प्यार का अहसास
अमर शर्मा-घर के मुखिया हरिद्वार में इनका पूरा परिवार एक छत के नीचे प्यार से रहता है इनकी पत्नी उर्मिला देवी इतनी उम्र में भी एकदम फिट एंड फाइन..!!
इन दोनों ने अपने समय में भी लव मैरिज की थी बस अपने जवानी के किस्से सबको सुनाया करते और सब बड़े मजे से उन्हें सुनते..!!
दो बेटे बहू बड़े बेटे मदन शर्मा इनकी कपड़े की फैक्टरी, इनकी पत्नी रेखा शर्मा सुंदर सुशील इन्हे घर सजावट का बहुत शौक है हर समय घर को कुछ ना कुछ नया लुक देती रहती इनके जुड़वा बेटे नवीन ओर प्रवीण दोनों ही कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके थे और आगे चलकर अपने पापा और चाचू का काम संभालने वाले थे..!!
अमर जी का छोटा बेटा प्रमोद शर्मा हरिद्वार में इनका अपना बिजनेस है, इनकी पत्नी सविता शर्मा ये भी सुंदर और सुशील इन्हे यूट्यूब से नई-नई डिश सीखकर अपने हाथों से बनाकर खिलाना बड़ा आनन्द देता..!! इनका बेटा जय कॉलेज में सेकंड ईयर में....और अब बारी आती है इस पूरे खानदान की एकलौती लड़की और सबकी चहेती भी डॉली शर्मा अपने नाम की ही तरह खुबसूरत.. जो एक बार देखे बस नज़रे हटाने का मन ना करे गोरा रंग,बड़ी बड़ी सी डार्क ब्राउन आंखें और घनी पलके, तीखी नाक पतले गुलाब सी पंखुड़ियों से होंठ और होंठो के नीचे एकदम बीच में तिल, लंबे कालेबाल जिसमें से कुछ छोटे बाल माथे पर आकर उसकी खुबसूरती में चार चांद लगा रहे थे..!! स्वभाव से बातुनी और चंचल पर दिल की उतनी ही साफ .
अमर जी अपने पोते पोतियों को समान प्यार देते पर उनकी खुद की कोई बहन बेटी ना होने की वजह से अपनी पोती डॉली से विशेष प्यार और लगाव था..!! इनके परिवार में छुट्टी वाले दिन महिलाओं को रसोई के काम से छुट्टी मिल जाती और सारे पुरुष मिलकर खाना पकाते..!!
*********