चमकता सितारा compleet

Post Reply
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: चमकता सितारा

Post by Jemsbond »

एक बार बाबा (पुजारी जी) ने मुझे टीवी के गाने गाते सुन लिया और उस दिन उन्होंने मुझे बहुत मारा।
मैं गुस्से में थी और घर में जो पैसे थे वो लिए और कोलकाता आ गई।
संयोग से मैं कोमल के घर किराए पर कमरा लेने गई और तभी हमारी मुलाक़ात भी हुई। उन संघर्ष के दिनों में मुझे मेरा पहला प्यार मिला। वो रिकॉर्डिंग स्टूडियो का मालिक था और उभरते हुए गायकों को मौक़ा भी देता था। मैं अक्सर गाने के लिए वहाँ जाया करती थी।
एक दिन उसने मुझे प्रपोज किया और फिर हम अक्सर साथ वक़्त बिताने लगे।
कुछ साल बीत जाने के बाद एक दिन उसने कहा कि अब तुममें वो बात नहीं रही और हमारे रिश्ते को ख़त्म कर दिया।
मैंने उसे मनाने की बहुत कोशिश की… पर शायद उसे मेरे जिस्म से प्यार था। जब कोमल ने मुंबई जाने की बात की तो मैं भी साथ चल पड़ी। आखिर अब मेरे लिए वहाँ कुछ बचा भी तो नहीं था और शायद मुंबई में ही मेरी किस्मत लिखी हो।’
अब ललिता ने अपनी कहानी शुरू की।
‘मेरी जिंदगी का सफ़र इतना भी आसान नहीं था। बंगाल के बेहद गरीब परिवार में मेरा जन्म हुआ था। मुझे तो ठीक से याद भी नहीं पर शायद चार या पांच साल की रही होऊँगी.. तभी मेरे माँ-बाप ने पैसों की खातिर मुझे एक दलाल को बेच दिया।
उस दलाल ने मेरे माँ-बाप को ये भरोसा दिलाया था कि मुझे पढ़ा कर वो मेरी शादी भी करवाएगा। फिर वो मुझे कोलकाता लेता आया और मैं यहाँ के एक सभ्य परिवार में घरेलू काम करने लगी।
उन परिवार वालों की गालियाँ.. सर पर छत और दो वक़्त का खाना ही मेरी तनख्वाह थी। जब भी वो परिवार कोई फिल्म देखता मैं भी किसी कोने में बैठ उसे देखती और हमेशा यही सोचती कि उसी फिल्म की हिरोइन की तरह मेरी भी जिंदगी होती।
एक आज़ाद परिंदे की तरह अपनी जिंदगी बिताना। कुछ इसी तरह अपना जीवन बिताते हुए.. मैं अब लगभग पंद्रह साल की हो चुकी थी। एक दिन मैं रोज़ की तरह रसोई में काम कर रही थी तो मेरे घर का 52 साल का मालिक आया और मुझे यहाँ-वहाँ छूने लगा।
मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझे मारना शुरू कर दिया। फिर उसने मेरे दलाल को बुलाया और मुझे उसके हवाले कर दिया। वो दलाल मुझे एक झोपड़ीनुमा जगह ले गया और वहाँ उसने और उसके कुछ दोस्तों ने मेरा बलात्कार किया।जब मैं मरने जैसी स्थिति में हो गई तो उसने कोलकाता की बदनाम गलियों में मेरा सौदा कर दिया। अब हर रात मैं धीरे-धीरे मर रही थी।
एक दिन पुलिस की रेड पड़ी और वहाँ से मुझे एक एनजीओ के हवाले कर दिया गया। वहाँ मैंने पढ़ना सीखा और मुझे जीने की एक उम्मीद दिखी। एक दिन कोमल हमारे यहाँ आई और हमारा ऑडिशन लेने लगी। उसे अपनी फिल्म के लिए एक कलाकार चाहिए था।
(थोड़ी देर रुक के)
आप ठीक समझे.. मैं ही कोमल की डॉक्यूमेंट्री की हिरोइन हूँ और जब कोमल मुंबई जा रही थी तो मैं भी उसके साथ चल दी। मुझे तो बॉलीवुड का ‘सुपरस्टार’ बनना है।’
फिर मेरी ओर देखते हुए कोमल बोली- अब तो कुछ बताओ अपने बारे में..
उन लड़कियों की हिम्मत देख मुझमें भी थोड़ी हिम्मत आ गई थी। मुझे लग रहा था कि शायद अब मैं भी अपनी तन्हाई से लड़ लूँ। मैंने उनसे अपनी कहानी बताई और कहा- मैं नहीं जानता.. कि मुझे अपनी जिंदगी में क्या बनना है.. मैं तो बस वहाँ जाऊँगा और सबसे पहले कहीं भी कोई नौकरी करूँगा। बस इतना ही सोचा है।
पायल- काश दुनिया के हर मर्द के प्यार में तुम्हारे जैसा ही समर्पण होता।
मैं- अगर हर लड़की डॉली जैसे ही सोचती तो शायद कोई भी मर्द कभी किसी से प्यार करता ही नहीं।
कोमल- तुम्हें नौकरी ही करनी है न? हमारे पास तुम्हारे लिए एक नौकरी है। अगर तुम चाहो तो।
मैं- कैसी नौकरी?
कोमल- हम तीनों को अपना मुकाम बॉलीवुड में हासिल करना है और यहाँ पर सफलता के लिए दिखावा बहुत ज़रूरी है और इस दिखावे के लिए हमें एक पर्सनल असिस्टेंट चाहिए। अभी तो तुम्हें हम बस रहने की जगह, खाना और कुछ खर्चे ही दे पायेंगे.. पर जैसे हमारी कमाई बढ़ेगी.. हम तुम्हारी तनख्वाह भी बढ़ा देंगे।
अब तीनों मेरे जवाब को मेरी ओर देखने लगी, मैंने ‘हाँ’ में सर हिलाया।
फिर सबने अपने गिलास टकराए और ने मेरे हाथ को पकड़ मेरे गिलास को भी टकराते हुए कहा- ये जाम हमारी आने वाली कामयाबी और पहचान के नाम।
अब रात हो चुकी थी और अभी भी 24 घंटों का सफ़र बाकी था। जब-जब मैं आँखें बंद करता.. मुझे डॉली की जलती हुई चिता मेरे सामने होती। ऐसा लगता मानो वो अपना हाथ बढ़ा रही हो और मैं उसे बचा नहीं पा रहा हूँ।
मेरे बगल वाली बर्थ पर पायल सोई थी। वो मुझे इस तरह बार-बार करवट लेता देख मेरे पास आई और उसने मेरे हाथ को कस कर पकड़ लिया।
मेरे कानों में पायल धीरे से बोली- शांत हो जाओ और सोने की कोशिश करो। मैं तुम्हारे दर्द को समझती हूँ.. पर ऐसे तड़पोगे तो डॉली भी बेचैन ही रहेगी।
वो मेरे बाल सहलाने लगी, मैं धीरे-धीरे सो गया।
सुबह कोमल की आवाज़ से मेरी नींद खुली- सोते ही रहोगे क्या? सुबह के दस बजने जा रहे हैं।
मैं अंगड़ाई लेता हुआ उठा और फ्रेश होने चला गया। मैं फ्रेश होकर जब वापिस आया तो देखा.. मोबाइल में गाना बज रहा था.. ललिता पायल को पकड़ डांस कर रही थी और कोमल अपने मोबाइल के कैमरे में वो सब रिकॉर्ड कर रही थी।
मैं जैसे ही अन्दर दाखिल हुआ ललिता ने पायल को छोड़ मुझे पकड़ लिया।
मैं- अब मैंने क्या गलती की है, मुझे तो छोड़ दो।
तो फिर से मुझे छोड़ पायल को पकड़ कर डांस करने लग गई।
वो सब डांस के दौरान जिस तरह की शक्लें बना रही थीं.. उसे देख कर मुझे भी हंसी आ गई।
आज बहुत वक़्त के बाद ये मुस्कान आई थी। तभी गाना बदला और नया गाना था ‘झुम्मा चुम्मा दे दे…’
एक ही पल में हंसी और अगले ही पल मेरी आँखें भर आईं।
ललिता की नज़र मुझ पर पड़ी, फिर उसने गाना बंद किया और मेरे पास सब आ गईं- क्या हुआ तुम्हें?
मैं- नहीं कुछ भी तो नहीं।
कोमल- जब झूट कहना ना आता हो तो सच ही कहने की आदत डाल लो! बताओ ना क्या हुआ?
मैं- घर की याद आ गई, मैं मम्मी, पापा और मेरी बहन इसी गाने पे डांस किया करते थे।
कोमल- यह भी तो सोच सकते हो कि तुम्हें तुम्हारा परिवार वापस मिल गया और सब मेरे गाल खींचने लग गईं।
पायल- अब रोना-धोना बहुत हुआ। तुम्हारी आँखों से निकले आंसू की हर बूँद से डॉली कितनी बेचैन होती होगी। उसकी खातिर अब मुस्कुराना सीख लो।
मैं अपनी शक्ल ठीक करते हुए बोला- ठीक है… अब कभी नहीं रोऊँगा बस!
ललिता- बस नहीं, अब तो तुम्हें डांस करना ही होगा..
वो मेरा हाथ पकड़ वॉल-डांस वाले स्टेप्स करने लग गई।
इस तरह फिर लगभग रात हो चुकी थी और हम सब की मंजिल अब आने ही वाली थी।
फिर ललिता ने हम सबको एक-दूसरे का हाथ थामने को कहा।
ललिता- अब सब अपनी आँखें बंद करो और एक विश मांगो। जो कुछ भी तुम्हें इस शहर में हासिल करना है।
बाकियों का तो पता नहीं पर मैंने एक विश माँगी।
‘हे परमेश्वर अगर मैंने आज तक कुछ भी अच्छा किया हो तो मेरी दुआ कुबूल करना और डॉली की आत्मा को शांति देना। मैं अपने लिए कुछ भी नहीं चाहता हूँ, क्यूंकि मुझे पता है आप हमेशा मेरे साथ रहोगे। मैं जब भी जिन्दगी से इस जंग में हारने लगूंगा.. तब आप हमेशा मेरा थाम मुझे बचा लोगे और हाँ.. मेरे और डॉली के परिवार को इस सैलाब को झेलने की शक्ति देना।’
मैंने अपनी आँखें खोलीं.. सब मेरी तरफ ही देखे जा रही थीं।
पायल- हो गया या और भी कुछ माँगना है?
मैंने ‘ना’ में सर हिलाया और फिर सब अपना-अपना सामान बाँधने लग गईं।
थोड़ी देर बाद हमारी मंजिल आ गई थी।
मुंबई..
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: चमकता सितारा

Post by Jemsbond »

थोड़ी देर बाद हमारी मंजिल आ गई थी।
मुंबई..

लोग इसे सपनों का शहर कहते हैं। कहते हैं.. यहाँ हर रोज़ किसी ना किसी के सपने पूरे होते ही हैं। शायद कभी यहाँ हमारा नंबर भी आ जाए।
अब मैं उन सब का पीए था.. तो सामान उठाना पड़ा। मेरा खुद का तो सामान था नहीं.. सो उनके सामान को बोगी से बाहर निकाला।
दो कुली आ गए और वो हमारा सामान टैक्सी तक ले जाने लगे।
बाकी सब कुली के साथ-साथ चलने लगी और मैं आस-पास की भीड़ में जैसे खो सा गया।
आज मेरा दिल बड़े जोर से धड़क रहा था.. घर से पहली बार इतनी दूर जो आ गया था।
आँखें रुआंसी हुई जा रही थीं.. आदत थी अब तक हर मुश्किलों में अपनी माँ के हाथ थामने की..
आज तो मैं अकेला सा पड़ गया था, पता नहीं क्या करूँगा.. इतने बड़े शहर में..?
कैसी होगी मेरी माँ..? अब तक पापा ने मुझे ढूंढने को एफआईआर भी करवा ही दिया होगा।
ऐसे ही कितने ही सवाल मुझे घेरने लग गए थे।
तभी मैंने कोमल की आवाज़ सुनी- ओये जल्दी आ। यहीं रुकने का इरादा है क्या?
मैं फिर भागता हुआ टैक्सी तक पहुँचा और फिर हम चल दिए अपने फ्लैट की तरफ।
मुंबई शहर…
जैसा सुना था और जैसा फिल्मों में देखा था.. लगभग वैसा ही था ये शहर..
हर तरफ बस भागते हुए लोग। इस भागती भीड़ को देख ऐसा लगता था कि मानो अगर कोई एक इंसान रुक गया.. तो बाकी या तो उसके साथ ही गिर जायेंगे या फिर उसे रौंदते हुए आगे निकल जायेंगे।
जिंदगी में भी तो ऐसा ही होता है। हर इंसान किसी न किसी रेस का हिस्सा होता है और इस रेस में जीतने का बस एक ही मंत्र है.. अपनी आँखें मंजिल में टिकाओ और उसकी ओर भागते चले जाओ। फिर चाहे रास्ते में कोई भी आए रुको मत..
हाँ.. एक बात मुझे अच्छी लगी, यहाँ की रातें भी जीवन के रंगों से भरी होती हैं। मैं मुंबई के नजारों में ही खो सा गया था.. हल्की झपकी आ गई मुझे.. आँख खुली तो हम अपने अपार्टमेंट के बाहर थे। सोसाइटी थी.. चार धाम सोसाइटी.. और इलाका था बांद्रा पश्चिम, 7 फ्लोर का अपार्टमेंट था और हमारा फ्लैट 6 वें फ्लोर पर था।
आस-पास के घरों में पार्क की गई मंहगी गाड़ियों को देख कर मैं अंदाजा लगा सकता था कि यहाँ की मिट्टी की कीमत सोने से ज्यादा कैसे है।
मैंने कुछ सामान उठाया और बाकी ट्राली बैग को सब अपने हाथों में ले फ्लैट पर आ गए।
वहाँ लगभग सारी सुख-सुविधाएँ पहले से ही थीं। सब अपना-अपना सामान रखने लग गईं। दो बेडरूम का फ्लैट था, एक कमरे में कोमल और दूसरे में ललिता और पायल ने अपना सामान रख दिया। जब घर का काम पूरा हुआ तो सब हॉल में लगे सोफे पर बैठ गए।
ललिता ने मेरी ओर देखते हुए कहा- तुम यहीं सोफे पर सोओगे?
मैं- हाँ.. आज मैं यहीं सो जाऊँगा। कल मैं हॉल में गद्दे के लिए जगह बना लूँगा..
कोमल- ह्म्म्म.. यही ठीक रहेगा। मैं पहले कुछ खाने का आर्डर दे देती हूँ.. फिर हम विजय के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर लेंगे और हाँ.. घर के कुछ नियम कायदे भी बनाने होंगे।
सब ने उसकी ‘हाँ’ में ‘हाँ’ मिलाई.. और फिर खाने का आर्डर और मेरे लिए शॉपिंग कर ली गई। खाना खाते हुए हमने कुछ नियम बनाए.. जिसमें सुबह के ब्रेकफास्ट बनाने की ज़िम्मेदारी मुझे दे दी गई।
रात में पायल और ललिता सोने चली गईं और कोमल अपने लैपटॉप पर अपना काम निबटाने लगी। मुझे भी अब नींद आ रही थी.. पर एक तो सोफे पर सोना और जगह भी नई.. सो किसी तरह रात काटी मैंने।
सुबह नाश्ते के बाद कोमल ने मुझे एक लिस्ट दी.. इस लिस्ट में कुछ नाम और पते लिखे थे।
कोमल- इस लिस्ट में जो नाम दिए गए हैं.. तुम्हें उनसे मिलना है और ये हैं फाइलों की कॉपी.. जिस नाम के सामने हम तीनों में से जिसका भी नाम लिखा है.. उसे ही देना वो फाइल..
फिर उसने मुझे कुछ पैसे दे दिए।
मैं अब सोसाइटी से बाहर आ चुका था। आज तक मैंने शायद ही कभी घर पर कोई काम किया था। सो थोड़ा अजीब सा लग रहा था.. पर इतना पता था कि इंसान अपने अनुभवों से ही सीखता है… सो मैं भी सीख ही जाऊँगा।
लिस्ट में कुल मिला कर बाईस लोगों के नाम थे और लगभग पता यहीं आस-पास का ही था।
पायल ने अपना एक फ़ोन मुझे दिया था.. जिसमें मैं गूगल मैप पर रास्ते ढूंढ सकता था।
पहला पता था ‘यशराज फिल्म्स’ का। अँधेरी पश्चिम का पता था और वहाँ मुझे तीनों की फाइल देनी थीं, मैंने टैक्सी ली और वहाँ चला गया।
पहली बार मैं फ़िल्मी दुनिया के लोगों से मिलने वाला था, मेरे अन्दर अजीब सा उत्साह था। ऐसा लग रहा था कि जैसे मेरी फेवरेट हीरोइन ने मुझे डेट पर बुलाया हो।
मैं अब यशराज स्टूडियो के ऑफिस में पहुँच चुका था, बड़ा सा नारंगी दरवाजा और एक बड़ी सी बिल्डिंग.. ठीक वैसा ही जैसा कि मैंने सोचा था।
मैं दरवाज़े के पास पहुँचा, गेट कीपर से कहा- भैया जी मुझे चेतन सर से मिलना है और ये फाइलें देनी हैं।
गेट कीपर ने कहा- आज एक फिल्म की ऑडिशन हो रही है.. बाद में आना.. आज बस ऑडिशन देने आए लोगों को ही अन्दर आने की इज़ाज़त है।
मैं अब सोच में पड़ गया.. काम की शुरुआत ही नाकामयाबी से हुई.. तब तो हो चुका.. मुझसे काम और अगर आज मैंने फाइल सभी को नहीं दी तो पता नहीं.. कोमल मुझे रहने भी दे वहाँ या नहीं।
मुझे किसी भी तरह फाइल अन्दर पहुँचानी थी तो फिर से मैं गेट के पास गया और कहा- भैया.. मुझे भी ऑडिशन देना है, फॉर्म कहाँ भरूं?
गेट कीपर-फॉर्म भरा जा चुका है बस अब ऑडिशन शुरू होने ही वाला है।
मैंने जेब से दो हज़ार निकाले और उसकी हाथों में पकड़ाता हुआ बोला- कैसे भी फॉर्म भरवा दो। अब आप लोग ही हमारी मदद नहीं करेंगे तो और कौन करेगा।
वो थोड़ी देर सोच कर अन्दर गया और लगभग पांच मिनट बाद आया- यह लो फॉर्म जल्दी से भर कर दे दो।
अपनी कोई तस्वीर तो थी नहीं.. तो मैंने तस्वीर वाली जगह पर गोंद से कोमलन बनाया.. जिससे सबको लगे कि मैंने तस्वीर तो चिपकाई थी.. पर फॉर्म पहुँचाने वाले से ही खो गई और फॉर्म भर कर उसे मैंने मोड़ कर दे दिया।
गेट कीपर ने मुझसे एँट्री करवाई और अन्दर जाने को कहा। पहली जंग तो जीत चुका था मैं।
अब अन्दर जाकर उस चेतन नाम के आदमी को ढूँढना था। मुझे गेट पर एक लड़की खड़ी दिखाई दी। उसके पास यशराज की आईडी थी, मैं उसके पास गया- मैडम चेतन सर से मिलना था, वो कहाँ मिलेंगे?
उसने जवाब दिया- वो अन्दर ऑडिशन रूम में हैं.. और तुम यहाँ ऑडिशन देने आए हो न..? तो बाहर क्या कर रहे हो। अन्दर ऑडिशन शुरू हो चुका है।
अब मेरा दिल ज़ोरों से धड़कने लगा, मैं भला ऑडिशन क्या दूँगा, मुझे तो एक्टिंग का ‘ए’ भी नहीं आता, आज तो बड़ी बेइज्जती होने वाली है मेरी। मन तो कर रहा था कि यहीं से भाग जाऊँ.. पर मैं अन्दर था और दरवाज़ा लॉक हो चुका था।
मन ही मन मैंने कहा- हे श्री श्री अमिताभ बच्चन जी.. आज मुझे एक्टिंग का आशीर्वाद दे दो, बस मेरी इज्जत रह जाए आज।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: चमकता सितारा

Post by Jemsbond »

ऑडिशन रूम के बाहर बहुत से चेहरे थे। सब की आँखों में उम्मीद और कई आँखों में तो जैसे इतना कॉन्फिडेंस था कि यहाँ वहीं चुने जाने वाले हैं और एक तरफ मैं बेहद घबराया सा कि पता नहीं वो सब.. मेरे साथ क्या करेंगे। मैं पिछले चार दिनों से एक ही कपड़े में था.. सो वो भी अब गंदे दिखने लगे थे। मैं वाशरूम में गया और अपने काले पैंट में जहाँ-जहाँ गंदगी के कोमलन थे.. उन्हें पानी से साफ़ किया.. पर ये क्या.. पानी से भीग कर मेरी पैंट पर जो कोमलन आए थे.. उससे तो लोग कुछ और ही समझ बैठते।
खैर.. मैं अब बाहर आया और एक कुर्सी पर बैठ गया। अन्दर से जो लोग बाहर आ रहे थे.. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो वो सबके सब चुन लिए गए हों। तो फिर हमें क्यूँ बिठाया हुआ था उन्होंने.. जाने को कह देते हमें.. कम से कम मेरी जान तो छूटती।
एक तो कोई भी किसी से बात नहीं कर रहा था। सब एक-दूसरे को ऐसे देख रहे थे.. मानो ये कोई कुश्ती का अखाड़ा हो।
मेरी इससे और भी बेचैनी बढ़ रही थी। बैठे-बैठे शाम हो चुकी थी, अब आखिर में हम दो लोग बचे थे। अन्दर से हम दोनों को एक साथ ही बुला लिया गया। शायद उन्हें भी अब जाने की जल्दी थी। पहले उस दूसरे लड़के को बीच में बुलाया, स्टेज पर वो गया था और टाँगे मेरी कांप रही थीं।
वो लड़का- सर मैं आज तक की अपनी सबसे बेहतरीन एक्ट आपको दिखाना चाहता हूँ।
पैनल (जजों का पैनल जिसमे मशहूर फिल्म निर्देशक थे)- दिखाएँ आप।
जंग से लौटे हुए एक घायल सैनिक की उसकी माँ से बात वहाँ उसने दिखाई और हाँ उसके चेहरे के भाव बिल्कुल किसी ट्रेंड एक्टर की तरह ही थे।
‘माँ मैं लौट आया माँ… देख तेरे कालजे के टुकड़े का दुश्मनों की गोलियाँ भी कुछ न बिगाड़ पाईं।
उसका एक्ट ख़त्म हुआ और पैनल ने खड़े हो कर उसका अभिवादन किया और मुझे हंसी आ गई।
वैसे मैं अक्सर कॉमेडी शो देखा करता था.. जो वहाँ वो अपना एक्ट दिखा रहा था और मैं अपने मन ही मन इमेजिन करने लगा था कि वहाँ वो नहीं बल्कि मेरे पसंदीदा कॉमेडी कलाकार ये एक्ट दिखा रहा है।
तभी मेरी नज़र पैनल पर गई। उस कमरे में सबके सब मुझे घूरे जा रहें थे। पैनल में से एक ने मुझसे पूछा- आपको क्या हुआ जनाब? यह एक्ट देखकर हंसी आ रही थी।
मैं- मैं एक्टिंग के बारे में एक बात जानता हूँ.. यहाँ वही सबसे बेहतर है.. जो हर रंग में ढल जाए। कोई भी ये ना कह सके कि कोई एक ख़ास एक्ट ही सबसे बेहतरीन है.. बल्कि उसके हर एक्ट को देख यह महसूस हो कि ये इससे बेहतर कोई भी नहीं कर सकता है।
खैर.. मैंने बात को तो संभाल लिया। पर अब मुझे इतना तो पता था कि अब मैंने लाल कपड़े पहन कर खुद ही सांड को न्योता दे दिया है।
पैनल- जनाब आप आ जाएँ। आज हम सब आपसे एक्टिंग की बारीकी सीखना चाहते हैं।
मैं मन ही मन में- बेटा आज तो बिना वेसिलीन के ही अन्दर जाने वाला है।
मैं- जैसा आप कहें सर।
पैनल- एक्टिंग में सबसे मुश्किल होता है एक साथ कई भावनाओं को कुछ ही पलों में जी लेना। मैं तुम्हें कहूँगा ख़ुशी.. एक… दो… तीन और आप मुझे ख़ुशी के एक्सप्रेशन दिखाओगे। जैसे-जैसे मैं शब्द कहता जाऊँगा आपके चेहरे के भाव वैसे वैसे बदलने चाहिए।
(मन ही मन में)
‘और हंस ले बेटा.. यही पास में ही हंसी आनी थी तुझे.. अब भुगतना तो पड़ेगा ही। पर आज मैं एक कोशिश तो कर ही सकता हूँ न.. क्या होगा.. ज्यादा से ज्यादा.. मुझे गालियाँ देंगे और निकाल देंगे.. यही न। ठीक है.. पर अब मैं पीछे नहीं हटूंगा।’
मैं स्टेज पर आ चुका था। मेरी आँखें अब बंद थीं और बस अब मैं शब्द सुनने को तैयार था।
पैनल- रोमांस.. एक… दो… तीन…
मैं इस शब्द के साथ ही फ्लैशबैक में चला गया। जब मैं डॉली को अपनी बांहों में भर उसके साथ वॉल डांस किया करता था। मेरी आँखें बंद थीं और ऐसा लग रहा था.. मानो डॉली मेरी बांहों में हो और हमारा सबसे पसंदीदा गाना बज रहा हो
‘हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते.. तेरे बिना क्या वजूद मेरा।’
उसके हर कदम से मैं अपने कदम मिला रहा था और मेरी नज़र डॉली से हट ही नहीं रही थी। मैंने उसे अपनी बांहों में भर कर चूम लिया।
डर.. एक.. दो.. तीन..
मैं अब अपने जीवन के उस वक़्त में पहुँच गया.. जब डॉली से मिले मुझे पंद्रह दिन बीत चुके थे और किसी रिश्तेदार से भी उसकी कोई खबर नहीं मिल पा रही थी। जब डॉली की कामवाली छत पर आई थी और मैं उसकी नज़रों से बचता हुआ नीचे डॉली के कमरे तक पहुँचा था। मैं.. डॉली को टिश्यू पेपर पर अपना नाम लिख कर दे चुका था और उम्मीद कर रहा था कि कामवाली के नीचे मुझे देखने से पहले डॉली दरवाज़ा खोल दे।
मस्ती.. एक.. दो.. तीन…
मैं अपने घर में था और हम सब परिवार वाले ‘झुम्मा.. चुम्मा.. दे दे..’ वाले गाने पर डांस कर रहे थे। हम सब बहुत ही अजीब-अजीब सी शक्लें बना रहे थे और हम सब बहुत खुश थे।
उदास.. एक.. दो.. तीन..
जब डॉली ने अपना फैसला मुझे बताया था कि वो अब किसी और के साथ शादी करेगी। मैं तो वहीं ज़मीन पर गिर पड़ा था जैसे.. किसी ने जैसे एक ही पल में मुझसे मेरा सब कुछ छीन लिया हो..
गुस्सा.. एक.. दो.. तीन..
इस बार मैं उन पलों में पहुँच गया.. जब मैं पंद्रह दिनों बाद डॉली के कमरे में छुपते-छुपाते पहुँचा था। रो-रो कर उसकी आँखें लाल हो चुकी थीं। उसे इतना मारा था कि अभी तक उसके चेहरे पर हाथों के कोमलन थे। उसके चेहरे को देख मैं इतने गुस्से में भर गया कि जोर से अपना हाथ जमीन पर दे मारा।
हंसी.. एक.. दो.. तीन..
इस बार उन पलों को जी रहा था.. जब डॉली मुझे गुदगुदी लगा रही थी और मैं हंसते-हंसते पागल हुआ जा रहा था। मैं हाथ जोड़ कर उससे मुझे छोड़ने की मिन्नत कर रहा था..
दर्द.. एक..
इस शब्द के साथ ही ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे जख्मों को कुरेद दिया हो। मैं अपने घुटनों पर आ गया।
दो..
अब मैं उस वक़्त में था.. जब मैं डॉली का व्हाट्सऐप मैसेज सुन रहा था।
तीन..
मेरी आँखें भर आईं, ऐसा लगा जैसे इस सीने में किसी ने गर्म खंजर उतार दिया हो।
‘मत जाओ मुझे छोड़ के… प्लीज मत जाओ..!’
कहता हुआ मैं ज़मीन पर गिर पड़ा। मेरे आंसुओं की बूंद.. अब सैलाब बन उमड़ पड़ी थी। मेरे सीने में दबा हर दर्द अब बाहर आ चुका था।
तभी तालियों और सीटियों की आवाज़ ने मुझे जैसे नींद से जगाया हो। उस पैनल के हर सदस्य की आँखें भरी हुई थीं।
तभी एक निर्देशक चल कर मेरे पास आए।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: चमकता सितारा

Post by Jemsbond »

‘शायद इस इंडस्ट्री को तुम्हारी ही तलाश थी। आज इस बॉलीवुड को एक सुपरस्टार मिल गया है। मैं और इंतज़ार नहीं कर सकता। तुम अभी और इसी वक़्त हमारे साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करोगे।’
फिर उन्होंने पेपर्स मंगवाए और मेरे सामने रख दिए।
‘यह लो पेन..’
कहते हुए उन्होंने पेन मेरे हाथ में दे दिया।
मेरे आंसू अब थम चुके थे, शायद मुझे मेरी मंजिल मिल चुकी थी या मुझे मेरे दर्द का इलाज मिल गया था। मैंने पेपर्स साइन कर दिए। फिर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टूडियो गूंज उठा और मुझे मेरा पहला चैक दिया गया।
पांच लाख इक्यावन हज़ार का चैक था यह…
मैं अपने डिटेल्स वहाँ स्टूडियो में लिखवा कर बाहर आ गया। तभी मुझे याद आया कि स्टूडियो में फ़ोन ऑफ करवा दिया गया था। मैंने फ़ोन ऑन किया और कोमल को कॉल किया- हैलो.. मैं विजय बोल रहा हूँ।
कोमल- पता है मुझे.. पर कहाँ थे अब तक? तुम्हारा फ़ोन भी ऑफ था सुबह से। फाइलें पहुँचा दी या नहीं?
मैं- अरे थोड़ा सांस तो ले लो। मैं कहीं भागने वाला नहीं हूँ। मेरे पास एक अच्छी खबर है। तुम बस फ्लैट पर पार्टी का इंतज़ाम करो और हाँ.. ये खर्चा मेरी तरफ से रहेगा।
कोमल- क्या हुआ..? अब बता भी दो।
मैं- नहीं मैं ये खबर जब तुम्हें बताऊँ तब मैं तुम सबकी शक्लें देखना चाहता हूँ। मैं बस पहुँच ही रहा हूँ.. बाय..!
मैंने फ़ोन काटा और टैक्सी लेकर चल फ्लैट की ओर पड़ा। रास्ते में वाइन शॉप से मंहगी वाली स्कॉच ली और फ्लैट पहुँच गया। मैंने कॉल बेल बजाई और ऐसा लगा कि जैसे सब मेरे इंतज़ार में ही बैठी थीं, उन्होंने तुरंत दरवाज़ा खोला। मैंने बोतल और फाइलें उनके हाथ में दीं और बिना कुछ कहे वाशरूम जाने लगा।
ललिता ने मुझे पकड़ते हुए कहा- कहाँ जा रहे हो..? पहले बताओ तो सही आज क्या हुआ?
मैं- देख जो हुआ सो हुआ.. पर अभी अगर रोकोगी तो यहीं पर हो जाएगा।
ललिता- ठीक है.. जल्दी आओ, अब हमसे रुका नहीं जा रहा है।
मैं फ्रेश होकर आया और सोफे पर बैठ गया। तीनों मुझे एकटक से घूरे जा रही थीं।
फिर मैंने एक लम्बी सी अंगड़ाई ली और कहा- यार वो गद्दा आ गया है न..? बहुत नींद आ रही है मुझे।
मेरा इतना कहना था कि सबने मुझे सोफे से नीचे गिरा दिया और मुझ पर चढ़ कर बैठ गईं।
कोमल- अब जल्दी से बता दो नहीं तो यही जान ले लूँगी तुम्हारी।
मैं- ठीक है बताता हूँ.. पर पहले हटो तो सही।
सब अपनी जगह बैठ गईं।
‘वो आपने जो लिस्ट मुझे दिया था उसमें सबसे पहला नाम यशराज स्टूडियो का था। सो मैं वहीं गया। वहाँ जाकर मुझे चेतन जी को फाइलें देनी थीं.. पर वहाँ आज ऑडिशन चल रहे थे और चेतन जी से मुलाक़ात एक ही शर्त पर हो सकती थी कि अगर मैं किसी तरह अन्दर पहुँच पाता। सो मैंने ऑडिशन का फॉर्म भरा और अन्दर चला गया और फ़ोन अन्दर ऑफ करवा लिया गया था। चेतन जी कहीं और थे और मुझे सभी कंटेस्टेंट के साथ अलग कमरे में बिठा दिया गया था।
कोमल- तो क्या हुआ..? मुद्दे की बात तो बताओ।
मैं- फिर मुझे मजबूरी में ऑडिशन देना पड़ा।
पायल- तो इसमें कौन सी बड़ी बात है।
अब तक सब मुझे घूरे ही जा रही थीं।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: चमकता सितारा

Post by Jemsbond »


तभी मैंने अपना चैक निकाल बीच में रख दिया और कहा- ‘ये है वो बात…’
पायल चैक उठा कर बड़े गौर से देखने लगी। साथ ही ललिता और कोमल भी देख रही थीं।
अब मैं इंतज़ार कर रहा था.. क्या होगा उनके चेहरे का एक्सप्रेशन।
तभी कोमल और ललिता मेरे पैर पकड़ कर वहीं बैठ गईं और पायल मुझे चम्पी देने लग गई।
कोमल ने पुराने फिल्मों की हिरोइन की तरह- मेरे प्राणनाथ.. कृपया हमें अपनी चरणों में थोड़ी जगह दे दें। हमारी तो तकदीर ही संवर जाएगी।
ललिता ने उसी अंदाज़ में- मैं हर रोज़ आपके पैर दबा दिया करूँगी।
पायल- और जब आप थक कर घर आयेंगे.. तब मैं यूँ ही आपके सर की चम्पी कर दिया करूँगी।
मैं ने उन्हीं के अंदाज़ में- आपका इतना प्यार देख कर तो मेरी आँखों में आंसू गए।
‘चलो अब अपनी जगह पर बैठो।’
सब अपनी जगह पर बैठ गईं।
ललिता- तुम्हें एक्टिंग भी आती है? और तुमने कभी हमें बताया तक नहीं।
मैं- सच कहूँ तो मुझे अब तक नहीं मालूम कि एक्टिंग कहते किसे हैं। लोगों से सुना था कि अगर आप किसी से बड़ी ही सफाई से झूठ कह सकते हो तो आप उतने ही अच्छे एक्टर बन सकते हो.. पर तुम सब तो जानती हो मुझे झूठ कहना तक नहीं आता। मैं कैसे एक्टिंग कर सकता हूँ।
कोमल- तो तुमने ऑडिशन दिया कैसे?
मैं- वो मेरे एक्सप्रेशन्स देखना चाहते थे। हंसी, मस्ती, डर, दर्द… इन सब के एक्सप्रेशन मैं कैसे देता हूँ।
मैंने अपनी आँखें बंद की और मैंने हर शब्द के साथ याद किया उन शब्दों से जुड़े हुए अपने बीते लम्हों को और मेरे चेहरे के भाव उसी हिसाब से खुद ब खुद बदलते चले गए.. पर अब तो मुझे एक नई कहानी दी जाएगी और उस झूठी कहानी में भी मुझे ऐसी जान डालनी होगी कि दर्शकों को यकीन हो जाए कि ये बिल्कुल सच है। मैं ये सब कैसे कर पाऊँगा।
कोमल- तुम यहाँ क्यूँ आए थे।
मैं- मैं तो अपने आप से भाग रहा था.. मैं अपने दर्द से पीछा छुड़ा रहा था।
कोमल- क्या आज भी तुम डॉली को याद करते हो?
मैं- यह कैसा सवाल है..? अगर याद ना आती तो हर बार इस नाम के साथ मेरी आँखें नम कैसे हो जातीं?
कोमल- और अगर मैं कहूँ कि तुम्हारे दर्द का इलाज़ एक्टिंग ही है तो?
मैं- वो कैसे?
कोमल- जैसे आज तुमने आँखें बंद करके उन लम्हों को जीना शुरू किया। वैसे ही हर दिन जब तुम्हें कोई स्क्रिप्ट मिले तो भूल जाना कि तुम विजय हो। निर्देशक के ‘एक्शन’ कहने के साथ ही तुम उस स्क्रिप्ट के किरदार हो यही याद रखना और जब वो पैकअप कहे.. तब तुम वापस आ जाना।
मैं- और मैं वापस आना ही ना चाहूँ तो?
कोमल- मतलब?
मैं- जब मेरे दर्द का इलाज़ खुद को भूलना ही है.. तो मैं भला कुछ पलों के लिए खुद को क्यूँ भूलूं। मैं तो हमेशा के लिए भूल सकता हूँ।
कोमल- ऐसे में खुद की तकलीफ तो कम कर लोगे.. पर जो लोग तुम्हें जानते हैं उन्हें दर्द दे जाओगे।
मैं- अब जो भी हो.. मैं ऐसे घुट-घुट कर नहीं जी सकता।
पायल- अरे क्यूँ तुम लोग इतने सीरियस हो रहे हो। इतना ख़ुशी का मौका है और तुम लोग अपनी ही बातें लेकर बैठे हो। आज तो पूरी रात हंगामा होगा..
फिर वो अपने फ़ोन को स्पीकर से जोड़ कर तेज़ आवाज़ में गाने बजाने लगी।
फिर क्या था, हम सब गाने की धुन पर नाच रहे थे। उछल-उछल कर हम सब ने कमरे की हालत खराब कर दी। उस पूरी रात किसी ने मुझे सोने नहीं दिया। रात भर मुझे बीच में बिठा नॉन स्टॉप बातें करती रहीं। सुबह के साढ़े पांच बजे मुझे छोड़ कर सब अपने कमरे में गईं.. तब जाकर मैं सो पाया।
नौ बजे ललिता की आवाज़ से मेरी आँख खुली।
ललिता- उठो.. स्टूडियो नहीं जाना है क्या?
मैंने अंगड़ाई लेते हुए कहा- कम से कम नींद तो पूरी होने दे।
ललिता- अरे मेरे सुपरस्टार.. अब से कम सोने की आदत डाल लो.. अब सोने का वक़्त गया।
मैंने घड़ी की तरफ देखा तो टाइम हो चुका था और आज मैं लेट नहीं होना चाहता था। सो मैं फ्रेश होने चला गया, नहा कर कपड़े बदले जो ऑनलाइन शॉपिंग से जो हमने कपड़े खरीदे थे वो पार्सल कल शाम ही आ गया था।
आज मैं एक नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा था या दूसरे लफ्जों में अपने आप को इस दुनिया में खोने जा रहा था।
आज मुझे कहानी सुनाने को बुलाया गया था। मैंने टैक्सी की और पहुँच गया स्टूडियो।
आज वहीं गेट कीपर जो मुझे कल अन्दर आने से रोक रहा था, आज मुझे सलाम कर रहा था। मैं अन्दर पहुँच गया। चेतन जी मेरा ही इंतज़ार कर रहे थे। मैं उनके साथ एक अलग कमरे में चला गया।
चेतन जी- चाय कॉफ़ी कुछ लेंगे आप?
मैं- जी नहीं। फिलहाल तो कहानी पर ही ध्यान दे दूँ। बाद में हम साथ में लंच कर लेंगे।
चेतन जी- जैसी आपकी मर्ज़ी।
उन्होंने कहानी सुनाना शुरू कर दिया।
‘ये कहानी है एक लड़के की.. जिसके माँ-बाप का देहाँत बचपन में ही हो गया था। उसे बचपन से ही अपना ख्याल रखने की आदत थी.. उसके पास इतनी दौलत थी कि उसकी खुद की जिंदगी तो आराम से गुज़र सकती थी.. पर उसे अगर कुछ कमी थी तो बस प्यार की। बचपन में जब से एक्सीडेंट में उसके परिवार वाले चले गए थे.. तब से ही वो हर माँ-बाप में खुद के माँ-बाप को देखता। बिना प्यार की परवरिश से उसे एक मानसिक बीमारी हो जाती है ‘स्विच पर्सनालिटी डिसऑर्डर।’ ये एक ऐसी बीमारी है.. जिसमें एक ही इंसान अपने जीवन में दो अलग-अलग किरदार निभाता है। जिसका एक पहलू तो प्यार की तलाश में तड़फता रहता है.. पर वहीं दूसरा पहलू हर दिन गर्लफ्रेंड बदलता है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उस लड़के को एक ही परिवार की दो बहनों से प्यार हो जाता है।’
मैं उन्हें रोकता हुआ बोलने लगा- दो लड़कियों से एक साथ सच्चा प्यार..!
चेतन जी- यही तो ट्विस्ट है। उस लड़के को तो पता भी नहीं है कि उसके जिंदगी में दो किरदार हैं.. और इसी वजह से वो एक साथ दो लड़कियों से प्यार कर बैठता है। वो भी दोनों सगी बहनें।
उसके सच्चे प्यार की वजह से दोनों लड़कियाँ भी उसे अपना दिल दे बैठती हैं.. पर कहानी के आखिर-आखिर तक दोनों लड़कियाँ को इस सच्चाई का पता नहीं चल पाता है कि दोनों एक ही इंसान के प्यार में हैं।
कहानी के क्लाइमेक्स में दोनों लड़कियों को उसके बाप का दुश्मन उठा ले जाता है और जब वो दोनों को उस गुंडे से बचाता है.. तब जाके लड़कियों को उसकी असलियत का पता चलता है और इसके साथ ही वो लड़का भी अपनी बीमारी के बारे में जान जाता है।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Post Reply