Thriller Kaun Jeeta Kaun Hara

Post Reply
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Thriller Kaun Jeeta Kaun Hara

Post by Masoom »

डॉक्टर विश्वकर्मा तथा मोहिनी उस समय अपने बेडरूम में थे और रात के बारह बजे का समय था ।
नींद उन दोनों की आंखों से ही रफूचक्कर थी ।
दोनों परेशान थे ।
वैसे भी इस तरह के माहौल में नींद आ जाये, इस बात का सवाल ही नहीं उठता ।
काढ़ा इनाम और सलीम गिदड़ा अभी भी बाहर ड्राइंग हॉल में थे और जाग रहे थे ।
“मेरा दिल तो बहुत बुरी तरह घबरा रहा है विश्व !” मोहिनी डरे-डरे स्वर में बोली- “यह हम कैसी आफत में फंस गये हैं ?”
“चिंता मत करो माई हनी !” डॉक्टर विश्वकर्मा ने बड़े प्यार से उसका गाल थपथपाया- “हमारी हर आफत दूर होगी ।”
“लेकिन कैसे ? कैसे होगी हमारी हर आफत दूर ? वो बहुत खतरनाक आदमी हैं विश्व !” मोहिनी, डॉक्टर विश्वकर्मा से कसकर चिपट गई- “वह सचमुच कुछ भी कर सकते हैं । मैं अपने बेटे को खोना नहीं चाहती । मैं नहीं चाहती, वो उसके साथ कोई गलत हरकत करें ।”
“नहीं !” डॉक्टर विश्वकर्मा ने उसे ढांढस बंधाया- “हमारे बेटे को कुछ नहीं होगा, कुछ नहीं होने दूंगा मैं उसे ।”
“लेकिन अगर जो वह लोग कह रहे हैं, तुमने वही सब कुछ नहीं किया, तो वह हमारे बेटे के दोनों हाथ काट डालेंगे ।”
“तुम कहना क्या चाहती हो ?” डॉक्टर विश्वकर्मा के नेत्र सिकुड़े ।
“तुम सेल्युलर फोन अविनाश लोहार तक पहुंचा दो ।”
“नहीं ।”
डॉक्टर विश्वकर्मा के मुंह से चीख सी खारिज हुई ।
वह चौंका ।
“विश्व, तुम समझ नहीं रहे हो ।” मोहिनी ने टटोलकर उसे दोबारा अपनी बाहों में भर लिया- “फिलहाल इसके अलावा हमारे सामने कोई और रास्ता भी तो नहीं है । वैसे भी वो अविनाश लोहार के साथी हैं, जो बहुत ताकतवर हैं ।”
“मैं सारे हालात समझ रहा हूँ माई हनी !” डॉक्टर विश्वकर्मा बोला- “लेकिन फिर भी मैं यह काम नहीं कर सकता ।”
“क्यों ? आखिर क्यों नहीं कर सकते ?” मोहिनी झल्लाई- “क्या तुम्हें अपने बेटे की जिंदगी से जरा भी प्यार नहीं ?”
“ऐसी बात नहीं ।” तड़प उठा डॉक्टर विश्वकर्मा- “मैं अपने बेटे से उतना ही प्यार करता हूँ, जितना तुम करती हो डार्लिंग ! मगर तुम्हें तो मालूम ही है, मैंने जिंदगी में कभी कोई गलत काम नहीं किया । इसीलिए मन डरता है । जरा सोचो, अगर मैं सेल्युलर फोन अविनाश लोहार तक पहुंचाते हुए पकड़ा गया, तब क्या होगा ?”
“मैं जानती हूँ, तुम अपनी जगह ठीक हो विश्व ! परंतु फिर भी कुछ न कुछ तो हमें करना ही होगा, अपने बेटे की खातिर करना होगा ।”
“मुझे सोचने दो ।”
डॉक्टर विश्वकर्मा, मोहिनी को अपने बाहों में भरे-भरे सोचने लगा ।
रात धीरे-धीरे सरकती रही ।
सस्पेंस का माहौल बना हुआ था ।
☐☐☐
रात का कोई ढाई बज रहा था, जब बेडरूम का दरवाजा खुला और डॉक्टर विश्वकर्मा बाहर निकला ।
आधी रात के समय डॉक्टर विश्वकर्मा को बाहर निकलते देख काढ़ा इनाम और सलीम गिदड़ा दोनों चौंके ।
दोनों अपनी-अपनी जगह सजग होकर बैठे और जल्दी से उनके हाथ में रिवॉल्वर आ गये ।
“क्या हुआ डॉक्टर ?”
“रोजाना रात को मुझे अविनाश लोहार का रुटीन चेकअप करने के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है ।” डॉक्टर विश्वकर्मा ने बताया- “फिलहाल मैं वहीं जा रहा हूँ ।”
“इतनी रात गये ?”
“हां !”
काढ़ा इनाम ने अपनी रिस्टवॉच पर निगाह डाली ।
“डैडीयो, यह भला हॉस्पिटल जाने का कौन सा टैम है ?” सलीम गिदड़ा अपनी ही ट्यून में बोला ।
“आप लोगों को शायद मालूम नहीं है ।” डॉक्टर विश्वकर्मा बेहद शालीन लहजे में बोला- “किसी बहुत सीरियस पेशेंट का आधी रात के समय भी एक बार चेकअप होता है और इसे रुटीन चेकअप कहते हैं । फिलहाल अविनाश लोहार के रुटीन चेकअप की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है ।”
“ओह समझा !”
मगर सच यह है, सलीम गिदड़ा समझा कुछ नहीं था ।
“डॉक्टर !” काढ़ा इनाम अपनी जगह से उठकर खड़ा हो गया और उसके नजदीक पहुंचा- “हमने तुम्हारे को जो बात बोली थी, उसके बारे में तुमने क्या सोचा है ?”
डॉक्टर विश्वकर्मा की निगाहें काढ़े इनाम की तरफ घूमीं ।
उस वक्त वो खुद उनसे इस बारे में बात करने का इच्छुक था ।
“देखो, मैं तुम्हारा काम करने के लिए तैयार हूँ ।” डॉक्टर विश्वकर्मा ने एक-एक शब्द को बड़े नाप-तोलकर बोलते हुए कहा- “लेकिन मेरी एक शर्त होगी ।”
“कैसी शर्त ?”
“उसके बाद तुम लोग मेरा पीछा छोड़ दोगे ।”
“ठीक है, हमें तुम्हारी शर्त मंजूर है ।” काढ़ा इनाम बिना कोई सेकेण्ड गंवाए बोला ।
“तो फिर लाओ, मुझे सेल्युलर फोन दो ।”
उस वक्त साफ लग रहा था, डॉक्टर विश्वकर्मा वो काम मजबूरी में ही कर रहा था ।
उसके चेहरे से विवशता साफ दृष्टिगोचर हो रही थी ।
सलीम ने तुरंत लपककर सेंटर टेबल पर रखा सेल्युलर उठाकर डॉक्टर की तरफ बढ़ा दिया, जिसे डॉक्टर विश्वकर्मा ने पकड़ लिया था ।
“एक बात मैं तुम लोगों को और बता दूं ।” डॉक्टर विश्वकर्मा बोला ।
“क्या ?”
“मैं सेल्युलर फोन लेकर जा रहा हूँ और इसे अविनाश लोहार तक पहुंचाने की कोशिश भी पूरी-पूरी करूंगा, परंतु अगर मान लो जबरदस्त सिक्योरिटी के कारण मैं एक परसेंट सेल्युलर फोन अविनाश लोहार तक नहीं पहुंचा सका, तो इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं होऊंगा ।”
“नहीं डॉक्टर !” काढ़ा इनाम की आवाज में एकाएक बला की सख्ती भर आई- “सेल्युलर फोन तो तुमने अविनाश लोहार तक पहुंचाना ही पड़ेगा ।”
“परंतु अगर बहुत जबरदस्त सिक्योरिटी हुई तो ?”
“वह सब हम नहीं जानते ।” काढ़ा इनाम बोला- “यह तुम्हारी हैडक है कि तुम सेल्युलर फोन किस तरह अंदर ले जाते हो, परंतु अगर तुमने हमसे पीछा छुड़ाना है, तो तुम्हें हमारा यह काम तो करना ही करना होगा ।”
डॉक्टर विश्वकर्मा का चेहरा निचुड़ गया ।
मोहिनी भी बेडरूम के दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई थी और वह उनका वो वार्तालाप सुन रही थी ।
पहले की तरह वो इस समय भी बहुत भयभीत थी ।
डरी हुई ।
☐☐☐
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Thriller Kaun Jeeta Kaun Hara

Post by Masoom »

डॉक्टर विश्वकर्मा ने उस समय सफेद ओवरऑल पहना हुआ था । गले में स्टेथस्कोप लटक रहा था और उसके हाथ में किट बैग था, जिसमें ब्लड प्रेशर चेक करने वाले बॉक्स के अलावा फर्स्ट एड का दूसरा साज-सामान था ।
डॉक्टर विश्वकर्मा उस समय हॉस्पिटल में था और बड़े तेज-तेज कदमों से लिफ्ट की तरफ बढ़ा चला जा रहा था ।
उसके दिल की धड़कनें उस वक्त काफी तेज थीं ।
बार-बार माथे पर पसीने की नन्हीं नन्हीं बूंदें चुहचुहा आतीं, जिन्हें वो रुमाल से साफ़ करता । अलबत्ता वो अपनी घबराहट छुपाने का पूरा-पूरा प्रयत्न कर रहा था ।
शीघ्र ही वो लिफ्ट में सवार हो गया और उसने इंडिकेटर पैनल में लगा एक बटन दबाया ।
लिफ्ट सीधे छठी मंजिल पर पहुंचकर रुकी ।
डॉक्टर विश्वकर्मा लिफ्ट से बाहर निकला ।
हमेशा की तरह छठी मंजिल पर सिक्योरिटी का बड़ा जबरदस्त जाल फैला हुआ था ।
डॉक्टर विश्वकर्मा के बाहर निकलते ही, कई ब्लैक कैट कमाण्डोज उसके आसपास आ गये ।
“हैलो डॉक्टर !” उनमें से एक बड़ी गरमजोशी के साथ बोला ।
“ह... हैलो !”
“अभी हम लोग आपके बारे में ही बात कर रहे थे ।” वह एक दूसरे कमाण्डो की आवाज थी- “सचमुच आपकी ड्यूटी काफी सख्त है । आधी रात के समय एक बार फिर रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल आना, वाकई आपके लिए बड़ी सिरदर्द होगी ।”
“यह तो है, बट ड्यूटी इज ड्यूटी ।”
“ऑफकोर्स डॉक्टर ! ड्यूटी तो ड्यूटी ही होती है ।”
फिर एक कमाण्डो डॉक्टर विश्वकर्मा की तलाशी लेने के लिए आगे बढ़ा ।
“जैसे यह भी एक ड्यूटी है ।” वह कमाण्डो मुस्कुराकर बोला- “कि हमें रोजाना आपकी तलाशी लेनी पड़ती है, जबकि हम जानते हैं कि आपके पास से कुछ नहीं मिलेगा ।”
कई कमाण्डो हंसे ।
“इसमें क्या शक है ?”
“लेकिन फिर भी तलाशी तो लेनी ही होगी ।”
फिर उस ब्लैक कैट कमाण्डो ने बड़े औपचारिक भाव से डॉक्टर विश्वकर्मा की तलाशी लेनी शुरू कर दी ।
डॉक्टर विश्वकर्मा का दिल जोर-जोर से धड़क रहा था ।
ओवरऑल और पेंट की तलाशी लेने के बाद उस ब्लैक कैट कमांडो की निगाह डॉक्टर विश्वकर्मा के किट बैग पर जाकर ठिठकी ।
“लाइए अपना किट बैग दिखाएं ।”
“क...किट बैग ?”
हथौड़ा सा पड़ा डॉक्टर विश्वकर्मा के ऊपर ।
वह स्तब्ध खड़ा रह गया ।
“यस डॉक्टर ! किट बैग !”
“ल...लेकिन पहले तो कभी आप लोगों ने मेरे किट बैग की तलाशी नहीं ली है ।”
जोर से हंसा कमांडो ।
“यही तो हमारी स्पेशल ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाता है डॉक्टर ! कभी किसी चीज को नजरअंदाज मत करो । जब आप किसी साधारण से साधारण वस्तु को भी नजरअंदाज कर रहे होते हो, तभी दुश्मन फायदा उठाता है । ऐनी वे, क्या आपको किट बैग की तलाशी देने में कुछ ऐतराज है ?”
“नहीं ।” डॉक्टर विश्वकर्मा हड़बड़ाकर बोला- “मुझे भला क्या ऐतराज हो सकता है ।”
“गुड, वेरी गुड ! सचमुच आपको भला क्या ऐतराज हो सकता है । इसके अंदर कोई टाइम बम तो होगा नहीं ।”
कमांडो ने डॉक्टर विश्वकर्मा के हाथ से किट बैग ले लिया और फिर उसे वहीं एक टेबल पर रखकर खोल डाला ।
डॉक्टर विश्वकर्मा के दिल की धड़कन अब और भी ज्यादा बढ़ चुकी थी ।
वह बड़ी मुश्किल से अपने माथे पर चुहचुहाने वाले पसीने को रोक पा रहा था । वो जानता था, अगर उसके पसीने निकले तो फौरन राज खुल जायेगा ।
आखिर वो दक्ष कमांडोज थे । कमांडो अब किट बैग के अंदर मौजूद एक-एक चीज को उठाकर देख रहा था ।
और !
फिर उसने ब्लड प्रेशर चेक करने वाला बॉक्स उठाया ।
डॉक्टर विश्वकर्मा का दिल अब नगाड़े की तरह बजने लगा ।
उसने कसकर आंखें बंद कर लीं और मन ही मन अपने ईष्ट-देव से प्रार्थना करने लगा ।
तभी कमांडो ने वह ब्लड प्रेशर चेक करने वाला बॉक्स खोल भी डाला ।
मगर आश्चर्य !
घोर आश्चर्य !
सेल्युलर फोन उस बॉक्स में नहीं था ।
कमांडो ने जिस तरह वो बॉक्स खोला, उसी तरह सहज अंदाज में वापस बंद भी कर दिया ।
उसके बाद उसने बाकी सामान पर भी एक सरसरी सी निगाह दौड़ाई और किट बैग उठाकर वापस डॉक्टर विश्वकर्मा की तरफ बढ़ाया ।
“थैंक यू डॉक्टर !”
“व...वेलकम ।” डॉक्टर विश्वकर्मा ने अपना ओवरऑल दुरुस्त किया-“वेलकम !”
उसने वह किट बैग पकड़ा और फिर बड़ी तेजी के साथ इंटेंसिव केअर यूनिट की तरफ बढ़ा । चलते समय उसके कदमों की लड़खड़ाहट चालाक कमांडोज की निगाह से छुपी न रह सकी ।
“क्या बात है दोस्तों !” कमाण्डो बड़ी पैनी निगाहों से डॉक्टर विश्वकर्मा को जाते देखकर बोला- “आज डॉक्टर कुछ परेशान नजर आ रहे हैं ।”
“यह तो है ।”
“भई परेशानी की तो बात ही है ।” एक अन्य कमाण्डो ने कहा- “आखिर आधी रात को इन्हें रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल आना पड़ता है । और फिर सुना है, इनकी बीवी को दिखाई भी नहीं पड़ता ।”
“बिल्कुल ठीक सुना है ।”
“वाकई तब तो हिम्मत है इनकी ।”
“हिम्मत नहीं मेरे दोस्त, बल्कि बहुत बड़ी हिम्मत है ।”
☐☐☐
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Thriller Kaun Jeeta Kaun Hara

Post by Masoom »

डॉक्टर विश्वकर्मा आज बस फंसने से बाल-बाल बचा था ।
दरअसल वो सेल्युलर फोन ब्लड प्रेशर नापने वाले बॉक्स में ही रखने जा रहा था, तभी एकाएक उसका विचार तब्दील हो गया । उसने फोन उस बॉक्स में रखने की बजाय किट बैग की अंदर वाली पॉकेट में डाल लिया ।
यह इत्तेफाक ही था, जो कमांडोज ने किट बैग की वह पॉकेट खोलकर नहीं देखी ।
डॉक्टर विश्वकर्मा तेज-तेज कदमों से चलता हुआ आई.सी.यू. में पहुंचा ।
सामने ही अविनाश लोहार लेटा था और हमेशा की तरह गहरी नींद में सो रहा था ।
“मिस्टर अविनाश !” डॉक्टर विश्वकर्मा ने उसे आहिस्ता से झंझोड़ा- “मिस्टर अविनाश !”
अविनाश लोहार की तुरंत आंख खुल गई ।
आंख खुलते ही वह बेहद चाक-चौबंद दिखाई पड़ने लगा और उसने मार्शल आर्ट के कुशल योद्धा की तरह एकदम उछलकर बैठने की कोशिश की ।
“नहीं !” डॉक्टर विश्वकर्मा ने उसे तुरंत रोका- “उठो मत, बिल्कुल पहले की तरह लेटे रहो । किसी को पता भी नहीं चलना चाहिये, तुम जगे हुए हो ।”
डॉक्टर विश्वकर्मा के अंतिम शब्दों ने अविनाश लोहार के मस्तिष्क को झकझोर डाला ।
उसने बड़े सस्पेंसफुल अंदाज में उसकी तरफ देखा ।
“अ...आखिर बात क्या है डॉक्टर ?” अविनाश लोहार का विस्मित स्वर ।
“डॉक्टर नहीं, डॉक्टर मत कहो मुझे ।” डॉक्टर विश्वकर्मा छटपटाते स्वर में बोला- “क्योंकि इस समय एक डॉक्टर नहीं, बल्कि एक बेटे का मजबूर बाप तुम्हारे पास आया है ।”
“क्या मतलब ?”
अविनाश लोहार के दिमाग में और भी ज्यादा अनार-पटाखे छूटे ।
डॉक्टर विश्वकर्मा के शब्द उसे हैरानी में डाल रहे थे ।
इस बीच डॉक्टर विश्वकर्मा ने अपना किट बैग खोल डाला और फिर उसमें से सेल्युलर फोन निकालकर अविनाश लोहार की तरफ बढ़ाया ।
डॉक्टर विश्वकर्मा के हाथ में सेल्युलर फोन देखकर अविनाश लोहार चौंका ।
“य... यह... यह... ?”
“काढ़े इनाम ने भेजा है, तुम्हारे वास्ते ।”
“माय गॉड इसे तुम लेकर आए हो ?”
“हां !” डॉक्टर विश्वकर्मा का पीड़ादायक स्वर- “ऐसे गलत काम के लिए एक मजबूर बाप से बढ़िया आदमी और कौन हो सकता था । मानना पड़ेगा, तुम्हारा दोस्त काढ़ा इनाम काफी बुद्धिमान आदमी है, हद से ज्यादा बुद्धिमान ।”
अविनाश लोहार आश्चर्य से डॉक्टर विश्वकर्मा की सूरत देखता रह गया ।
☐☐☐
“वेलडन !” काढ़ा इनाम मुक्त कंठ से डॉक्टर विश्वकर्मा की तारीफ कर रहा था- “वेरी वेरी वेलडन ! रियली युअर वर्क इज प्रेजवर्दी । तुम्हारे काम की जितनी भी तारीफ की जाये, कम होगी ।”
डॉक्टर विश्वकर्मा ड्राइंग हॉल में सिर झुकाए बैठा था ।
आधी रात का समय था ।
डॉक्टर बस थोड़ी देर पहले ही हॉस्पिटल से आया था और उसने आकर यह खुशखबरी सुनाई थी कि सेल्युलर फोन अविनाश लोहार तक पहुंच गया है । वह खबर सुनते ही काढ़ा इनाम और सलीम गिदड़ा की खुशी का ठिकाना न रहा ।
“डैडीयो, हमारा यह काम करके तुमने एक बड़े संकट को अपने ऊपर आने से बचा लिया है ।”
“इसमें कोई शक नहीं ।” काढ़ा इनाम भी बोला- “वाकई तुम एक बड़े संकट का शिकार होते-होते बचे हो ।”
“देखिए, आप लोगों ने जो कहा, मैंने किया ।” डॉक्टर विश्वकर्मा सिर झुकाए-झुकाए बोला- “अब आप लोग प्लीज यहाँ से चले जाइए ।”
“क्या बात है डैडीयो, हमें अपने घर से भगा रहे हो ।” सलीम गिदड़ा अपनी ही ट्यून में बोला- “क्या इतने बुरे हैं हम ?”
“अच्छे बुरे की बात नहीं है । मैं आप लोगों को अब बस यहाँ और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता । वैसे भी आप लोगों की मौजूदगी के कारण मेरी बीवी काफी भयभीत है । काफी डरी हुई है ।”
सलीम गिदड़ा ने फिर कुछ कहने के लिए मुंह खोला, परंतु तभी काढ़े इनाम ने आंखों ही आंखों में कुछ इशारा करके उसे बोलने से रोका ।
“ठीक है ।” काढ़ा इनाम रिवॉल्वर हाथ में पकड़े-पकड़े बोला- “अगर तुम हमें अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकते डॉक्टर तो हम चले जाते हैं लेकिन... ।”
“लेकिन क्या ?”
“लेकिन जाने से पहले हम तुमसे एक बात जरूर कहेंगे ।”
“क...क्या ?” डॉक्टर विश्वकर्मा ने खाली-खाली निगाहों से काढ़े इनाम की तरफ देखा ।
जबकि काढ़ा इनाम, डॉक्टर विश्वकर्मा के नजदीक जाकर खड़ा हो गया था ।
“हम तो जा रहे हैं डॉक्टर !” वह उसे साफ-साफ धमकाता हुआ बोला- “लेकिन हमारे जाने के बाद भी यह मत समझना कि तुम हमारे शिकंजे से आजाद हो गये हो । अगर तुमने हमारे पीछे यह राज ब्लैक कैट कमांडोज तक पहुंचाया कि अविनाश लोहार के पास सेल्युलर फोन है और वह सेल्युलर फोन तुमने ही उसे दिया है, तो फिर तुम्हारी खैर नहीं । तो फिर तुम्हारे बेटे और बीवी का वही हश्र किया जायेगा, जो तुम्हें बताया गया है ।”
“नहीं !” डॉक्टर विश्वकर्मा ने अपने अधरों पर जबान फेरी- “मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा ।”
“गुड ! इसी में तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की भलाई है, अब हम लोग चलते हैं ।”
“गुड बाय डैडीयो !”
सलीम गिदड़ा ने भी बड़ी स्टाइल से अपना हाथ हिलाया ।
फिर वह दोनों रात के अंधेरे में ही वहाँ से कूच कर गये ।
उनके जाते ही डॉक्टर विश्वकर्मा ने छुटकारे की सांस ली ।
जबकि मोहिनी एक बार फिर उससे आकर चिपट गई थी और सुबक पड़ी ।
“डोंट वरी !” डॉक्टर विश्वकर्मा ने उसकी पीठ थपथपाई- “डोंट वरी ! अब कुछ नहीं होगा । आफत टल चुकी है ।”
मोहिनी का शरीर फिर भी उससे चिपटा हुआ धीरे-धीरे सूखे पत्ते की भांति कांपता रहा ।
☐☐☐
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Thriller Kaun Jeeta Kaun Hara

Post by Masoom »

उधर सेल्युलर फोन पहुंचते ही अविनाश लोहार के अंदर एक नई शक्ति का संचार हो चुका था ।
उसे लग रहा था, अब वो अपने बाबा का सपना पूरा कर पायेगा ।
रात उसने किसी तरह गुजारी । दिन निकलते ही वह सेल्युलर फोन लेकर सीधे टॉयलेट में जा घुसा और उसने वहाँ से काढ़े इनाम का टेलीफोन नंबर डायल किया ।
काढ़े इनाम के पास भी एक सेल्युलर फोन था ।
“हैलो !” काढ़े इनाम की आवाज आई ।
“मौहम्मद इनाम !” अविनाश लोहार उसकी आवाज सुनकर बेहद गरमजोशी के साथ बोला- “कैसे हो मेरे दोस्त ?”
“अच्छा हूँ मेरे बादशाह ! यह कान तुम्हारी आवाज सुनने को तरस गये थे । तुम्हारी आवाज सुनकर अच्छा लग रहा है ।”
“मैं तुम्हारी भावनाएं समझ सकता हूँ ।” अविनाश लोहार जज्बाती होकर बोला- “तुम नहीं जानते, यह एक सेल्युलर फोन मेरे कान तक पहुंचाकर तुमने कितना बड़ा काम अंजाम दिया है । अब मैं कैद में रहकर भी वो सारे काम कर सकूंगा, जो एक आजाद आदमी कर सकता है ।”
“लेकिन तुम करना क्या चाहते हो बादशाह ?”
“मैं चार खून करना चाहता हूँ ।”
“च...चार खून ?”
धमाका सा हो गया काढ़े इनाम के दिमाग में ।
वह चिहुंका ।
“लेकिन इधर इंडिया में तुम चार खून किसके करना चाहते हो बादशाह ? यहाँ तुम्हारा कौन दुश्मन पैदा हो गया ?”
“हैं मेरे चार दुश्मन, जो मेरी इस खतरनाक जिंदगी के सूत्रधार हैं । जिनकी बदौलत मैं एक साधारण ‘बबलू’ से पहले अविनाश बना और फिर दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी अविनाश लोहार । अब मैंने उन्हीं चारों को जहन्नुम रसीद करना है । और यह इस अविनाश लोहार की जिंदगी का आखिरी मिशन भी होगा ।”
“नाम क्या हैं उन चारों के बादशाह ?”
“अर्जुन मेहता, वह मद्रास का एक बड़ा उद्योगपति है ।” अविनाश लोहार एक-एक के बारे में बताता हुआ बोला- “विजय पटेल, वह इण्डियन क्रिकेट टीम में कहने को फास्ट बॉलर है, लेकिन ऑलराउंडर जैसी हैसियत रखता है । नागेंद्र पाल, वह समाजवादी पार्टी का बड़ा नेता है । शशि मुखर्जी, वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार है । वह चारों अपने-अपने क्षेत्र की हस्तियां हैं । उनमें से हर आदमी अपने आपमें एक तोप है ।”
“थैंक यू बादशाह ! थैंक्यू ! तुमने इस मौहम्मद इनाम को उन चारों शैतानों के नाम बता दिए, बस इतना ही बहुत है । अब वह चाहे कितनी ही बड़ी तोप क्यों न सही, बहुत जल्द तुम्हें उन चारों की मौत की सूचना मिलेगी ।”
“नहीं मौहम्मद इनाम !” अविनाश लोहार गुर्रा उठा- “नहीं ! तुम उन चारों की हत्या नहीं करोगे । तुम उन चारों को छुओगे भी नहीं । वह चारों मेरे शिकार हैं, उन्हें सिर्फ और सिर्फ मैंने मारना है ।”
“लेकिन तुम इस वक्त कैद में हो बादशाह !” काढ़ा इनाम विस्मयपूर्वक बोला- “और कमांडोज के सख्त पहरे में हो । ऐसी परिस्थिति में तुम उन चारों की हत्या कैसे कर सकते हो ?”
“ऐसी परिस्थिति में ही उन चारों की हत्यायें करनी हैं मौहम्मद इनाम !” अविनाश लोहार की आवाज भभकी हुई थी- “और हत्यायें भी बेहद विशिष्ट अंदाज में करनी है । सच तो ये है, उन चारों को मार डालना मेरा उद्देश्य नहीं है, बल्कि उन चारों को इस तरह मार डालना मेरा उद्देश्य है, जो कानून के बड़े-बड़े महारथी चौंक उठे । जो वह चारों हत्यायें कानून के बड़े-बड़े दिग्गजों के लिए अब तक की सबसे बड़ी सनसनीखेज ‘अनसुलझी पहेली’ बन जाये । तभी मेरी जीत होगी । मैंने आज से बारह साल पहले इसी भारत भूमि पर किसी से वादा किया था मौहम्मद इनाम ! मैं कानून-व्यवस्था की कमजोरी एक दिन दुनिया के सामने लाऊंगा । मैं सबको चीख-चीखकर बताऊंगा, अदालतों में जो कुछ कहा जाता है, अदालतों में जो कुछ साबित होता है, वो हमेशा सच नहीं होता । सबूत हमेशा सच नहीं बोलते ।”
“य...यानि तुम वो चारों हत्यायें बड़े धमाकेदार अंदाज में करना चाहते हो बादशाह !”
“बिल्कुल ।”
“लेकिन धमाकाखेज अंदाज में हत्या करने के लिए योजना भी बहुत धमाकाखेज चाहिये होती है बादशाह ! क्या तुमने योजना बना ली है ?”
“अभी योजना नहीं बनी, लेकिन अब योजना बनेगी । मुझे बस सेल्युलर फोन का इंतजार था । सच तो ये है सेल्युलर फोन आने से ही योजना बनने की शुरुआत हो चुकी है ।”
“यह तुम क्या कह रहे हो ?”
“मैं बिल्कुल ठीक कह रहा हूँ ।”
“लेकिन इस तरह योजना कैसे बनेगी बादशाह ?”
“वो भी सुनो ! कल से तुम मुझे रोजाना सभी अखबारों की प्रमुख हेडलाइन पढ़कर सुनाया करोगे ।”
“अखबारों की हेडलाइन !”
“हां !”
“अ...अखबारों की हेडलाइन से योजना बनेगी । मैंने तो पहले कभी नहीं सुना कि किसी अपराधी ने इस तरह हत्या की योजना बनाई हो ।”
हंसा अविनाश लोहार ।
“जिस तरह तुमने पहले कभी यह नहीं सुना कि इस तरह हत्या की योजना बनाई गई, उसी तरह तुम यह भी नहीं सुनोगे कि हत्या करने के लिए पहले कभी ऐसी कोई योजना बनी । वो अपने आपमें अद्भुत योजना होगी । दरअसल जब हम कुछ नया करना चाहते हैं, तो हमारे लिए यह भी जरूरी बन जाता है कि हम उसका आधार भी कुछ नया चुनें । इसीलिए हत्या की योजना बनाने के लिए मैंने इस बार अखबारों की हेडलाइन को चुना है ।”
“मेरे तो कुछ समझ नहीं आ रहा है ।”
“तुम्हें कुछ समझने की जरूरत भी नहीं है । तुमसे जो कहा जा रहा है, सिर्फ वह करो ।”
“ठीक है बादशाह ! मैं कल से तुम्हें अखबारों की हेडलाइन पढ़-पढ़कर सुनाऊंगा ।”
“गुड !”
“इसके अलावा मैंने तुम्हें एक खुशखबरी और सुनानी है बादशाह !”
“क्या ?”
“मैंने सलीम गिदड़ा को भी अपने साथ जॉइंट कर लिया है । सेल्युलर फोन तुम्हारे तक पहुंचाने वाली योजना हम दोनों ने मिलकर ही बनाई थी ।”
“गुड, यह तो वाकई अच्छी खबर है । अब मैं फोन बंद करता हूँ । मेरा ज्यादा देर टॉयलेट में रहना मुनासिब नहीं है, लेकिन एक बात ध्यान रहे मौहम्मद इनाम !”
“क्या ?”
“तुम कभी भी मुझे फोन नहीं करोगे ।” अविनाश लोहार सख्ती के साथ ताकीद करता हुआ बोला- “जब भी फोन करना होगा, मैं तुम्हें फोन करूंगा ।”
“क्यों ?”
“क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई कमांडो या डॉक्टर मेरे पास खड़ा हो और मेरे सेल्युलर फोन की घंटी बजने लगे । यह खतरनाक होगा । फ़ौरन मेरे सेल्युलर फोन का राज खुल जायेगा ।”
“ठीक है बादशाह ! हमारी तरफ से कोई फोन नहीं किया जायेगा । लेकिन तुम फोन कब करोगे ?”
“कल इसी समय ! तुम बस अखबारों की हेडलाइन सुनाने के लिए तैयार रहना ।”
“ओ.के. बादशाह !”
“गुड बाय !”
“गुड बाय !”
अविनाश लोहार ने अपने सेल्युलर फोन का स्विच ऑफ कर दिया ।
फिर उसने सेल्युलर फोन पायजामे की इलास्टिक के नीचे फंसाया और खामोशी के साथ टॉयलेट से बाहर निकल गया ।
हमेशा की तरह बाहर दो कमांडोज पहरे पर थे, मगर किसी को उस पर शक नहीं हुआ था ।
☐☐☐
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Masoom
Pro Member
Posts: 3034
Joined: 01 Apr 2017 17:18

Re: Thriller Kaun Jeeta Kaun Hara

Post by Masoom »

सलीम गिदड़ा बड़ी बेचैनीपूर्वक सुई वालान वाले फ्लैट में इधर-से-उधर घूम रहा था ।
उसके चेहरे पर गहन कौतुहलता के निशान थे ।
“नहीं !” वह टहलते हुए बार-बार अपनी गर्दन इधर-से-उधर हिलाता- “नहीं, मेरे तो कुछ समझ में नहीं आता बड़े भाई !”
काढ़ा इनाम उस समय एक कुर्सी पर बैठा हुआ चाय के छोटे-छोटे घूँट भर रहा था ।
“क्या समझ में नहीं आता ?”
“यही कि अखबारों की हेडलाइन्स से हत्या की योजना कैसे बन सकती है । इम्पॉसिबल ! किसी भी हालत में नहीं बन सकती है । ऐसी बात तो मैंने आज तक अपनी जिन्दगी में कभी सुनी ही नहीं ।”
“जरूरी नहीं है मेरे दोस्त !” काढ़ा इनाम ने चाय का कप खाली करके टेबल पर रखा- “कि इंसान अपनी जिन्दगी में जो बात पहले कभी सुनता है, वही सही होती है । कभी-कभी करिश्मे भी होती हैं । और करिश्मे हमेशा नए विचारों की बदौलत ही होते हैं । जरूर बादशाह के दिमाग में कुछ-न-कुछ होगा, जो बादशाह ने अखबार की हेडलाइनों से योजना बनाने की बात कही है । वैसे भी बादशाह के दिमाग की तह तक पहुँचना हम किसी के बसका नहीं होता । हाँ, मैं एक बात जरूर कहूँगा ।”
“क्या ?”
“बादशाह को मैं जितना जानता हूँ, उसकी बिना पर मैं एक बात जरूर कह सकता हूँ । बादशाह कभी कोई बात खामखाह नहीं सोचता ।”
“यानि हत्या की योजना इसी तरह अखबारों की हेडलाइनों से बनेगी ?” सलीम गिदड़ा ठिठककर बोला ।
उसके चेहरे पर हैरानी के भाव पैदा हुए ।
“बिल्कुल ।”
“बड़े भाई, तब तो एक बात मैं भी कहूँगा ।”
“क्या ?”
“अगर वह योजना इसी तरह बनी, तो वह एक चमत्कारी योजना होगी ।”
“बिल्कुल, वो एक चमत्कारी योजना ही होगी, जो सबको बुरी तरह चौंकाकर रख देगी । पूरे देश में उस योजना के कारण हड़कंप मच जायेगा । फिलहाल बादशाह ने हमें जो काम सौंपा है, हमें सिर्फ वो करना है । देश के जितने भी बड़े-बड़े अखबार हैं, कल से हमें वो सब अखबार खरीदने शुरू करने होंगे ।”
“यह काम मेरा है बड़े भाई !” सलीम गिदड़ा बोला- “कल से अखबार मैं खरीदूंगा ।”
☐☐☐
फिर दस दिन बड़ी खामोशी के साथ गुजर गये ।
अगर उन दिनों को गहरी हताशा और अवसाद के दिनों के तौर पर याद किया जाये, तो कुछ गलत न होगा ।
काढ़ा इनाम और सलीम गिदड़ा रोजाना कोई बीस से भी ज्यादा अखबार ध्यानपूर्वक पढ़ते, उन पर निशान लगाते और फिर जब अविनाश लोहार का फोन आता, तो वह उसे हर न्यूज़ पढ़कर सुनाते ।
परन्तु उन दस दिनों में ऐसी एक भी न्यूज़ नहीं मिली, जिसके आधार पर हत्या की एक बहुत धमाकाखेज योजना बनाई जा सकती ।
इससे वह दोनों परेशान हो उठे ।
सच तो ये है, काढ़े इनाम का विश्वास भी अब डगमगाने लगा था ।
“बड़े भाई !” सलीम गिदड़ा एक दिन सुबह के वक्त अखबार पढ़ता हुआ बोला- “मुझे तो नहीं लगता, इस तरह कोई योजना बनेगी । इस तरह कोई नतीजा निकलेगा ।
काढ़ा इनाम खामोश रहा ।
आज उसने एकाएक सलीम गिदड़ा की बात का विरोध नहीं किया था ।
“और अभी तो मुझे यही समझ नहीं आ रहा है ।” सलीम गिदड़ा आगे बोला- “कि बादशाह आखिर खबरें सुन-सुनकर हत्या की योजना कैसे बनाना चाहते हैं ? इस तरह कैसे बेल मुंडेर पर चढ़ेगी ?”
काढा इनाम चुपचाप अखबार पढ़ता रहा ।
उस समय यही सारे प्रश्न उसके दिमाग को भी झंझोड़ रहे थे ।
☐☐☐
कैसे कैसे परिवार Running......बदनसीब रण्डी Running......बड़े घरों की बहू बेटियों की करतूत Running...... मेरी भाभी माँ Running......घरेलू चुते और मोटे लंड Running......बारूद का ढेर ......Najayaz complete......Shikari Ki Bimari complete......दो कतरे आंसू complete......अभिशाप (लांछन )......क्रेजी ज़िंदगी(थ्रिलर)......गंदी गंदी कहानियाँ......हादसे की एक रात(थ्रिलर)......कौन जीता कौन हारा(थ्रिलर)......सीक्रेट एजेंट (थ्रिलर).....वारिस (थ्रिलर).....कत्ल की पहेली (थ्रिलर).....अलफांसे की शादी (थ्रिलर)........विश्‍वासघात (थ्रिलर)...... मेरे हाथ मेरे हथियार (थ्रिलर)......नाइट क्लब (थ्रिलर)......एक खून और (थ्रिलर)......नज़मा का कामुक सफर......यादगार यात्रा बहन के साथ......नक़ली नाक (थ्रिलर) ......जहन्नुम की अप्सरा (थ्रिलर) ......फरीदी और लियोनार्ड (थ्रिलर) ......औरत फ़रोश का हत्यारा (थ्रिलर) ......दिलेर मुजरिम (थ्रिलर) ......विक्षिप्त हत्यारा (थ्रिलर) ......माँ का मायका ......नसीब मेरा दुश्मन (थ्रिलर)......विधवा का पति (थ्रिलर) ..........नीला स्कार्फ़ (रोमांस)
Post Reply