Romance बन्धन

Post Reply
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: Romance बन्धन

Post by Jemsbond »

मोहन की निगाहें अचानक गोविन्द राम की ओर उठ गईं। उसे लगा, गोविन्द राम आंखों.ही.आंखों में उसे खा जायेंगे। उसके चेहरे पर दृढ़ता भरी मुस्कान दौड़ गई। उसने अपना हाथ रीता के हाथ में दे दिया। रीता मोहन का हाथ थामे आगे बढ़ी..... वर्मा साहब आश्चर्य से उन दोनों की ओर देख रहे थे।
गोविन्द राम की ओर देख कर वर्मा साहब ने धीरे.से कहा .
"गोविन्द.....!"
"हूं...!'' गोविन्द चौंक पड़े।
"यह लड़का कौन?"
"मेरे क्लब का मैनेजर है..... मोहन कुमार।"

"रीता से गहरी मित्रता है इसकी।"
"हां, दोनों अच्छे मित्र है।"
वर्मा साहब की आंखों में संदेह जाग उठा।
घुघरु लपक कर मोहन के पास पहुंच गया, "हैलो मि. पेट्रोल....!"
"हैलो मि. पेट्रोल ...!"
"हैलो मि. धक्का मार...!" मोहन मुस्कराया।
रीता ने कहकहा लगाया। घुघरु भी उस कहकहे में शामिल हो गया। फिर वह रीता के पास खिसककर धीरे.से बोला, “ऐ रीता! यह क्या कर रही हो?"
"क्या?" रीता ने आश्चर्य से पूछा।
-
-
"मेरी मंगेतर होकर तुमने मोहन का हाथ क्यों पकड़ रखा है?"
इससे पहले कि रीता उत्तर देती, गोविन्द राम बड़ी मेज़ा के पास गए और हाथ उठाकर मेहमानों को सम्बोधित करते हुए ज़ोर से बोले .
"आदरणीय सज्जनो....! सुनिए..... सुनिए....!"

सारे मेहमान गोविन्द राम की ओर देखने लगे!
गोविन्द राम ने ऊंची आवाज़ में कहा, "आप लोगों को यह सुनकर प्रसन्नता होगी कि आज की पार्टी केवल रीता के पास होने की खुशी में ही नहीं, बल्कि रीता की सगाई की खुशी में भी दी जा रही है।... आज मैं अपनी बेटी रीता और अपने मित्र एस. पी. वर्मा के सुपुत्र घुघरु चंद वर्मा की सगाई की घोषणा करता हूं।"
सबसे पहले घुघरु ने तालियां बजाईं। और फिर सारा हाल तालियों से गूंज उठा। लेकिन मोहन और रीता शान्त भाव से खड़े
थे।
गोविन्द राम ने जेब से एक डिबिया निकाली और रीता को देते हुए बोले, “लो
बेटी, अपने मंगेतर की उंगली में अंगूठी पहना दो।"
रीता ने डिबिया खोलकर अंगूठी निकाली। घुघरु ने भी जल्दी से अंगूठी निकाल ली और रीता की ओर खाली उंगली बढ़ाकर जल्दी से बोला, "लो रीता, जल्दी से पहना दो।"
रीता ने अंगूठी लिए मुस्कराकर घुघरु की ओर देखा, फिर वह मोहन की ओर मुड़ी
और अंगूठी उसकी उंगली में पहना दी।
सब लोग हक्के.बक्के रह गए।
घुघरु जल्दी से बोला, "अरे रीता, मेरी अंगुली इधर है.... वह तो मि. पेट्रोल की उंगली है।"
गोविन्द राम का सार बदन क्रोध से जल उठा। सारे मेहमान सन्नाटे में रह गए।
वर्मा साहब ने कहा, "गोविन्द! क्या तुमने हमें अपमानित करने के लिए बुलाया था?"
गोविन्द राम झटके से रीता के पास पहुंचकर गुस्से से बोले, “यह क्या बेहूदगी है रीता?"
"यह बेहूदगी नहीं है पापा, यह मेरा निर्णय है।"
"बको मत, मैंने धुंघरु के साथ तुम्हारी सगाई की है।"
"घुघरु को मैंने नहीं अपने पसन्द किया था पापा।"
"हाय..... यानी मैं तुम्हें पसन्द नहीं हूं?" घुघरु जल्दी से बोला।
"नहीं मि. घुघरु, अगर मैंने तुम्हें जीवन साथी के रूप में नहीं चुना तो इसका यह अर्थ नहीं कि तुम मुझे पसन्द नहीं हो। तुम आज भी मेरे उतने ही गहरे मित्र हो और भविष्य में भी रहोगे। एक मित्र के नाते मैं तुम्हें पसन्द करती हूं, लेकिन जीवन साथी के नाते मोहन बाबू को।"
___"रीता...!" गोविन्द राम गुस्से से चीख पड़े।
___ "पापा! भगवान के लिए नाराज़ न होइए। ठंडे दिल से सोचिए। आपने मुझे पिता का ही नहीं मां का भी प्यार दिया है।.... मैं मोहन को प्यार करती हूं और अपने जीवन साथी के रूप में इन्हें चुन चुकी हूं..... ऐसी दशा में क्या आप अपनी बेटी का दिल तोड़ना पसन्द करेंगे?"
गोविन्द राम होंठ भींचे खड़े रहे।
रीता शान्त स्वर में फिर बोली. "विवाह जीवन भर का साथ होता है पापा, मैं मोहन बाबू को प्यार करती हूं। इनके साथ मेरा पूरा जीवन सुख शान्ति से बीत जाएगा। अगर
आपके कहने से मैं घुघरु से विवाह कर लूं तो भी मोहन बाबू को दिल से निकाल न सकूँगी।"
फिर वह वर्मा साहब की ओर देख कर बोली, "अंकल, आप ही सोचिए.... क्या आप ऐसी बहू को घर में ले जाना पसन्द करेंगे, जो पत्नी तो आपके बेटे की कहलाए, लेकिन प्यार किसी और को करे!"
"नही," वर्मा साहब ने धीरे से कहा।
"मैंने आपको, पापा को या घुघरु को कोई धोखा नहीं दिया है। मेरी स्पष्टवादिता को अपना अपमान न समझिए। सोचिए, अगर मैं आपकी बेटी होती तो ऐसी स्थिति में आप क्या करते? क्या आप मेरी अनिच्छा से विवाह कर देते?"
"नहीं बेटी, कभी नहीं।" वर्मा साहब आगे बढ़े और रीता के सिर पर हाथ्ज्ञ फेरते हुए बोले, "मुझे बड़ी खुशी हुई बेटी कि तुमने मुझे भविष्य की एक बहुत बड़ी उलझन से बचा लिया। तुम पढ़ी.लिखी समझदार हो, बालिग हो, तुम्हें अपना जीवन साथी चुनने का पूरा अधिकार है। तुमने वही किया है जो हर समझदार लड़की को करना चाहिए।"
फिर वर्मा साहब ने गोविन्द राम से कहा, "गोविन्द राम, रीता ने जो कुछ किया है, ठीक किया है। मुझे उसका रत्ती भर भी दुख नहीं है। अब तुम गुस्सा छोड़ रीता और मोहन को आशीर्वाद दो, वरना मुझे बहुत दुख होगा।"
___ गोविन्द रात ने बड़ी कठिनाई से अपने
आपको संभाला और जबरदस्ती मुस्कराते हुए रीता के सिर पर हाथ फेरकर बोला, "तेरी खुशी ही मेरी खुशी है.... बेटी भगवान तुम दोनों को सुखी रखे।"

"पापा....!" रीता गोविन्द राम के सीने से लिपट गई।
मोहन इस तरह खड़ा था, जैसे कोई सपना देख रहा हो।
गोविन्द राम ने रीता से कहा, "तुम पार्टी जारी रखो, मैं अभी आता हूं।"
गोविन्द राम ऊपर चले गए

रीता मोहन की ओर मुड़ी।
धुंघरु पत्थर की तरह दोनों हाथ लटकाए खड़ा शून्य में न जाने किसे घूर रहा था।
मोहन ने अपनी अंगूठी उतारकर रीता की उंगली में पहना दी।
सबसे पहले वर्मा साहब ने तालियां बजाईं और फिर सारे मेहमान तालियां बजाने लगे। रीता और मोहन को आंखें खुशी से छलक उठीं।
रीता ने धीरे से कहा, "मोहन बाबू.... मैंने आपके प्यार की लाज रख ली।"
"तुम सचमुच महान हो रीता।"
और फिर तालियों के शोर में अचानक धुंघरु के जोर.जोर से रोने की आवाज उभरी
और सब लोग घुघरु की ओर देखने लगे। वर्मा साहब ने बौखलाकर इधर.उधर देखा
और फिर घुघरु की बांह पकड़ ली।

"यह क्या बदतमीजी है..... ईडियट कहीं के।"
और उसे घ्झसीटते हुए बाहर चले गए।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: Romance बन्धन

Post by Jemsbond »

(^%$^-1rs((7)
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: Romance बन्धन

Post by Jemsbond »

रीता मोहन को छोड़ने बरामदें तक आई।
मोहन ने धीरे से कहा, “अच्छा रीता, विदा।"
"जाइए।"
मोहन जैसे ही मुड़ा, रीता ने उसका हाथ पकड़ लिया। दोनों एक पल एक.दूसरे की
आंखों में देखते रहे।
अचानक रीता मोहन के सीने से लिपट गई।
"रीता..... मेरी जिन्दगी...।"
"न जाने क्यों आपसे अलग होने को जी नहीं चाह रहा है।"
"मंजिल पास आ जाए, तो आदमी धीरज खो बैठता है" रीता के बालों में हाथ फेरते हुए मोहन ने कहा, "तुमने थोड़ी.सी देर में ही जो मोर्चा जीता है, मैं उसे वर्षों में भी न जीत पाता। मुझे ऐसा लग रहा है कि तुम मेरा प्रूार ही नहीं मेरी शक्ति भी हो। मेरा सर्वस्व तुम्ही हो रीता।"
"मोहन....!"

"रात बहुत हो गई रीता, जाओ आराम करो।"
"अब हम कब मिलेंगे?"
"कल शाम ठीक पांच बजे जुहू पर..... वहीं जहां हमारे प्यार की पहली कोंपल फूटी थी।"

“आज की रात और कल का दिन कैसे बीतेगा मोहन?"
"पगली," मोहन ने रीता का चेहरा दोनों हाथों में लेकर काह, "बताऊं कैसे बिताओगी?"
"बताइए।"
मोहन ने झुककर रीता के होंठ चूम लिए।
"यह हमारे प्यार की प्रथम निशानी है। इसकी अनुभूति में डूबी कल शाम तक का
समय आराम से बिता लोगी।"
फिर वह रीता को अलग करके अपनी कार की ओर बढ़ गया। कार स्टार्ट करके उसने हाथ हिलाया। रीता ने भी प्रत्युत्तर में हाथ हिलाया। मोहन को गोविन्द राम की एक झलक दिखाई दी, जो बालकनी में खड़े देख रहे थे। जैसे ही मोहन ने उनकी ओर हाथ हिलाया वे जल्दी से आड़ में हो गए।
फिर मोहन ने कार फाटक की ओर बढ़ा दी।
कार फाटक से निकलकर थोड़ी ही दूर गई होगी कि कार की रोशनी में उसे सड़क पर दो आदमी खड़े दिखाई दिए। एक आदमी ने दूसरे का गला पकड़ रखा था और दूसरा अपना गला छुड़ाने की कोशिश करता हुए मचल रहा था।
मोहन ने एकदम ब्रेक लगाए और इंजन बंद किए बिना दरवाज़ा खोलकर तेज़ी से नीचे उतरे हुए चीखा, "कौन है?.... यह
क्या हो रहा है?"
लेकिन गला घोंटने वाले आदमी पर मोहन की आवाज़ का कोई असर न हुआ।
मोहन उसकी ओर झपटता हुआ चीखा, “खबरदार.... अलग हट जाओ।"
लेकिन वह जैसे ही उन दोनों के पास पहुंचा, किसी ने पीछे से उसके सिर पर वार किया। मोहन के हलक से एक तेज़ चीख निकली और वह दोनों हाथों से सिार थामकर
औंधे मुंह सड़क पर जा गिरा।
लड़ने वाले दोनों आदमी फुर्ती से मोहन पर झपट पड़े। दो आदमी और आ गए और चारों ने मिल कर मोहन को उठाकर अपनी कार की पिछली सीट पर डाल दिया। फिर चारों कार में जा बैठे।
कार स्टार्ट हुई और बड़ी तेज़ी से एक ओर चली गई।

रीता बुरी तरह उछल पड़ी। उसने मोहन की चीख साफ सुनी थी।
"मोहन बाबू....!" वह पागलों की तरह बड़बड़ाई।
फिर वह फाटक की ओर दौड़ती हुई ज़ोर ज़ोर से चीखने लगी "मोहन बाबू... मोहन बाबू..!"

उधर से गोविन्द राम चिल्लाए, "रीता बेटी.... यह क्या पागलपन है?"
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: Romance बन्धन

Post by Jemsbond »

रीता ने फाटक के पास पहुंचकर चीखकर कहा, “पापा .... पापा ... मैंने अभी.अभी मोहन बाबू की चीख सुनी थी।"
"ठहर जाओ, बाहर मत जाना..... मैं आ रहा हूं।"

लेकिन रीता ने उनकी बात अनसुनी कर दी। वह दौड़ती हुई फाटक से बाहर निकली। थोड़ी दूर पर ही सड़क के बीचों.बीच मोहन की गाड़ी खड़ी थी।
रीता फिर चिल्लाई, "मोहन बाबू.....! क्या हुआ मोहन बाबू?"
लेकिन उत्तर मिलने की बजाय कार गुर्राई और तेजी से आगे चली गई।
रीता कार के पीछे दौड़ती हुई चीखी, "मोहन बाबू.... मोहन बाबू...!"
पीछे से गोविन्द राम की चीख सुनाई दी, "रीता....! ठहर जाओ....!"
रीता ठिठककर रुक गई।

गोविन्द राम तेज़ी से चलते हुए रीता के पास पहुंचकर बोले, "यह क्या पागलपन है रीता! पड़ोसी सुनेंगे, तो क्या कहेंगे!"
रीता ने हांफते हुए रुआंसे स्वर में कहा, "मैंने मोहन बाबू की चीख साफ सुनी है। उसके साथ जरूर कोई दुर्घटना घटी है।"
___ "तुम्हें भ्रम हुआ है बेटी, अभी.अभी तो वह अच्छा.खास निकला था। भला उसके साथ क्या दुर्घटना हो सकती है?"
"नहीं पापा, मैंने उनकी आवाज़ पहचान ली थी। लगता था, जैसे किसी ने उन पर हमला किया हो।"
"लेकिन वह तो कार में था?"
"कार तो यहां सड़क पर खडी थी।
उनके साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई थी, तो मेरे पुकारते ही उन्होंने कार क्यों भगा
ली? रुके क्यों नहीं?"
"तुम्हें वहम हुआ है बेटी।"
"नहीं पापा, उनके साथ कोई दुर्घटना जरूर हुई है। आप अपनी कार लेकर
चलिए।"
"बको मत।" गोविन्द राम ने गुस्से से कहा।
"पापा.....!" रीता कांप उठी।
"तुम्हारा पागलपन हद से बढ़ता जा रहा है। मैंने बहुत बर्दाश्त कर लिया और अब मेरी बर्दाश्त से बाहर हो गा है।.... चलो
अन्दर चलो।"
"पापा .... मोहन बाबू...!"
"मैं कहता हूं। अंदर चलो।" गोविन्द राम ने गुस्से से चीखकर कहा। और फिर रीता की बांह पकड़कर उसे खींचते हुए अंदर चले गये।
"जाओ, जाकर आराम करो.... अभी तक तुमने मेरा प्यार देखा है, गुस्सा नहीं।"
फिर उन्होंने रीता को उसके बैडरूम में धकेल दिया और क्रोध से पैर पटकते हुए अपने बैडरूम में चले गए।
रीता ने गोविन्द राम को पहली बार इस प्रकार का व्यवहार करते देखा था। वह अभी तक इस व्यवहार का कारण नहीं समझ पा रही थी।
वह परेशान होकर अपने बिस्तर पर गिर पड़ी और फूट.फूट कर रोने लगी।
रोते.रोते न जाने कितना समय बीत गया। अचानक टेलीफोन की घंटी बजी। वह चौंककर उठ बैठी।
कुछ देर तक वह आंखें फाड़े दरवाज़े की ओर देखती रही, फिर नंगे पैर ही दरवाजे की ओर दौड़ी।
दरवाज़े से बाहर निकलते ही वह ठिठककर रुक गई। फोन गोविन्द राम के
कमरे में था। गोविन्द राम की आवाज़ सुनाई दे रही थी .
"हैलो... गोविन्द राम स्पीकिंग।"
दूसरी ओर से न जाने क्या कहा गया।
फिर गोविन्द राम ने पूछज्ञ .
"उसे होशा आया या नहीं?"
कुछ देर बाद वह बोले, "ठीक है, उस पर कड़ी निगरानी रखो।
मैं कुछ देर बाद पहुंच रहा हूं। मैं देखूगा कि वह किस तरह रीता के साथ विवाह करने के योग्य रहता है।"
फिर उन्होंने रिसीवर पटक दिया।
रीता को लगा, जैसे किसी ने उसके सिर पर वम दे मारा हो। उसने गोविन्द राम के पैरों की आहट सुनी, जो दरवाज़े की ओर आ रही थी। वह जल्दी से आड़ में हो गई। गोविन्द राम अपने कमरे से निकलकर ड्रेसिंग . रूम में चले गये।
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Jemsbond
Super member
Posts: 6659
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: Romance बन्धन

Post by Jemsbond »

(^%$^-1rs((7)
प्यास बुझाई नौकर से Running....कीमत वसूल Running....3-महाकाली ....1-- जथूराcomplete ....2-पोतेबाबाcomplete
बन्धन
*****************
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
*****************
Post Reply