Fantasy अनदेखे जीवन का सफ़र

Post Reply
User avatar
naik
Gold Member
Posts: 5023
Joined: 05 Dec 2017 04:33

Re: Fantasy अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by naik »

update kaha h dolly ji
User avatar
Dolly sharma
Pro Member
Posts: 2734
Joined: 03 Apr 2016 16:34

Re: Fantasy अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Dolly sharma »

कड़ी_93
जार्डन- “तू क्या समझता है की आज तू बच जाएगा। आज तुझे तेरा भगवान भी नहीं बचा पाएगा...” इतना बोलकर जोर्डन वीर को पंच मारता है।

पर वीर उसका हाथ बीच में ही रोक देता है। वीर उसके हाथ को जोर से पकड़कर अपने ऊपर माकर दूर फेंक देता है। जैसे कोई बोल पकड़ी हो और उसे उठाकर फेंक दिया। वीर ताजी से उसके पास पहुँचकर उसके पेट पे लात मारता है। जिससे जार्डन जमीन में धंस जाता है।

जोर्डन भी बड़ी फुर्ती से उठता है, और वीर को लात मारता है वीर थोड़ा पीछे हो जाता है।

वीर- बेटा थोड़ा जोर दिखा ऐसे मजा नहीं आ रहा।

जोर्डन को वीर की बातों से गुस्सा आने लगता है। जोर्डन की आँखें लाल हो जाती हैं। उसके बाडी बदलने लगती है। देखते ही देखते जार्डन एक दानव जैसा रूप धारण कर लेता है। उसके दो सींग निकल आते हैं। बाडी पे भी जगह-जगह छोटे-छोटे सींग निकले हुए थे। बाडी बहुत मजबूत थी।

जोर्डन- “अब तू नहीं बचेगा...” बोलकर वीर को एक पंच मारता है। पंच लगते ही वीर दूर जा गिरता है।

वीर- वाह... अब आएगा लड़ने में मजा। अब होगी बाडी गर्म। चल आ जा।

उधर आकाश उस दूसरे प्लैनेट पर लेजाकर जमीन पर पटक देता है। वहां पहले से ही खड़े जस्सी, मोहित, नीलम, निशु यह सीन देखकर चकित हो जाते हैं।

जस्सी- यह तो आकाश है, और वो जीव क्या है?

नीलम- "दोस्तों, हमारा आकाश भी क्या ताकतवर है। कितना विशाल ड्रैगन है?"

मोहित- हाँ चलो, उसकी मदद करते हैं।

तभी आकाश की आवाज गूंजती है- “नहीं दोस्तों, आप बस शो का मजा लो। पहली बार मेरे मालिक ने मुझे काम दिया है। इसे तो मैं आराम से खतम कर दूंगा। यह क्या जाने सच्चाई की ताकत क्या होती है?"

इतना बोलकर आकाश जोर से दहाड़ता है। जिससे वो जीव की बाडी को एक झटका लगता है और वो पीछे जा गिरता है। आकाश आगे बढ़कर अपने दाँत उस जीव के गले में घुसा देता है। वो जीव की चीखें निकलने लगती हैं। जीव अपने हाथ में एक रोशनी का गोला बनाकर आकाश को मारता है। जिससे आकाश पीछे जा गिरता है।

आकाश- “साले मुझे करेंट देता है। अब देख?"

इतना बोलकर आकाश अपनी पूंछ को झटका देता है, और उसकी पूंछ से रोशनी निकलने लगती है। आकाश तेजी से घूमकर उस जीव को अपनी पूंछ से मारता है। पूंछ लगते ही उस जीव की बाडी में करेंट का स्पार्क निकलने लगता है, और वो जमीन पर गिरकर तड़पने लगता है, और जीव का आकार छोटा हो जाता है, पहले जितना।

जस्सी- वाह आकाश... क्या मुँह तोड़ जवाब दिया। भाई खतम कर इसे। वीर आता ही होगा।

जस्सी की बात सुनकर आकाश एक रोशनी में बदल जाता है, और उस जीव के अंदर समा जाता है।

आकाश अ र- "आअहह... बदबू। साले क्या खाते हो?" इतना बोलकर आकाश अंदर अपना ड्रैगन रूप ले लेता है और हल्के-हल्के बड़ा होने लगता है।

बाहर उस जीव की आँखें बड़ी हो जाती हैं, और देखते ही देखते वो तड़पने लगता है। उसकी चीखें पूरे प्लैनेट में गूंजने लगती हैं। तभी एक रोशनी फैलती है, और उस जीव के चिथड़े उड़ जाते हैं। और आकाश अपने पंख फैलाकर दहाड़ मारता है, जिससे वहां की एक-एक चीज हिल जाती है।

आकाश- “लो जी यह खतम और कोई है क्या?" इतना बोलकर आकाश इंसानी रूप में आ जाता है।

यह सीन जूलिया और अलीजा भी देख रही थीं। सभी भागकर आकाश के पास आते हैं, और उसे गले लगाकर बधाईयां देते है उसकी पहली जीत के लिए।

उधर वीर और जार्डन आपस में भीड़ जाते हैं। जार्डन एक बार फिर एक पंच वीर को मारता है। पर वीर एक दो कदम पीछे हट जाता है। फिर जार्डन एक बार फिर वीर को पंच मारने वाला होता है, तो वीर नीचे बैठकर एक हाथ पीछे लगाकर जार्डन के पेट में एक किक मारता है।
User avatar
Dolly sharma
Pro Member
Posts: 2734
Joined: 03 Apr 2016 16:34

Re: Fantasy अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Dolly sharma »

किक पड़ते ही जार्डन काफी दूर जाकर गिरता है। पर वीर ने जार्डन को दूसरी ओर किक मारी थी। दूसरी ओर यानी की मैदान वाली साइड। जार्डन फुर्ती से खड़ा हुआ, और उसने अपनी आँखें बंद की। उसके बाडी से 3-4 सींगें निकलकर वीर की ओर जाने लगीं।

वीर ने भी तीन-चार एनर्जी बाल उन सींगों की ओर फेंक दी, तो वो सींगें रास्ते में नष्ट हो गईं। फिर वीर ने जादू से एक ब्लैक-होल बना दिया जार्डन के पीछे, और पूरी फुर्ती से उसकी ओर दौड़ लगा दी, और जार्डन को पकड़कर उस ब्लैक-होल में कूद गया।

कुछ ही देर में दोनों आकाश और बाकी की पार्टी के पास दूसरे प्लैनेट पे जा गिरे। गिरते वक्त वीर ने जार्डन की गर्दन पकड़ी हुई थी, और उसके सीने पे बैठा हुआ था, और जार्डन उसके नीचे धरती पे पड़ा था। उस जगह पर एक गड्ढा हो गया था। एक बार तो पूरा प्लैनेट हिल गया।

जस्सी और पार्टी भी अपनी जगह से हिल गये।

जार्डन ने नीचे लेटे हुए ही अपने घुटने का वार वीर की पीठ पे किया। जिससे वीर लुढ़क गया। फिर वीर और जार्डन फुर्ती से खड़े हुए, और दोनों ने दौड़कर एक-एक किक एक दूसरे को लगा दी।

वीर को तो कोई ज्यादा फरक नहीं पड़ा। पर जार्डन काफी दूर गिरा। इस बार जार्डन के गुस्से की इंतेहा हो गई। उसने खड़े होकर अपनी आँखें बंद की। कुछ देर उसके चारों ओर रोशनी का एक घेरा बन गया। कुछ देर बाद वो रोशनी हटी, तो वहाँ जार्डन एक नये रूप में खड़ा था।

लाल रंग का जाईन। उसके गालों और कंधों पे सूरज का निशान। छाती पे एक बड़ा सा सींग। जार्डन वहाँ से गायब होकर एकदम वीर के पीछे आ गया, और उसे पीछे से जकड़ लिया। जिससे उसकी सींग वीर की पीठ में घुस गई।

वीर की एक चीख पूरे वातावरण में गूंज गई। सभी दोस्त उसकी मदद करने के लिए आगे बढ़े। पर वीर ने उनको रोक दिया। कुछ देर के लिए वीर ने आँखें बंद की, और जब खोली तो वो बिल्कुल लाल थी। वीर ने एक पोर्टल खोला।

वीर- तुम सभी लोग इसके प्लैनेट पे जाओ। और अफा में चले जाना। मैं वहीं आता हूँ।

लेकिन कोई अपनी जगह से नहीं हिला।

वीर- मैंने कहा जाओ।

फिर वो सभी चले गये।

अब रह गये तो सिर्फ जार्डन और वीर। वीर ने पूरी ताकत से अपना सिर जार्डन के सिर पे मारा। जिससे जार्डन पीछे हो गया। फिर वीर ने अपना रूप बदलना शुरू कर दिया। और कुछ ही पलों में वो महाजिन्न के रूप में खड़ा था। उसके इस रूप में आने से पूरा प्लैनेट हिलने लगा। क्योंकी वीर ने अपनी पूरी ताकत जागृत कर ली थी। जमीन में दरारें पड़ने लगी थी। जगह-जगह आग की लपटें जमीन से निकलने लगी थीं। यह प्लैनेट इतनी उर्जा संभाल नहीं पा रहा था।

एक बार तो जार्डन भी डर गया। पर उसने फिर लड़ने की तैयारी की। उसके हाथ में एक विजली का हंटर आ गया। और उसने वीर पे हंटर मारा। वीर ने हंटर पकड़ लिया। वीर भी अपने हाथ में त्रिशूल जैसी चीज ले आया, और उसने हंटर खींच लिया। साथ में जार्डन भी उड़कर वीर की ओर आ गया। जब जार्डन पास आया तो वीर के हाथ में उसकी आधी सींग, और सीने में दिल की जगह त्रिशूल घोंप दिया।

जिससे जार्डन एक चीख के साथ संसार को अलविदा कह गया।

फिर वीर ने रूप बदला। फिर से वो इंसानी रूप में आ गया। फिर वीर ने पोर्टल खोला और उस त्रिशूल को लेकर कद गया, और वापिस जार्डन के प्लैनेट पे आ उस त्रिशुल को प्लैनेट के शहर के बीचोबीच गाड़ दिया। जिसपे जोर्डन टंगा हुआ था।

वीर- “दोस्तों बाहर आ जाओ आपका दुश्मन मारा जा चुका है..” कहकर अपने साथियों को भी बुला लेता है। फिर कहता है- “जस्सी, बिस्वा सबको बाहर ले आओ और जो कैदी हैं उन्हें छोड़ दो..."

बिस्वा- जी भाई।

वीर- यहां जितने भी जोर्डन के साथी हैं। चप चाप हथियार फेंक कर सामने आ जाओ, वरना उनका भी यही हाल होगा।
*****
*****
User avatar
Dolly sharma
Pro Member
Posts: 2734
Joined: 03 Apr 2016 16:34

Re: Fantasy अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Dolly sharma »

धीरे-धीरे सब बाहर आने लगते हैं। थोड़ी ही देर में जोर्डन के सब साथी और सेना हथियार डाल देते हैं, और वीर के आगे सिर झुका के खड़े हो जाते हैं।

जूलिया डैड- कैसे शुक्रिया अदा करूं तुम्हें? बेटा आज तुमने इस प्लैनेट को उस दुष्ट से आजाद करवा दिया है।

वीर- नहीं नहीं शुक्रिया की कोई जरूरत नहीं। अगर ऐसी बात है तो मुझे जूलिया दे दीजिए, मैं उससे शादी करना चाहता हूँ।

वीर की बात सुनकर जहां जूलिया खुशी से झूम उठती है, वहीं उसके मोम डैड भी खुश हो जाते हैं।

जूलिया के डैड- “हाँ हाँ क्यों नहीं? और वैसे भी एक-दो दिन में तुम राजा बनने वाले हो इस प्लैनेट के। इसके तो बनोगे ही। साथ ही हमारे साथी प्लैनेट के भी तम ही राजा बनागे। जो प्लैनेट की शक्ति तम्हारे अंदर है, उसे वही ग्रहण कर सकता है, जो राजा बनने के काबिल हो, जिसमें पहले से ही ताकत हो।

जूलिया की मोम- हाँ बेटा, हम बहुत खुश है अपनी बेटी के लिए। जिसने इतना होनहार लड़का चुना, जो लाखों में एक है।

जस्सी- नहीं नहीं यह आप गलत कह रही हैं। लाखो में नहीं करोड़ो अरबों में बोलिए।
जस्सी की बात पे सब हँस पड़ते हैं।

तभी जोर्डन की बाडी हिलने लगती है, और उसकी बाडी से एक पत्थर निकलता है, और सीधा आकर वीर के जिश्म में प्रवेश कर जाता है। वो पत्थर वीर के जिश्म में जाते ही वीर को जबरदस्त झटका लगता है, और वो वहीं बेहोश हो जाता है।

जस्सी, अलीजा भागकर वीर को पकड़ लेते हैं और उस उठाकर अंदर की तरफ दौड़ते हैं। वीर को बेड पे लेटाया जाता है।

जूलिया के डैड- "बच्चों घबराने की जरूरत नहीं है। यह जो पत्थर इसके अंदर गया है, यह कोई मामूली पत्थर नहीं है। यह एक दिव्य पत्थर है, जो हजारों सालो में एक बार पेड़ पर उगता है। इस दृष्ट ने इसे धोखे से पा लिया था। पर अब इसे इसके असली मालिक का साथ मिल चुका है। वीर की बाडी इतनी शक्ति झेल नहीं पाई इसलिए वीर बेहोश हो गया। बस थोड़ी देर में इन्हें होश आ जाएगा तब तक आप भी आराम कर लो। और वीर को इनके शाही रूम में ले चलो, जो राजा का रूम है..."

फिर वीर को उसके रूम में ले जाया जाता है। यहां आकर सब फ्रेश होकर आराम करने लगते हैं।

शाम को सब फ्रेश होकर वीर के रूम में जाते हैं। यहां वीर को भी होश आ चुका था। उसे भी अपने अंदर अशीम शक्ति का आभास होता है। वो उठकर फ्रेश होता है। तब तक सभी उसके रूम में आ जाते हैं।

जूलिया- अब कैसे हो वीर?

वीर- ठीक हूँ जूलिया।

जस्सी- क्या यार, तूने तो डरा ही दिया था। चल भाई बहुत भूख लगी है।

फिर सब खाने के लिए चले जाते हैं।

जूलिया के डैड- “बेटा कल तुम्हारा राज्याभिषेक होगा। हमारे प्लैनेट से जुड़े कुल 12 प्लैनेट हैं। उन सभी के तुम राजा बनोगे..."

वीर- ठीक है पिताजी- “मोहित, जस्सी, एक काम करो। धरती से सभी को बुला लाओ..."

बिस्वा- मैं जाता हूँ।
User avatar
Dolly sharma
Pro Member
Posts: 2734
Joined: 03 Apr 2016 16:34

Re: Fantasy अनदेखे जीवन का सफ़र

Post by Dolly sharma »

वीर- हाँ ठीक है जाओ।

फिर सब ऐसे ही घूमने लगते हैं। वीर जहां भी जाता, वहां के लोग अपना सिर झुका के वीर के आगे खड़े हो जाते थे।

वीर- अलीजा मैंने बिस्वा को तुम्हारे मोम डैड को लाने को कहा है। मैं यहां तुमसे भी शादी करूंगा।

अलीजा- सच जान।

वीर- हाँ।

फिर सब ऐसे ही घूमते रहते हैं। रात तक वीर की बाकी परिवार और अलीजा की परिवार भी आ जाती है।

मोम- “मेरा बच्चा...” इतना बोलकर वीर के गले लग जाती है- “कैसा है तू?"

वीर- मैं ठीक हूँ माँ, आप कैसे हो?

मोम- तेरे बिना कैसी हो सकती हैं। फिर वीर सबसे मिलता है। रूही अज्जू और उसकी परिवार भी आई थी। वो सब तो यह देखकर चकित थे।

ऐसे है रात को सब मिलकर डिनर करते हैं, और सो जाते हैं। वीर अपनी मोम, संजू और प्रीत को साथ लेकर रूम में सोने जाता है। जहां इनकी रासलीला चलती है।

अगले दिन सवेरे वीर उठता है तो पास में अपनी मोम, संजू, और प्रीत को सोया पाता है। तीनों नंगी ही सो रही थी। वीर तीनों को किस करके फ्रेश होता है। तब तक बाकी सब भी फ्रेश हो जाते हैं।

आज वीर को राजा घोषित किया जाना था। थोड़ी देर में वीर के रूम में जूलिया उसके डैड और मोम आते हैं।

जूलिया के डैड- वीर बेटा, यह हमारा शाही जोड़ा है जो खास तुम्हारे लिए बनवाया है। इन्हें पहन लीजिये।

वीर- बैंक यू डैड। आप चलिए मैं बस अभी थोड़ी देर में आता हूँ तैयार होकर।

जूलिया की मोम-बेटा हम कहीं नहीं जा रहे। आज हम मियां बीवी तुम्हें तैयार करेंगे। यह यहां का नियम है। पहला राजा ही नये राजा को तैयार करता है।

वीर- "जी ठीक है जैसा आपको ठीक लगे...” कहकर वीर अपने कपड़े उतार देता है।

वीर की बाडी देखकर वहां खड़ी जूलिया की मोम भी आकर्षित हो जाती हैं। फिर दोनों मिलकर वीर को तैयार करते हैं। वीर तैयार होकर बहत संदर लग रहा था। जूलिया की मोम आगे बढ़कर काला टीका वीर को लगाती है।

जूलिया के डैड- "बेटा जी, बस थोड़ी देर में सभी राज्य के लोग यहां आ जाएंगे। फिर आपका राजतिलक होगा। महागुरु आते ही होंगे..."

फिर सब मिल नाश्ता करते हैं। नाश्ते के दौरान फ्रेंडली प्लैनेट से भी पुराने राजा रानियां आ चुकी थी। वीर को
दरबार में लाया जाता है।

जूलिया के डैड- “वीर बेटा, यह हैं महागुरु रियो.."

वीर आगे बढ़कर इनका आशीर्वाद लेता है।

महागुरू- बेटा, मुझे पहले है पता था की तुम आओगे। बस इतना कहूंगा की हमेशा सच्चाई के रास्ते ही चलना।

फिर महागुरू वीर का राजतिलक करते हैं। और सब पुराने राजा की अनुमति और सहमति से वीर को राजा घोषित किया जाता है। सब राजा रानी अपने-अपने हाथ आगे करते हैं। उनके हाथ से रोशनी निकलती है जो सीधा वीर पर पड़ती है। जिससे से वीर की बाडी में टैटू जैसे कुछ निशान बन जाते हैं। सब वीर के आगे सिर झुका के खड़े हो जाते हैं।

वीर- मैं क्या कहूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा। मैं पहले ही एक जिन्न-लोक का राजा हूँ। और अब तो अनेक प्लैनेट का राजा बना दिया गया हूँ। मैं बस इतना कहंगा की मेरे रहते आप किसी को भी तकलीफ नहीं होगी। मैं हमेशा आप सबके साथ रहूंगा।

जूलिया के डैड- “चलिए महाराज...”

फिर वीर वहां से बाहर की तरफ निकल पड़ता है। वीर पूरे प्लैनेट का दौरा करता है। सबसे मिलता है। जिसे जो
परेशानी थी वो हल करता है।
*****
*****
Post Reply