है वो सिर्फ़ तुम्हें प्रोट्क्ट करने के लिए ऑर्डर है तो तुम्हारी फॅमिली *****

में-ऐसा नही हो सकता तुम ने और जॅक ने प्रोमिस किया है कि उन को कुछ नही होगा.

ली-अब हालात बदल गये है अब सब तुम्हारे हाथ में है.

में-मुझे बताओ क्या करना है में तैयार हूँ मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े फ़र्क नही पड़ता बस किसी तरह मेरी फॅमिली को सेफ कर लो.

ली-ये मेरे अकेला के बस की बात नही हमें एक टीम की ज़रूरत है कुछ दोस्तो की ज़रूरत है.

में-तो बुला लो प्रॉब्लम क्या है.

ली-इतना आसान नही है तुम्हें उन्हे मनाना होगा अपनी मदद के लिए और उसके लिए तुम्हारे पास केवल 5दिन है जिस में तुम्हें मेरी स्पीड की
बराबरी भी करनी है और उन सब को मनाना भी है.

तुम्हारी स्पीड की बराबरी क्यूँ करनी पड़ेगी मुझे अगर मुझे किसी को अपनी मदद के लिए मनाना है तो मुझे उससे बस बात करनी है क्यूँ ठीक
कहा ना .

ली-प्यारे तुम्हें क्या लगता है कि हमें वो किसी आम इंसान की तरह आसानी से मिल जाएगे.हमें सिर्फ़ अपने काम या फील्ड में एक्सपर्ट ही
चाहिए और उन का पता लगाना और उन को तुम्हारी मदद के लिए मनाना बहुत मुस्किल काम है.

में-कोशिश करने वालो की कभी हर नही होती.

ली-हाँ ठीक कहा पर मेरा मानना है की कोशिश करने वाले की जिंदगी भी लंबी नही होती.

में-ऐसा क्यूँ.

ली-क्यू कि जिस तरह के फाइटर हमें चाहिए वो ऑलरेडी या तो किसी के लिए काम करते है या फिर गुमनामी जिंदगी जीना पसंद करते है और दोनों ही सूरत में उन के पास जाना अपनी मौत के पास जाना है इसलिए तुम्हें मेरी स्पीड की बराबरी करनी है ताकि अगर कोई प्रॉब्लम हो तो हम वहाँ से 9दो 11हो ले .

में-में समझ गया में तैयार हूँ बताओ मुझे क्या करना है .

ली-पहले हमें अपनी गैरहाज़िरी में तुम्हारी फॅमिली को सेफ करना होगा और दूसरा हमें अपने काम के हमें नही पता कि कौन हमारे काम का है और कौन नही.

में-तुम मे कुछ तो सोचा होगा.

ली-हाँ हमें नही पता ये सब पर मुझे पता है कि ये सब जानने में हमें कौन मदद कर सकता है.

में-तो फिर प्रॉब्लम क्या है.

ली-प्रॉब्लम ये है प्यारे के वो साला पागल है पहले भी दो बार मुझे मारने की कोशिश कर चुका है.

में-तो अब .

ली-पर उसके अलावा कोई ऑप्षन भी नही है हमारे पास पर हमें तैयारी से जाना होगा.

में-जैसा तुम ठीक समझो.बस मुझे बताओ कि क्या करना है.

ली-अभी कुछ खास नही बस जैसा में कहूँ वैसा ही करना.

फिर ली ने अपने पास से एक कार्ड निकाला और उसे ज़मीन पे रख के उसके चारो तरफ गोला बना के कुछ लिखने लगा जब वो गोला पूरा हो गया तब मुझे बीच में खड़ा कर दिया.

ली-ये तुम्हारे लिए सुरक्षा चक्र का काम करेगा अगर वहाँ के हालत मेरे कंट्रोल से बाहर होने लगे तो ये तुम्हें यहाँ वापस ला देगा सही सलामत .

में-तो ये एक तरह का ट्रांसपोर्ट पोर्टल है.

ली-उस से बढ़ के जब तुम तक तुम इसके अंदर रहोगे तुम सुरक्षित रहोगे और वो सब देख सकते हो जो की नॉर्मल में देख पाना और समझना मुस्किल है.

में-ओके में तैयार हूँ.

ली गोले से बाहर चला गया और अपने राइट हॅंड की सभी उंगलियों में एक कट मार के अपने पंजे का निशान उस गोले के साइड में बने एक खास जगह पे रख दिया और कुछ अजीब से वर्ड बोलने लगा करीब 30से 40 सेकेंड में ही वो गोला पूरी तरह से रोशनी से भर गया रोशनी इतनी ज़्यादा हो गयी कि आँखे खोलना भी मेरे लिए मुमकिन ना रहा और मैने अपनी आँखे बंद कर ली कुछ सेकेंड के बाद मैने अपनी आँखे
खोली तो में किसी जंगल में था पर वो गोला अब भी था पर अब उस में से रोशिनी नही निकल रही थी.मैने अपने आस पास देखा तो सिर्फ़ पेड़ो और कुछ झाड़ीओ के मुझे कुछ नही दिखा कि तभी वहाँ कुछ ऐसा हुआ जो मेरे लिए एक और झटका था मैने ये बस अब तक सुना ही था पर अब अपने आमने देख के मेरी तो हालत खराब हो गयी और दिमाग़ ने काम करना छोड़ दिया******
User avatar
rangila
Super member
Posts: 5698
Joined: 17 Aug 2015 16:50

Re: Incest जिंदगी के रंग अपनों के संग

Post by rangila »

वो किसी तरह का अजीब और डरावना जीब लग रहा था देखने में बिल्कुल किसी इंसान की तरह पर उसके पंजे और पैरो के साइज़ किसी जानवर की तरह थे आँखे एक दम सुर्ख लाल चेहरे पे उसके निकले दात उस को और भी डरावना बना रहे थे और उसके चलने का स्टाइल
इस तरह का था कि जैसे कि वो मुझे चेक करना चाह रहा हो बहुत ही सम्भल सम्भल के वो मेरे पास आ रहा था फिर कोई 10फुट दूर मुझसे रुक गया.

उस को देख के तो मेरी हालत पहले ही खराब थी पर उस को इतने पास पा के मेरी हिम्मत ने जबाब दे दिया और में वहाँ से भागने की तैयारी करने लगा की तभी मुझे ली का मेसेज मिला.

ली-अगर जिंदा रहना चाहते हो तो वही खड़े रहो तुम उस सिर्सेल में सुरक्षित हो .

में-पर तुम्हें नही पता कि यहाँ एक भयंकर् सा जानवर+इंसान है.

ली-मुझे पता है वो एक मुर्दा खोर है जो इंसानो के शरीर पे पलते है इन्हे कुछ फाइटर अपनी ताक़त बढ़ाने के लिए यूज़ करते है इन्हे कंट्रोल करना बहुत मुस्किल है पर तुम टेन्षन ना लो में बहुत जल्द ही तुम्हारे पास पहुँच जाउन्गा.

में-ठीक है पर जल्दी आने की कोशिश करो.

ली-तुम्हें पता है कि तुम एस समय दुनिया के आख़िरी छोर पे हो जहाँ पे इंसान को जाने में कम से कम 2से 3साल लग जाते है और तुम मेरा 10मीं भी इंतज़ार नही कर सकते.

में-पर में यहाँ कैसे पहुँच गया और तुम साथ क्यूँ नही हो.

ली-मैने तुम को अपनी पवर्स से टेलेपॉर्ट किया है और तुम्हारे लिए सुरक्षा कवच बनाने में मैने अपनी बहुत सी पवर यूज़ कर ली जिस कारण में किसी एक को ही टेलेपॉर्ट कर सकता था.

फिर वो जो जानवर+इंसान अब तक शांत बैठा था वो एक दम से उठ गया और चिल्लाने लगा और वो भी कुछ अजीब तरह की भासा में जिसे सुन के एक बार फिर मेरी हालत खराब हो गयी जो ली से बात कर हिम्मत बँधी थी.फिर वो एक दम से अपनी पूरी स्पीड में मेरी तरफ बढ़ा
मैने डर के मारे अपना मुँह फेर लिया पर जब कुछ नही हुआ तो मैने पलट के देखा तो वो सर्कल से कुछ दूरी पे गिरा पड़ा था और उठने की कोशिश कर रहा था.

में-ली कहाँ हो यार इसने हमला स्टार्ट कर दिया.

ली-तुम्हें टेन्षन लेने की ज़रूरत नही है जब तक तुम सर्कल में हो तुम बिल्कुल सेफ हो दुनिया की कोई ताक़त तुम्हारा कुछ नही कर सकती.

तब तक वो जानवर फिर खड़ा हो गया और अब वो बहुत गुस्से में लग रहा था और एक बार फिर उसने मेरी तरफ दौड़ लगा दी और जैसे ही वो सर्कल के पास पहुँचा सर्कल एक बार फिर आक्टिव हो गया पर इस टाइम उस में से गोल्डन रोशनी निकल रही थी और वो पूरे सर्कल के चारो तरफ किसी बेमॅंडर (तेज़ हवा जो एक ही जगह गोल गोल घूमती है) की तरह घूमने लगी जैसे ही उस ने उस रोशनी को टच किया वो एक बार फिर दूर जा गिरा इस बार उसने उठने में देर नही की और फिर से उठ के खड़ा हो गया और मेरी तरफ गुस्से से देखने लगा .और फिर
एक दम से अपने चेहरे पे एक कातिल मुस्कान ला के मेरे को देखने लगा और फिर उस ने भी कुछ अजीब भासा में कुछ कहा और वो एक से दस में बदल गया वो भी मेरे देखते देखते ही ऐसा लगा जैसे कि वो सब उस ही के रूप है.अब हालत ये थे कि वो अब दस के रूप में था
और सभी एक जैसे डरावने थे मुझे भी उसके कातिल मुस्कान का मतलब समझ में आ गया था उस की ताक़त अब दस गुना बढ़ गयी थी जो मेरे लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नही थी.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अब हालत ये थे कि वो अब दस के रूप में था और सभी एक जैसे डरावने थे मुझे भी उसकी कातिल मुस्कान का मतलब समझ में आ गया था
उस की ताक़त अब दस गुना बढ़ गयी थी जो मेरे लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नही थी.

वो सब अब चारो तरफ से पूरी स्पीड में मेरी तरफ बढ़ने लगे और जल्द ही मेरे करीब भी पहुँच गये पर सर्किल एक बार फिर आक्टिव था और वो उन सब को मुझ तक पहुँचने से रोक रहा था पर अब एक नयी बात मैने नोट की की वो जब भी मुझे पे हमला करता है उसके बाद सर्कल की रोशनी हर बार कुछ कम हो जाती है औट वो ताकतवर और जब मुझे इसका मतलब समझ में आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वो उस सर्किल को लगभग सारी रोशनी या ताक़त को ख़तम कर चुका था कैसे पता नही.अब मुझे अपनी मौत अपने सामने दिख रही थी एक बार फिर वो अपनी पूरी ताक़त से मेरी तरफ बढ़ने लगा और कुछ सेकेंड के बाद वो सर्कल के अंदर खड़ा था बिल्कुल मेरे सामने उस को ऐसे
अपने सामने देख कर मुझे कुछ सूझ ही नही रहा था कि में क्या करे या ये कहूँ कि मेरे शरीर ने मेरा साथ छोड़ दिया तो ग़लत नही होगा अब मुझे बचने की कोई उम्मीद नही दिख रही थी.पर जैसे ही उस ने मेरी तरफ अपना हाथ बढ़ाया कि तभी वहाँ एक घूमता हुआ ब्लेड आया और उसके हाथ को उसके शरीर से अलग कर दिया ये सब इतनी जल्दी हुआ की किसी को कुछ समझ नही आया.हाथ काटने से वो कुछ कदम पीछे हुआ और फिर ऐसे गायब हो गया जैसे की कभी वो वहाँ था ही नही.तभी वहाँ ली भी आ गया.
User avatar
rangila
Super member
Posts: 5698
Joined: 17 Aug 2015 16:50

Re: Incest जिंदगी के रंग अपनों के संग

Post by rangila »

ली-तुम ठीक तो हो ना.

में-हाँ पर ये है क्या .

ली-ये एक डेड बॉडी है किसी ऐसे फाइटर की जिस का पवर सोर्स धरती है और उसे किसी के भी पवर को अपने अंदर खीचने की काबिलियत है जो की हमारे लिए बिल्कुल भी अच्छा नही है.

तभी उन में से एक ने ली पे हमला करने की कोशिश के ली ने हवा में करीब 10 से 15 फुट उपर उछल के अपने आपको सेफ किया और नीचे आते हुए उसके मुँह पे एक जोरदार किक मारी किक इतनी जोरदार थी की उस जानवर का सिर किसी तरबूज की तरह फुट गया और वो
भी गायब हो गया.और ली आ के मेरे सामने किसी ढाल की तरह खड़ा हो गया पर ली कुछ परेशान लग रहा था .

में-तुम कुछ परेशान लग रहे हो क्या बात है.

ली-तुम अब भी बात को समझ नही पाए क्यूँ तो चलो में तुम्हें तुम्हारी भासा में समझाता हूँ .ये सिर्फ़ एक हथियार है ये एक कठपुतली है इसकी बागडोर किसी और के हाथ में है हम चाहे इसे कितने ही बार ख़तम कर दे वो इसे दोबारा बना लेगा.

में-पर ये तो मुमकिन नही है.

ली-बिल्कुल है ये जो तुम इसके रूप देख रहे हो ये सब क्लोन्स है असली वाला इन में से कौन सा है पता करना मुमकिन नही है क्यूँ कि ये
पहले से ही मरा हुआ है तो में इसको ना तो मार सकता हूँ और ना ही ये पता कर सकता हूँ कि इन में से कौन सा असली है .

में-तुम ने कुछ तो सोचा ही होगा.

ली-हाँ सोचा तो था पर वो अब पासिबल नही है.अगर में यहाँ से गया तो तुम्हारी जान को ख़तरा है.

में-पर तुम करने क्या वाले थे.

ली-मुझे उस फाइटर को ढूँढना होगा जो इसे कंट्रोल कर रहा है वो यहाँ से ज़्यादा दूर नही होगा उसे इस पे कंट्रोल रखने के लिए यहीं कही होना चाहिए.

में-ठीक है तुम जाओ मुझे कुछ नही होगा.

ली-सॉरी मुझे भी यही लगता है कि मुझे उसे ढूँढना चाहिए.

और फिर ली ने अपने पास से एक कार्ड निकाला और उसे ज़मीन पे रख के घुमा दिया और कुछ ही देर में ज़मीन में कुछ हलचल हुई और हमारे चारो तरफ पेड़ो का एक बेहद ही घना जाल सा बिछ गया और वो पेड़ काफ़ी बड़े और खतेरनाक से लग रहे थे वो आम पेड़ तो बिल्कुल नही थे.

और फिर ली ने अपने पास से एक कार्ड निकाला और उसे ज़मीन पे रख के घुमा दिया और कुछ ही देर में ज़मीन में कुछ हलचल हुई और हमारे चारो तरफ पेड़ो का एक बेहद ही घना जाल सा बिछ गया और वो पेड़ काफ़ी बड़े और खतेरनाक से लग रहे थे वो आम पेड़ तो बिल्कुल नही थे.

ली-ये कोई मामूली पेड़ नही है ये तुम्हें उस जानवर से बचने में मदद करेंगे बस तुम किसी भी कीमत पे इन के अंदर से मत निकलना.

में-जैसा भी तुम्हें ठीक लगे.

ली-और एक बात अगर में भी तुम्हें बाहर आने को बोलूं तो भी मत आना क्यूँ कि हो सकता है कि वो मेरे शकल में वो जानवर हो अभी हम उस की क़ाबलियत के बारे में नही जानते.ये पेड़ तुम्हारी लाइफ एनर्जी को अपने से बाहर नही जाने देंगे जिस से उसी तुम्हें ढूँढने में दिक्कत आएगी.

में-ठीक है तुम जल्दी आना.काश में तुम्हारी कुछ हेल्प कर सकता.

ली-समय आने पे बिल्कुल कर सकते हो और वो भी बहुत जल्द .

फिर ली वहाँ से चला गया
Post Reply