अधूरा प्यार-- एक होरर लव स्टोरी compleet

Post Reply
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15886
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: अधूरा प्यार-- एक होरर लव स्टोरी

Post by rajsharma »

सब कुच्छ अजीब था.. पर रोहन को अब वो सब अजीब नही बुल्की एक इशारा लग रहा था.. नीरू की तरफ से, उसके वहाँ पर होने का...

"तुम यहीं हो क्या?" रोहन ने धीरे से कहा... पर उसको कोई जवाब नही मिला...

"नीरू... नीरू.. अगर यहाँ हो तो जवाब दो..." रोहन ने फिर पुकार कर देखा.. पर कोई होता तो जवाब मिलता ना...

तभी उसको नितिन अपनी और आता दिखाई दिया.. रोहन चुप हो गया और उसकी ही और देखने लगा...

"मुझे विस्वास नही था तुम यहाँ आओगे.." नितिन आकर उसके पास खड़ा हो गया..

"हाँ.. मैं आना नही चाहता था.. पर तू ही ले आया ज़बरदस्ती.. चल अब.." रोहन ने घूमते हुए जवाब दिया और चलने लगा...

"यानी तुम मेरे लिए यहाँ नही आए..!" नितिन वहीं खड़ा हो गया..

"अब चल यार.. तेरे लिए ही तो आया हूँ.. वरना तू मुँह फूला लेता.. और मुझे अगली बार काम पड़ता तो नखरे दिखाता.. चल अब.." रोहन वापस आकर उसके पास खड़ा हो गया...

"पर.. क्या तुमने सोचा नही की मेरा क्या होगा..." नितिन अपनी जगह से हिला नही.. वहीं खड़ा खड़ा बोलता रहा...

"क्या अनाप शनाप बक रहा है.. अब चल भी..." रोहन झल्ला उठा.. उसको वहाँ से निकलने की जल्दी थी...

"पर तुम समझने की कोशिश क्यूँ नही करते.. देव.." नितिन के मुँह से 'देव' निकलते ही रोहन उच्छल पड़ा..

"व्हत.. क्या बोला तू..?"

"मेरा क्या होगा देव.. तुम्हारे वादे का क्या होगा.. बोलो"

"श माइ गॉड.. नीरू.." रोहन के आस्चर्य का ठिकाना ना था..

"हाँ देव.. मैं अब भी तुम्हारा इंतजार कर रही हूँ.. प्लीज़.. नीरू को ले आओ यहाँ.. मुझे मुक्ति दे दो.. फिर जो मन में आए करना.. मैं कब से तुम्हारे इंतजार में तड़प रही थी.. कम से कम...... मुझे .....यहाँ .....से .....निकाल तो दो...." कहते ही नितिन धदाम से पीठ के बल गिर पड़ा," देव.. मुझे वापस ले चलो.. पीपल के पास.."

"नितिन.. क्या हो गया तुम्हे..?" रोहन ने घुटनो के बल बैठ कर उसका सिर अपने हाथों में उठा लिया.. सब कुच्छ पलट'ता दिखाई दिया उसको.. धरती घूमती सी दिखाई देने लगी..

"मुझे.. वापस ले चलो देव.. धूप में मुझे... इन्फेक्षन होता है.. उसका जहर तुम्हारे दोस्त की रगों.... में फैलना शुरू... हो गया है... मुझे जल्दी से.. वहीं ले चलो.. मैं वापस.... चली जाउन्गि..." नितिन अटक अटक कर बोल रहा था.. उसकी साँस फूलती जा रही थी..

रोहन की समझ में और कुच्छ ना आया.. उसने बड़ी मुश्किल से नितिन को उठाकर कंधे पर डाला और पीपल की तरफ दौड़ पड़ा...

"हाँ.. यहीं लिटा दो.. पेड़ के साथ.."

रोहन ने वैसा ही किया...

"मुझे मुक्ति दिलाना देव.. इसको ले जाओ यहाँ से.." कहते हुए नितिन की आँखें बंद हो गयी और रोहन ने वैसा ही किया जैसी उसको इन्स्ट्रक्षन मिली थी.. वह पहले की तरह नितिन को कंधे पर उठा कर तेज़ी से चलने लगा...

"अबे.. मुझे यूँ क्यूँ उठा रखा है उल्लू की डूम..उतार नीचे..." नितिन के बोलते ही रोहन की जान में जान आई और उसने नितिन को कंधे से उतार कर खड़ा कर दिया...

नितिन की साँसे तेज़ी से चल रही थी.. मानो बहुत लंबी रेस लगाकर आया हो..," क्या था ये.. कहाँ उठा ले जा रहा था मुझे.. ?"

"तुझे मालूम भी है तू कहाँ है..?" रोहन ने उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और आगे बढ़ने लगा...

"बता तो क्या हुआ..?" नितिन अब सामान्य होने लगा था..

"चल बाहर चल कर बताता हूँ..." रोहन ने कहा और कुच्छ समय के बाद ही वो गाड़ी के पास थे..

"तुझमें भूत आ गये थे...." रोहन ने उसकी और देखते हुए कहा...

"हा हा हा हा हा... तुझे पता नही.. मैं अब भी भूत ही हूँ...भयंकर भूत..." नितिन ने गुर्रकार कहा और फिर बोला..," चुप बे साले.. मुझे ये मज़ाक एक दम घटिया लगते हैं.. चल गाड़ी में बैठ.." कहकर नितिन ड्राइविंग सीट पर आ गया..

"तुझे विस्वास नही होता ना.. तुझे पता भी है मैं तुझे कहाँ से लाया हूँ.." रोहन उसके साथ वाली सीट पर बैठता हुआ बोला...

"हाँ.. पता है.. मैं पेड़ के साथ लेटा हुआ था जब तुमने मुझे उठाया..." नितिन ने गाड़ी स्टार्ट करके जवाब दिया..

"क्यूँ... क्यूँ लेटा था तू वहाँ.." रोहन ने फिर सवाल किया..

नितिन एक पल के लिए चुप हो गया.. फिर रोहन के चेहरे पर नज़रें थाम कर बोला," पता नही.. कमाल है यार.. विस्वास नही होता.. क्या पता नींद आ गयी हो.. छाव देखकर......."

" हुम्म.. हो सकता है..." रोहन ने बात को बढ़ाना नही चाहा.. उसको नितिन के नेचर का पता था.. अगर वो अभी नितिन को वो बातें बता देता जो अभी थोड़ी देर पहले हुई तो नितिन को वापस वहीं जा कर छनबीन शुरू कर देनी थी..," अब तो सीधे चल रहे हैं ना.. श्रुति के घर?"

"आए हाए.. क्या बात है मेरी जान..? तू तो बड़ा उतावला हो रहा है.. चिंता ना कर.. आज सारा दिन वो तेरे साथ ही रहेगी.. बस हल्का सा इशारा कर देना उसको..." नितिन शरारती सुर में बोलते हुए मुस्कुराने लगा...

"तुझे वो कैसी लगती है...?" रोहन ने नितिन से पूचछा...

"क्या मतलब?"

"बस ऐसे ही.. बता ना.. कैसी लगती है...?" रोहन ने फिर ज़ोर दिया...

"स्वीट है, सुंदर है, शर्मीली है.. कुल मिलकर मेरी भाभी बन'ने के लायक है.. पर अगर टीले पर बुला कर डराने की साज़िश में उसका या उसके बाप का कुच्छ हाथ मिला तो मैं उनको छ्चोड़ूँगा नही.. पहले बता रहा हूँ.. मुझे धोखेबाज़ी से सख़्त नफ़रत है..." नितिन ने सामने आ गये गड्ढे को देख कर गाड़ी नीचे उतार दी...

"मैं क्या पूच्छ रहा हूँ.. और तू क्या जवाब दे रहा है..?" रोहन ने कहा..

"अबे दे तो दिया जवाब.. झकास है एकद्ूम... ले लेना आज... बाहों में.. हा हा हा.." नितिन ने मसखरा किया...

"और अगर... मुझे किसी और से प्यार हो तो.....?" रोहन ने उसके चेहरे की और देखते हुए कहा...

"साले.. अपने साथ मेरी भी दुर्गति क्यूँ करवा रहा है.. कितनी 'बसंती' हैं तेरे पास.. कल इसके लिए फट रही थी और आज.. अब मुझे मत बताना वो नयी लड़की कौन है.. समझा..!" नितिन ने झल्ला कर बनावटी गुस्से से उसकी और देखा...

"म्‍मैई तो मज़ाक कर रहा हूँ यार...!" रोहन ने हिचकिचाते हुए बात कही और बाहर देखने लगा.. गाँव करीब आ गया था..

"मज़ाक कर रहा हूँ.." नितिन ने अजीब सा मुँह बनाकर उसकी नकल उतारी.. और घर के सामने गाड़ी रोक कर हॉर्न दिया... बुड्ढ़ा लगभग भागता हुआ बाहर आया..

"वो.. तैयार हो गयी क्या अंकल जी..?" नितिन ने गाड़ी का शीशा नीचे करते हुए पूचछा...

"हां.. बेटा.. वो तो तैयार है.. तुम खाना खा लो एक बार.. श्रुति ने बना रखा है.. तुम दोनो के लिए..."

रोहन कुच्छ बोलने ही वाला था कि नितिन ने पहले ही बोल दिया," ठीक है अंकल जी.. एक बार और सही..." कहकर दोनो गाड़ी से उतर कर अंदर आ गये...

अंदर जाते हुए, खाना खाते हुए और फिर बाहर आते हुए.. नितिन अपनी बारीक नज़र से घर के कोने कोने का मुआयना कर रहा था.. शायद उनके साथ पिच्छली रात हुई घटना से संबंधित किसी भी सुराग की तलाश में.. पर कुच्छ होता तो मिलता.. आख़िरकार चारों घर से बाहर निकल आए.. श्रुति के लिए रोहन ने पिच्छली खिड़की खोल दी और वो चुपचाप गाड़ी में जा बैठी," अच्च्छा बापू.. मैं चार बजे तक आऊँगी..!"

"ठीक है बेटी.." और फिर नितिन से मुखातिब होते हुए बोला," अच्च्छा बेटा.. आराम से जाना.. और इसको बस-स्टॅंड उतार देना.. वहाँ से चली जाएगी.. अपने आप.."

"क्यूँ चिंता करते हो अंकल जी.. हम कॉलेज ही छ्चोड़ जाएँगे.. अच्च्छा.. नमस्ते.."

"भगवान तुम्हारा भला करे बेटा..." बुड्ढे के ऐसा कहते ही नितिन ने गाड़ी को रफ़्तार दे दी.....

वहाँ से रवाना होने के बाद जब रोहन और श्रुति में से कोई कुच्छ नही बोला तो मजबूरन नितिन को ही अपना मुँह खोलना पड़ा," जा रोहन.. पीछे बैठ जा.."

"म्‍मैई.. कक्यूँ?" रोहन हकला सा गया...

नितिन ने बॅक व्यू मिरर को सेट करके श्रुति के चेहरे पर नज़र डाली.. लगता था उस पर उसकी बात का कोई असर नही हुआ.. या शायद उसका ध्यान उंनपर था ही नही.. अपनी लंबी काली ज़ुल्फोन को बार बार कानो के पिछे ले जाने की कोशिश सी करती हुई वह बाहर निहार रही थी... उसका चेहरा एकद्ूम शांत था.. ठहरे हुए जल की तरह, ना तो मुस्कान ही उसके चेहरे पर थी और ना ही कोई शिकन..

"अबे तू नही तो क्या मैं जाउन्गा.. सेट्टिंग तेरी है या मेरी..?" इस बार नितिन ने जान बूझकर तेज बोला था, श्रुति ने उसकी बात सुनकर तुरंत प्रतिक्रिया दी.. पर बोल कर नही.. अचानक उसने नज़रें घूमकर नितिन को देखा और अपनी गर्दन झुका ली..

" भाई तू गाड़ी चलता रह ना.. कहीं नही जाना मुझे..!" रोहन ने खिसियकर जवाब दिया.. उसका मॅन ही नही था श्रुति से बात करने का... होता भी तो अंजान लड़की से क्या बात करता.. अब तो सब सॉफ हो ही चुका था... कम से कम रोहन के दिमाग़ में...

"अजीब किस्म का प्राणी निकला तू.. 2 दिन से मुझे गधे की तरह हांक रहा है और अब कहता है कि... देख ले.. अगर तुझे कोई प्राब्लम नही है तो मैं शुरू हो जाउ?" नितिन अपनी बात का मतलब आँखों ही आँखों में रोहन को समझाता हुआ बोला...

उनको इस तरह की बातें करते देख श्रुति के कान खड़े हो गये थे.. उसका चेहरा कुच्छ फीका सा पड़ गया था.. जब उस'से रहा ना गया तो वो उनकी ही और देखकर ध्यान से बातें सुन'ने लगी....

"तू चलता रह ना भाई.. बता तो रहा हूँ.. ऐसा कुच्छ नही है.. वो मेरी ग़लतफहमी थी.. तू जो समझ रहा है, यहाँ वो मामला नही है..." रोहन ने उसको चुप करने का प्रयास किया...

"ठीक है फिर.. तेरा मामला नही है तो मैं फिर कर लेता हूँ मामला.. अब बीच में मत बोलना.." शहर को नज़दीक आते देख नितिन ने अचानक नहर के साथ साथ बने कच्चे रास्ते पर गाड़ी मोड़ दी...

श्रुति सिहर गयी और कुंपकपति हुई आवाज़ में बोली," ये.. ये कहाँ लेकर.... जा रहे हैं आप.. गाड़ी रोकिए....!"

"चिंता मत करो नीरू जी.. ये रास्ता सीधा शॉर्टकट वहीं जाता है.. जहाँ आप जाना चाहती थी.. हा हा हा" कहकर नितिन ने सिटी बजानी शुरू कर दी..

श्रुति बदहवासी में गाड़ी की खिड़की पीटने लगी..," मुझे उतार दो.. मैं चली जाउन्गि.. अपने आप!"

रोहन को नितिन के व्यवहार पर ताज्जुब हो रहा था.. इतनी बचकनी हरकत नितिन भी कर सकता है.. रोहन को कतयि उम्मीद नही थी," क्या कर रहा है यार.. ये वो लड़की नही है.. समझा कर.. इसका कोई कुसूर नही..."

नितिन ने रोहन को देखते हुए अपनी दाई आँख मारी.. मजबूरन रोहन को चुप हो जाना पड़ा.. जाने क्या करना चाहता था नितिन...

"ययएए.. आप लोग कहाँ लेकर जा रहे हैं.. गाड़ी रोकिए प्लीज़.." श्रुति गिड-गिडाने लगी..

नितिन ने उसकी बात पर कोई ध्यान नही दिया.. गाड़ी उसी गति से आगे दौड़ती रही..

"हमने सुना है किसी ने तुम्हारा कमीज़ फाड़ दिया रात को.. कौन आशिक था भला.."

श्रुति को उसकी बातों से ज़्यादा अपनी जान की फिकर हो रही थी..," मुझे नही पता.. आप गाड़ी रोक दीजिए प्लीज़.."

"बताइए तो सही.. फिर मैं आपको वापस छ्चोड़ आउन्गा.. वादा रहा.. वैसे किसी का भी कुसूर नही है.. आप हैं ही इतनी गरम की आपके साथ ज़बरदस्ती करने का मौका मिले तो कोई फाँसी की भी परवाह नही करेगा.. क्यूँ रोहन?"

"रोहन ने मुँह पिचका लिया.. उसको श्रुति पर बड़ी दया आ रही थी..

"रोक दीजिए प्लीज़.. गाड़ी वापस ले चलिए.. मैं.. आपके हाथ जोड़ती हूँ.." सच में ही हाथ जोड़ कर श्रुति रोने लगी थी...

"देखिए मिस.. मुझ पर आँसू असर नही करते.. लड़कियों का तो शिकारी हूँ मैं.. 5-4 रेप केसिज भी हैं मुझ पर.. इसीलिए सलामती इसी में है कि आप वो बोलना शुरू कर दें जो मैं पूच्छ रहा हूँ.. वरना.. मुझे अपने जज्बातों पर काबू करने की आदत नही है.. और आपके मामले में तो मैं रियायत देने के मूड में कतयि नही हूँ.. " नितिन ने फिल्मी लहजे में बात कही...

श्रुति का गला सूख गया था उसकी बातें सुनकर.. धीरे धीरे अपनी सिसकियों पर काबू पाती हुई सी बोली," क्या...?"

"क्या ये सच है कि रात को किसी ने आपकी कमीज़ फड़कर उपर से नंगी कर दिया था...?" नितिन ने पूछ्ताछ शुरू की..

श्रुति का सिर शरम के मारे झुक गया.. पर उसने अपनी गर्दन हां में हिला ही दी...

नितिन ने हालाँकि उसका हिलता हुआ सिर देख लिया था.. पर फिर भी वो बोला," बोलो!"

"हां.." बड़ी मुश्किल से श्रुति के गले से आवाज़ निकली...

"किसने?" नितिन का अगला सवाल था...

"पता नही.." श्रुति ने सिर झुकाए हुए ही जवाब दिया...

"मतलब कोई आपको नंगी कर गया और आपको पता भी ना चला.. आपको लगता है मुझे विस्वास हो जाएगा.."

"वो हमारे गाँव में अक्सर कुच्छ भी अजीब हो जाता है.. इसीलिए हमें आदत हो गयी है.." श्रुति ने संयम से जवाब देने में ही भलाई समझी...

"आदत? यूँ.. नंगी होने की.."

श्रुति ने इस बात का कोई जवाब नही दिया...

"फिर तो मैं भी ट्राइ कर सकता हूँ.. नही?" नितिन ने बेबाकी से कहा...

श्रुति सुबकने लगी.. उसके पास बोलने के लिए कुच्छ नही बचा था..

"चलिए छ्चोड़िए.. ये बता दो कि मेरे शेर से आप कब मिली थी.." नितिन ने अपना लहज़ा अपेक्षाकृत नरम करते हुए पूचछा...

"जी..?" श्रुति कुच्छ समझी नही..

"इस'से.. रोहन से आपकी मुलाक़ात कब हुई थी..?" नितिन ने रोहन की कमर पर हाथ मारते हुए पूचछा...

"मेरी..? मैने तो इनको अब से पहले कभी देखा भी नही...." सहज सवालों का जवाब देते हुए श्रुति का सुबकना कम हो गया था.. पर अंजाने डर से वो अब भी काँप रही थी...

"अच्च्छा? तुम्हे पता नही ये आपका कितना बड़ा दीवाना है.. तुम्हारे पास जाने के लिए ये मुझे रात को वो.. पुराने टीले पर ले गया.. इतना पागल हो चुका है ये.. और आप कहती हैं इस'से आप कभी मिली ही नही... ये कैसे हो सकता है?" नितिन ने चलते चलते ही कहा...

श्रुति ने हैरानी से रोहन के चेहरे की और गौर से देखा.. पर 100-100 कोस तक भी उसके पहले देखे होने का अहसास अपने दिल में जगा नही पाई," मेरा विस्वास कीजिए.. मैने इनको पहले कभी देखा नही है... मैं तो इस शहर के अलावा कभी कहीं गयी ही नही..."

"मैं कह तो रहा हूँ यार की ये वो लड़की नही है.. मुझे ग़लत फ़हमी हो गयी थी... वो कोई और है...!" रोहन से अब चुप बैठा नही गया...

"तू चुप हो जा बस.. आज के बाद तेरी शकल भी नही देखनी मुझे.. अब कौन्से टीले पर ले जाने की सोच रहा है मुझे.. तेरा तो दिमाग़ खराब हो ही गया है.. मुझे भी पागल करके छ्चोड़ेगा तू.... लीजिए मिस.. श्रुति.. आपका कॉलेज आ गया.. यही होगा ना...?"

सुनते ही श्रुति की भय के मारे सिकुड़ी हुई आँखों में चमक सी आ गयी.. अपना चेहरा उठाकर उसने चौंक कर बाहर की तरफ देखा..." हाँ.. आप.. श.. पर आपको कैसे पता मेरे कॉलेज का..." खिड़की खोलने की कोशिश करती हुई वो बोली.. पर खिड़की खुली नही..

"इस शहर में यही एक कॉलेज है.. मेरे ख़याल से... खैर.. माफ़ करना.. मैं कुच्छ जान'ना चाहता था.. इसीलिए मुझे आपको डराने के लिए घटिया बातें कहनी पड़ी... पिच्छली खिड़की का लॉक खोलना रोहन..

श्रुति कुच्छ ना बोली.. उसका मन अब उच्छल रहा था.. बचने की कम ही उम्मीद थी उसको.. गाड़ी खोलते ही वह तेज़ी से बाहर निकली और बिना बोले रोड पार करने लगी...

"ये सब क्या बकवास थी नितिन... ? चल अब..." रोहन की आँखें कॉलेज के गेट की तरफ बढ़ रही श्रुति का पीछा करती रही...

"अबे रुक तो सही.." नितिन भी बड़े गौर से श्रुति को देखे जा रहा था...

गेट पर पहुँच कर श्रुति तिठकि और पीछे मुड़कर देखा.. गाड़ी की और.. नितिन मुस्कुराने लगा और उसकी और अपना हाथ हिला दिया.. श्रुति अपनी नज़रें झुकाती हुई मूडी और सीधी आगे बढ़ गयी...

"ये क्या था भाई.. तू ऐसा भी है क्या? क्या कर रहा था तू...?" रोहन ने श्रुति के नज़रों से औझल होते हुए पूचछा...

"एक तीर से दो शिकार.." कहकर नितिन रोहन की और मुस्कुराया और गाड़ी चला दी....

"क्या मतलब?" रोहन उसकी बात समझ नही पाया....

"तू अब मेरी बातों का मतलब पूच्छना छ्चोड़ और अपने इस वाहयात नाटक का मंचन शुरू कर.. पहले तू मुझे ज़िद करके वहाँ ले गया जहाँ आदमी तो क्या आदमी की जात भी नही रहती.. फिर वापस आते हुए तुझे वो लड़की मिल भी गयी.. अब इस लड़की ने इनकार कर दिया तो तू कह रहा है कि वो ये नही कोई और है.. मतलब क्या है तेरी बातों का.. एडा समझा है क्या?" नितिन उसकी और गुर्राता हुआ सा बोला..

"नही भाई.. मैं तुझसे झूठ क्यूँ बोलूँगा.. हमेशा मैने तुझे बड़े भाई की तरह माना है.. पर सच में, मेरी खुद समझ में नही आ रहा क़ि ये सब आख़िर हो क्या रहा है.. मेरे सिर में हमेशा चक्कर सा रहता है.. ये बातें सोचकर.. तू ही बता मैं करूँ तो क्या करूँ.." रोहन ने सीट से सिर टीका अपनी आँखें बंद कर ली...

"हुम्म.. पर अब ये तू किस आधार पर कह रहा है कि 'वो' लड़की कोई और है.. फिर से फोन आया था क्या...?" नितिन ने उस'से पूचछा...

"उम्म्म.. हां..!" रोहन ने यूँही कह दिया...

"लात मार ना यार बात को.. ये लड़की कितनी मस्त है.. कहे तो इसको पटवा दूं.. चलेगी ना...?" नितिन ने सारी बात छ्चोड़ कर श्रुति की बात उठा दी...

"कैसे?" रोहन आँखें बंद किए हुए ही बोला...

"वो तू मुझ पर छ्चोड़ दे.. सिर्फ़ ये बता, उसके बाद तो तू ठीक हो जाएगा ना.. मतलब तेरे दिमाग़ का फितूर..." नितिन ने गाड़ी रोक कर उसके कंधे पर हाथ रख दिया...

रोहन कुच्छ देर चुप बैठा रहा, फिर बोला," नही यार.. मुझे उस'से मिलना है एक बार.. उसके बाद तू जो कहेगा मैं कर लूँगा..."

"उस लड़की को देखा है तूने?" नितिन ने सवाल किया...

"नही.." रोहन ने फिर अपनी आँखें बंद कर ली...

"यही बात... इसी बात पर इतना गुस्सा आता है कि.. क्यूँ अपनी अच्छि ख़ासी जिंदगी को गधे पर लादना चाहता है.. तूने उसको देखा तक नही है.. फिर क्यूँ उसके पीछे पागल हुआ जा रहा है.. मैं शर्त लगाकर कह सकता हूँ कि वो लड़की शर्तिया इस'से सुंदर नही हो सकती.. देखा है कभी नज़र भर कर इसको.. कितनी ठंडक मिलती है कलेजे को.." नितिन ने कहते हुए दिल पर हाथ रख लिया..

"तुझे ठंडक मिलती है तो तू ही ले आ ना भाई..!" रोहन उसकी बातों से तंग आ गया.. उसका दिमाग़ तो अब वहीं घूम रहा था.. बतला!

"और तू क्या समझता है.. आज भी मैं इसीलिए चुप रहा कि ये तेरी है.. वरना मैं तो टिकेट काट कर रहूँगा.. कम से कम एक बार..." नितिन ने विस्वास के साथ कहा..

"हुन्ह.. बड़ा चुप रहा तू आज.. बातों ही बातों में बलात्कार कर डाला बेचारी का.. और कह रहा है.. मैं चुप था.. अपने साथ मेरी भी ढीली करवा दी...तुझे लगता है की ये लड़की अब तेरी तरफ देखना भी पसंद करेगी...?" रोहन ने व्यंग्य किया..

"तूने मुझे क्या अपनी तरह लल्लू समझ रखा है.. एक एक दिन में दो दो लड़कियाँ पटाई हैं मैने.. और फिर ये तो बेचारी बहुत नादान है.. इसका तो घंटे भर का भी काम नही.. लड़कियों की साइकॉलजी, जियोग्रफी, केमिस्ट्री.. सब जानता हूँ मैं.." नितिन ने सीना फुलाते हुए कहा...

Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15886
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: अधूरा प्यार-- एक होरर लव स्टोरी

Post by rajsharma »

रोहन नितिन की इस बात पर हँसे बिना नही रह सका.. नितिन ने ग़लत नही कहा था.. रोहन के नेचर के उलट वो एकदम टी-20 स्टाइल का खिलाड़ी था.. जिस लड़की पर मन आ गया, उसको बिस्तेर पर लाए बिना नही छ्चोड़ा.. और फिर अगले मॅच की तैयारी.. यहीं पर नितिन और रोहन में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ था..

"चल तू जो मर्ज़ी कर लेना.. पर मेरा तो कुच्छ हल कर..."

" अब वो लड़की कहाँ मिलेगी..?" नितिन तुरंत सीरीयस हो गया...

"बतला!" रोहन ने तुरंत जवाब दिया...

"बताता? ये कौनसी जगह है? और वो तुझे कैसे जानती है...?" नितिन ने शायद नाम ढंग से नही सुना था...

"बताता नही बतला.. और हम कभी मिले नही हैं.." रोहन ने बात स्पस्ट कर दी...

"ये ले.. तो क्या सपना आया था?" नितिन ने मज़ाक में कहा..

"सच बताउ की झूठ..?" रोहन ने आँखें खोलकर उसकी और देखा...

"अब भी झूठ बोलेगा तो कान के नीचे दूँगा.. समझा क्या है मुझको..? चल शुरू हो जा..." नितिन ने उसको प्यार से झिड़की दी...

"हां.. सपना आया था...!" रोहन ने बिना रुके कह दिया...

"वॉट..?" नितिन को उसकी बात मज़ाक लगी थी..

"सपना ही आया था भाई.. तुम्हारी कसम...!" रोहन को आख़िरकार किसी ना किसी से तो अपनी विडंबना शे-अर् करनी ही थी.. सो अपने सबसे अच्छे दोस्त से कर ली..

"लगता है तुझे नशा हो गया है.. चल आ.. बियर पीते हैं.. बाद में बात करेंगे.." कहकर हंसते हुए नितिन ने गाड़ी स्टार्ट करके वापस शहर की और घुमा दी...

"ये सब क्या है यार..? तूने मुझे पहले क्यूँ नही बताया? तुझे उस लड़की की नही किसी अच्छे साइकॉलजिस्ट की तलाश करने की ज़रूरत है..." सारी बात चुपचाप सुन'ने के बाद नितिन की यही प्रतिक्रिया थी.. वो और रोहन बार में बैठे बियर पी रहे थे...

"तू ऐसा बोल सकता है भाई.. क्यूंकी तेरे साथ ऐसा हुआ नही है.. तू नही समझ सकता.. अगर ये सब मेरे दिमाग़ का फितूर होता तो बता वही लड़की जो मुझे दिखाई देती थी सपनों में, वो असलियत में कैसे मिल गयी.. जबकि हम दोनो ने कभी एक दूसरे को देखा तक नही है.. फिर अंकल जी ने जो कुच्छ पुराने टीले के बारे में बताया.. उस लड़की ने भी तो मुझे वहीं बुलाया था.. हमारी गाड़ी की अपने आप हवा निकल गयी.. सुबह अपने आप भर गयी.. सपने में उसने मेरे सामने अपनी कमीज़ फाडी.. और सुबह वो भी सच था... सबसे बड़ी बात तो मैने तुम्हारे मुँह से भी नीरू की पुकार सुनी.. जब हम टीले पर गये थे.. क्या अब भी तू कहेगा की ये सब वहाँ है..?" रोहन ने अपनी बात को पुख़्ता तरीके से पेश करने के लिए इन्न बातों को फिर से दोहराया...

"हूंम्म.. तभी तो मुझे लग रहा है की इसमें बाप बेटी की साजिश की बू आ रही है.. हर सपने का इसी लड़की से ताल्लुक है... जिसने कहानी सुनाई.. वो उसका बाप है.. टीला भी उनके गाँव का ही है.. बच्चा वो खड़ा कर सकते हैं वहाँ... और टाइयर्स की हवा भी निकाल सकते हैं.. क्यूंकी उन्हे विश्वास होगा कि वापस आते हुए हम उनका ही दरवाजा खटखटाएंगे... सुबह जागने से पहले टाइयर्स में हवा भी भर सकते हैं.. तुम्हे याद है.. जब हमने उनका दरवाजा खटखटाया तो श्रुति ने क्या कहा था.. 'बापू' वो आ गये....' क्या मतलब था इसका? यही ना की वो हमारा इंतजार कर रहे थे... शर्तिया ये इनकी ही साज़िश है.. तू मान या ना मान.." नितिन ने निष्कर्ष निकाला...

"और तू जो मुझे देव.. देव करके पुकार रहा था.. वो?" रोहन उसकी सारी बात सुन'ने के बाद बोला...

"अब तेरी दिमागी हालत ही ऐसी हो गयी है तो ये तेरा वेहम भी हो सकता है.. मुझे तो यही याद आ रहा है कि पीपल के पेड़ की ठंडी छाया देख कर एक बार लेटने का मॅन हुआ था.. फिर तू मुझे वहाँ से कंधे पर उठाकर भाग लिया...." नितिन अब भी रोहन की पूर्वजनम और आत्मा वाली बात पर विश्वास करने को तैयार नही था...

"तुझसे इस बारे में बात करना ही बेकार है.. इसीलिए तो मैने इतने दिन तक तुझे कुच्छ नही बताया.. सिर्फ़ रॉकी को ही बताया था.. पर वो डर गया और साथ आने से इनकार कर दिया...."कुच्छ रुक कर रोहन ने फिर बोलना शुरू किया," चल तेरी बात मान भी लेता हूँ.. पर एक बार बतला जाकर उस लड़की का पता लगाने में क्या हर्ज़ है.. अगर कोई नीरू वहाँ मिल गयी तो फिर तो तुझे यकीन हो जाएगा ना..." रोहन उसको समझा समझा कर थक चुका था.. पर नितिन इसको अब तक साज़िश ही मान रहा था...

"देख.. अलबत्ता तो कोई लड़की तुझे वहाँ मिलनी नही है.. इन्होने सोचा होगा की बस तू एक बार यहाँ तक आ जाए.. उसके बाद शराफ़त और नज़ाकत का चोला पहन कर श्रुति तुझे अपने आप फँसा लेगी.. पर अगर कोई लड़की वहाँ मिल भी गयी तो कौनसी बड़ी बात है.. इतना बड़ा नाटक करने वालों के लिए.. बोल.. हो सकता है कि वहाँ बैठी नीरू भी इस साज़िश में शामिल हो.."

"पर तू ये क्यूँ भूल रहा है कि सपने तो खुद मुझे आते हैं ना... अब मेरा सपना भी क्या किसी की साज़िश का नतीजा हो सकता है? या तुझे कहीं ये तो नही लग रहा कि मैं भी साजिश में शामिल हूँ.. और झूठ बोल रहा हूँ, सपने के बारे में..." रोहन ने झल्लाते हुए कहा...

"ना.. तू साजिश का हिस्सा कैसे हो सकता है.. अगर ये साज़िश है तो तेरे ही खिलाफ है.. पर मुझे लगता है कि सपना साज़िश का हिस्सा हो सकता है.. हमें किसी नूरॉलजिस्ट से बात करनी पड़ेगी..." नितिन ने एक और तर्क ठोंक दिया...

"शिट यार.. तू बात को बार बार वहीं लाकर छ्चोड़ देता है.. आख़िरी बात ये है की किसी को.. खास तौर से इन्न बाप बेटी को मेरे खिलाफ साज़िश से मिलेगा क्या?" रोहन के सब्र का बाँध टूट'ता जा रहा था...

"तेरी अकूत दौलत.. तुझे प्यार के जाल में फँसाकर ये या वो नीरू तुझसे शादी कर सकती हैं.. और फिर आधी जायदाद की मालिक बन सकती हैं.. इसमें किसी और का हिस्सा भी हो सकता है.. मसलन तेरे किसी खास दोस्त या रिश्तेदार का.. क्यूंकी इन्न लोगों के वश में नही है इतनी बड़ी प्लॅनिंग.. हमें इनकी जड़ें टटॉलनी होंगी.... कोई ना कोई तो ज़रूर है.. इस सब के पीछे... और मैं आज ही पता लगाकर रहूँगा..." नितिन ने बीअर की केन ख़तम करके एक और फैंक दी..

रोहन ने अपना माथा पीट लिया," अच्च्छा.. आज ही पता कर लेगा? पूच्छ सकता हूँ कैसे?" रोहन ने व्यंग्य सा किया...

"क्या टाइम हुआ है?" नितिन ने पूचछा...

"1:30 हो गये.. क्यूँ?"

"श्रुति आते हुए बोल रही थी कि वो 4 बजे तक आएगी.. घर बस से जाने में उसको 1:30 घंटा तो लगता ही होगा.. जल्दी से एक एक और मंगवा ले.. फिर कॉलेज के सामने चलते हैं?" नितिन ने वेटर को इशारा किया...

"आख़िर क्या करने की सोच रहा है भाई तू?" रोहन अजीब तरीके से उसको देखता हुआ बोला...

" श्रुति को सब कुच्छ बताना ही पड़ेगा..." फिर वेटर की और मुँह करके बोला," 2 चिल्ड और......."

“तू क्या फिर से श्रुति को ज़बरदस्ती गाड़ी में डालने की सोच रहा है?” रोहन ने आस्चर्य से पूचछा…

“श्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह..” नितिन ने अपने होंटो पर उंगली रख दी…

रोहन के सोचकर ही रोंगटे खड़े हो गये,” और अगर वो बेकसूर निकली तो?”

“तो क्या? सुबह उसको वापस कॉलेज छ्चोड़ देंगे.. हमें कौन जानता है?” नितिन ने सहजता से कह दिया.. मानो कोई बात ही ना हो..

“तेरी गाड़ी का नंबर.?” रोहन किसी तरह उसको इस खुरापात से दूर करना चाहता था..

“मैने आज तक अपनी गाड़ी पर ओरिजिनल नंबर. प्लेट लगाई है क्या?” नितिन शैतानी से मुस्कुराने लगा………

"मैं आज ही चला जाउ घर? मम्मी भी चिंता कर रही होंगी.." रोहन उसके खुरापाति दिमाग़ की कारस्तानियों के चक्कर में नही पड़ना चाहता था...

"ये तो और भी अच्च्छा रहेगा.. वैसे भी मुझे आज तुझे वापस भेजना ही था... गाड़ी देकर.. पर अब तो तुझे टॅक्सी करनी पड़ेगी..." नितिन ने खुश होते हुए कहा....

"वो कोई प्राब्लम नही है... बस तू ध्यान रखना.. उसका नाजायज़ फ़ायदा उठाने की कोशिश मत करना.. बेचारी बहुत मासूम है.." रोहन ने गाड़ी से निकलते हुए कहा...

"तू चुप रह ना यार.. मैं कौनसा उसका बलात्कार करने वाला हूँ.. कुच्छ पूच्छना ही तो है.. हाँ.. अपनी मर्ज़ी से देगी तो फिर तुझे कोई प्राब्लम नही होनी चाहिए.. ठीक है ना..." नितिन हंसते हुए बोला...

"मैं आज ही चला जाउ घर? मम्मी भी चिंता कर रही होंगी.." रोहन उसके खुरापाति दिमाग़ की कारस्तानियों के चक्कर में नही पड़ना चाहता था...

"ये तो और भी अच्च्छा रहेगा.. वैसे भी मुझे आज तुझे वापस भेजना ही था... गाड़ी देकर.. पर अब तो तुझे टॅक्सी करनी पड़ेगी..." नितिन ने खुश होते हुए कहा....

"वो कोई प्राब्लम नही है... बस तू ध्यान रखना.. उसका नाजायज़ फ़ायदा उठाने की कोशिश मत करना.. बेचारी बहुत मासूम है.." रोहन ने गाड़ी से निकलते हुए कहा...

"तू चुप रह ना यार.. मैं कौनसा उसका बलात्कार करने वाला हूँ.. कुच्छ पूच्छना ही तो है.. हाँ.. अपनी मर्ज़ी से देगी तो फिर तुझे कोई प्राब्लम नही होनी चाहिए.. ठीक है ना..." नितिन हंसते हुए बोला...

रोहन ने कोई जवाब नही दिया.. वो चुपचाप नितिन की और देखता रहा... बेशक नितिन ने कोई ग़लत काम ना करने का वादा किया था.. पर उसको ज़बरदस्ती रात भर रोके रखना भी तो बलात्कार से कम नही था.. कितनी नाज़ुक और कमसिन है बेचारी.. सोच कर ही रोहन का मॅन रह रह कर गाड़ी से उतर जाने को कर रहा था.. पर 'नीरू' की सच्चाई जान'ने की उत्सुकता उसको कुच्छ भी करने या कहने से रोक रही थी.. नितिन ने जो तर्क उसको इस मायवी रहस्य को साज़िश साबित करने के लिए दिए थे.. कहीं ना कहीं उसके मॅन में भी कहीं कोई गड़बड़ी होने की आशंका घर करने लगी थी....

"फिर भी यार.." रोहन अब भी नितिन की ज़िद के खिलाफ था...

"चिंता मत कर यार.. तुझे पता है.. मैं दिल का बुरा नही हूँ..." नितिन ने रोहन से हाथ मिलाया और गाड़ी स्टार्ट कर दी....

----------------------------

कॉलेज के गेट पर घंटा भर इंतजार करने के बाद उस्स्को श्रुति बाहर आती दिखाई दी....

"ओये.. आ गयी...." नितिन ने मंन ही मंन कहा और गाड़ी स्टार्ट कर दी...

"चख ले बेटा.." बड़बड़ाते हुए नितिन ने गाड़ी थोड़ा और आगे करके उसी तरफ ले गया जहाँ श्रुति रोड क्रॉस करके आने वाली थी...

श्रुति ने गेट से बाहर निकलते हुए ही उनकी गाड़ी पहचान ली थी और नितिन को भी अपनी और ताकते देख लिया था.. उसने अपना सिर झुकाया और उसको नज़रअंदाज सा करके कॉलेज से थोड़ा आगे गयी ही थी की नितिन ने गाड़ी उसकी बराबर में रोक दी,"हाई श्रुति!"

श्रुति ने तिर्छि नज़र से नितिन को देखा और बिना कुच्छ बोले आगे बढ़ गयी.. नितिन ने एक पल भी नही गँवाया.. फटाफट गाड़ी से उतरा और तेज़ी से चलकर उसका रास्ता रोक कर खड़ा हो गया," मैं भी गाँव ही जा रहा हूँ.. आओ ना.. बैठ जाओ.."

"श्रुति ने नज़रें उठाकर नितिन को घूरा," मुझे जाने दो.. मैं बस में ही चली जवँगी.. हटो मेरे रास्ते से.."

"तुम तो बेवजह उस बात को दिल पर ले रही हो.. वो सिर्फ़ हल्का सा मज़ाक था.. अगर मैं सीरीयस होता तो तुम्हे यहाँ क्यूँ छ्चोड़ता.. मान भी जाओ.. मैं वहीं जा रहा हूँ.. गाँव में.." नितिन ने उसको प्यार से मना'ने की कोशिश की..

नितिन की बात का हल्का सा असर उसको श्रुति पर होता दिखाई दिया.. उसकी आँखों के झुक जाने से ..

"तुम समझ क्यूँ नही रहे हो? ये मेरा कॉलेज है.. यहाँ सब मुझे जानते हैं.. कोई क्या सोचेगा..? प्लीज़ हट जाओ और जहाँ जाना है चले जाओ.. मैं बस में जा सकती हूँ.. रोज़ ही जाती हूँ... प्लीज़ मुझे जाने दो.." कहते हुए श्रुति ने अनुनय की मुद्रा में हाथ बाँध लिए...

नितिन को भी उसकी बातों से बात बन'ती दिखाई दी..," मुझे पता नही था कि तुम इतनी कोमल हृदय हो कि ज़रा से मज़ाक से तुम आहत हो जाओगी.. मैने तो सिर्फ़ 'अपना' मानकर मज़ाक किया था.. यूँही.. तुम्हारे स्वीट से चेहरे पर गुस्सा बिल्कुल भी अच्च्छा नही लगता.. कहो तो मैं यहाँ सबके सामने कान पकड़ने को तैयार हूँ.. पर प्लीज़.. माफ़ कर दो.. और मान जाओ.. आइन्दा कभी ऐसी ग़लती नही करूँगा.. तुम्हारी कसम...!" और नितिन सच में ही अपने कानो को हाथ लगाकर खड़ा हो गया...

श्रुति शर्मिंदा सी हो गयी.. हालाँकि नितिन की कही बातों ने उसका दिल छू लिया था.. फिर भी.. वहाँ सबके सामने गाड़ी में बैठना असंभव था.. पहले ही उसको अपना तमाशा बनता नज़र आ रहा था.. जाने क्या सोचकर श्रुति के मुँह से निकल गया," थोड़ी आगे आ जाओ प्लीज़.. यहाँ मेरा यूँ तमाशा ना बनाओ.. कहकर वो उसकी बगल से निकलकर आगे बढ़ गयी..

नितिन खुशी से उच्छलता हुआ गाड़ी की और बढ़ा..

नितिन धीरे धीरे करके गाड़ी आगे बढ़ा रहा था...

बस-स्टॅंड करीब आते ही श्रुति की चाल धीमी पड़ गयी थी.. शायद उसने मन बना ही लिया था, गाड़ी में बैठने का.. उसके नितिन के पक्ष में फ़ैसला करने में इस बात ने अहम प्रभाव डाला कि उन्होने सुबह उसको सही सलामत कॉलेज छ्चोड़ दिया था...

"आ जाओ अब!" नितिन ने गाड़ी उसकी बराबर में रोक दी...

श्रुति ने झिझकते हुए सड़क पर मौजूद लोगों पर निगाह डाली.. किसी को भी जान कार ना पाकर उसने फट से खिड़की खोली और अंदर आ बैठी..

"जल्दी चलो प्लीज़... " एक लंबी साँस लेते हुए श्रुति ने कहा और आगे वाली सीट से सिर लगाकर बैठ गयी....

नितिन ने मौका देखते ही आगे से यू-तुर्न लिया और अपने पहले से निर्धारित ठिकाने की और गाड़ी दौड़ा दी, बदक़िस्मती से सिर को सीट से लगाए आँखें बंद किए बैठी श्रुति उस दिशा परिवर्तन की भनक नही पा सकी....

"कौनसा साल चल रहा है तुम्हारा?" नितिन ने श्रुति के साथ बातों का सिलसिला शुरू कर दिया...

कुच्छ देर तक श्रुति बिन बोले बैठी रही.. पर जब काफ़ी देर तक नितिन की तरफ से दूसरा सवाल नही दागा गया तो उसने मुँह खोल ही दिया," 20वा..."

"हा हा हा हा... मैं तुम्हारी उमर नही पूच्छ रहा था.. फिर भी धन्यवाद.. वैसे कौन्से ईयर में हो कॉलेज में...?"

"जी, फर्स्ट ईयर...!" श्रुति ने नज़रें झुकाए हुए ही जवाब दिया...

"शादी कब कर रही हो..?" नितिन ने पहले सवाल का जवाब मिलते ही दूसरा दाग दिया.. पर श्रुति ने इसका जवाब देना ज़रूरी नही समझा....

"कोई लड़का देख रखा है या मैं अपने लिए कोशिश करूँ...?" नितिन ने रोमॅंटिक लहजे में अगला सवाल किया...

श्रुति इस तरह की बातें सुनकर लजा सी गयी.. उसको इस तरह की बातों की आदत ही नही थी शायद...

"क्या बात है? अभी तक नाराज़ हो क्या?" नितिन की अगली बात भी सवाल ही थी...

"कितना टाइम लगेगा घर तक पहुँचने में..." श्रुति ने इस बार पलटकर सवाल किया.. वह नितिन के बेढंगे सवालों का रुख़ मोड़ देना चाहती थी.. बेशक वह अपनी मर्ज़ी से गाड़ी में बैठ गयी थी.. पर अभी तक भी अपने इस निर्णय को लेकर वो असमन्झस में लग रही थी.. पता नही किस मानसिक दबाव ने उसको नितिन की बात मान'ने पर मजबूर कर दिया था... उसके गोरे चित्ते चेहरे पर शिकन इस बात का सबूत थी कि वो अपने आप से खुश नही थी...

"बस उतना ही जितना तुम्हे बस से लगता है...." कुच्छ रुकते हुए नितिन ने अधूरी बात पूरी की...," अगर सब कुच्छ सही तरीके से हो गया तो....!"

श्रुति का माथा ठनका.. उसने तुरंत चेहरा उठाकर बॅक्कव्यू मिरर से उसकी ही और देख रहे नितिन से नज़रें मिलाई," क्क्या मतलब?"

"तुम घबरा बहुत जल्दी जाती हो.. कभी कुच्छ ऐसा वैसा किया नही है क्या?" नितिन के चेहरे पर शरारती मुस्कान उभर आई...

श्रुति को अहसास भी नही था कि वो उसके गाँव से उल्टी दिशा में किसी अग्यात स्थान की और जा रही है..," प्लीज़ ऐसी बातें मत करो.. मुझे बहुत डर लगने लगता है.. जल्दी से मुझे घर पहुँचा दो..." सच में वह डरी हुई थी.. बार बार अपने रुमाल से चेहरा पोंछती हुई वह मन ही मन खुद को कोस रही थी...

"कौन्से घर..? पुराने टीले पर...?" नितिन ने अबकी बार तो उसकी जान ही निकाल दी.. " ऐसे मज़ाक ना करें.. मुझे रोना आ जाएगा..."

"पहली बार तो हर लड़की रोती है.. ख़ासकर तुम्हारी तरह कच्ची उमर में सेक्स करना पड़ जाए तो.." नितिन ठहाका लगाकर हंस पड़ा...

श्रुति के चेहरे पर भय की बूंदे छलक उठी," ययए.. ये क्या... बकवास कर रहे हैं आप..? मैने आप पर विस्वास करके बहुत बड़ी ग़लती की.. मुझे किसी भी स्टॅंड पर नीचे उतार दो.. मैं अपने आप चली जाउन्गि बस पकड़ कर..." श्रुति के शब्दों में गुस्सा था.. पर ज़ुबान उसकी डर के मारे लड़खड़ा रही थी...

"डोंट वरी स्वीट हार्ट.. ग़लती तो हमने की तुम पर विस्वास करके... रोहन के साथ तुमने जो करने की कोशिश की.. अब क्या उसका बदला ही ना लें.. आज रात तुम मेरे बिस्तेर की शोभा बनोगी.. और तुम्हारी कसम.. तेरे जैसी लड़की बिस्तेर में कितना मज़ा देगी.. मेरा तो सोच सोच कर ही बुरा हाल है... दम निकला जा रहा है.. मेरा" नितिन बात बात पर अश्लील बाते करने से बाज नही आ रहा था..

श्रुति की हालत सुबह के जैसी ही हो गयी.. पहली बार उसने नज़रों को खिड़की के पार किया.. सब कुच्छ अंजाना था.. अंजान रास्ते.. अंजान मर्द.. और अंजान भविश्य.. श्रुति अंदर तक काँप गयी...," कहाँ जा रहे हो तुम ?.. मुझे उतार दो प्लीज़.. मैं तुम्हारे हाथ जोड़ती हूँ..." अब उसकी आवाज़ में रूखापन और कठोरता नही बुल्की दयनीय और कंपकँपता हुआ लहज़ा था...

"अब तुम्हे हमारा मकसद जान'ने में ज़्यादा समय नही लगेगा जानेमन.. मंज़िल बहुत करीब है..." नितिन के चेहरे पर कड़वी सी मुस्कान लगातार श्रुति के लिए माहौल को और भी भयावह बना रही थी...

"मुझे नही चलना तुम्हारे साथ.. जहाँ भी अभी मैं हूँ.. यहीं उतार दो.. मेरा बापू मर जाएगा.. अगर मैं समय पर नही पहुँची तो....!" श्रुति ने गिड-गिडाते हुए नितिन के कंधे पर हाथ रख दिया..

"आआहा.. कितना मीठा टच है तेरे हाथों का.. तेरी ये जवानी तो सच में... हाए.. क्या चीज़ है तू..? मेरे ऑफीस में नौकरी करेगी..? दोनो को रख लूँगा साथ में.. और तो कोई तुम्हारा है नही.. बाप बेटी का... सोच ले..."

श्रुति फफक फफक कर रोने लगी... उसको अहसास हो चुका था कि वो बहुत बड़े ख़तरे में आ गयी है.. कम से कम उसकी जवानी और इज़्ज़त तो ख़तरे में थी ही.. ये उसको विस्वास था...

नितिन ने गाड़ी को छ्होटे रास्ते पर दौड़ा दिया.. हाइवे से उतार कर.. श्रुति के हाथ में कुच्छ नही था.. सिवाय सुबकने के.. उसको मालूम था की अगर वो चिल्लाने की कोशिश भी करती है तो गाड़ी के तेज म्यूज़िक में ही उसकी आवाज़ घुट कर रह जाएगी.. और फिर उसको नितिन के और ज़्यादा क्रूर होने का भी डर था.. फिलहाल अपनी नासमझी पर आँसू बहाने के अलावा उसके पास कोई रास्ता ही नही था.. सो वह कर ही रही थी....

अचानक ही गाड़ी तेज़ी से मूडी और हल्की सी चढ़ाई चढ़ कर एक पुरानी जर्जर सी इमारत में घुस गयी... श्रुति की छातिया उसके दिल के धड़कने के साथ साथ खराब रास्ते पर बड़े ही कामुक अंदाज में उच्छल रही थी....

गाड़ी इमारत में काफ़ी अंदर जाकर बने गैराज सी दिखने वाली जगह पर जाकर रुकी.. नितिन तुरंत गाड़ी से उतर गया.. उतरने के साथ ही उसने अपनी पॅंट में आ चुके उभार को छुपाने के लिए ठीक किया...

" आजा मेरी जान.. शर्मा क्यूँ रही है...? कहते हुए नितिन ने खिड़की खोलकर श्रुति को गाड़ी से बाहर खींच लिया....

"आओ.. नीचे चलते हैं...!" नितिन श्रुति के हाथ को पकड़े हुए आगे बढ़ गया.. बेचारी निरीह मासूम जानवर की तरह उसके हाथों की कठपुतली बनी उसके साथ साथ खींचती चली गयी...

बहुत ही तंग और बिना रोशनी वाले छ्होटे से टुकड़े को पार करके नितिन श्रुति का हाथ पकड़े नीचे की ओर जा रहे एक जीने पर उतरने लगा.. करीब करीब 13-14 घुमावदार पैडियो से होते हुए वो दोनो एक लॉबी में आ गये.. जिसके दोनो ओर कमरे बने हुए थे... आसचर्यजनक रूप से उस जर्जर इमारत के नीचे बनी ये जगह काफ़ी नयी प्रतीत होती थी.. उसका हर कोना कृत्रिम प्रकाश से दमक रहा था...

"तुम्हे जो चाहिए मैं दे दूँगी.. जो पूछोगे, सब बता दूँगी.. प्लीज़.. मुझे हाथ मत लगाना..." साथ चलते हुए श्रुति रह रह कर गिड-गिडा रही थी.. पर नितिन को उस वक़्त बात करने में इंटेरेस्ट नही था.... लॉबी पार करके वो दाई तरफ मुड़ा और सबसे आख़िर में जाकर एक विशाल और अद्भुत रूप से सुसज्जित शयनकक्ष सी दिखने वाली जगह पर आ गया..

"किसी बात की चिंता मत करो.. जब तक तुम मेरा कहा मनोगी.. तुम्हे कुच्छ नही होगा... लेकिन चालाक बन'ने या नखरे करने की कोशिश की तो तुम्हारा भी यही हाल होगा, जो इनका हुआ था... कहते हुए नितिन ने एक जगह चाबी फँसाई और बेडरूम के अंदर बनी दीवार के एक खास हिस्से को खिसककर आराम से खोल दिया..

"एयेए...आआआ!" बदहवास सी आँखें फैलाए श्रुति सिर्फ़ इतना ही बोल पाई थी कि बेहोश हो गयी.. उसने तो कमरे के अंदर पड़ी 5 लड़कियों की नंगी लाशों को ढंग से देखा भी नही था.. उनके शरीर से निकल कर कमरे में फैली हुई तेज दुर्गंध ने ही उसको इतना लचर कर दिया कि वह अपने पैरों पर खड़ी ना रही सकी और नितिन की बाहों में झूल गयी.....

"बहुत मज़ा आएगा... तेरे अंग अंग में इतना रस भरा हुआ है कि तेरा कतरा कतरा पीने में मुझे महीने लग जाएँगे..." नितिन ने उसको बाहों में उठाया और बेड पर लेजाकर पटक दिया.... और उसके पास बैठकर उसके नाज़ुक गुलाबी होंटो पर अपनी उंगली फिराने लगा.....

Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15886
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: अधूरा प्यार-- एक होरर लव स्टोरी

Post by rajsharma »

अधूरा प्यार--4 एक होरर लव स्टोरी

दोस्तो मैं यानी आपका दोस्त राज शर्मा इस कहानी मैं रहस्य रोमांच सेक्स भय सब कुछ है मेरा दावा जब आप इस कहानी को पढ़ेंगे तो आप भी अपने आप को रोमांच से भरा हुआ महसूस करेंगे दोस्तो कल का कोई भरोसा नही.. जिंदगी कयि बार ऐसे अजीब मोड़ लेती है कि सच झूठ और झूठ सच लगने लगता है.. बड़े से बड़ा आस्तिक नास्तिक और बड़े से बड़ा नास्तिक आस्तिक होने को मजबूर हो जाता है.. सिर्फ़ यही क्यूँ, कुच्छ ऐसे हादसे भी जिंदगी में घट जाते है कि आख़िर तक हमें समझ नही आता कि वो सब कैसे हुआ, क्यूँ हुआ. सच कोई नही जान पाता.. कि आख़िर वो सब किसी प्रेतात्मा का किया धरा है, याभगवान का चमत्कार है या फिर किसी 'अपने' की साज़िश... हम सिर्फ़ कल्पना ही करते रहते हैं और आख़िर तक सोचते रहते हैं कि ऐसा हमारे साथ ही क्यूँ हुआ? किसी और के साथ क्यूँ नही.. हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब हम वो हादसे किसी के साथ बाँट भी नही पाते.. क्यूंकी लोग विस्वास नही करेंगे.. और हमें अकेला ही निकलना पड़ता है, अपनी अंजान मंज़िल की तरफ.. मन में उठ रहे उत्सुकता के अग्यात भंवर के पटाक्षेप की खातिर....

कुच्छ ऐसा ही रोहन के साथ कहानी में हुआ.. हमेशा अपनी मस्ती में ही मस्त रहने वाला एक करोड़पति बाप का बेटा अचानक अपने आपको गहरी आसमनझास में घिरा महसूस करता है जब कोई अंजान सुंदरी उसके सपनों में आकर उसको प्यार की दुहाई देकर अपने पास बुलाती है.. और जब ये सिलसिला हर रोज़ का बन जाता है तो अपनी बिगड़ती मनोदशा की वजह से मजबूर होकर निकलना ही पड़ता है.. उसकी तलाश में.. उसके बताए आधे अधूरे रास्ते पर.. लड़की उसको आख़िरकार मिलती भी है, पर तब तक उसको अहसास हो चुका होता है कि 'वो' लड़की कोई और है.. और फिर से मजबूरन उसकी तलाश शुरू होती है, एक अनदेखी अंजानी लड़की के लिए.. जो ना जाने कैसी है...

इस अंजानी डगर पर चला रोहन जाने कितनी ही बार हताश होकर उसके सपने में आने वाली लड़की से सवाल करता है," मैं विस्वाश क्यूँ करूँ?" .. तो उसकी चाहत में तड़प रही लड़की का हमेशा एक ही जवाब होता है:

'' मुर्दे कभी झूठ नही बोलते "

दोस्तों कहानी का ये पार्ट पढ़ने के बाद कमेन्ट जरूर देना इस कहानी को आगे भी पोस्ट करू या नही

गतांक से आगे .........................

नितिन हुश्न की बेपनाह दौलत को अपने कमसिन अनच्छुए बदन में समेटे बिस्तेर पर अचेत अवस्था में लेती श्रुति को देख अपने होंटो को अपनी ही जीभ से बार बार तर करता रहा.. वह उसके पास ही बैठा उसकी यौवन प्रकाश्ठा का पर्याय मदमस्त छातियो को एकटक देखे जा रहा था... पर आसचर्यजनक ढंग से उन्हे छ्छूने की कोई कोशिश उसने नही की... अचानक वह उठा और कमरे से बाहर निकल गया...

कमरा बंद किए जाने की आवाज़ आते ही भय से चरमरा सी उठी श्रुति ने धीरे से अपनी आँखें खोल दी.. अपनी साँसों पर काबू पाने की असफल कोशिश करती हुई श्रुति ने गर्दन घूमाकर कमरे में देखा.. वहाँ कोई नही था... पर वहाँ पसरा सन्नाटा ही वहाँ किसी की मौजूदगी से भी भयानक था.. श्रुति की आँखों के सामने कुच्छ ही मिनिट पहले का अमानुषिक मंज़र रह रह कर कौंध रहा था.. उस दीवार की तरफ देखने तक की हिम्मत नही कर पा रही श्रुति अचानक उठी और बाहर निकलने के दरवाजे की और लपकी.. पर उसकी ये तेज़ी व्यर्थ ही थी; दरवाजा बाहर से बंद था...

"हे भगवान.. मैं क्या करूँ?" घुटनो के बल वहीं बैठकर सुबकने लगी श्रुति के पास और कोई चारा भी नही था...

"अभी आया मेम'साब!" अचानक कमरे में गूँजी एक मर्दानी आवाज़ ने लगभग उसको उच्छाल ही दिया..,"क्क्कौन.. कौन है?" भय के मारे श्रुति का कलेजा और आँखें दोनो बाहर निकलने को हो गये.. पर उसके बाद कोई आवाज़ उसको सुनाई नही दी...

इन्न हालत में तो बड़े से बड़े तीस्मारखा भी थर्रने को मजबूर हो जाते.. श्रुति तो फिर भी एक लड़की थी.. बदहवास सी कमरे में इधर उधर देखती वो एक दीवार के साथ चिपक कर खड़ी होकर हाँफने लगी...

अचानक दरवाजा खुला और करीब 35-40 साल का भद्दी सी शकल का लंबा तगड़ा आदमी कमरे में दाखिल हुआ.. श्रुति दह्सत के मारे सिमट कर कोने में जा खड़ी हुई...

"कुच्छ चाहिए मेम'शाब!" आदमी की आवाज़ में अत्यधिक विनम्रता थी.. पर श्रुति के लिए उस पल कोई भी आवाज़ किसी यमराज की दहाड़ से कम नही थी...

"कौन हो तुम?.. मुझे यहाँ से जाने दो प्लीज़.." श्रुति कोने में चिपके हुए ही अपने दोनो हाथ प्रार्थना की मुद्रा में आगे ले आई..

"मैं भगवान हू मेम'शाब.. भगवानदास.. साहब का सेवक हूँ.. और उनके मेहमानो का भी.. अभी साहब यहाँ नही हैं.. कुच्छ चाहिए तो फिर से मुझे आवाज़ लगा देना.. कुच्छ चाहिए क्या आपको अभी..?"

"मुझे जाने दो प्लीज़.. मुझे जाना है यहाँ से...!" श्रुति गिड-गिडाते हुए बोली...

"पर यहाँ से तो कोई जाता ही नही वापस.. जब साहब का काम हो जाएगा तो वो आपको मुझे गिफ्ट कर देंगे.. हे हे हे.. तब तक आप मेरी मालकिन हैं.. पर मेरे सामने दोबारा जाने का जीकर मत करना मेम'शाब.. साहब ने बता रखा है मुझे क्या करना है, अगर आप जाने की कोशिश करो तो.. हे हे हे.." भगवानदास ने कहा और बाहर निकल गया.. दरवाजे की कुण्डी लगाकर...

श्रुति कोने में खड़ी खड़ी सूखे पत्ते की तरह काँप रही थी.. आतंक के मारे उसका गोरा चेहरा पीला पड़ने लगा था.. रह रह कर उसको घर में उसका इंतज़ार कर रहे अपने बापू की याद आ जाती और वा सिसकने लगती.. अब तक तो उसके लिए चिंता भी करने लग गये होंगे...

"मेम'शाब खाना!" दरवाजा खोलकर अंदर आए भगवान दास ने टेबल पर एक थाली रखते हुए कहा.. एक बार श्रुति के मन में आया कि वह भागने की कोशिश करे.. पर उसके कदमों ने उसका साथ नही दिया.. उसको भगवान दास की बात याद आ गयी.. 'साहब ने मुझे बता रखा है कि आप भागनेकी कोशिश करें तो मुझे क्या करना है...'

सहमी हुई श्रुति ने खाने की और देखा तक नही.. भगवान दास के वापस जाते ही वा अपने आँसू पोन्छ्ते हुए बिस्तर पर जाकर बैठ गयी...

-----------------------------------------

"तो क्या बात हुई उस लड़की से?" रोहन नितिन के पास अकेले में बैठा था...

"कुच्छ खास हासिल नही हो पाया... उसको घर जाने की जल्दी थी और वो गिड-गिडाने लगी.. मुझे उस'पर दया आ गयी और मैने उसको जाने दिया... फिर मिलने का वादा लेकर..." नितिन ने बड़ी सफाई से झूठ बोला...

"मुझसे अब और इंतज़ार नही होता भाई.. मैं कल सुबह ही पंजाब जा रहा हूँ.. चल ना मेरे साथ.. मैने मम्मी पापा से भी पूच्छ लिया है..." रोहन ने नितिन से साथ चलने का आग्रह किया...

"क्या बताया तूने उनको? तुझे सपने में उनकी बहू मिल गयी है?" नितिन कहकर ज़ोर से हंसा...

"मैं पागल हूँ क्या?"रोहन ने नितिन की बात खारिज़ की..

"तो?"

"बस बोल दिया ऐसे ही कुच्छ.. तू बता ना.. साथ चल रहा है ना?" रोहन ने नितिन से फिर पूचछा....

"क्यूँ? वहाँ भी भूत वूत मिलने के चान्स हैं क्या?" नितिन फिर से हंसा..

"मेरा मज़ाक मत बना यार.. तुझे पता है मुझसे इतनी लंबी ड्राइविंग नही होगी.. और ड्राइवर को मैं लेकर जाना नही चाहता... चल पाडो ना भाई..." रोहन ने असली वजह बताई...

"देख मेरे पास एक दिन से ज़्यादा का टाइम नही है.. तुझे खुद ही कुच्छ करना पड़ेगा...." नितिन ने सॉफ मना कर दिया...

"वैसे तो मैने रविंदर को साथ चलने के लिए मना रखा है.. पर जाना पड़ेगा बस या ट्रेन में...." रोहन ने सपस्ट किया...

"तो कौनसा पहाड़ टूट जाएगा.. चला जा.. ड्राइविंग का झंझट ही ख़तम.. चल अभी मैं चलता हूँ.. सुबह जल्दी उठकर एक काम निपटाना है..." नितिन कहते हुए उठ गया...

रोहन उसको दरवाजे तक छ्चोड़ कर आया और वापस आकर अपने बिस्तेर में दुबक गया....

रात के करीब 9 बज चुके थे, इस दौरान जानने कितनी ही बार श्रुति दिल पकड़ कर रोई थी. जाने कितनी ही बार उसका कलेजा मुँह को आने को हुआ था.. जाने कितनी ही बार अपने बापू के बारे में सोचकर वह सिसक उठी थी.. इतना तो उसका मन भी मन चुका था कि उसकी इज़्ज़त तार तार होने से अब कोई करिश्मा ही उसको बचा सकता है, उसके बाद वह जिंदा वापस चली जाए; गनीमत है...

जान बचाने के लिए नितिन की हर बात मान लेने के लिए वह खुद को मानसिक रूप से तैयार कर चुकी थी.. यही सोच सोच कर बार बार उसका कलेजा फट पड़ता था और आँसू रह रह कर उसके गालों पर निशान छ्चोड़ जाते थे..

यूँही लेटी लेटी अपनी किस्मत को कोस रही श्रुति ने जैसे ही बाहर से नितिन की आवाज़ सुनी तो उसने अपने आँसू पौन्छे और आँखें बंद करके दम साधकर सोने का नाटक कर लिया...

नितिन दरवाजा खोलकर जैसे ही अंदर आया, उसने श्रुति को बिखरे हुए बलों में बिस्तेर पर सोते हुए पाया.. टेबल पर दोपहर का खाना ज्यों का त्यों पड़ा था.. वह मुड़कर बाहर निकलने को हुआ तो भगवान दास दरवाजे पर प्रकट हो गया..

"इसने खाना नही खाया?" नितिन ने भगवान दास से पूचछा...

"नही साहब.. मैने तो आपके कहे अनुसार बड़ी शिद्दत से बनाया था, मेम'शाब की खातिर.. हे हे हे.." भगवान दास ने बत्तीसी निकालते हुए कहा..

"इधर आओ.. "कहते हुए नितिन ने बाहर निकल कर दरवाजा बंद कर दिया.. और कमरे से दूर जाने लगा.. भगवान दास उसके पिछे पिछे ही था..

"इसको कुच्छ शक तो नही हुआ?" नितिन ने भगवान दास से पूचछा...

"नही साहब.. डर के मारे इसकी तो जान ही निकली जा रही थी.. आपके कहे अनुसार मैने रटे रताए डाइलॉग बोलने शुरू किए ही थे कि इसका बुरा हाल हो गया.. मुझे इसकी दया आ गयी साहब.. मुझसे सारी बातें बोली नही गयी..!" भगवानदास सिर झुका कर बोला...

"कोई बात नही.. डर तो पूरी तरह गयी है ना..?"

"डरने की छ्चोड़ो साहब.. ये तो मर ही जाती अगर थोड़ी देर और मैं यहाँ रहता..."

"कोई बात नही.. वो लाशों वाला प्रोग्राम तुमने बहुत अच्च्छा किया था.. एक दम असली लग रही थी.. माँस किस चीज़ का था..?" नितिन ने मुस्कुराते हुए पूचछा...

"हे हे हे.. बकरे का कच्चा माँस था साहब.. आपका फोन आते ही मैं बकरा ले आया था.. और काट कर डाल दिया था अंदर.."

"हुम्म.. गुड.. अब दूसरी तरफ से जाकर वो रब्बर के पुतले भी वहाँ से हटा दो और कमरा अच्छि तरह सॉफ कर दो..."

"जी अच्च्छा साहब...." भगवान दास ने अदब से सिर झुकाया और वहाँ से चला गया...

नितिन जैसे ही कमरे में घुसा.. उसने श्रुति को तेज़ी से अपनी आँखें बंद करते देख लिया..,"अच्च्छा.. तो अब मेरे चेहरे से इतनी नफ़रत हो गयी है कि देखना भी नही चाहती..." कहता हुआ नितिन बिस्तेर के पास जाकर खड़ा हो गया..

सिर से लेकर पाँव तक डर के मारे श्रुति काँपने लगी.. उसकी आँखें बंद थी..

नितिन का हर शब्द उसको अपने सीने में चुभता हुआ महसूस हो रहा था.. वह चुपचाप लेती रही..

"मैं सिर्फ़ तीन तक गिनूंगा...." नितिन ने अपनी बात पूरी भी नही कि थी कि श्रुति अचानक आँखें खोल कर उठ बैठी और नितिन से सबसे दूर वाले कोने पर जाकर उसको बेबसी से देखने लगी...

"बड़ी समझदार हो जाने-मॅन... अब क्या इरादा है?" नितिन ने बचकाने अंदाज में उसको और डराने की कोशिश की...

श्रुति कुच्छ नही बोली.. चुपचाप किसी मासूम मेम्ने की तरह उसको आँखें फाड़कर देखती रही जैसे खुद पर रहम करने की भीख माँग रही हो.. हालाँकि चेहरे के उड़े हुए रंग से सॉफ था की उसको रहम की उम्मीद थी नही...

"जिंदा रहना चाहती हो?" नितिन ने उसी रूखे स्वर में पूचछा...

Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15886
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: अधूरा प्यार-- एक होरर लव स्टोरी

Post by rajsharma »

श्रुति ने तुरंत अपना चेहरा हिलाया.. अब तो बस जिंदगी बचने की ही आस थी.. इज़्ज़त के साथ तो वो कब का समझौता कर चुकी थी...

"शाबाश.. लेकिन उसके लिए बहुत ज़रूरी है की मैं जो कुच्छ भी कहूँ.. जो कुच्छ भी पूच्छू.. आगया का तुरंत पालन होना चाहिए.. यदि एक बात भी तुमने नही मानी.. या एक बार भी झूठ बोला.. तो समझ लेना.. कमरे में पड़ी लाशों की तरह तुम्हे भी दूसरा मौका नही मिलेगा..."

"जी.." बड़ी मुश्किल से घुटि हुई आवाज़ श्रुति के गले से निकली...

"जाओ.. जाकर नहा लो.. तब तक मैं तुम्हारे लिए कपड़े निकालता हूँ.." नितिन ने शरारती आँखों से उसको उपर से नीचे घूरा..

"ज्जई.. यही ठीक हैं.." श्रुति ने हकलाते हुए कहा...

"क्या कहा था मैने? इतनी जल्दी भूल गयी..." नितिन ने उसको याद दिलाया की उसको उसकी हर बात मान'नि ही पड़ेगी...

"जी.. जी.. जाती हूँ.." कंपकँपति आवाज़ में बोलते हुए श्रुति ने तुरंत बाथरूम का रुख़ कर लिया... बाथरूम में घुसते हुए उसने मुड़कर नितिन की आँखों में देखा.. उसको विस्वास नही हो रहा था की अत्यंत सभ्य दिखने वाले उस इंसान की चमड़ी के पिछे एक घिनौना जंगली जानवर छिपा हुआ है....

अंदर जाकर उसने दरवाजा बंद कर लिया...

करीब 15 मिनिट बाद बाथरूम के दरवाजे पर खटखट हुई.. श्रुति सहम गयी.. वह अभी नहा ही रही थी..,"ज्जई.."

"नहाई नही हो क्या अब तक..?" बाहर से नितिन की आवाज़ उसके कानो में पड़ी....

"जी.. नहा ली.." पानी का नाल बंद करते हुए श्रुति ने मरी सी आवाज़ में कहा...

"दरवाजा खोलो..!" नितिन के स्वर में सहज आदेश था जिसे श्रुति तुरंत समझ गयी.. उसकी आँखों से आँसू लुढ़क कर उसके नंगे बदन पर मोतियों की तरह दमक रही पानी की बूँदों में समाहित हो गये.. अब हो ही क्या सकता था.. उसने दरवाजे के पास आकर एक बार अपने मजबूर बेपर्दा हुश्न को मायूसी से देखा और चिताकनी खोल कर नितिन के अंदर आने का इंतज़ार करने लगी...

"अपने कपड़े मुझे दो..." नितिन ने बाहर खड़े खड़े ही रूखे स्वर में कहा..

"जी.. एक मिनिट.." श्रुति ने काँपते हाथों से अपनी कमीज़ और सलवार हाथ बाहर निकाल कर उसको पकड़ा दी...

"और?" नितिन अभी कपड़ों की गिनती से संतुष्ट नही था...

"जी.. क्या?" श्रुति उसका मतलब समझ नही पाई....

"नाम लेने पड़ेंगे क्या?" बाकी कपड़े भी दो..." नितिन ने अपनी मंशा को विस्तार से प्रकट किया....

श्रुति की रूह तक काँप गयी.. कुँवारी जवान लड़कियाँ अपनी ब्रा और पॅंटी को तो अपनी बेशक़ीमती अमानत की तरह छुपा कर रखती हैं.. पर जान बचने की हल्की सी उम्मीद लिए श्रुति उसकी हर बात मान'ने को मजबूर थी..."जी.."

श्रुति ने कहा और सुबक्ते हुए अपने वो आख़िरी वस्त्र भी हाथ बढ़कर बाथरूम से बाहर निकल दिए... उसको विस्वास हो चुका था कि आज वो किसी हालत में कुँवारी नही रहने वाली है...

"बाहर आ जाओ.." नितिन पॅंटी को नाक से लगाकर उसमें से आ रही खट्टी मीठी गंध का आनंद लेते हुए बोला...

"जी.. तौलिया..?" कुच्छ देर उसके नायाब हुश्न को शर्मसार होने से बचाने के लिए अब टवल ही एकमत्रा सहारा हो सकता था...

"बाहर आकर ले लो..." नितिन ने उसको तड़पने में कोई कसर नही छ्चोड़ी थी...

अब कहने को श्रुति के पास कुच्छ बचा ही नही था.. और ना ही कुच्छ छिपाने को.. बिलखती हुई वो घुटनो के बल वही बैठ गयी और अपनी सिसकियों को नितिन की नाराज़गी से बचने के लिए छिपाने की कोशिश करने लगी..

"मेरे पास ज़्यादा टाइम नही है..?" बाहर उसका इंतजार कर रहे नितिन ने ज़रा ऊँची आवाज़ में कहा....

बेबस श्रुति ने हल्का सा दरवाजा खोला और उसकी आड़ लेकर अपना चेहरा बाहर निकाला.. नितिन उस'से दूसरी तरफ मुँह किए खड़ा था.. उसके कंधे पर तौलिया टंगा हुआ था और एक हाथ में श्रुति की ब्रा और पॅंटी और दूसरे हाथ में कोई हल्की नीली ड्रेस थी..

"बाहर आकर टवल ले लो.." नितिन का स्वर हल्का सा नरम पड़ा...

बाहर निकलने से पहले श्रुति ने आखरी बार अपने कुंवारे बदन को मायूसी से देखा.. उसका अंग अंग इतना प्यारा था कि नितिन की कुत्सित नज़रों से ही मैला हो जाना था.. श्रुति अंदर से टूट चुकी थी.. अपनी जांघों को चिपकाए हुए, जो कुच्छ छुपा सकती थी.. उसको च्छुपाकर; नज़रें झुकाए हुए उसके कदम अपने आप ही बाहर नितिन की और बढ़ गये.. अब वो नितिन के इतना करीब आ चुकी थी कि नितिन उसकी सिसकियाँ महसूस कर सकता था... श्रुति ने अचानक तौलिए पर झपट्टा सा मारा और जितना बदन ढक सकती थी.. ढक लिया...

"अभी वो समय नही आया है.. चिंता मत करो.. आराम से अपना बदन पौंछ लो.." नितिन क़ी ये कुच्छ देर की दरियादिली श्रुति की समझ से बाहर थी.. मन ही मन डरी सहमी शरुति धीरे धीरे तौलिए से अपना बदन पौंच्छने लगी.. इस डर के साथ की ना जाने कब नितिन पलट जाए...

"पौंच्छ लिया...?" नितिन ने पूचछा...

"ज्जई.." मानो श्रुति को 'जी' के अलावा कुच्छ कहना आता ही ना था.. नितिन के बोलते ही उसने झट से तौलिए को अपनी सेब के आकर की छातियो पर लगाकर लटका लिया.. ताकि जितनी हो सकें.. जंघें भी ढक जायें...

"गुड..! ये लो.. पहन लो.." कहते हुए नितिन ने अपना हाथ पीछे करके नीली ड्रेस श्रुति की और बढ़ा दी...

ड्रेस लेते हुए श्रुति का हाथ नितिन के हाथ से टकरा गया और उसके पुर बदन में झंझनाहट सी दौड़ गयी.. कारण था उसका नन्गपन...

श्रुति ने एक हाथ को तौलिए के साथ ही अपनी चूचियो पर चिपकाए हुए दूसरे हाथ से ड्रेस को नीचे लटका कर देखा... निहायत ही खूबसूरत वन पीस स्कर्ट थी वो.. मखमली सी बारीक रेशे की बनी हुई.. एक दम मुलायम.. इस ड्रेस को श्रुति किसी और मौके पर अपने लिए देखती तो शायद उसके चेहरे पर अलग ही नूर होता.. पर अब वैसा नही था.. उसको लगा जैसे ये सब उसकी इज़्ज़त की बलि लेने से पहले की तैयारियाँ हैं... उसने ड्रेस को सीने से उपर लगाकर देखा.. ड्रेस उसके घुटनो तक आ रही थी...

"जी.. वो.." श्रुति को लगा बिना बोले कुच्छ नही होगा...

"वो क्या.." नितिन दूसरी और मुँह किए इस कल्पना में लीन था कि बेपनाह हुषन की मालकिन उस शानदार ड्रेस में कैसी दिखेगी...

"मेरे कपड़े..!" अंजान मर्द से अपनी ब्रा और पॅंटी माँगते हुए श्रुति का चेहरा भय में भी लज्जा से लाल हो गया...

"हां.. पहन लो.. दे तो दी.." नितिन जानता था कि वो क्या माँग रही है.. पर जानते बूझते भी उसने यही जवाब दिया...

"नही.. वो.. अंदर वाले.." श्रुति की जांघों के बीच अजीब सी हुलचल हुई...

"जो तुम्हारे पास है.. वही पहन लो.." नितिन ने शरारत से कहा..

नितिन का लहज़ा नरम होता जान श्रुति ने थोड़ी सी हिमाकत कर ही दी.. और कहते हुए पूरी तरह पिघल सी गयी," सिर्फ़.. वो... पॅंटी दे दो!"

" मैने बोल दिया ना...."

नितिन ने पूरी बात बोली भी नही थी की कठपुतली की माफिक एक दम से श्रुति ने वो ड्रेस अपने गले में डाल ली..," जी.. पहनती हूँ.."

"गुड! पहन ली.." नितिन ने अब तक भी मुड़कर नही देखा था...

"जी!" श्रुति बुदबुदाई... चेहरा झुकाते हुए उसने अपनी छातियो पर मानसिक उत्तेजना की वजह से उभर कर दिख रहे 'दानो' को देखा.. और वह अंदर तक पानी पानी हो गयी.. बिना ब्रा के वो ड्रेस निहायत ही कामुक लग रही थी.. चूचियो और उसकी पेट से चिपकी हुई सी उस ड्रेस ने उसके बदन को सिर्फ़ ढक रखा था.. पर छुपा हुआ मानो कुच्छ भी नही था....

जैसे ही श्रुति ने नितिन को पिछे मुड़ते देखा.. वो उसकी तरफ पीठ करके खड़ी हो गयी.. नितिन भौचक्का सा श्रुति को देखता रह गया.. ड्रेस में वो उसकी कल्पना से कहीं अधिक कामुक लग रही थी.. नितंबों से चिपका हुआ कपड़ा उनकी दोनो फांकों का एक दम सही सही आकार बता रहा था... उनके बीच की खाई की सौम्यता भी मानो बेपर्दा सी थी.. जाने क्यूँ नितिन अपने उपर काबू किया हुए था.. श्रुति का शर्मीला स्वाभाव नितिन की उत्तेजना को और बढ़ा रहा था.. काप्ते हुए पैरों की खनक कंपन के रूप में नितंबों तक जाकर उसके गदराए हुषन को यौवन प्रकस्था तक ले गयी थी... जैसे उसकी जवानी थिरक उठी हो...

"इधर आकर बैठो.. " नितिन एक कुर्सी के सामने जाकर बेड पर बैठ गया.. सकुचती हुई श्रुति अपने दोनो हाथों को कंधे से लगाकर अपने यौवन फलों को च्छुपाने का प्रयास करती हुई मूडी और नितिन का इशारा समझ कुर्सी पर जाकर बैठ गयी....

"क्या लगता है तुम्हे? तुम वापस जा पाओगी या नही...?" नितिन ने श्रुति से काम की बात शुरू कर दी...

श्रुति कुच्छ नही बोली.. पहले से झुके हुए अपने चेहरे को थोडा सा और झुकाया और आँसू लुढ़का दिए....

"मेरा ये रोज का काम है.. मुझे तुम्हारे आँसू प्रभावित नही कर सकते.. मैने तुम्हे बताया था कि तुम कैसे वापस जा सकती हो..? अब बताओ, क्या इरादा है?" नितिन ने अपनी आवाज़ में यथासंभव क्रूरता लाने की कोशिश करते हुए कहा..

"जी.. मैं... आपकी हर बात मानूँगी..." श्रुति को डराने के लिए किसी और नाटक की ज़रूरत ही ना थी.. अब तक जो कुच्छ हो चुका था.. वह काफ़ी से भी बहुत ज़्यादा था.. उसको अंदर तक हिलाने के लिए...

"शाबाश.. तो शुरू करें..?" नितिन ने उसी अंदाज में कहा...

"जी.." श्रुति के पास और कोई ऑप्षन था ही नही.. सिवाय उसकी हर बात मान'ने के...

"तुम्हे पता है कि तुम कितनी सुन्दर हो?" नितिन ने इस सवाल से शुरुआत की...

क्या कहती श्रुति? पर कुच्छ तो कहना ही था," जी.." कहते हुए उसके दीन हीन चेहरे पर नारी सुलभ गर्व प्रीलक्षित होने लगा...

"कैसे पता?" नितिन ने इस बार निहायत ही बेतुका सवाल किया...

"जी.. !" श्रुति को कोई जवाब नही आया...

"तुम्हारे अंदर ऐसा क्या है कि तुम्हे लगता है तुम औरों से सुन्दर हो..?" नितिन बात को पता नही कहाँ ले जाना चाहता था..

"जी.. कुच्छ नही.. और भी बहुत सुंदर हैं..." श्रुति को यही कहना मुनासिब लगा..

"नही.. मैने दुनिया देखी है.. बहुतों को अपने बिस्तेर पर लाकर देखा परखा है.. पर सच कहता हूँ.. तुम जैसी मैने आज तक नही देखी.. मैं जानता हूँ.. पर बताना तुमको ही है कि तुम्हारे अंदर दूसरों से अलग क्या है?" नितिन ने कहा..

"जी.. पता नही.." श्रुति ने धीरे से कहा..

"मैं बताउ?.. तुम्हारे एक एक अंग को छ्छूकर..?" नितिन ने धमकी दी..

श्रुति अंदर तक सिहर गयी.. सवालों के जवाब देना उसको अपनी इज़्ज़त देने से भी अटपटा लग रहा था.. और वो भी उस हालत में जबकि इज़्ज़त तो जानी ही जानी थी... वो कुच्छ नही बोली...

"खड़ी होकर यहाँ आओ..!"

श्रुति ने अक्षरश: आग्या का पालन किया... खड़ी होते ही उसके हाथ फिर से उसकी छातियों को ढकते हुए कंधों पर टिक गये... नज़रें झुकाए वह नितिन के पास आकर खड़ी हो गयी...

"ये क्या छुपा रही हो?" नितिन ने उसकी आँखों में आँखें डाल कहा...

"ज्जई.. क्या?" श्रुति उसकी बात को भाँप गयी थी..

"यही.. हाथों के नीचे.. हाथ सीधे क्यूँ नही करती.. मैं चाहता तो तुम्हे बिना कपड़ों के भी यहाँ खड़ा कर सकता था.. है ना?" नितिन ने कहा..

"जी.."श्रुति की आँखें दबदबा गयी.. उसने नितिन के दोबारा बोलने से पहले ही हाथ नीचे लटका दिए...

नितिन ने अपने हाथ आगे करके उसकी 28" कमर पर दोनो और टीका दिए.. श्रुति का पेट काँपने सा लगा... भय और उत्तेजजना की लहर तेज़ी से उसके पूरे बदन को कंपकँपति चली गयी..

ना चाहते हुए भी नितिन के मुँह से निकल गया," क्या चीज़ हो तुम..!"

श्रुति की आँखें पहले ही बंद हो चुकी थी...

"अच्च्छा चलो छ्चोड़ो.. आओ.. मेरी गोद में बैठ जाओ.. !" नितिन को अपने आवेगो पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था..

श्रुति ने चौंक कर नितिन की आँखों में देखा.. कितनी आसानी से उसने ये बात कह दी.... पर नितिन की आँखों में आदेशात्मक इशारे से वह टूट गयी.. कुच्छ प्रतिक्रिया देने की उसमें हिम्मत ही ना हुई... उसने तुरंत नज़रें वापस झुकाई और मुँह फेर कर खड़ी हो गयी.. उसको यकीन था कि नितिन उसको अपने आप ही खींच लेगा... सोचकर ही उसके नितंबों में खून का संचार हो गया.. नितंबों की थिरकन उसकी स्कर्ट के बारीक रेशों के उपर से ज्यों की त्यों महसूस की जा सकती थी...

"बैठो!" नितिन ने पयज़ामा पहन रखा था.. उसने अपनी जांघों को हल्का सा खोल दिया...

इस बार देर करने की हिम्मत श्रुति की नही हुई.. वह झुकती चली गयी और हल्की सी टीस अपने मुँह से निकलती हुई उसकी जांघों के बीच बैठ गयी," आआअहह!"

"क्या हुआ?" नितिन ने अंजान सा बनते हुए पूचछा...

अब श्रुति बताती भी तो क्या बताती.. नितिन एक साथ उसको दोनो तरह की चोट दे रहा था.. एक तरफ जान लेने का डर लगातार उसको थर्रए हुए था... और दूसरी तरफ उसकी अचेत जवानी की आग में घी डालता हुआ उसको और भड़का कर उसके जज्बातों को जिंदा करने की कोशिश की जा रही थी.. श्रुति को कपड़े के उपर से ही अपने नितंबों के नीचे कुच्छ 'साँस' सा लेता हुआ महसूस हुआ.. तेज़ी से फैल रही इस आग को पूरे शरीर में फैलाकर उसका असर कम करने की कोशिश में श्रुति ने अपनी कमर नितिन की छाती से चिपका दी....

नितिन ने अपने हाथ आगे करके उसकी जांघों पर रख दिए.. श्रुति की पलकें बंद होनी शुरू हो गयी...

"तुम्हे तो कोई भी पसंद कर सकता है.. है ना?" नितिन ने अपनी उंगलियों को उसकी मांसल जांघों पर नचाते हुए पूचछा...

इस हालत में श्रुति के लिए ऐसे सवालों का जवाब देना अपेक्षाकृत आसान था.. पर 'हां' कहते हुए भी उसके गले से 'हां' की बजाय 'अया' ही निकला..

नितिन का एक हाथ अब श्रुति के कमसिन पेट पर आग लगा रहा था...," रोहन को पटा सकती हो...?"

श्रुति के लिए अब उसकी जांघों के बीच लगातार ठोस होते जा रहे मर्दाना औजार की चुभन असहनीय होती जा रही थी... पर जवाब देना भी ज़रूरी था....," ज्जई.. पर्र..क्यूँ?"

"दौलत के लिए.. वो 80 करोड़ का अकेला मलिक है.. पर एक्दुम भोला है.. और तुम्हारे लिए पागल भी... सिर्फ़ तुम्हे उसको ये यकीन दिलाना है कि तुम ही उसकी नीरू हो...."

श्रुति को उसकी आधी बात ही समझ में आई.. उसकी जांघों के बीच बढ़ रही हुलचल के कारण उसकी उत्तेजना लगातार अनियंत्रित होती जा रही थी,"पर.... मैं तो उनको जानती भी नही..." श्रुति ने अपनी जांघें थोड़ी सी और खोल दी..

नितिन का हाथ अब थोडा और उपर होकर श्रुति की गोल और मुलायम छातियो के निचले भाग से जा टकराया था..,"उसकी चिंता मत करो... मैं तुम्हे सब समझा दूँगा.. उस'से मिलवा भी दूँगा.. तुम्हे कुच्छ नही करना.. बस मेरे हाथों का 'मोहरा' बन'ना है.. उस'से शादी करके तलाक़ लेना है बस.. 10 करोड़ तुम्हारे.. और 30 मेरे.. बोलो..."

श्रुति को तो अब तक सुन'ना भी बंद हो गया था.. उसके कानो में अजीब सी सीटियाँ बजने लगी थी... मारे कामुकता के उसने अपनी छातियो पर जा चढ़े नितिन के हाथों को वहीं दबोच लिया.. और छातियों में आ चुकी सख्ती को दबा दबा कर मुलायम करने की चेष्टा करने लगी.. उसकी साँसे अब जोरों से चलने लगी थी... नितंब नितिन की जांघों के बीच आगे पीछे होकर उस अंजानी खुजली को मिटाने का प्रयास करने लगे थे...

Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15886
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: अधूरा प्यार-- एक होरर लव स्टोरी

Post by rajsharma »

अधूरा प्यार--5 एक होरर लव स्टोरी

दोस्तो मैं यानी आपका दोस्त राज शर्मा इस कहानी मैं रहस्य रोमांच सेक्स भय सब कुछ है मेरा दावा जब आप इस कहानी को पढ़ेंगे तो आप भी अपने आप को रोमांच से भरा हुआ महसूस करेंगे दोस्तो कल का कोई भरोसा नही.. जिंदगी कयि बार ऐसे अजीब मोड़ लेती है कि सच झूठ और झूठ सच लगने लगता है.. बड़े से बड़ा आस्तिक नास्तिक और बड़े से बड़ा नास्तिक आस्तिक होने को मजबूर हो जाता है.. सिर्फ़ यही क्यूँ, कुच्छ ऐसे हादसे भी जिंदगी में घट जाते है कि आख़िर तक हमें समझ नही आता कि वो सब कैसे हुआ, क्यूँ हुआ. सच कोई नही जान पाता.. कि आख़िर वो सब किसी प्रेतात्मा का किया धरा है, याभगवान का चमत्कार है या फिर किसी 'अपने' की साज़िश... हम सिर्फ़ कल्पना ही करते रहते हैं और आख़िर तक सोचते रहते हैं कि ऐसा हमारे साथ ही क्यूँ हुआ? किसी और के साथ क्यूँ नही.. हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब हम वो हादसे किसी के साथ बाँट भी नही पाते.. क्यूंकी लोग विस्वास नही करेंगे.. और हमें अकेला ही निकलना पड़ता है, अपनी अंजान मंज़िल की तरफ.. मन में उठ रहे उत्सुकता के अग्यात भंवर के पटाक्षेप की खातिर....

कुच्छ ऐसा ही रोहन के साथ कहानी में हुआ.. हमेशा अपनी मस्ती में ही मस्त रहने वाला एक करोड़पति बाप का बेटा अचानक अपने आपको गहरी आसमनझास में घिरा महसूस करता है जब कोई अंजान सुंदरी उसके सपनों में आकर उसको प्यार की दुहाई देकर अपने पास बुलाती है.. और जब ये सिलसिला हर रोज़ का बन जाता है तो अपनी बिगड़ती मनोदशा की वजह से मजबूर होकर निकलना ही पड़ता है.. उसकी तलाश में.. उसके बताए आधे अधूरे रास्ते पर.. लड़की उसको आख़िरकार मिलती भी है, पर तब तक उसको अहसास हो चुका होता है कि 'वो' लड़की कोई और है.. और फिर से मजबूरन उसकी तलाश शुरू होती है, एक अनदेखी अंजानी लड़की के लिए.. जो ना जाने कैसी है...

इस अंजानी डगर पर चला रोहन जाने कितनी ही बार हताश होकर उसके सपने में आने वाली लड़की से सवाल करता है," मैं विस्वाश क्यूँ करूँ?" .. तो उसकी चाहत में तड़प रही लड़की का हमेशा एक ही जवाब होता है:

'' मुर्दे कभी झूठ नही बोलते "

दोस्तों कहानी का ये पार्ट पढ़ने के बाद कमेन्ट जरूर देना इस कहानी को आगे भी पोस्ट करू या नही

गतांक से आगे ............................

"थोड़ी देर बातें मत करो प्लीज़... मुझे कुच्छ सुनाई नही दे रहा.." श्रुति अब पूरी रंग में रंग चुकी थी....

"क्या हुआ?" नितिन ने अंजान बनते हुए पूचछा...

"पता नही.. पर प्लीज़.. बाद में चाहे कुच्छ पूच्छ लेना.. अब सहन नही हो रहा.." श्रुति बदहवास हो चुकी थी..

"स्कर्ट निकाल दो.." नितिन ने कहते हुए उसके गालों को चूम लिया....

नितिन के इस आदेश को पूरा करने में श्रुति ने एक पल भी नही लगाया.. उसको तो पहले ही नितिन और उसकी जांघों के बीच कपड़े की वो बारीक सी दीवार अपनी सौतन लगने लगी थी.. इस आदेश को श्रुति ने उसकी जान बखसने की शर्त नही बुल्की निमंत्रण माना.. झटके के साथ वह उठी और जांघों से स्कर्ट को खिसका उसके नितंबों से उपर करके कमर तक चढ़ा लिया और तुरंत वापस बैठ गयी...

श्रुति के नितंब उसके गालों की तरह ही गोरे और एकद्ूम चिकने थे.. उनको देख नितिन भी पागला सा गया और अपनी सारी प्लॅनिंग भूल कर उस पर टूट पड़ा.. श्रुति को अपनी गोद से उठाकर बेड पर पटका और उसके नितंबों की करारी खाई में अपनी उंगली फिराने लगा.. आनंद के मारे श्रुति ने उनको और उपर उठा चौड़ा करके उस गहराई को थोड़ा कम कर दिया...

"आआआहह बापू.. मैं तो गयी..." करारी और सॉफ किए हुए हुल्के बालों वाली योनि के दाने पर जैसे ही नितिन की उंगली ने स्पर्श किया.. श्रुति के बदन में आनंद की एक मीठी सी लहर दौड़ गयी.. एक ही पल में नितिन का हाथ मीठी गंध के योनि रस से तरबतर हो गया... श्रुति बिस्तेर पर अर्धमूर्छछित अवस्था में लंबी लंबी साँसे ले रही थी...

पर नितिन अब उसको आराम देने के मूड में नही था... उसने अपना पयज़ामा उतार फैंका.. वह भी बिना अंडरवेर के ही सोच समझ कर आया था... पयज़ामा उतारते ही फन उठाकर खड़े हो गये उसके हथियार को उसने श्रुति के हाथ में दे दिया.. श्रुति उल्टी लेटी होने के कारण उसको ढंग से देख नही पा रही थी... पर हाथ में गरमागरम तने हुए नितिन के लिंग के आते ही वह पलट गयी," हाए राम.. इतना बड़ा..!" आस्चर्य से उसने कहा..

नितिन बिना कुच्छ बोले सिर्फ़ मुस्कुराया और बाकी बचा हुआ श्रुति का शरीर भी स्कर्ट से बेदखल कर दिया... स्कर्ट से बाहर आते ही श्रुति की गोरी मस्त चूचियाँ कबूतरों की तरह फड़फड़ने लगी.. सख़्त हो जाने के बावजूद प्यारी सी कोमलता समेटे हुए दोनो चूचियों को अपने हाथों से मसलकर उनका आनंद लेता हुआ नितिन श्रुति की छाती पर आ चढ़ा.. उसका लिंग अब श्रुति की चूचियों के बीच फुफ्कार रहा था.. थोड़ा आगे झुक कर नितिन ने उसको श्रुति के होंटो से छुआ दिया.. पर श्रुति समझ नही पाई कि क्या करना है..?"

"मुँह खोलो..." पगलाए हुआ सा नितिन अब भी आदेशात्मक आवाज़ का इस्तेमाल कर रहा था..

श्रुति अब उसका इशारा समझ गयी.. अपना मुँह पूरा खोल कर उसने होंटो को गोल करके जितना हो सका उसने उनका दायरा बढ़ा दिया... नितिन ने झुक कर उसके मुँह में अपना सूपड़ा थूस दिया...," चूसो इसे... और अंदर लेने की कोशिश करो.. गले तक.."

श्रुति को ये सब अजीब सा लगा.. पर बेहूदा बिल्कुल नही.. अपनी तरफ से वो पूरी कोशिश करने लगी.. जितना अंदर ले सकती थी लिया और फिर अपना मुँह हिलाकर उसको अंदर बाहर करने लगी.. नितिन आनंद के मारे मरा जा रहा था.. सच है कि इस खेल में अनुभव का अलग ही मज़ा है.. पर ये भी सच है कि पार्ट्नर अगर बिल्कुल अनाड़ी हो तो उत्तेजना अपने चरम पर रहती है...

अचानक नितिन को लगा कि वह अब कुच्छ पल का ही मेहमान है तो उसने श्रुति के हाथों को दबोचा और पूरी ताक़त से अपना लिंग उसके गले में उतार दिया...

श्रुति छॅट्पाटा उठी.. उसको अपना दम घुट'ता सा महसूस होने लगा और उसने उसको निकालने की भरसक कोशिश की.. पर जब तक वो सफल होती.. नितिन के लिंग से निकले रस की धार उसके गले को तर करती चली गयी.. और उसके बाद अपने आप ही लिंग ने छ्होटा होकर उसको साँस लेने लायक जगह गले में दे दी...

नितिन मुस्कुराता हुआ उसके उपर से उठ गया.. श्रुति कुच्छ समझ नही पाई.. जिस पल नितिन ने उसके गले में लिंग फँसाया.. उसको तो यही अहसास हुआ था कि ये कोई मारने का तरीका है.. नितिन के अपने उपर से हट जाने के बाद वो उसको आँखें फाड़ कर देखने लगी...

"क्या हुआ..? नितिन ने उसको अपनी बाहों में उठा अपनी गोद में लिटा सा लिया.. इस स्थिति में श्रुति के नितंब एक बार फिर नितिन की जांघों के बीच थे.. पर इस बार नज़ारा दूसरा था.. गोद में सीधी लेटी हुई श्रुति की जांघों में छिपि बैठी कुँवारी तितली लाल होकर नितिन के मुँह में लार का कारण बन रही थी..

श्रुति को जब तक समझ में आता.. नितिन उसको बिस्तेर पर लिटा 69 की पोज़िशन में उसके उपर आ चुका था.. जैसे ही नितिन ने श्रुति की योनि को अपने होंटो से च्छुआ, उसकी सिसकी निकल गयी..,"अया.. ये क्या है?" कसमसाते हुए श्रुति ने कहा...

"बस देखती जाओ.. तुम्हारा दिल करे वो तुम करो.. मेरा दिल जो कर रहा है.. वो मैं करूँगा.." कहते ही नितिन ने वापस उसकी योनि से अपने होन्ट सताए और उसकी पतली फांकों के बीच रास्ते को अपनी जीभ से कुरेदने लगा..

श्रुति उन्माद से पागल सी होती जा रही थी.. जब कुच्छ और उसकी समझ में नही आया तो अपनी आँखों के सामने झूल रहे उसके लिंग को अपने सिर के नीचे तकिया लेकर अपने मुँह में भर लिया.. और पहले की तरह चूसने लगी...

खेल करीब 5 मिनिट तक चला... दोनो पागल से होकर एक दूसरे के अंगों को काट खाने को उतावले से होने लगे.. जैसे ही श्रुति की सिकियाँ बढ़ने लगी.. नितिन ने तैयार होकर अपने होंटो को पूरा खोलकर उसकी योनि को ढक लिया.. ताकि रस के एक भी कतरे से वह वंचित ना रह पाए... सखलन आरंभ होते ही श्रुति ने अपने नितंबों को उपर उठा लिया और हाँफने लगी.. बिस्तेर पर निढाल पड़ी हुई श्रुति पहले ही दिन दूसरी बार यौन आनंद के सागर में गोते लगाने लगी...

साँसों की गति कम होने पर जैसे ही श्रुति ने आँखें खोली, नितिन को सामने बैठकर अपनी जांघों के बीच कुच्छ टटोलते पाया... वासना की खुमारी उतरने के बाद जब उसने नितिन को इस तरह अपनी कुँवारी योनि पर नज़रें गड़ाए देखा तो वह शरम से लाल हो गयी," क्या कर रहे हो?"

"अभी पता चल जाएगा..." नितिन ने इतना ही कहा और उसकी रस से तर योनि में अपनी उंगली घुसा दी.. हुल्के पर अजीब से दर्द ने श्रुति को उच्छलने पर मजबूर कर दिया..," ऊओई.. "

नितिन उसकी और देखकर मुस्कुराया और बोला," सच में लड़कियाँ इतनी कमसिन और नादान होती हैं.. आज पहली बार पता लगा...!"

ज़बरदस्ती वहाँ लाकर उसको डरा धमका हर बात के लिए मजबूर करने को नितिन के द्वारा 'प्यार' का नाम देने पर श्रुति की आँखें डॅब्डबॉ गयी..," प्यार ऐसे होता है क्या? जान से मारने की धमकी देकर.." श्रुति में जाने कहाँ से व्यंग्य करने का साहस आ गया...

"कौन मार रहा है तुमको जान से... तुम तो जान के करीब रखने वाली चीज़ हो जानेमन..." नितिन ने उंगली धीरे धीरे आगे पीछे करनी शुरू कर दी.. अब उंगली सररर से अंदर बाहर हो रही थी.. बिना रुकावट के..."

"अब तो मुझे बखस दोगे ना..? जाने दोगे ना यहाँ से...?" श्रुति बहकति हुई साँसों के साथ भावुक हो उठी...

"तुम्हे कुच्छ नही होगा जान.. मैं बाद में बात करूँगा... अब प्लीज़ चुप हो जाओ और प्यार करने का आनंद लो.. मेरा वादा है.. तुम जो चाहोगी वैसा ही होगा..." नितिन इतने कोरे माल को पाकर धन्य हो उठा था...

श्रुति ने अपनी आँखें बंद कर ली और एक बार फिर नितिन की उंगली के साथ अपने नितंबों की थिरकन से ताल मिलाने लगी.. नितिन का जोश भी अब हिलौरे मार रहा था.. उसने अपनी उंगली निकाली और श्रुति की टाँगें उपर उठाकर योनि के होंटो पर अपना लिंग सटा दिया...

इसके साथ ही श्रुति को फिर से बेचैनी सी महसूस होने लगी.. उंगली की बजाय इस गरम और मोटी चीज़ का स्पर्श ज़्यादा आनंदकरी था.. पर इतना मोटा?.. यही सोचकर उसकी धड़कने बढ़ने लगी थी," प्लीज़.. आराम से.. तो... आआआआअहह.. मर गयी.. निकाल लो... प्लीज़.." श्रुति का लहज़ा बोलते बोलते अचानक बदल गया.. आनंद अचानक तीव्र पीड़ा में बदल गया और अंदर गये औजार को बाहर निकालने की अनुनय करती हुई वा च्चटपटाने सी लगी...

"अब निकालने का कोई फायडा नही जान.. उल्टा दर्द ज़्यादा ही होगा..." कहते हुए अपने सूपदे को योनि मुख में डाले हुए ही उसने श्रुति को कसकर दबोचा और उसकी चूचियो पर झुक गया... गोल गोल छाती को एक हाथ से प्यार से मसलता हुआ नितिन जैसे ही उसकी दूसरी चूची से रास्पान सा करने लगा.. श्रुति का मन दावदोल हो गया.. आनंद और पीड़ा की एक साथ अनुभूति ने उसको अजीब से धर्मसंकट में डाल दिया... धीरे धीरे जब उसकी पीड़ा कम होनी शुरू हुई तो आनंद उस पर हावी हो गया और वो फिर से 'तीसरी' बार की तैयारी में मस्त होकर नितंब उपर उठाने लगी.. नितिन धीरे धीरे अंदर होता जा रहा था...

"आआआहह.." जैसे ही नितिन का लिंग पूरा श्रुति के अंदर समाया, श्रुति पागल सी हो गयी.. दर्द के मारे नही.. आनंद के मारे.. नितिन ने लगभग पूरा लिंग बाहर खींचा और इस बार ज़्यादा तेज़ी के साथ अंदर कर दिया.. तेज़ी बढ़ने से आनंद में भी वृधि हुई थी.. श्रुति ने नितिन की कमर पर हाथ ले जाकर उसको अपनी चूचियो पर चिपका लिया.. अब रास्ता एकद्ूम सॉफ था.. नितिन के धक्कों की गति तेज हो गयी और हर धक्के के साथ वो बढ़ती ही गयी.. साथ में साँसें भी... साथ में धड़कने भी.. श्रुति के मंन का सारा डर निकल कर अब वासना के इस अजीबोगरीब सफ़र में नितिन का हुमराही बन गया.. नितिन उपर से धक्का लगाता और एक उसी वक़्त श्रुति नीचे से... धक्कम धक्का की इस रेलाम पेल में उनको ये अहसास तक नही हुआ कि बिस्तेर की चदडार का एक छ्होटा सा हिस्सा खून के धब्बों से रंग चुका है... ये रेलाम पेल तब तक जारी रही, जब तक कि श्रुति ने तीसरी बार सखलित होकर अपनी जांघें भींचने की कोशिश शुरू नही कर दी... अब नितिन का ठहरना नामुमकिन था.. पर अंदर ही झड़ने की बजाय उसने श्रुति के योनि रस और खून से सना अपना लिंग निकाल कर उसके पेट पर धारदार पिचकारी छ्चोड़ दी.... और फिर उसके उपर लाटेकर ही अपनी साँस उतारने लगा....

श्रुति की आँखें नम हो गयी... नितिन ने देखा और पूचछा," क्या हुआ?"

"अब तुम मुझे मारोगे तो नही ना....?" श्रुति ने उसकी आँखों में देखते हुए पूचछा....

"तुम तो बिल्कुल पागल हो... जाओ.. जाकर नहा लो.. फिर बात करते हैं..." कहते हुए नितिन ने उसको बाहों में उठाया और बाथरूम के दरवाजे पर उतार दिया...," मैं भी नाहकार आता हूँ.. तब तक..."

श्रुति उसको गौर से देखती हुई पल पल में आ रहे उसमें बदलाव के कारण को समझने की कोशिश करने लगी... अटनाक से ग्रस्त उसके दिल के एक छ्होटे से हिस्से में अब जीने की आस बढ़ गयी थी..

बाथरूम से नहा कर श्रुति ठहरे और थके हुए कदमों से बाहर निकली.. उत्तेजना का भूत दिमाग़ से उतरते ही उसको फिर से 'अपनी जान' और बापू की चिंता सताने लगी.. नितिन नहा धोकर बेड पर पसरा हुआ था.. श्रुति को देखते ही उसने बैठ कर अपनी बाहें फैला दी," आओ जाने मॅन!"

श्रुति किसी खिलौने की तरह उसके करीब आकर खड़ी हो गयी.. नितिन ने हाथ बढ़कर उसका हाथ पकड़ा और अपनी बाहों में खींच लिया.. श्रुति निढाल सी उसके उपर जा गिरी...

नितिन ने प्यार से उसके गालों को चूमा," तुम किसी बात की फिकर ना करो... वो सब सिर्फ़ एक नाटक था.. तुम्हे डराने के लिए.. ताकि तुम चुपचाप मेरी हर बात मान लो.."

नितिन के बात करने के लहजे में आए बदलाव से श्रुति कुच्छ हद तक निसचिंत हुई.. पर पूरी तसल्ली उसको नही हुई थी," पर.. वो लाशें?" याद करते हुए श्रुति का पूरा बदन झनझणा उठा...

"हा हा हा... एक मिनिट.. भगवान दास...!" नितिन ने ज़रा ज़ोर से आवाज़ लगाई...

"जी साहब.."भगवान दास दरवाजे के बाहर से बोला...

नितिन उठा और दरवाजा खोलते हुए बोला," ज़रा एक बार वो लाश उठाकर लाना..!"

भगवान को अहसास नही था कि नाटक ख़तम हो चुका है.. नितिन के करीब आते हुए धीरे से बोला..," पर साहब.. उनको तो मैने धो दिया है..."

"हां.. हां.. वही.." कहते हुए नितिन वापस बिस्तेर पर आकर श्रुति से दूरी बनाकर बैठ गया...," दरअसल वो रब्बर के पुतले हैं.. शिकार के दौरान उन्न पर खून लगा मैं उनको जानवरों को आकर्षित करने के लिए यूज़ करता हूँ.. अभी तुम पूरी रोशनी में उनको देखोगी तो सब समझ जाओगी..."

श्रुति प्रतिक्रिया देने ही वाली थी कि भगवान दास 'एक लाश' को बालों से पकड़ कर खींचता हुआ कमरे में ले आया...

श्रुति हैरत के मारे उच्छल पड़ी," ये तो... नकली हैं...!"

"मैं क्या अभी फ़ारसी में बोल रहा था...!" नितिन ने मुस्कुराते हुए कहा...," मैं क्या तुम्हे आदमख़ोर दिखाई देता हूँ...?"

श्रुति ने खुद को ठगा सा महसूस किया... ये पुतले ही थे जिन्होने श्रुति को अपनी मर्ज़ी से बिना किसी प्रतिरोध के अपना शरीर नितिन को सौंपने पर मजबूर कर दिया.. वरना..," अब तो मुझे घर छ्चोड़ आओ.. मैं कुच्छ भी कह दूँगी बापू को... सुबह तक नही गयी तो वो तो मर ही जाएँगे..."

"अभी कहाँ.. अभी तो तुम्हे लाने का असली मकसद पूरा करना है... बापू जी की चिंता मत करो.. मैने एक लड़की से घर फोने करवा दिया है कि तुम उसके पास हो..." नितिन ने श्रुति को धाँढस बँधाया...

"पर... तुम्हे घर का नंबर. कहाँ से मिला...?" श्रुति ने आस्चर्य से कहा...

" तुम्हारे बापू से लिया था.. जब मैं और वो अकेले बैठे थे... यूँही.." नितिन दरवाजा बंद करके उसके पास आकर बैठ गया...

श्रुति को अब अपने आप से ग्लानि हो रही थी.. जान बचने का भरोसा मिलने के बाद उसको अपने भंग हो चुके कौमार्या का गहरा पासचताप था... ये पीड़ा अब उसके दिल में टीस बनकर उभरने लगी...," पर आपने ऐसा क्यूँ किया.. मेरे साथ?" श्रुति ने भावुक होकर दर्द से भारी आँखों से नितिन की आँखों में देखा..

"तुम्हारे 10 करोड़ और अपने 30 करोड़ के लिए.. अगर तुम मुझसे शादी करना चाहो तो ये हमारे 40 करोड़ भी हो सकते हैं..." शादी का जिकर करके नितिन ने उसकी दुखती रग पर हाथ रख दिया.. उसको कतयि अहसास नही था कि उसको शादी के लिए प्रपोज़ करने वाला पहला शख्स इस अंदाज में उस'से रूबरू होगा.... सोचकर ही श्रुति पूरी तरह टूट गयी और सुबकने लगी...

"डॉन'ट बी एमोशनल यार.. जिंदगी में कुच्छ हासिल करने के लिए कुच्छ खोना ही पड़ता है... और 10 करोड़ के लिए ये कीमत कुच्छ भी नही.. तुम रोना धोना छ्चोड़ ध्यान से मेरी बात सुनो...!" नितिन ने उसकी और गौर से देखते हुए कहा...

"क्या सुनू मैं अब?" श्रुति फट सी पड़ी..," आपको अहसास भी है कि एक लड़की के लिए उसकी इज़्ज़त क्या मायने रखती है.. ? आप मेरी कीमत लगा रहे हो.. मेरी जिंदगी की... अब अगर मैं जियूंगी तो सिर्फ़ बापू के लिए.. घुट घुट कर.. आपको नही पता की आपने मुझे क्या जखम दिया है..!" श्रुति सुबकने लगी...

"पर मैने कहा ना.. मैं तुमसे शादी तक करने को तैयार हूँ.. मेरी बात तो सुन लो..." नितिन एक पल के लिए श्रुति की नफ़रत उगलती आँखों को देख बॅकफुट पर आ गया...

" सीना तान कर कहते हो कि जाने कितनी ही लड़कियों को इस तरह बिस्तेर पर लेकर आए हो! किस किस से शादी करोगे.. बलात्कार करने के बाद... बोलो!" श्रुति चिल्ला पड़ी.. उसके आँसू अब भी नही थम रहे थे...

"हे.. एक मिनिट.. मैने तुम्हारे साथ कोई ज़बरदस्ती नही की.. मेरे पास सबूत भी है.. अब मेरी नरमी का ज़्यादा फयडा उठाने की कोशिश मत करो.. शादी के लिए मैने सिर्फ़ इसीलिए ऑफर किया है कि तुम मुझे पसंद हो.. इसीलिए नही कि मैं तुमसे प्यार करने का हर्जाना भुगतना चाहता हूँ.. समझी.. चुप चाप मेरी बात सुनो.. वरना भगवान दास को भी नयी नयी लड़कियों का बड़ा शौक है... और उसका अंदाज तुमसे सहन नही हो पाएगा..." नितिन खिज कर गुर्राने सा लगा...

श्रुति को तो डरने के लिए हूल्का सा इशारा ही काफ़ी था.. खुद को भगवान दास को सौंप दिए जाने की धमकी सुनकर तो वह थर्रा सी उठी... यहाँ वह उनका विरोध कर भी कैसे सकती थी.. अपने आपको सिसकने से रोकने की कोशिश करते हुए उसने आँसुओं को पौंच्छा और चुप होकर बैठ गयी....

"मेरा एक काम तुम्हे करना होगा.. बदले में तुम्हे मैं इसकी कीमत भी दूँगा.. 10 करोड़..." नितिन ने उसके हाथों को अपने हाथ में लेते हुए कहा....

"क्या? " श्रुति का जवाब 10 करोड़ के लालच की वजह से नही आया.. पर जवाब देना ज़रूरी था.. बात सुन'ना ज़रूरी था..

"पहले तुम्हे मैं एक कहानी सुना दूं... रोहन अपने बाप का इकलौता लड़का है.. जाहिर है उसके बाप की 80 करोड़ की वसीयत सीधी उसके ही हिस्से आनी है... पर मुझे नही लगता वो इस दौलत को संभाल पाएगा.. बड़ा सीधा और सरल है बेचारा... कोई ना कोई उस'से वो दौलत हथिया ही लगा.. तो क्यूँ ना मैं ही कुच्छ सोच लूँ.. हे हे हे.. वैसे मुझे बड़ा भाई मानता है बेचारा...!" कहते हुए नितिन रुक गया...

Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
Post Reply