मैं और मेरा परिवार

Post Reply
User avatar
xyz
Expert Member
Posts: 3886
Joined: 17 Feb 2015 17:18

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by xyz »

814

छोटी चाची ने मेरे साथ मज़ाक किया और फिर जिस तरह मुझे मनाया उस से मैं सब कुछ भूल गया

पर इस मज़ाक से पता तो चला कि हम कितना प्यार करते है एक दूसरे के साथ

चाची ने सोचा था कि मेरे साथ मज़ाक करके थोड़ी मस्ती करेगी . पर इस मज़ाक के चक्कर मे सब फैल हो गया.

चाची वीडियो देखे बिना चली गयी.

मज़ाक मे ही सही पर चाची को पता तो चला कि मैं उनके लिए क्या कर सकता हू

अच्छा हुआ ज़्यादा ड्रामा नही किया वरना मज़ाक हम पर भारी पड़ता.

अगर मेरा देख कर चाची खुद को कुछ कर बैठी थी तो

चाची के बिना मैं जी नही सकता. मेरी फॅमिली के बिना मैं जी नही सकता.

मैं दुबारा ऐसा मज़ाक नही करूँगा जिस से चाची को बुरा लगेगा

पर इन सब मे रानी

रानी

रानी को तो मैं भूल गया.

मोबाइल , मोबाइल कहाँ है.

मुझे मोबाइल नही फेकना चाहिए था.

मैं मोबाइल के पार्ट ढूँढने लगा. रानी को कॉल जो करना था.

चाची के मनाने के चक्कर मे रानी को तो भूल ही गया

पर चाची ने जाते जाते मुझे रानी को फोन करने की बात करके मुझे याद दिलाया कि मैं क्या भूल गया हूँ

चाची मेरा कितना ध्यान रखती है

मैं मोबाइल के पार्ट ढूँढने लगा

मोबाइल एक पार्ट मे मिलेगा या टुकड़ो मे मुझे नही पता , लेकिन जिस तरह फेका था उस से लग रहा है कि टुकड़े हो गये होंगे


मोबाइल का इम्पोर्टेंट पार्ट मिल गया ,पर ये क्या मोबाइल की स्क्रीन क्रॅक हो गयी.

मोबाइल तो गया काम से,

मैं बॅटरी को डुँदने लगा.बॅटरी भी मिल गयी.

बस अब मोबाइल सुरू हो जाए, वरना रानी मुझपे बहुत गुस्सा होगी.

चाची का मोबाइल भी नही माँग लिया वरना उस से कॉल करता

भगवान इस बार मेरी सुन लो ,मोबाइल सुरू हो जाए.

और भगवान ने मेरी सुन ली. मोबाइल स्टार्ट हो गया.

स्क्रीन खराब हो चुकी थी जिस से मैं ने सिर्फ़ रानी को कॉल करना सही समझा. अगर कुछ और किया मोबाइल खराब हो गया तो

मैं ने रानी को कॉल किया.

पूरी 10 रिंग गयी पर फोन नही उठाया.

फिर से फोन किया फिर से रानी ने फोन नही उठाया.

लगता है रानी गुस्से मे है.

गुस्सा क्यू ना हो उसका कॉल नही उठाया और रिप्लाइ इतने देर बाद कर रहा था

रानी जाग रही है ये मुझे पता है

वो मेरे कॉल का इंतज़ार कर रही है पर देर से कॉल करने से वो थोड़ी गुस्से मे है

रानी से बात नही की तो वो पूरी रात सो नही पाएगी ,बस रोती रहेगी ,और मैं रानी को रोता हुआ नही देख सकता


आंटी को कॉल करता हूँ. मैं ने रानी की मम्मी को कॉल किया.

इतनी रात मे आंटी को कॉल करके उनकी नींद खराब करना ठीक नही लग रहा था

पर ऐसा नही किया तो रानी से बात नही कर पाउन्गा और रानी पूरी रात जागती रहेगी


आंटी ने भी पहले कॉल नही उठाया शायद सो रही होगी

पर नेक्स्ट टाइम कॉल करते रानी के मम्मी ने फोन उठा लिया

अवी-हेलो आंटी

रानी की मम्मी-हेलो ,अवी इतनी रात को कॉल क्यू किया

अवी-आंटी सॉरी डिस्ट्रब करने के लिए ,मैं रानी को कॉल कर रहा था पर वो उठा नही रही.

रानी की मम्मी-रानी ने तुम्हारा फोन नही उठाया , झगड़ा हुआ क्या

अवी-मैं ने उसका फोन कट किया इस लिए गुस्सा हो गयी,

रानी की मम्मी-मैं रानी से बात करती हूँ.

आंटी मुझसे बात करते हुए रानी के पास चली गयी

रानी की मम्मी-रानी, अवी से बात करो

रानी-मुझे नही करनी बात ,मैं सो रही हूँ

रानी की मम्मी - रानी ये क्या बात हुई

रानी- मुझे नींद आ रही है

रानी की मम्मी - बात नही करना तो सीधे सीधे बोल देना चाहिए , ये क्या तरीका है ,

रानी-आप जाइए यहाँ से

अवी-आंटी फोन का स्पीकर ऑन करना

रानी की मम्मी-कर दिया अब तुम ही बात करो

अवी-रानी, ये नही पूछोगी कि मैं ने फोन क्यू कट किया, मैं ही बता देता हूँ , तुम मेरे लिए क्या हो ये तुम्हें भी पता है. अगर मैं तुम्हारा फोन कट कर रहा हूँ तो सोचो तुमसे ज़्यादा मैं किसे प्यार करता हूँ. अपनी चाची को ,मेरी चाची मेरी माँ है. और मैं उनके साथ बात कर रहा था. ऐसे मे मैं तुमसे कैसे बात करता,माँ की जगह कोई नही ले सकता ,तुम भी नही,

और ये बिना वजह का गुस्सा ,छोटी छोटी चीज़ो पे गुस्सा होना,मेरी रानी ऐसी नही थी. मेरी रानी तो समुंदर थी. लगता है वो रानी कहीं गुम होती जा रही है.
User avatar
VKG
Novice User
Posts: 245
Joined: 19 Jun 2017 21:39

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by VKG »

New score ke liye badhai
@V@
User avatar
pongapandit
Novice User
Posts: 991
Joined: 26 Jul 2017 16:08

Re: मैं और मेरा परिवार

Post by pongapandit »

bhai ji apki vapsi se ronak lout aayi hai
Post Reply