Romance जलन

Post Reply
rajan
Expert Member
Posts: 3353
Joined: 18 Aug 2018 23:10

Re: Romance जलन

Post by rajan »

सुलतान सल्तनत का काम देखने लगे, मगर उसकी याद उनके दिल से न गई। जब कभी उसकी बाद आ जाती, उनका हृदय अधीर हो उठता था, कभी-कभी तो वे करवट लेते-लेते सुबह कर देते थे।

रात्रि के समय सुलतान पलंग पर उदास बैठे हुए थे। मेहर की याद ने उन्हें व्याकुल बना रखा था। वे नाना प्रकार के विचारों में बह रहे थे कि सहसा द्वार पर किसी का स्वर सुनकर, उन्होंने उधर देखा।

चौंक पड़े थे। बोले-*अजूरी, तुम!"

द्वार पर सचमुच अजूरी ही खडी थी। उसके हाथों में मदिरा का प्याला था। वह धीरे-धीरे आगे बढ आई।

सुलतान ने पूछा- "तुम कब आई अजूरी ?"

*आज ही आई हूं, जहाँपनाह ! ज्योंही आपका आना सुना, आपको शरबते-अनार पिलाने के लिए दिल बेताब हो गया।"

"अच्छा किया तुमने...।" सुलतान बोले। हाथ बन कर उन्होंने प्याला ले लिया—"मेरी दिलचस्पी के लिए तुम्हारा होना जरूरी भी था।"

सुलतान ने आज बहुत दिनों के बाद मदिरा पी थी। कई प्याले खाली हो गये। धीरे-धीरे उनके मस्तिष्क पर मदिरा ने प्रभाव डालना आरम्भ कर दिया।

वे बोले- आओ अजूरी!* उन्होंने अजूरी को अपने पास खींच लिया— बादशाहों की जिंदगी भी एक अजीज जिन्दगी है। दिन-रात शराब और औरतों में डूबे रहने पर भी उनका दिल जो चाहता है वह नहीं मिलता।"

“ठीक फरमा रहे हैं, आलीजाह!” ...अजूरी ने कहा।

सुलतान बहक रहे थे—“दिल की हालत पूछ रही हो न?...दिल में तो इतनी जलन है मानो आग लगी है। ताज्जुब करती हो?...नहीं अजूरी में सच कहता हूं। यों तो दुनिया के हर एक आदमी के दिल में जलन होती है। किसी के दिल में जलन है दौलत के लिए, किसी के जिगर में जलन है इज्जते-इशरत पाने के लिए, किसी के दिलों-दिमाग में है अपने दिलबर की मुहब्बत पाने के लिए यह सभी तो जलन हो है ! गरज यह कि दुनिया का कोई भी शख्स 'जलन से बचा नहीं है...मेरे जिगर में भी जलन है। मेरा दिल पहले से अब ज्यादा परेशान है। सब कुछ है, मगर मेरा दिल यहां से बहुत दूर है—वहाँ ! मेहर के पास है।"

"मेहर के पास?" --अजूरी ताज्जुब से बोली।

"तब क्या समझ रही है, हो कि मैं सिर्फ तुम्हें ही चाहता हूं। तुम तो तितली हो। मेरे पास सिर्फ अपनी जवानी लुटाने के लिए आयी हो, मुहब्बत करने के लिए नहीं। मुहब्बत करने की शक्ल दुसरी होती है, अजरी तुम्हारे चेहरे की तरह उसमें बेशर्मी नहीं रहती, तुम्हारी तरह बेदर्द होकर वह मेरे सामने नहीं खडी हो सकती...और एक...एक प्याला और दो...ऐं! तुम्हारा मुंह उदास हो गया है?...और यह क्या? आंसू? वल्लाह! यह भी कोई बात थी जो आंसू निकल आये...अच्छा! यह लो।" और सुलतान ने अजूरी के अधरोष्ठ पर चुम्बन की एक हल्की -सी मुहर लगा दी।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
User avatar
SATISH
Super member
Posts: 9811
Joined: 17 Jun 2018 16:09

Re: Romance जलन

Post by SATISH »

(^^^-1$i7) 😱 बहुत ही मस्त स्टोरी है राजनभाई एकदम लाजवाब अगले अपडेट का इंतजार है 😋
rajan
Expert Member
Posts: 3353
Joined: 18 Aug 2018 23:10

Re: Romance जलन

Post by rajan »

दरबारे-आम लगा था। अमीर-उमराव सभी अपने स्थान पर बैठे थे।
उसी वक्त प्रहरी ने आकर सुलतान को झुककर अभिवादन करते हए कहा— आलीजाह! कुछ गांव वाले एक औरत के साथ इन्साफ के लिए दरे-दौलत पर हाजिर हैं और शहंशाह की कदमबोसी की आरजू रखते हैं।"

"इजाजत है...।" शहंशाह ने कहा। प्रहरी चला गया।

थोड़ी ही देर बाद दरबार में, कुछ गांव वालों ने एक औरत के साथ प्रवेश किया। उनमें से चार आदमी एक शव को उठाये हए थे। उस औरत को देखते ही शहजादा परवेज सिर से पैर तक कांप उठा। वह औरत दूसरी कोई नहीं—फातिमा थी।

"क्या है?" शहंशाह ने पूछा- क्या चाहते हो?"

"यह यतीम लड की इंसाफ चाहती है, गरीबपरवर!" एक ने कोर्निश कर रहा।

"वजीरे-आजम! दरियाफ्त करो इस लडकी से कि यह किस बात की फरियाद लेकर आई है ?" सुलतान ने हुक्म दिया।

वजीर के कुछ पूछने से पहले ही गांव वालों ने वह शव लाकर सुलतान के आगे लिटा दिया। एक ने हाथ बढकर शव का ढंका मुंह खोल दिया।

उसका मुंह देखते ही शहजादे की उल्टी सांसें चलने लगीं।

“या खुदा ! अब क्या होगा? इसका खून करने के जुर्म में सजाये-मौत?" मन-ही-मन परवेज बडबड उठा।

"यह क्या ? लाश!" सुलतान बोले-"किसकी लाश है यह?"

*गरीब परवर! यह है इस गरीब लडकी के भाई की लाश। आपकी सल्तनत में ऐसा जुल्म, ऐसा अंधेर कभी नहीं हुआ। या खुदा !"

वह लड की रोती हुई बोली- आलीजाह ! जहाँपनाह ! मैं अपने बेगुनाह भाई का इंसाफ कराने आई हूं। इस दुनिया में मेरा अपना कहने के लिए सिर्फ यही मेरा भाई था—बह भी आपके महल के एक शख्स के हाथों मौत का शिकार हुआ! या अल्लाह ! मैं कहीं की न रही।"

"बात साफ-साफ करो। मेरे महल के किस आदमी ने तुम्हारे भाई की जान ली है—किसने तुम्हारी दुनिया उजाड है? बोलो! में कुरान और खुदाये पाक की कसम खाकर कहता हूं कि तुम्हारा पूरा-पूरा इंसाफ करूंगा। तुमने सुना है न? सुलतान काशगर का इंसाफ है, खून का बदला खून-जान का बदला जान। बोलो, कौन है वह शख्स, जिसने इंसाफ की धधकती भट्टी में अपने आपको झोंकने की कोशिश की है...?"

और उनकी दृष्टि दरबार में उपस्थित लोगों में इतस्तत: घमने लगी, कदाचित् यह पता लगाने के लिए कि कौन अपराधी है? आज तक सुलतान की आंखों ने कभी धोखा नहीं खाया था। अपराधी की सूरत देखते ही पहचान जानते थे।

"उस शख्स का नाम लेते हुए जमीन फट जाएगी, आलमपनाह वह यहीं पर मौजूद है...।" फातिमा ने सिसकियों लेते हुए कहा।

“यहीं मौजूद है?" शहंशाह ने पूछा। उनकी दृष्टि अभी तक एक-एक दरबारी को आकृति पर गौर से पड रही थी।
rajan
Expert Member
Posts: 3353
Joined: 18 Aug 2018 23:10

Re: Romance जलन

Post by rajan »

एकाएक उसकी दृष्टि शहजादे पर आकर रुक गई। शहजादा कांप उठा, साथ ही सुलतान भी। तो क्या शहजादा ही उसका भाई ही, मुजरिम है। या खुदा! यह कैसा कहर? अपने सगे भाई को, जिसे वे अपनी जान से भी बढ़ कर चाहते हैं किस तरह सजाये मौत दे सकेंगे?

शहंशाह पर मूर्छा-सी आ गई, मगर उनकी मूर्छा को किसी ने भी लक्ष्य नहीं किया, क्योंकि सुलतान ने अपने हृदय में उठते हुए तूफान का क्षणमात्र में शमन कर लिया था।

"तुम...! तुम...! शहजादे खड हो जाओ..." सुलतान ने कठोर स्वर में कहा।

यद्यपि उनका हृदय जल रहा था, तथापि इस समय उनके सामने न्याय की दीवार खडा थी, जिसे लांघकर निकल जाना कठिन था। सारे दरबार में सन्नाटा छा गया। शहजादा आपादमस्तक कांपता हुआ उठ खडा हुआ, रह-रहकर उनका मस्तिष्क घूम रहा था, शरीर का रक्त जैसे शरीर से विदा हो रहा था। ___ तुमने खन किया है. शहजादे!" सुलतान के स्वर में कम्पन था और आंखों में क्रोध_*मेरे भाई होकर, रियाया पर जुल्म करने की हिम्मत कैसे की तुमने? अपनी रियाया पर गजब ढाते वक्त तुमने मेरे इन्साफ की याद क्यों नहीं की?"

*भाईजान!" ___

"भाईजान न कहो। इस नापाक मुंह से ये पाक अल्फाज न निकालो...।" सुलतान का इशारा पाकर चार सिपाहियों ने शहजादे के हाथ में हथकड भर दी- जाओ! कल इसका फैसला होगा।"

सिपाही शहजादे को लेकर चले गए। सुलतान ने हृदय को पत्थर बनाकर देखा और सुना। अपने हृदय को , अपने रक्तमांस को, न्याय की वेदी पर चढते देखकर उनका हृदय हाहाकार करने लगा। सचमुच सुलतान शहजादे को बहुत चाहते थे—अपनी जान से भी अधिक।

परंतु परवेज ! परवेज तो जैसे बुद्धि-शून्य हो गया था।

"या परवरदिगार!"कहते हुए सुलतान मूर्छित होकर सिंहासन पर लुढ़क गये। सारे दरबार में हाहाकार मच गया। वजीर घबडाया हुआ सिंहासन की ओर दौड।

"या परबरदिगार! या खुदा! रहम कर और अपने इन ताबेदार को इंसाफ करने की ताकत दे...।" अपने विलास भवन में पलंग पर पड हुए वे छटपटा रहे थे।

अजूरी वहां मौजूद थी।
"क्या करूं? परवेज! यह तने क्या किया? तुझे अपने पर रहम न आया, अपनी रियाया पर रहम न आया, तो क्या तुझे अपने बेबस भाई पर भी रहम न आया? जरा-सी देर के लिए तूने यह नहीं सोचा कि कौन-सा दिल लेकर मेरा भाई इंसाफ करेगा?...उफ! जलन!...कलेजा जला जा रहा है, नाहक ही में लौटकर यहां आया। अजूरी चली जाओ, मेरे साथ तुम भी पागल न बनो। मैं पागल हो जाऊंगा...इंसाफ! इंसाफ!...गला घोंट दो मेरा! कल अपने भाई को सजाये-मौत देने के पहले ही मैं मर जाना चाहता हं हाय परवेज! यह तने क्या किया? क्यों मेरे जिगर में क्यामत की आग धधका दी?"

“अदने आदमी न बनिये, आका!" अजूरी ने सुलतान के कंधे पर अपना हाथ रख दिया —“इन्सान को खुदा ने बरदाश्त करने की ताकत बख्शी है।"

"ठीक कहती हो तुम...बरदाश्त करना ही होगा!"
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Post Reply