Thriller नाइट क्लब

Post Reply
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: नाइट क्लब

Post by Masoom »

पैंथ हाउस का डायनिंग हॉल काफी खूबसूरती के साथ डेकोरेट किया गया था। यूं तो पैंथ हाउस की हर चीज भव्य थी। परन्तु ऐसा लगता था, डायनिंग हॉल की साज—सज्जा के ऊपर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया गया था।
तिलक राजकोटिया की नजरें झुकी हुई थीं।
सुबह का समय था। वो डायनिंग हॉल में बैठा था और मैं उसके सामने नाश्ता लगा रही थी।
“मैं कुछ कहना चाहता हूं।” वो धीमें स्वर में बोला।
रात जो कुछ हुआ था, उसके कारण उसकी हिम्मत नहीं हो रही थी कि वो मेरे सामने नजर उठाये।
“क्या?”
“रात नशे में अगर मुझसे कोई गुस्ताखी हो गयी हो,” वह नजरें झुकाये—झुकाये बोला—”तो मैं उसके लिये माफी चाहता हूं।”
मैं धीरे से मुस्कुरा दी।
वह सचमुच सज्जन आदमी था। भला।
“मैं अपनी हरकत के लिये शर्मिंदा हूं।” तिलक राजकोटिया पुनः बोला।
“रात आपने ऐसा कुछ नहीं किया था तिलक साहब, जो आपको शर्मिंदा होना पड़े।”
“फिर भी मुझे रात तुम्हारे साथ इस तरह पेश नहीं आना चाहिये था। आइ बैग योअर पार्डन!”
“दैट्स ऑल राइट! आप नाश्ता कीजिये।”
“बट...।”
“तिलक साहब!” मैंने एक—एक शब्द चबाया—”अगर सचमुच आपको रात वाली घटना का अफसोस है, तो आप बस मेरा एक कहा मान लीजिये।”
“क्या?”
तिलक राजकोटिया की नजरें मेरी तरफ उठीं।
उसने तब पहली मर्तबा मेरी तरफ देखा।
“आप वादा कीजिये कि फिर कभी इस तरह शराब पीकर पैंथ हाउस में नहीं आयेंगे।”
तिलक राजकोटिया की आंखों में हैरानी के भाव नमूदार हुए।
उसे शायद यकीन नहीं था, मैं उससे इस तरह की बात भी कह सकती हूं।
“ठीक है।” वो बोला—”मैं वादा करता हूं। प्रोमिस।”
मेरे होठों पर मुस्कान खिल उठी।
उस दिन रात को जब तिलक राजकोटिया बिना शराब पीये पैंथ हाउस में आया, तो वह मेरी पहली बड़ी कामयाबी थी।
मुझे लगा- जैसे मैंने कारून का कोई बहुत बड़ा खजाना हासिल कर लिया हो।
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

प्यार की शुरूआत

Post by Masoom »

4
प्यार की शुरूआत

होटल में आधी रात के करीब एक बहुत भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था।
वह पार्टी तिलक राजकोटिया की तरफ से थी।
उसका एक नया शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनना शुरू हुआ था और कॉम्पलैक्स की खुशी में ही उसने वो पार्टी दी थी। बहरहाल उस पार्टी की सबसे अहम् बात ये थी कि तिलक राजकोटिया ने मुझे भी उस पार्टी में निमंत्रित किया।
हालांकि मैं पार्टी में जाते हुए डर रही थी, क्योंकि मैं अतीत में ‘नाइट क्लब’ की एक हाई प्राइज्ड कॉलगर्ल रह चुकी थी।
अगर पार्टी में किसी ने मुझे पहचान लिया तो?
तो क्या होगा?
मैं डर गयी।
लेकिन फिर मैंने अपने अंदर हौसला इकट्ठा किया।
यह खतरा तो अब मैंने उठाना ही था।
अगर किसी ने मुझे पहचान लिया, तो उसका भी कोई—न—कोई समाधान निकलेगा। अब ऐसा तो नहीं हो सकता था कि मैं उस डर की वजह से पार्टी में ही शामिल न होती।
उस रात मैंने एक बड़ा खूबसूरत भूरे रंग का कफ्तान पहना और अपने बालों को जूड़े की शक्ल में कुछ इस तरह गूंथा, जो मेरी सुन्दरता में चार चांद लग गये।
पार्टी में शहर के बड़े—बड़े गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। हर कोई बृन्दा के बारे में सवाल कर रहा था। मुझे न जाने क्यों उस क्षण बृन्दा से जलन होने लगी।
“मेरे साथ आओ।”
पार्टी चलते आधा घण्टा हो गया होगा, तभी तिलक राजकोटिया मेरे नजदीक आया और मेरा हाथ पकड़कर मुझे ले जाने लगा।
“कहां ले जा रहे हो?” मैं चौंकी।
“आओ तो!”
मैं बड़ी असमंजसतापूर्ण मुद्रा में उसके साथ—साथ चली।
तिलक राजकोटिया मुझे लेकर उस मंच की तरफ बढ़ा, जहां आर्केस्ट्रा बज रहा था।
“वहां किसलिये ले जा रहे हो?” मेरी हैरानी बढ़ी।
“चिन्ता मत करो।” तिलक राजकोटिया के होठों पर मुस्कान थी।
जबकि मैं समझ नहीं पा रही थी, तिलक राजकोटिया का अगला कदम क्या होने वाला है?
मंच पर पहुंचकर उसने मेरा हाथ छोड़ दिया।
फिर वो माइक की तरफ बढ़ा। मैं हाथ बांधे उसके बिल्कुल बराबर में खड़ी थी।
“लेडिस एण्ड जैण्टलमैन!”
तिलक राजकोटिया की आवाज पूरे हॉल में गूंजी।
सब लोग ठिठक गये। सब तिलक राजकोटिया की तरफ देखने लगे।
“फ्रेण्ड्स! मैं आज आपका परिचय अपने एक बहुत खास मेहमान से कराने जा रहा हूं।”
“य—यह आप क्या कर रहे हो?” मेरे चेहरे पर घबराहट के भाव तैर गये।
“तुम चुप रहो।” वह फुसफुसाया, फिर पहले की तरह माइक की तरफ मुंह करके बुलन्द आवाज में बोला—”इनसें मिलिये-यह है शिनाया शर्मा! बृन्दा की हरदिल अजीज दोस्त! और आज इन्हीं के कारण मुझे बृन्दा की देखभाल करने में आसानी हो रही है। मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं फ्रेन्ड्स- अगर आज यह न होतीं, तो मैं बुरी तरह टूट गया होता। बिखर गया होता। यह मेरे साथ हैं, तो मेरे पास हिम्मत है, ताकत है। मैं चाहता हूं कि आप सब लोग मिलकर इनके लिये तालियां बजायें।”
फौरन वह पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुझे वह सब कुछ काफी अज़ीब लगा।
मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि उस तरह का सम्मान मुझे जिन्दगी में पहली मर्तबा मिल रहा था। वरना आज तक तो मर्दो ने मुझे सिर्फ नंगी—बुच्ची औरत के तौर पर ही देखा था।
“थैंक्यू!” तिलक राजकोटिया की आवाज माइक पर पुनः गूंजी—”मैं इन तालियों के लिये आप लोगों का बहुत—बहुत शुक्रगुज़ार हूं। अब मेरी आप लोगों से एक रिक्वेस्ट और है।”
“तुसी बेधड़क बोलो तिलक शाह जी!” मंच के नजदीक ही खड़ा एक पगड़ीधारी सरदार बोला—”तुसी क्या रिक्वेस्ट है?”
“मैं चाहता हूं- आप लोग यहां से जाकर अपने—अपने इष्टदेव से बृन्दा की जिन्दगी के लिये मन्नत जरूर मांगें। हो सकता है- उसकी बीमारी में जो काम दवाई न कर रही हो, वह आप लोगों की दुआ कर जाये।”
“ओह- तुसी ग्रेट हो शाह जी, ग्रेट!” सरदार भावुक हो उठा—”तुसी फिक्र न करो बादशाहो, असी आज ही गुरुद्वारे में नानक साहब के सामने जाकर मत्था टेकेगा। आज ही रब से मन्नत मांगेगा।”
“धन्यवाद!”
तिलक राजकोटिया फिर मुझे अपने साथ लेकर जिस तरह मंच पर बढ़ा था, उसी तरह नीचे उतर गया।
मैंने एक सरसरी—सी निगाह तमाम लोगों पर दौड़ाई—शुक्र था, जो फिलहाल किसी ने मुझे नहीं पहचाना था।
अलबत्ता किसी बड़े आदमी के साथ रहने में कैसी गर्वोक्ति होती है, इसका अहसास भी मुझे पहली बार ही हुआ।
मैंने तिलक राजकोटिया की तरफ देखा।
वह बड़ी अनुरागपूर्ण नजरों से मेरी तरफ देख रहा था।
मैं मर्दों की फितरत की अच्छी जानकार थी। मैं खूब समझती थी- उस निगाह का क्या मतलब है? उस समय वह शत—प्रतिशत मेरे हवाले हो जाने को पूर्णतया तैयार था। उसकी आंखों में उम्मीद की चमक थी। उसकी आंखों में प्यार का सैलाब उमड़ रहा था। उस समय अगर मैं चाहती- तो बिल्कुल मदारी की तरह उसे अपनी डुगडुगी पर नचा सकती थी।
बिल्कुल शेरनी की तरह उसके ऊपर सवार हो सकती थी।
लेकिन मैंने सब्र किया।
अलबत्ता मेरा तिलक राजकोटिया से शादी करने का निश्चय अब और भी ज्यादा दृढ़ हो गया।
•••
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: नाइट क्लब

Post by Masoom »

सुबह का समय था और मैं उस क्षण बृन्दा के पास थी।
बृन्दा के गले में मैंने नेपकिन लपेटा हुआ था और खुद अपने हाथ से उसे धीरे—धीरे सूप पिला रही थी।
फिलहाल उसकी तबीयत और भी ज्यादा निढाल थी।
“कैसी तबीयत हो रही है?” मैंने पूछा।
“तबीयत कुछ ठीक नहीं है।” वह धीमी आवाज में बोली—”जरा भी हिलने—डुलने को दिल नहीं चाह रहा।”
“अगर ज्यादा बेचैनी महसूस कर रही हो, तो डॉक्टर को बुलाऊं?”
“नहीं- ऐसी कोई बात नहीं।”
मैं उसे फिर सूप पिलाने लगी।
सूप पीने में भी उसका दिल नहीं था।
तभी तिलक राजकोटिया वहां आ गया।
वह नीला सूट पहने था। नीली फूलदार टाई लगाये था और टाई में लगा सोने का पिन अलग से जगमग—जगमग कर रहा था।
उस क्षण वह काफी स्मार्ट दिखाई पड़ रहा था।
“गुड मॉनिंग ऐवरीबड़ी!”
“गुड मॉर्निंग!”
मैं मन—ही—मन मुस्कुराई।
मेरा जादू धीरे—धीरे उस पर चल रहा था।
“आज तो लगता है कि तुम सुबह काफी जल्दी जाग गयी थीं?”
“हां- मेरी आँख आज थोड़ा जल्दी खुल गयी थी।” मैंने कहा।
तिलक राजकोटिया चहलकदमी—सी करता हुआ बृन्दा के बिल्कुल बराबर में आकर बैठ गया।
“डार्लिंग!” उसने बृन्दा के बालों में बड़े प्यार से उंगलियां फिराईं—”कभी—कभी सोचता हूं, तुम्हारी इस सहेली के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है।”
“कैसा अन्याय?”
“डार्लिंग- जरा सोचो!” तिलक राजकोटिया बोला—”आखिर तुम्हारे साथ—साथ इसे भी पैंथ हाउस में कैदियों जैसी जिन्दगी गुजारनी पड़ रही है।”
“नहीं- ऐसी कोई बात नहीं।” मैंने तुरन्त कहा—”आखिर मैं अपनी मर्जी से यहां आयी थी।”
“फिर भी तुम्हें थोड़ा बहुत घूंमना—फिरना भी चाहिये शिनाया, इससे मन बहलता है।”
मैं कुछ न बोली।
मैं सिर्फ बृन्दा को सूप पिलाती रही।
“तुम एक काम करो।” तिलक राजकोटिया ने पुनःकहा।
“क्या?”
“आज रात आजाद मैदान में विकलांगों की सहायतार्थ एक ‘फिल्म स्टार नाइट’ का आयोजन किया जा रहा है। मेरे पास भी उस नाइट के पास आये हुए है।”
“फिर?”
“हालांकि वहां जाने के लिये मेरा मन नहीं है।” तिलक राजकोटिया बोला—”लेकिन अगर तुम वहां जाना चाहो, तो मैं तुम्हारे साथ चलूंगा। इससे तुम्हारा दिल बहल जायेगा।”
मेरे चेहरे पर हिचकिचाहट के भाव उभरे।
मैंने सोचा भी न था, तिलक राजकोटिया ऐसा कोई प्रस्ताव बृन्दा के सामने ही मेरे समक्ष रख देगा।
“क्या सोचने लगीं?”
“लेकिन हम दोनों के पीछे बृन्दा के पास कौन रहेगा?” मैंने थोड़ा सकुचाते हुए कहा।
“गार्ड रह लेगा। आखिर पहले भी तो वही रहता था।”
“मगर...।”
“डोट माइण्ड! बृन्दा- तुम्हीं इससे बोल दो। यह तुम्हारी परमिशन के बिना नहीं जायेगी।”
“हां—हां।” बृन्दा हकबकाकर बोली—”मैंने कब मना किया है!”
“लो।” तिलक राजकोटिया बोला—”अब तो तुम्हारी सहेली ने भी तुम्हें परमिशन दे दी।”
“लेकिन बृन्दा की तबीयत आज कुछ ठीक नहीं है तिलक साहब!”
“क्या हो गया बृन्दा को?” तिलक राजकोटिया ने बृन्दा की तरफ देखा।
बृन्दा ने तभी सूप का आखिरी घूंट भरा था, फिर वो गले में-से नेपकिन उतारकर धीरे—धीरे उससे अपना मुंह साफ करने लगी।
“बस मामूली थकान है।” बृन्दा ने आहिस्ता से कहा—”ऐसी थकान तो कभी भी हो जाती है, फिर तुम लोग दो—तीन घण्टे में तो लौट ही आओगे।”
“हां।”
“ठीक है- तुम जाओ।”
मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा था।
तिलक राजकोटिया के नजदीक आने के चांस मुझे अपने आप मिल रहे थे।
•••
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: नाइट क्लब

Post by Masoom »

रात के नौ बजे हम दोनों ‘आजाद मैदान’ में थे।
मैं मानो आकाश में उड़ रही थी।
मेरी उम्मीदों को पर लग गये थे।
हम दोनों एक साथ वी.आई.पी. गैलरी में जाकर बैठे। मैं खुद को बिल्कुल राजकुमारी जैसी फ़ील कर रही थी। पिछले चंद दिनों में जैसे तजुर्बे मुझे हुए थे, वह अविस्मरणीय थे।
मैं एक नई वैभव से भरी दुनिया से परिचित हो रही थी।
मैंने तब तक ख्वाब में भी नहीं सोचा था, दुनिया इस कदर रंगीन भी हो सकती है।
उस रात मैंने परदे पर झिलमिलाने वाले सितारों को अपने इतना करीब से देखा कि उन्हें हाथ बढ़ाकर छुआ जा सके।
रात के एक बजे का समय था- जब प्रोग्राम खत्म हुआ और हम दोनों वापस पैंथ हाउस में लौटे।
“क्या मेमसाहब सो गयीं?” मैंने लौटने के बाद गार्ड से सबसे पहला सवाल यही पूछा।
“नहीं- जाग रही हैं।”
मैं सन्न् रह गयी।
चकित्!
उस जवाब को सुनकर मेरे ऊपर घोर व्रजपात—सा हुआ था।
“लेकिन उन्हें तो अब तक सो जाना चाहिये था। क्या तुमने उन्हें सोने के लिये नहीं कहा?”
“कहा था मैडम!” गार्ड बोला—”लेकिन उन्होंने कहा, नींद ही नहीं आ रही है।”
मैं लम्बे—लम्बे डग रखती हुई बृन्दा के शयनकक्ष में दाखिल हुई।
वो तब भी जाग रही थी।
लाइट जली हुई थी।
उसकी आंखों में उस क्षण अजीब—सी बेचैनी थी। उसकी आंखों में उस तरह की बेचैनी मैंने तब भी देखी थी—जब ‘नाइट क्लब’ में आने वाले ग्राहक उसे छोड़कर मुझे बुक कर लेते थे।
“बड़ी देर में प्रोग्राम खत्म हुआ?” बृन्दा की निगाह वाल क्लॉक की तरफ दौड़ी।
“हां- हम थोड़े लेट हो गये।” मैं उसकी निगाह—से—निगाह मिलाकर बात नहीं कर पा रही थी—”लेकिन तुम्हें तो अब तक सो जाना चाहिये था।”
“बस नींद नहीं आ रही थी।”
“दवाई खाई?”
“नहीं।”
“हे भगवान!” मैं बोली—”तुम्हें क्या हो गया है बृन्दा! इसका मतलब डॉक्टर साहब ठीक ही कह रहे थे, तुम दवाई खाने में लापरवाह हो। तुम्हें अपनी जरा भी फिक्र नहीं।”
बृन्दा कुछ न बोली।
“चलो- अब सबसे पहले दवाई खाओ।”
मैंने बृन्दा की कमर के नीचे हाथ लगाया और उसे यूं आहिस्ता से उठाकर बिठाया, मानो वह सचमुच कांच की कोई नाजुक गुड़िया थी।
बृन्दा पीठ लगाकर बैठ गयी।
फिर मैंने उसे दवाई खिलाई।
“प्रोग्राम कैसा रहा?” बृन्दा ने धीमे स्वर में पूछा।
“अच्छा रहा।” मैं दवाई खिलाने के बाद बोली—”लेकिन हम दोनों का ध्यान तो तुम्हारे पास यहीं पड़ा रहा था। यह तो बार—बार तुम्हारे बारे में ही बात करने लगते थे।”
“वाकई?”
“ह—हां।” मुझे अपनी ही आवाज कपकंपाती अनुभव हुई—”सचमुच यह तुमसे बहुत प्यार करते हैं।”
बृन्दा ने कुछ न कहा।
मुझे ऐसा लगा- उसकी सशंकित दृष्टि मुझे ही घूर रही थी।
“अब तुम ज्यादा बात मत करो- बहुत रात हो चुकी है।”
मैंने बृन्दा को वापस बिस्तर पर लिटा दिया और उसके पायताने में रखा कम्बल खोलकर उसके कन्धों तक ओढ़ा दिया।
“अब तुम सो जाओ।” मैं बोली—”ज्यादा देर तक जागना तुम्हारी सेहत के लिये अच्छा नहीं है।”
बृन्दा कुछ न बोली।
उस क्षण उसकी वो खामोशी मुझे चुभती—सी लगी।
मैं लाइट बन्द करके उसके शयनकक्ष से बाहर निकल आयी। परन्तु हर क्षण मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था- मानो उसकी नजरें मेरी पीठ पर ही गड़ी हुई हैं।
मैं फैसला नहीं कर पा रही थी- मैं वह जो कुछ कर रही थी, वह सही है या गलत?
•••
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: नाइट क्लब

Post by Masoom »

उसी रात बृन्दा की किडनी में बहुत भीषण दर्द उठा।
दर्द इतना भीषण था- जैसे बृन्दा की अब जान निकली। अब निकली। वह दर्द से बुरी तरह छटपटा रही थी।
तड़प रही थी।
देखते—ही—देखते उसका पूरा शरीर पसीनों में लथपथ हो गया।
मैंने अपनी जिन्दगी में किसी के इतना तेज दर्द उठते नहीं देखा था।
“मैं डॉक्टर को बुलाता हूं।” तिलक राजकोटिया भी घबराहट में टेलीफोन की तरफ झपटा।
उसने डॉक्टर अय्यर को फोन किया।
पांच मिनट भी नहीं गुजरे, डॉक्टर अय्यर अपना किट—बैग लेकर दौड़ता हुआ वहां पहुंच गया। बृन्दा तब भी दर्द से छटपटा रही थी।
“हे मुरुगन!” बृन्दा की इतनी बुरी हालत देखकर डॉक्टर अय्यर के चेहरे पर आतंक के भाव दौड़े—”पहले तो कभी इनके इस तरह दर्द नहीं उठा था।”
“नहीं।” तिलक राजकोटिया बोला—”पहली बार दर्द उठ रहा है।”
डॉक्टर अय्यर ने अपना किट बैग एक तरफ रखा और बृन्दा के नजदीक पहुंचा।
“बृन्दा!” डॉक्टर अय्यर ने उसके दोनों कंधे पकड़कर झिंझोड़े—”बृन्दा!”
“ह—हां।” बृन्दा ने छटपटाते हुए आंखें खोलीं—”हां, डॉक्टर!”
वह पसीनों में नहा रही थी।
उसका बुरा हाल था।
“तुम्हारे किस जगह दर्द उठ रहा है?”
“क—किडनी में!” बृन्दा ने हांफते हुए कहा—”किडनी में!”
“क्या इस जगह?” डॉक्टर अय्यर ने उसके किडनी वाले हिस्से पर हाथ रखा और उसे धीरे से दबाया।
बृन्दा के हलक से वीभत्स चीख निकल गयी।
वह छटपटाई।
“क्या हुआ?”
“यहीं!” वह पीड़ाजनक मुद्रा में बोली—”यहीं दर्द उठ रहा है।”
“और यहां?”
डॉक्टर अय्यर ने उसके पेट पर एक अन्य जगह हाथ रखकर धीरे से दबाया।
बृन्दा की पुनः चीख निकली।
“यहां भी! यहां भी!! ऐसा लग रहा है—जैसे पेट में जगह—जगह आग के गोले उठ रहे हो।”
“ओह—काफी सीरियस मामला है।”
डॉक्टर अय्यर के माथे पर चिंता की ढेर सारी लकीरें उभर आयीं।
मैं भी वहीं बृन्दा के पास खड़ी उस सारे नजारे को देख रही थी।
अलबत्ता बृन्दा के जितनी बुरी तरह दर्द उठ रहा था—उसने हाथ—पैर मेरे भी फुलाकर रख दिये थे।
“अब क्या करोगे डॉक्टर?” तिलक राजकोटिया बोला।
“मैं एक इंजेक्शन लगा रहा हूँ—शायद उससे कुछ फर्क पड़े।”
डॉक्टर अय्यर ने किट बैग खोलकर इंजेक्शन निकाला और एक सीरिंज निकाली।
जल्द ही उसने इंजेक्शन तैयार कर लिया।
“ऐन्ना- अपना बाजू मोड़ लो।”
बृन्दा ने बाजू मोड़ा।
फौरन डॉक्टर अय्यर ने उसके इंजेक्शन लगा दिया।
“मैं समझता हूं- शीघ्र ही अब तुम्हें नींद आ जानी चाहिए।” डॉक्टर अय्यर, बृन्दा के बाजू को धीरे—धीरे उस स्थान से रगड़ता हुआ बोला—जहां उसने इंजेक्शन लगाया था।
रात के दो पैंतीस हो रहे थे।
मैं, डॉक्टर अय्यर और तिलक राजकोटिया- हम तीनों पैंथ हाउस के ही एक कमरे में बैठे थे।
इंजेक्शन ने जल्दी अपना असर दिखाया और मुश्किल से पांच मिनट बाद ही बृन्दा को नींद आ गयी।
अलबत्ता बृन्दा को नींद आने के बाद डॉक्टर अय्यर ने एक काम और किया था। उसने इंजेक्शन से बृन्दा का थोड़ा खून और निकाल लिया।
“यह आपने ब्लड सैम्पल क्यों लिया है?” मैंने आश्चर्यवश पूछा।
“मैं दरअसल बृन्दा का ब्लड एक बार फिर टेस्ट के लिये भेजना चाहता हूं।” डॉक्टर अय्यर कह रहा था—”मैं अब एक—एक पल की रिपोर्ट लेना चाहता हूं।”
“लेकिन आज बृन्दा के यह इतना भयंकर दर्द क्यों उठा है?” तिलक राजकोटिया बोला।
“ऐन्ना- यही बात मैं नहीं समझ पा रहा हूं। इसी बात ने मुझे चिंता में डाला हुआ है।” डॉक्टर अय्यर बोला—”दर्द उठना इत्तेफाक भी हो सकता है और ये भी सम्भव है- इसके पीछे कोई गम्भीर मामला जुड़ा हो।”
“अगर गम्भीर मामला हुआ, तब क्या होगा?”
“उसे भी देखा जाएगा- बहरहाल सब कुछ अब दूसरी ब्लड रिपोर्ट के ऊपर निर्भर है।”
फिर डॉक्टर अय्यर ने अपने किटबैग से कुछ कैप्सूल निकालकर मेरी तरफ बढ़ाये।
“इन्हें तुम अपने पास रख लो शिनाया!”
“इनका मैंने क्या करना है?”
“अगर बृन्दा के दोबारा किडनी में दर्द उठे- तो तुमने फौरन एक कैप्सूल उन्हें खाने के लिए देना है। यह कैप्सूल पेन किलर है।”
“ठीक है।”
मैंने स्वीकृति में गर्दन हिलाई।
डॉक्टर अय्यर चला गया।
•••
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Post Reply