Horror अनहोनी ( एक प्रेत गाथा )

Post Reply
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15850
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: Horror अनहानी ( एक प्रेत गाथा )

Post by rajsharma »

😚

बहुत ही शानदार अच्छी शुरुआत है दोस्त
Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Horror अनहानी ( एक प्रेत गाथा )

Post by Sexi Rebel »

"मैं तुम्हें जानना भी नहीं चाहती, मेरे सरताज..1" नफीसा बेगम ने शुष्क व व्यंगपूर्ण स्वर में कहा और उन्हें घूरने लगी।

पत्नी का यह अन्दाजा, यह लहजा रोशन राय को बड़ा नागवार गुजरा था। इसके बावजूद उसने संयम से काम लिया और लापरवाही से बोला-"नफीसा बेगम! मैं अब सोना चाहता हूं।"
.
"जरूर सोओ.....लेकिन क्या तुम्हें इतनी जल्दी नींद आ जाएगी? अभी तो रात जबान भी नहीं हुई...।" नफीसा बेगम ने मुस्कुराती नजरों से अपने शौहर की आंखों में झांका। रोशन राय खामोश रहा तो वही आगे बोली-"उसका फोन आया था।"

"किसका...?" रोशन राय बैइ पर बैठते हुए बोला।

"समीर का..| वह कल आ रहा है..।" नफीसा बेगम ने एक धमाकाखेज खबर बड़े इत्मीनान से सुनाई।

रोशन राय के चेहरे पर चिन्ता के भाव उपजे। वह कुछ क्षण अपनी बीबी को घूरमा रहा, फिर पूछा-"तुमने उसे कुछ बताया तो नहीं..?"

"मैं उसे क्या बतात....मेरे पास अपने बेटे को बताने के लिए है ही क्या...?" नफीसा बेगम के लहजे में व्यथा भर आई थी।

"नफीसा बेगम, तुम एक खुशनसीब औरत हो... | तुमने समीर को कुछ न बताकर अक्लमंदीह का सबूत दिया है। अपनी जिन्दगी लम्बी कर ली है..." रोशन राय ने सरसराते लहजे में कहा।

नफीसा बेगम ने अपने शौहर के चेहरे पर नजर डाली तो उसे उसके चेहरे पर जैसे कोई काला नाग फल फैलाए बैठा नजर आया। वह रोशन राय की संगदिली से अच्छी तरह वाकिफ थी। वह भली-भांति जानती थी कि मौत से खेलना और किसी की जिन्दगी की किताब बन्द कर देना उसके शौहर के लिए तीतर मारने के बराबर था। यह और बात थी कि वह अपने खौफ को अपने चेहरे से जाहिर नहीं होने देती थी...हालांकि हकीकतन वह अन्दर-ही-अन्दर उससे खौफजदा रहती थी।

नफीसा भी आखिर इसी खानदान की थी। वह रोशन राय के चाचा क बेटी थी और आठ भाइयों की इकलौती लाडली बहन थी। जब कभी भी उसके आठों भाई इकट्ठे होकर किसी समारोह में शामिल होने को इस हवेली में आते थे तो हवेली के दरो-दीवार कांपने लगते थे। उनके बीच बैठकर रोशन राय के लिए अपना रौब व दबदबा बनाये रखना मुश्किल हो जाता था।

नफीसा के नाम अच्छी-अच्छी खासी जायदाद भी थी। यानी कि वह हर तरह से मजबूत थी। पर अपनी इस सुदृढ़ सामाजिक व आर्थिक स्थिति के बावजूद वह रोशन राय की गोल-गोल उल्लुओं जैसी आंखों को देखकर अन्दर-ही-अन्दर कांप जाती थी। वह उसकी निर्मम आंखों में खून की झलक देखती। अपने भीतर के इस खौफ को दूर करने के लिए वह कभी-कभी बदजुबानी पर उतर आती।

इस वक्त भी जब रोशन राय ने ढके-छिपे शब्दों में उसकी जिन्दगी खत्म करने की धमकी दी तो वह खौफजदा हो गई। पर अपना खौफ दूर करने के लिए वह बड़ी जुर्दत से मुस्कुरा दी और फिर उसने एक ऐसी बात कह दी कि रोशन राय उस बात को सुनकर हक्का-बक्का रहा गया | खुद नफीसा बेगम भी अपनी इस जुर्रत पर आश्चर्यचकित रह गई थी।

उसने कहा था-"रोशन राय साहब! क्या आपको याद है कि मैंने एक बार आपके मुंह पर थप्पड़ मारा था ...?"
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Horror अनहानी ( एक प्रेत गाथा )

Post by Sexi Rebel »

__ और रोशन राय को एकाएक यही महसूस हुआ जैसे उसकी बीवी ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया हो। उसका चेहरा जैसे शोलों में घिर गया। उसने अपने मोटे होंठ सख्ती से भींच लिए। उसकी गोली आंखें और अधिक फैल गई... उनमें कहर नजर आने लगा। लेकिन उसकी वह अवस्था बस, कुद ही क्षण रही। वह जानता था कि अगर उसने जवाब में गुस्सा दिखाया तो बना-बनाया खेल बिगड़ जाएगा। कल उसका बेटा समीर राय आ रहा था और अगर नफीसा ने समीर को वह सब बता दिया...जो वह जानती है तो समीर ज्वालामुखी बन जाएगा, फिर इस तूफान से बचना किसी तरह भी मुमकिन न होगा।

रोशन राय ने नफीसा बेगम के ये जहरीले शब्द सुनकर एक कहकहा लगाया...फिर नर्म लहजे में बोला

"बाबा, उसे थप्पड़ ने ही तो हमें तुम्हारा दीवाना बना दिया था। बड़े होकर आखिर हम तुमसे शादी करेन पर मजबूर हो गये, फिर तुम हमसे दो साल बड़ी भी तो हो...अगर बचपन में हमारी किसी शरारत पर तुमने थप्पड़ मार लिया तो क्या हुआ...बड़े बच्चों को सजा देते ही हैं।"

"राय साहब..आपका भी जवाब नहीं। कोई बातें बनाना तो आपसे सीखे। अच्छा मैं चलती हूं | आप आराम फरमाइये..." और वह कमरे से बाहर निकल गई।

रोशन राय उस दरवाजे को घूमता रहा गया...जहां से नफीसा बेगम अभी बाहर गई थी।

वह कुछ देर तक अपनी गोल-गोल आंखों से दरवाजे को घूरता रहा, फिर तकिये सीधे किए और बिस्तर के हवाले हो गया। उसने अपनी आंखों बन्द कर लीं।

आंखें बन्छी की तो नवजात बच्ची के रोने की आवाजें उसके कानों से टकराने लगीं। रेगिस्तान का वह घटना-चक्र, वह मंजर उसकी आंखों के सामने घूमने लगा। उस औरत की बददुआ उसका दिल चीरने लगी। रोशन राय ने घबराकर अपनी आंखें खोल दीं।

बैडरूम का दरवाजा खुला हुआ था। उसने उठकर दरवाजा बन्द किया। लाईट जल रही थी.... वह उसने बन्द नहीं की। वह अब अन्धेरे में नहीं सो सकता था । एक जमाना था कि हल्की सी रोशनी भी उसे चैन की नींद न सोने देती थी। उसके बैडरूम के दरवाजे और खिड़कियों पर भारी परदे पड़े हुए थे। इन परदों को जब फैला दिया जाता तो उसका बैडरूम किसी फोटोग्राफर के 'डार्क-रूम में बदल जाता था। नफीसा बेगम को ऐसे अन्धेरे से वहशत होती थी। शुरू के कुछ दिन तो वह रोशन राय के सा सोई..फिर उसने मजबूर होकर अपने अलग बैडरूम में सोना शुरू कर दिया था।

पर, अब जबकि रोशन राय को भी अन्धेरे में नींद न आती और वह कमरे की लाईट जलाकर सोता था, तो भी नफीसा बेगम ने अपना अंदाज न बदला था। ऐस तेज रोशनी में भी उसका सोना सम्भव नहीं था। वह आरम्भ ही से हरे रंग के जीरो वाट के बल्ब की रोशनी में सोने की आदी थी।

रोशन राय को जहां दूसरे शौक थे-वहीं शिकार खेलने का भी शौक था और इस शौक ने ही उसकी जिन्दगी नर्क बना दी थी। एक बार तीतर का शिकार खेलते हुए उसके रास्ते में एक काला नाग आ खड़ा हुआ था।

रोशन राय का...और कोई रास्ता रोके, यह बात उसे किसी तौर पसन्द नहीं थी। वह अपने रास्ते में आने वाले को बड़ी बेदर्दी से कुचलने का आदी था....उस नाग को वह भला क्या खातिर में लाता। उसने कन्धे से बन्दूक उतारकर उस नाग का निशाना लिया... जो उसके रास्ते में फन का निशाना बांधकर गोली चला दी। एक जोरदान धमाका हुआ और सांप के फन के परखच्चे उड़ गये।

रोशन राय टुकड़ों में बंट चुके उस सांप की विजयी भाव से देखता हुआ आगे बढ़ गया।

यहां से ही उसकी मुश्किलें आरम्भ हुई थीं..जिसके कारण से रोशन राय लाईट जलाकर सोने पर मजबूर हुआ।
User avatar
Sexi Rebel
Novice User
Posts: 950
Joined: 27 Jul 2016 21:05

Re: Horror अनहानी ( एक प्रेत गाथा )

Post by Sexi Rebel »

यह उसी रात की बात है कि.रोशन राय जब शिकार खेलकर हवेली लौटा और रात को अपने बैडरूम में सोया तो उसने एक बड़ा डारवना सपना देखा। यह ख्वाब इतना गहरा और साफ था कि उसे लगा कि वास्तव में ही यह सब हो गया है।
उसकी आंख खुल गई और उसने घबराकर साइड-लैम्प रोशन किय और सामने लगे आइने में घबराकर ही अपनी आंख पर नजर डाली। उसने खुदा का शुक्र किया कि उसकी आंखें सही-सलामत थीं।

उसने ख्वाब में देखा था कि वह अपने बिस्तर पर आंखें बन्द किये लेटा है...अचानक सांप की फुफकार सुनाई देती है। वह आंखें खोलता है तो अपनी आंखों के सामने काले नाग को पाता है। आंखें खोलते ही नाग उसकी सीधी आंख पर फन मारता है उसकी आंख लहूलुहान हो जाती है। आंख में तीव्र दर्द उठता है और अचानक उसकी नींद टूट जाती है।

हवास बहाल होने पर ही यह हकीकत सामने आती है कि यह महज, एक ख्वाब था ...तो उसकी जान में जान आई थी, लेकिन इस ख्वाब की दहशत जाने क्यों उसके विवेक व उसके हवासों पर छाकर रह गई।


फिर एक रात रोशन राय ने अपने बैठ के चारों तरफ बेशुमार सांप देखे...इतने कि अगर वह पांव कालीन पर राता तो वह किसी सांप पर ही पड़ता। यह ख्वाब देखने के बाद उसने कई गिलास ठण्डा पानी पिया, तब कहीं जाकर हवास ठिकाने आये। और फिर इन ख्वाबों ने दृष्टि-भम्र व आवाजों का रूप लेना शुरू किया।

वह बैठा अखबार पढ़ रहा होता कि अचानक उसे किसी सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई देती और उसे यूं महसूस होता जैसे उसके निकट से कोई सांप तेजी से सरसराता हुआ गुजर गया हो। इसके बाद इन ख्वाबों व दृष्टि-भम्र ने हकीकत का रूप धार लिया।

एक रात जब वह राते गये अपने बैडरूम में में आया तो उसने एक काले नाग को तकिये पर कुण्डली मारे बैठे देखा। वह फन फैलायें झूम रहा था। रोशन राय को देखते ही वह तेजी से फिसल कर बैड के नीचे चला गया।

उस रात उसने पहरा देने वाले अपने आदमियों को बुलाकर कमरे का चप्पा-चप्पा छनवा मारा.... लेकिन सांप कहीं दिखाई नहीं दिया। यह भी निश्चित था कि सांप कमरे से नहीं निकला था... क्योंकि अपेन नौकरों के आने तक रोशन राय स्वयं दरवाजे पर मौजूद रहा था। बैडरूम में ऐसा कोई सुराख न था, जिसमें घुसकर सांप गायक हो जाता।

अब रोशन राय अन्धेरे में सोते हुए डरने लगा था। शुरू-शुरू में उसे रोशनी में नींद आती थी। धीरे-धीरे वह रोशनी का आदी हो गया। अब वह रोशनी में बिना किसी परेशानी के सो जाता था।

आज की रात एक बार फिर उस पर भारी थी। वह करवटें बदल रहा था.... लेकिन नींद आंखों से कोसों दूर थीं।

बच्ची के बिलख-बिलख कर रोने की आवाज कभी दूर से आती और कभी यूं महसूस होता जैसे वह बच्ची उसके तकिये के साथ ही लेटी हो । रोशन राय को सिर उठाकर तकिये के किनारे पर देखना पड़ता। कभी उसे औरत की दुा भरी फरियाद सुनाई देती। उसे यूं महसूस होता जैसे श्राप देती वह औरत उसके बैइ के सामने खड़े हो। वह आंखें खोलने पर मजबूर हो जाता...लेकिन सामने कुछ न होता।

रोशन राय के लिए एक और बड़ी मुसीबत भी तो थी। उसका अपना बेटा समीर राय! उसके ख्यालों में अपने बेटे समीर का चेहरा उभरा....गुस्से में लाल-भभूका....आंखों से आग बरसती हुई। वह रोषपूर्ण आवाज के साथ पूछता
"बाबा....! यह आपने क्या किया? मुझे यह किस जुर्म की सजा दी आपने...?

यूं रोशन राय की यह बात आंखों में कटी। ऐसा होना भी चाहिये था, जो दूसरों को दुख देते हैं...जो दूसरों की जिन्दगी जहन्नुम बनाते हैं.... वे भला किस तरह सुकून की नींद सो सकते हैं?
Post Reply