Thriller कागज की किश्ती

Post Reply
rajan
Expert Member
Posts: 3302
Joined: 18 Aug 2018 23:10

Re: Thriller कागज की किश्ती

Post by rajan »

गुलफाम ने कार को एक पुराने से बंगले के भीतर दाखिल किया और उसके अर्द्धवृत्ताकार ड्राइव वे से गुजरते हुए कार को पोर्टिको में ले जाकर रोका।
उसने तब तक कार का हॉर्न बजाया जब तक एक कोई साठ साल का लेकिन चाकचौबन्द बूढ़ा बंगले से बाहर न निकल आया।
उस आदमी का नाम डॉक्टर अटल था। उसी बंगले में वह एक छोटा-सा नर्सिंग होम और क्लिनिक चलाता था।
गुलफाम कार से निकला और उसके करीब पहुंचा।
“टोनी आयेला है।” — वह डॉक्टर से बोला।
“फिर गोली खा के?” — डॉक्टर अप्रसन्न स्वर में बोला।
“हां। टांग में। बहुत तकलीफ में है।”
“यह हमेशा यहीं क्यों आता है? कहीं और जाकर क्यों नहीं मरता?”
“खुद ही पूछ लो।”
“मैं क्या पूछूं? मैंने पिछली बार बोला था कि यहां न आया करे। मैं बूढ़ा आदमी हूं, किसी मुसीबत...”
तभी एंथोनी कार से बाहर निकल आया। वह घायल टांग पर बिना जोर दिये कार का सहारा लेकर खड़ा हो गया।
“अबे, बूढ़े” — एंथोनी कठोर स्वर में बोला — “मुसीबत तब आयेगी जब तू मेरी गोली निकालने से इंकार करेगा।”
“मुझे धमकी मत दे, टोनी। अब धमकियां सहने की मेरी उम्र नहीं है।”
“शायद तेरी पोती की हो!”
“क्या?”
“जो मैडीकल कालेज में पढ़ती है। अगर तूने मेरी गोली निकालने में कोई हुज्जत की या पुलिस को खबर करने की कोशिश की तो कल जब तू मैडीकल कालेज के होस्टल में अपनी पोती के लिए फोन करेगा तो वह वहां नहीं होगी। वह फूल जैसी लड़की फूली हुई, सड़ांध मारती, लाश के तौर पर समुद्र में से बरामद होगी। यह मेरा वादा है तेरे से।”
“मैं तुझे इस काबिल छोडूंगा ही नहीं। मैं आपरेशन टेबल पर ही तेरा काम तमाम कर दूंगा।”
“और गुलफाम का काम कैसे तमाम करेगा?”
डॉक्टर ने गुलफाम की तरफ देखा।
गुलफाम बड़े खतरनाक ढंग से मुस्कराया।
“मैं” — डॉक्टर मरे स्वर में बोला — “स्ट्रेचर के साथ आर्डरली को बुलाता हूं।”
“नहीं” — एंथोनी बोला — “मैं खुद चल कर भीतर जाऊंगा। मैं नहीं चाहता कि किसी को खबर हो कि मुझे गोली लगी है। गुलफाम, मुझे सहारा दे।”
गुलफाम उसे सहारा देकर डॉक्टर के पीछे-पीछे बंगले के भीतर ले चला।
डॉक्टर ने एक बन्द कमरा खोला और एक तरफ हट गया।
गुलफाम ने एंथोनी को भीतर बिछे पलंग पर लिटा लिया।
एंथोनी ने अपना शरीर ढीला छोड़ दिया और जोर-जोर से हांफने लगा। उस का चेहरा पीड़ा से विकृत हो रहा था।
डॉक्टर के कहने पर गुलफाम ने उसके कपड़े उतार दिये।
डॉक्टर ने जख्म का मुआयना किया और बड़ी संजीदगी से सिर हिलाते हुए एक इंजेक्शन तैयार करने लगा।
“मैं यहीं गोली निकालूंगा।” — डॉक्टर गुलफाम से बोला — “यह बेहोशी का इंजेक्शन है। फिर भी यह बहुत उछले कूदेगा। इसे तुम्हीं ने सम्भालना होगा और साथ में मेरी मदद भी करनी होगी। कर सकोगे या मैं नर्सों और आर्डरलियों को बुलाऊं?”
“किसी को नहीं बुलाने का है। गुलफाम, तू जो बोलेंगा, करेंगा।” — एंथोनी बोला।
गुलफाम ने सहमति में सिर हिलाया।
डॉक्टर ने उसकी बांह में इंजेक्शन घोंप दिया।
थाने में लल्लू की तसवीरें खिंची और उसकी सारी उंगलियों के निशान लिए गए।
“अब तो तू पैसे वाला आदमी है!” — फिर अष्टेकर बोला — “कोई बड़ा वकील कर लेना। जमानत आसानी से करा देगा।”
लल्लू खामोश रहा।
“हिस्सा बराबर का मिला या कुछ कम?”
लल्लू परे देखने लगा।
“अबे, जवाब दे!”
“कैसा हिस्सा?” — लल्लू बोला।
“तुझे मालूम है कैसा हिस्सा! कल्याण की उस बैंक डकैती का हिस्सा, जिसकी वजह से तू गिरफ्तार हुआ है।”
“मेरा किसी बैंक डकैती से कोई वास्ता नहीं।”
“तेरा अक्ल से भी कोई वास्ता नहीं। साले, कभी सोचा तू जेल चला गया तो तेरी मां का क्या होगा, तेरी दादी का क्या होगा! कभी सोचा! एक तेरी वजह से कितनी जिन्दगियों का खाना खराब होगा, कभी सोचा! वो लड़की जिसके साथ तू भाग रहा था, अब सोच रही होगी कि तेरे जैसे जेल के पंछी की बीवी बनने से तो वह रण्डी ही अच्छी थी। देख लेना, वह कल फिर से धन्धा शुरू कर देगी। बल्कि आज ही रात से...”
लल्लू कुर्सी से उछला और पगलाये हुए सांड की तरह अष्टेकर पर झपटा लेकिन अष्टेकर के पांव की एक ही ठोकर ने उसे गेंद की तरह वापिस उछाल दिया। जिस कुर्सी पर वह बैठा था उसी से उलझता वह फर्श पर ढ़ेर हो गया। उसने उठकर कुर्सी पर बैठने का उपक्रम किया तो अष्टेकर ने ठोकर मार कर कुर्सी उससे बहुत परे उछाल दी। लल्लू उसके पैरों के पास फर्श पर पड़ा रहा।
“हजारे दि गैंगस्टर!” — अष्टेकर अपने जूते से उसकी पसलियों को टहोकता हुआ तिरस्कारभरे स्वर में बोला — “बैंक डकैत! हत्यारा! वाह! खूब तरक्की की! खूब नाम रोशन किया आपने जन्नतनशीन बाप का!”
“मेरे बाप को बीच में मत लाओ।” — लल्लु गुस्से में बोला।
“साले, तेरा बाप बीच में है इसीलिए तो अभी तक तू सलामत है। इसीलिए तो अपने पर झपटने की एवज में मैंने तेरे हाथ-पांव नहीं तोड़े। क्या भूल गया कि ऐसी ही हरकत की तेरे उस्ताद को छः महीने की सजा हुई थी?”
लल्लू चुप रहा।
“उठ के खड़ा हो।”
पीठ पीछे हथकड़ी लगी होने की वजह से लल्लू बड़ी मुश्‍किल से उठकर अपने पैरों पर खड़ा हुआ।
“देख। मेरी बात सुन। गौर से मेरी बात सुन। क्योंकि मैं तेरे मतलब की बात कहने जा रहा हूं। तेरे भले की बात कहने जा रहा हूं। सुन रहा है?”
“हां।”
“मुझे कल्याण की बैंक डकैती से कोई मतलब नहीं। मुझे घाटकोपर की बैंक डकैती से भी कोई मतलब नहीं। मुझे सिर्फ कत्ल से मतलब है।”
“कि-किसके कत्ल से?”
“वीरू तारदेव के कत्ल से। नागप्पा के कत्ल से। विलियम के कत्ल से। खासतौर से विलियम के कत्ल से। तू उस कत्ल के बारे में कुछ जानता है। मुझे पूरी गारन्टी है तू इन तीनों कत्लों के बारे में कुछ जानता है।”
“मैं कुछ नहीं जानता।”
“तू जानता है। जो कुछ तू जानता है, वो मुझे बताएगा तो फायदे में रहेगा। मेरा साथ देगा तो मैं तेरे खिलाफ बहुत हलका केस बना दूंगा। मैं सरकारी वकील को भी समझा दूंगा कि वह कोशिश करे कि तुझे कम से कम सजा हो। मैं यह भी कोशिश करूंगा कि जेल में तेरा वक्त बड़े आराम से कटे। तुझे बामशक्कत जेल न काटनी पड़े। तुझे कोई हलका काम मिले। अब बोल, क्या कहता है?”
“मैं किसी कत्ल के बारे में कुछ नहीं जानता।”
rajan
Expert Member
Posts: 3302
Joined: 18 Aug 2018 23:10

Re: Thriller कागज की किश्ती

Post by rajan »

“ठीक है। एक मिनट के लिए कत्ल को भूल जा और अपने उस्तादों की तरफ ध्यान दे। हजारे, मैं तेरे को तेरे फायदे की बात बोलता हूं।”
“क्या?”
“बैंक डकैती के मामले में तू टोनी और गुलफाम के खिलाफ गवाही देने की हामी भर। फिर मैं तुझे वादामाफ गवाह बनवा दूंगा। फिर तुझे सजा होगी ही नहीं। बोल, क्या कहता है?”
“मैं किसी बैंक डकैती के बारे में कुछ नहीं जानता। टोनी और गुलफाम मेरे उस्ताद नहीं। उनसे मेरी कोई यारी नहीं। मेरी उनसे सिर्फ मामूली दुआ-सलाम है और वो भी इसलिए क्योंकि हम एक ही इलाके में रहते हैं।”
“तू नहीं मानेगा।” — अष्टेकर असहाय भाव से गर्दन हिलाता बोला — “तुझे अक्ल नहीं आगी। तू लाइलाज हो चुका है। तू मरेगा।”
अष्टेकर घूमा और लम्बे डग भरता हुआ कोठरी से बाहर निकल गया।
डॉक्टर अटल ने गोली गुलफाम की हथेली पर रख दी।
“यह चौथी गोली है” — वह बोला — “जो मैंने तेरे दोस्त के जिस्म में से निकाली है। इसे कह मेरे पर एक अहसान करे और अगली बार मुझे गोली दिल या खोपड़ी में से बरामद करने का मौका दे।”
गुलफाम ने सशंक भाव से एंथोनी के कागज की तरह सफेद हो चुके चेहरे की तरफ देखा।
“ये इस वक्त कैसा है?” — उसने पूछा।
“बद्किस्मती से जिन्दा है!” — डॉक्टर बोला — “जिन्दा है फिर गोली खाकर यहां लौटकर आने के लिए।”
“एकदम चौकस कब होगा?”
“बीस-पच्चीस दिन में। लेकिन यहां से दफा होने लायक एक हफ्ते में हो जाएगा।”
“ओह! फिर तो मुझे भी एक हफ्ता यहां रहना पड़ेगा!”
“मेरी बद्किस्मती।”
बहुत जोर मारकर अष्टेकर ने उसी रोज एंथोनी फ्रांकोजा और गुलफाम अली के घरों की तलाशी के लिए सर्च वारन्ट इशू करवा लिये।
पहले वह अपने दल बल के साथ गुलफाम अली के यहां पहुंचा।
उसकी खस्ताहाल खोली में से कुछ भी न बरामद हुआ।
फिर वह एंथोनी के फ्लैट पर पहुंचा।
उसने कालबैल बजाई तो दरवाजा मोनिका ने खोला।
वह स्कर्ट-ब्लाउज पहने थी और निहायत कमसिन और हसीन लग रही थी।
“क्या है?” — मोनिका बड़ी रुखाई से बोली।
अष्टेकर के चेहरे पर बड़े सख्त भाव आए लेकिन उसने अपने आप पर जब्त कर लिया और धीरे से बोला — “एंथोनी घर पर है?”
“नहीं।” — उत्तर मिला।
“कहां गया?”
“पता नहीं।”
“कब लौटेगा?”
“पता नहीं।”
“मेरे पास यहां की तलाशी का वारन्ट है।”
“क्या!”
अष्टेकर ने उसे वारन्ट दिखाया।
“जब टोनी घर हो तो आना।” — मोनिका बोली और उसने दरवाजा बन्द करने का उपक्रम किया।
“मैं इन्तजार नहीं कर सकता।” — अष्टेकर जबरन उसे दरवाजा बन्द करने से रोकता बोला — “वारन्ट यहां की तलाशी का है। यह यहां जो भी मौजूद हो, उसे सर्व किया जा सकता है। तुम यहां मौजूद हो।”
“लेकिन...”
“रास्ते से हटो। मुझे जबरदस्ती करने पर मजबूर मत करो।”
“तुम्हें तलाश किस चीज की है?”
“किसी सूत्र की। किसी सबूत की।”
“किस चीज के सबूत की?”
“बैंक डकैती के। कत्ल के भी।”
“कत्ल!”
“हां। वीरू तारदेव का। रामचन्द्र नागप्पा का। विलियम फ्रांसिस का।”
“तुम मेरे घर में मेरे पति के कत्ल का सबूत तलाश करना चाहते हो?”
“यह तुम्हारा घर नहीं। यह टोनी का घर है। तुम इस घर में सिर्फ रहती हो। अब रास्ते से हटो।”
बड़े अनिच्छापूर्ण ढंग से उसने चौखट छोड़ी।
पुलिसिए भीतर दाखिल हुए।
तलाशी आरम्भ हुई।
तलाशी के दौरान उनकी तवज्जो सजावटी फायरप्लेस की तरफ भी गई। उन्होंने उसके सामने लगे सजावटी लट्ठे, हटाये और टीन की चादर को ठोका-बजाया।
फिर उन्होंने अष्टेकर की तवज्जो उसकी तरफ दिलाई।
उसने भी चादर को हिला-डुला कर देखा और फिर बोला — “यह चादर अलग से फिट की गई मालूम होती है।”
“हां” — मोनिका बोली — “यह न हो तो धुएं की चिमनी में से हवा और धूल कमरे में आती है। फायरप्लेस इस्तेमाल तो होती नहीं इसलिए इसके आगे यह चादर फिट करवा दी गई थी।”
“तुम्हें कैसे मालूम?”
“टोनी ने बताया था।”
“तुम्हें वाकेई नहीं मालूम टोनी कहां है?”
“क्यों? तुम्हारे पास क्या उसकी गिरफ्तारी का भी वारन्ट है?”
“नहीं। अभी नहीं। लेकिन उसका दोस्त करम चन्द हजारे पकड़ा जा चुका है।”
“लल्लू?”
“हां!”
“उसे क्यों पकड़ा? वो तो बड़ा भला लड़का है!”
“होता था भला लड़का। तभी तक जब तक टोनी से नहीं मिला था।”
“इन्स्पेक्टर, तुम मेरे सामने यूं बार-बार टोनी की इन्सल्ट नहीं कर सकते।”
“क्या कहने! टोनी के लिए इतनी वफादारी! उस शख्स के लिए इतनी वफादारी जिसका तुम्हारे हसबैंड के कत्ल में हाथ हो सकता है!”
“तुम पागल हो और खामखाह टोनी पर इलजाम लगा रहे हो। उसका विलियम के कत्ल से कोई वास्ता नहीं। विलियम का कत्ल रामचन्द्र नागप्पा ने किया था।”
“कौन कहता है?”
“टोनी कहता है।”
“वो तो ऐसा कहेगा ही!”
“यही सच है।”
“नहीं है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कहती है कि विलियम फ्रांसिस, रामचन्द्र नागप्पा और वीरू तारदेव तीनों का खून एक ही शख्स ने किया है। टोनी ने तुम्हें गलत पट्टी पढ़ाई है। नागप्पा जैसा चूहा विलियम का गला काटने की हिम्मत नहीं कर सकता। नागप्पा और विलियम का कोई मेल नहीं बैठता। दोनों में किसी भी लिहाज से कुछ भी कामन दिखाई नहीं देता। विलियम के स्टैण्डर्ड और रख-रखाव के लिहाज से विलियम नागप्पा जैसे आदमी को अपने पास बिठाने लायक नहीं समझने वाला था। फिर याद करो, विलियम का कत्ल कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुआ था। किसी ने पीछे से उसका गला काटा था।
विलियम अपनी कार में नागप्पा जैसे आदमी को क्यों बिठाता? विलियम के कत्ल का स्टाइल ही पुकार-पुकार कर कह रहा है कि यह काम किसी ऐसे आदमी का था जिस पर विलियम को भरोसा था। जो विलियम का यार-दोस्त था, करीबी था।”
“ऐसा आदमी कार की पिछली सीट पर क्यों बैठा हुआ था? विलियम के साथ क्यों नहीं बैठा हुआ था?”
“उसकी कोई वजह हो सकती है।”
“जो कि तुम्हें मालूम नहीं!”
“नहीं मालूम। मैं मौकायवारदात पर मौजूद नहीं था। मैं ज्योतिषी भी नहीं।”
“दावा तो यही करते हो!”
“नहीं करता। तुम मेरे खिलाफ हो इसलिए ऐसी बातें करती हो। देखो, नागप्पा खूनी होता तो खुद उसका उसी तरीके से खून न हो गया होता।”
“उसका खून क्यों हुआ?”
“जाहिर है कि उसकी जुबान बन्द करने के लिए। वह होश में आने पर यह साबित करके दिखा सकता था कि उसने विलियम का खून नहीं किया था। वह उस आदमी का नाम ले सकता था जिसने असल में विलियम का खून किया था।”
“मैं ये सब नहीं सुनना चाहती। अगर तुम्हारा काम खत्म हो गया हो तो बरायमेहरबानी जाओ यहां से।”
“जाता हूं। तुम्हें जो मैंने कहा है उस पर गौर करना और सोचना कि क्या तुम्हें हर वो पट्टी पढ़ लेनी चाहिए जो टोनी तुम्हें पढ़ाये।”
अपने पीछे निहायत फिक्रमन्द मोनिका को छोड़कर अष्टेकर वहां से विदा हो गया।
rajan
Expert Member
Posts: 3302
Joined: 18 Aug 2018 23:10

Re: Thriller कागज की किश्ती

Post by rajan »

अगले रोज सुबह लल्लू को मजिस्ट्रेट का सामने कचहरी में पेश किया गया।
पिछली रात उसने हवालात में काटी थी और बहुत बुरी तरह से काटी थी। एक ही रात ने उसे उसकी आने वाली जिन्दगी के लिए निहायत फिक्रमन्द बना दिया था।
खुर्शीद पता कर चुकी थी कि उस रोज सुबह लल्लू को कचहरी में पेश किया जाना था और उसकी जमानत के लिए सुनवाई होनी थी।
खुर्शीद लल्लू की मां के साथ कचहरी में मौजूद थी। उसी ने लल्लू के लिए एक वकील मुकर्रर किया था।
लल्लू के खिलाफ चार्जशीट पढ़कर सुनाई गयी।
यह सुनकर मैजिस्ट्रेट का चेहरा गम्भीर हो गया कि सशस्त्र डकैती के साथ-साथ उस पर किसी कत्ल में शरीक होने का भी शक था।
लल्लू के वकील ने इस बात की दुहाई दी कि सरकारी पक्ष ने उसके मुवक्किल के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं किया था। और यह कि लल्लू कमउम्र था और जिन्दगी में वह उसकी पहली गिरफ्तारी थी।
मैजिस्ट्रेट ने जमानत की रकम एक लाख रुपया मुकर्रर की।
लल्लू ने कातर भाव से खुर्शीद की तरफ देखा।
खुर्शीद ने आंखों ही आंखों में उसे आश्‍वासन दिया और उठ खड़ी हुई।
उसकी मां के पास एक लाख रुपया था। उसमें से पिचहत्तर हजार रुपये तो लल्लू के ही दिए हुए थे।
कल्याण थाने का इन्स्पेक्टर पेनणेकर खुद मुम्बई आकर अष्टेकर से मिला। उसने अष्टेकर को अपना परिचय दिया और मुम्बई आने का मन्तव्य बताया।
वह लल्लू को अपने इलाके में हुई वारदात की तफ्तीश के लिए कल्याण ले जाना चाहता था।
“सस्पेक्ट को अभी तुम नहीं ले जा सकते।” — अष्टेकर बोला।
“क्यों?” — पेनणेकर के माथे पर बल पड़ गये।
“क्योंकि अभी मुझे यहां उसकी जरूरत है।”
“हमें भी जरूरत है।”
“मुझे तुम्हारी जरूरत की खबर है।”
“गुड। फिर तो उसे हमारे साथ भेजने से तुम्हें कोई एतराज नहीं होगा!”
“होगा। है। तुम्हारी बैंक डकैती छोटा केस है। यहां एक बड़े केस में उसकी जरूरत है।”
“बड़ा केस!”
“हां। कत्ल का केस। ट्रिपल मर्डर का केस।”
“मुझे तुम्हारे केस से कोई मतलब नहीं। मुझे अपने केस से मतलब है। उस सस्पेक्ट को हमने तलाश किया है।”
“उसे हमने गिरफ्तार किया है।”
“वह मेरा मुजरिम है।”
“लेकिन मेरी हिरासत में है। और कुछ दिन ऐसे ही रहेगा। तुम अगले हफ्ते उसके बारे में पता करना।”
“मैं उसे आज ही साथ लेकर जाऊंगा।”
“यह नहीं हो सकता। मेरे होते यह नहीं हो सकता।”
“तुम मेरे सस्पेक्ट को यूं यहां रोके नहीं रख सकते।”
“नहीं रख सकता! मैं रखे हुए हूं।”
“मैं कमिश्‍नर साहब से बात करूंगा।”
“मेरी बला से।”
“इन्स्पेक्टर अष्टेकर, यू विल बी सॉरी।”
“एण्ड यू बिल बी मोर सो” — अष्टेकर गला फाड़कर चिल्लाया — “इफ यू डू नाट लीव इमीजियेटली। एण्ड डू नाट स्पीक इंगलिश विद मी। आई हेट पीपल स्पीकिंग इंगलिश विद मी। आई हेट स्पीकिंग इंगलिश। सो आई हेट पीपल हू मेक मी स्पीक इंगलिश। अण्डरस्टैण्ड! अण्डरस्टैण्ड, डैम यू!”
पेनणेकर हड़बड़ाकर उठा और वहां से कूच कर गया।
“अम्मा।” — खुर्शीद हड़बड़ी से अपनी मां से बोली — “वो रुपये निकाल।”
“कौन से रुपये?” — मां जान-बूझकर अनजान बनती बोली।
“अरे, वही जो मैंने तुझे कल शाम को दिये थे। लाख रुपये।”
“जब दिए थे तो वापिस क्यों मांग रही है?”
“मुझे उनकी जरूरत है।”
“जरूरत है तो नहीं देने थे! मैंने क्या तेरे से मांगे थे?”
“तब जरूरत नहीं थी। अब जरूरत है।”
“अब क्यों जरूरत है?”
“वो...वो गिरफ्तार है। मैंने उसकी जमानत करानी है। जमानत के लिए एक लाख रुपया चाहिए।”
“वो कौन? वही मरखने भैंसे जैसा लौंडा, जिसके साथ तू भाग रही थी।”
“मैं भाग नहीं रही थी।”
“जा तो रही थी! अपनी मां को छोड़ कर! जिसने तुझे पाल-पोसकर इतना बड़ा किया, किसी काबिल बनाया, उसे छोड़ कर!”
“किस काबिल बनाया?” — खुर्शीद जलकर बोली — “क्या बनाया तूने मुझे?”
“अरी कम्बख्त, रण्डी की औलाद रण्डी नहीं होगी तो और क्या होगी? रण्डी की किस्मत में कहीं इज्जत लिखी होती है?”
“मेरी किस्मत में लिखी है।”
“उस हलकट के साथ, जो जेल में है?”
“हां। वह छूट जायेगा। उसने कुछ नहीं किया है। वह नाहक पकड़ा गया है।”
“नाहक पकड़ा गया है!” — मां ने मुंह बिचकाया — “तो जा, जाकर रह इज्जत से। यहां क्यों आई है?”
“अपना रुपया लेने। कहा तो! मेरा रुपया वापिस कर।”
“वो तो मैंने खर्च लिया।”
“इतनी जल्दी कैसे खर्च लिया? कहां खर्च लिया?”
“अरी, छिनाल! अपनी मां से हिसाब मांगती है? जवाबतलबी करती है?”
“मां, मेरी रकम वापिस कर दे नहीं तो...”
“नहीं तो क्या करेगी तू?” — मां तमककर बोली।
“मैं... मैं तेरा खून पी जाऊंगी।”
“ठहर जा, हरामजादी।” — मां कहरभरे स्वर में बोली — “रण्डी की जनी। जानती नहीं किससे बात कर रही है! ठहर जा तू...”
मां ने झाड़ू से पीटकर खुर्शीद को घर से निकाला।
खुर्शीद सड़क पर आ खड़ी हुई। उसे अपने सामने अंधेरा-ही-अंधेरा दिखाई दे रहा था।
वह पास्कल के बार में पहुंची।
यहां उसने टोनी और गुलफाम के बारे में पूछा।
मालूम हुआ कल से दोनों के पांव वहां नहीं पड़े थे।
उसने दोनों को मुम्बई शहर में हर मुमकिन जगह पर ढ़ूंढ़ा।
दोनों में से किसी का भी पता न चला।
सुबह से शाम हो गई।
Post Reply