यकीन करना मुश्किल है compleet

Post Reply
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15850
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: यकीन करना मुश्किल है

Post by rajsharma »

meri zindagi ki ye subha ek naya rang aur roop lekar aayi thi.Subha ho chuki thi lkein phir bhi ye ek hassen thandi raat ki tarha thi jisme chand aur taare charo taraf meethi thandi rausni har taraf faila rahe hote hain. har taraf koi raat rani ka paudha khusbu faila raha hota hai. thandi hwa jaise koi meetha raag ga rahi hoti hai aur jaise koi joda
bahut dino baad mila hota hai aur us raat me bahon me bahein daley ek doosre se lipta hua chand ki taraf dekh raha hota hai. Wo aisa nazara hota hai jaise waqt ab koi
maiyene nahi rakhta aur aisa lagta hai jaise duniya ki bhaag daud aur dukh takleefien hamesha ke liye khatam ho chuki hain. Aisa lagta hai ki jaise ab dukh, takleef,ghabrahat,bechaini,dar,dard sab fanah ho chuke hain aur ab sirf do pyar karne wale jannat me ek doosre ke sath hamesha hamesha ke liye khush raheinge.


Main inhi khayalon me khoyi huyi thi ki darwaze par dastak huyi to main jaag gayi. Dekhti hoon ki meri nanad darwaze par parde ke peeche khadi darwaza knock kar rahi hai.
maine ye bhi dekha ki mere shauhar ja chuke hain, maine ghadi ki taraf dekha to subha ke 10 baj chuke the. Mujhe khayal aaya ki na jaane ghar waale sab kya sochte honge.Maine apni nanad ko andar aane ko kana.Wo andar aayi to uske chehre par ek sawaliya nishan tha lekin jab usne mere chehre par sukoon dekha to wo thoda sa muskura di. Meri nanad ne apne haanth me rakhi chai ki tray wo bed ke side table par rakh kar mere kareeb baith kar sawal kiya.

Nanad: kyun bhabhi aaj to chehre par sukoon nazar aa raha hai lagta hai safar ki saari thakaan mit gayi hai aur isliye der tak soti rahi aap.
Main: Kya matlab.
Nanad: Raat badi haseeen guzri hai aap ki.
Main sharma si gayi, halaaki ki ye ladki mujhse umar me thodi badi hogi lekin abhi bhi main iske liye nayi thi to thoda jhijhak naaki thi, isliye main kuch bol na saki.

Nanad: batao na bhabhi kal raat kya hua, kya ye kali phool ban paayi.
Main abhi bhi sar jhukaye apne ghutne par sar rakhe apna sar chupa rahi thi ki achanak mujhe apni safed chaddar par khoon ke laal dhabbe dikhayi diye. Ye wahi khoon ke
dhabbe the wo raat ki kahani keh rahe the. Ye nishan mere khali se phool banne ke the. Mere chehre par betahasha sharm aur thodi ghabrahat ke asaar nazar aa gaye jisko
dekh kar meri nanad ki nazre jaise meri nazro ko tatolte huye un dhabbo par pahunch gayi. Maine uske chehre ko dekha to wo ab khul kar hans padi.
Nanad: to ye baat hai.chalo accha hua khair main aapko aur pareshan nahi karungi. Aap naha lijiye aur phir nasta kar lijiye. Baad me baat kareinge.

Main ab ye nahi jaanti thi ki is chaddar ko badlu kaise aur isko chupaun kahan. Khair main uspar apna taliya rakhkar fresh hone chali gayi aur jab laut kar aayi to dekha ki
wo chaddar gayab thi aur uski jagah ek doosri nayi chaddar bichi huyi thi. Mujhe ek jhatka sa laga. Khair nasta kiya aur thoda sa let gayi. Ye bahar ka mausam tha, bahar thandi meethi hawa chal rahi thi. Is ghar ke charo taraf ek badi si deewar thi aur andar badey badey darakht the. Ye ek bada sa pushtaini ghar tha. Chidiyo ke chahakne ki
awaz aa rahi thi aur ye din aam dino se alag bada hi khushgawar lag raha tha.Maine aankhein band kar li aur main neend me ja chuki thi ki darwaze par dastak huyi ke main
jaag gayi. Ye meri saas thi. Maine apne aap ko sambhala aur uth baithi. Meri saas mere kareeb aakat baithi aur unhone mera maathe ko choom liya aur mere sar par haanth
rakh kar boli "Shaukar chala gaya kaam par ?"

Main: haan shayad.
Saas: Accha, aur tum batao theek ho?
Main: Haan khala (dar asal hamare yahan ek dastoor hai saas ko khala kehne ka)
Saas: Accha laga beti tumhara chehra dekh kar, dil ko tasalli si ho gayi. Tumne naasta kar liya kya?
Main: ji
Saas: Tumhari maa ka phone aaya tha subha,wo tumhe baaki ki rasmo ke liye ghar bulana chahti hain. Maine socha pehle tumse aur Shaukat se mashwira le liya jaye. Shaukat sham ko aayega to main usse bhi poonch loongi. Tumharae sasur ki bhi yahi rai hai. Tum kya kehti ho is baare mein?
Main: jaisa aap log theek smajhein.
Saas: To theek hai, tum ho aao apne ghar aur inhi rasmo ke bahane thoda maza bhi kar lo.Hum buddho ko to ye sab khel tamasha hi lagta hai.
Main: Ji
Saas: Accha,agar tum chaho to mere sath baithak me baith sakti ho, wahan badi thandi hawa aati hai aur aurto ke siwa wahan koi aata bhi nahi hai.
Main: theek hai.

Aur main phir unke peeche chal padi.

Raat ko Shaukar aaye aur wo mujhe mere ghar bhejne ke liye razi the. Agle din main ghar pahunch gayi.


Ghar par meri maa, mera bhai,mere baba aur meri khala aur unki beti sab maujood the. Shaukat ko baithak me bithaya gaya. Phir wahi sab rasmo riwaj aur wahi sab cheeze.
Sab log bahut khush the. Main gaur kiya ki meri maa bhi badi khush thi,bade dino ke baad unke maathe ki silwatein mit gayi thi aur unka chehra taza taza sa lag raha tha.
Ek ladki ka bhojh jo unke sar se utar gaya tha. Ab mujhe apna hi ghar thoda anjana sa lag rha tha. Main palat palat kar har cheez ko dekh rahi thi. Aaj ye mujhe begana begana sa lagta tha. Mujhe apne upar yakeen nahi aa raha tha. Mere baba ab bhi Shaukat se baat kar rahe the aur meri khala meri maa ke sath baith kar baatein kar rahi theen. Isi tarah shaam ho gayi aur shaukat mujhe mere ghar par wida kar ke apne ghar chale gaye. Main lagbhaf kuch din hi apne ghar rahi. Ye din itni jaldi beet gaye ki pata
hi na chala. Ab mujhe pehli baar ki tarha ghar se jaate huyi rona nahi aa raha tha. Ek halchal si zarur ho rahi thi apne shauhar ke sath apne sasural jate huye.

Sab isi tarha chal raha tha. Ek saal beet gaya. Har taraf se bacche ki farmaaish hone lagi. Shaukat dheere dheere phir sarab peene lagey. Miya biwi me khat phat suru ho gayi. Mere saas sasur unko bahut samjhate lekin wo kahan samajhne wale the. Aakhir wo khaufnaak raat aa hi gayi jiska kisi bhi ladki ko intezar nahi hota. Ye baarish ka maheena tha aur tez barish ho rahi thi. Main ab bhi shaukat ka intezar kar rahi thi. Wo aaj bhi pee kar gaaye the. Jaise hi unke chote bhai ne unhe mere kamre me apne
kandho ke shahare daakhil kiya main unpar baras padi. Lekin wo nahse me itne doobe the ki bistar par gir kar so gaye.

Main bhi na jaane kab so gayi aur subha uthte hi unse ulajh padi ye na jaante huye ki aaj ji meri qayamat aane wali hain. Hum dono ki awaazein char deewaro se takra rahi theen.
Meri saas aur nanad bhi ab kamre me daakhil ho chuki theen. Ab main chup ho chuki thi aur meri saas aur meri nanad meri taraf se Shaukat se sawal kar rahi theen unke
peene ke mutalik. Mujhe yaad nahi ki meri saas ne aisa kya kaha ki mere shauhar me apna rishta mujhse tod liya. Wo teen lafz hi main sun paayi ki dhadaam se murjha kar
sakht farsh par gir padi. Mujhe jab hosh aaya to mere shauhar sar pakde sisak rahe the aur main apni saas ki godh me sar rakhe apne bistar par padi thee. Meri nanad bhi
ro rahi thi. Maine aankhein kholi aur mujhe wo zehreele lafz yaad aaye to main bhi fafak kar ro padi. Meri saas us aurat ki tarha aansu baha rahi thi jiski godh me uska baccha
aakhri saansien gin raha hota hai. Rote rotey shaam ho gayi thi.
Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15850
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: यकीन करना मुश्किल है

Post by rajsharma »

दोस्तो आज के लिए बस इतना ही
Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15850
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: यकीन करना मुश्किल है

Post by rajsharma »

मुझे रोते हुए ना जाने कितना वक़्त हो चला था. शाम हो आई थी. ना जाने कब मैं सो गयी. जब नींद से

जागी तो देखती हूँ कि मेरे बगल मे मेरे ही कमरे मे मेरी सास सो रही थी. लेकिन जब कल रात को हुई

बेरहम दास्तान याद आई तो मेरी आँखो मे फिर आँसू भर आए. मैं सोच रही थी कि काश मैं नींद से

जाग ही ना पाती. नींद के बहाने ही सही कम से कम मैं इस तकलीफ़ से तो दूर थी. नींद की अच्छाई का पहली

बार मुझे इतना एहसास हुआ था.
अब तो रोने की ताक़त भी ना थी. बस मैं अपने घुटने अपनी सर पर टिकाये खामोशी से उस बदसूरत सुबह को देख

रही थी. ये घर फिर से मेरे लिए पराया हो चुका था और अब फिर मुझे वापस लौट कर अपने ही घर वापस जाना

था. वहाँ एक बेचारा बाप और एक बेचारी मा हो सकता है मुझे वापस देख कर सदमे और तकलीफ़ की सूरत

ना बन जायें. मैं यही सोच रही थी कि मेरे सर पर किसी ने हाथ फेरा तो मैं यकायक अपने उबलते तूफ़ानो

से वापस दुनिया मे आ गयी. देखती क्या हूँ कि मेरी मा अपने प्यारे हाथ मेरे सर पर फेर रही है. मा को

देख कर मेरी हालत उस बच्चे की तरहा हो गयी जो अपनी मा से किसी मेले मे बिछड़ जाने के बाद मिला हो. मैं एक

बार फिर फूट फूट कर रो पड़ी. इस बार ऐसा लगा जैसे मेरी रूह मेरे जिस्म के बाहर आने को बेताब है. मैं

फिर बेहोश हो गयी, ये शायद दूसरी बार था के मैं बेहोश हो गयी थी. जब होश आया तो खुद को अपने घर

मे अपने बाबा, अम्मा और भाई के पास पाया.
मेरे बाबा मेरे सर पर हाथ फेर रहे थे, उनकी आँखें ऐसी लग रही थी जैसे कोई अंधेरे कुएें में अपनी

कोई गुम हुई चीज़तलाश करता हो. उनके काँपते हुए होंटो से बस यही बात निकल पाई कि "बेटी कैसी हो, अब कैसे

महसूस हो रहा है" इसके ज्वाब में मेरी आँखो ने दो आँसू बहाकर उनका जवाब दिया.
मैने कल से ही कुछ ना खाया था. जिस्म एक भोझ की तरहा लग रहा था और सर किसी छाले की तरहा फट जाना चाहता

था दर्द की वजह से. आँखें शायद सूज गयी थीं रोते रोते. अब मुझे ज़बरदस्ती चिकन का सूप पिलाया

गया. जो मैने थोड़ा ही पिया लेकिन उससे मुझे थोड़ी राहत महसूस हुई.
अब मेरे बाबा चिल्ला पड़े "हरम्खोर ने मेरी बेटी की क्या हालत कर दी है, ज़लील कहीं का"

मेरी खाला और उनकी बेटी भी मुझे देखने आए. लेकिन खाला के मूह से अब कुछ नही निकलता था. वो शायद इस

तकलीफ़ मे मुबतिला थीं कि उन्ही की वजह से मेरा उस घर मे रिश्ता हुआ था.

खैर दिन इसी तरहा बीत रहे थे, मैं एक पहाड़ की तरहा एक बोझ बन के अपने घर मे वापस आ चुकी थी. बाबा

और अम्मा कभी भी मेरे सामने कुछ ना कहते लेकिन उनके चेहरो से ये बात मालूम करना मुश्किल ना था कि

मैं अब उनके जिस्म का नासूर बन चुकी हूँ.

थोड़े दिनो के बाद खाला फिर सुबह सुबह मेरे घर आई, इस वक़्त मेरे बाबा घर पर नही थे और मेरा छोटा

भाई कॉलेज गया हुआ था.
खाला: " कहाँ पर हो?"
अम्मा: "अस्सलामवालेकुम आपा"
खाला: "वालेकुम सलाम और ख़ैरियत तो है"
अम्मा: "हां अब जो है सो है"
खाला : "और आरा कैसी है"
अम्मा:"बस बेचारी जी रही है"
खाला: "तो कब तक तुम उसे ऐसी हालत मे रखो गी , उसके मुस्तकबिल के बारे मे कुछ सोचा है भी या नही"
अम्मा: "अभी कैसे कुछ सोचा जाए, उसकी हालत ऐसी कहाँ है"
खाला: "उसकी हालत कैसे दुरुश्त होगी जब तुम उसके बारे में कुछ सोच ही नही रही हो"
अम्मा: "क्या मतलब?"
खाला: "अर्रे जवान बेटी के हाथ पीले करने के बारे मे सोचो"
अम्मा: "अब इस ख़याल से ही डर लगता है"
खाला: "हां मैं जानती हूँ, लेकिन सुरुआत तो करनी चाहिए ना"
अम्मा :"हां वो तो है, लेकिन इतनी जल्दी क्या है"
खाला: "जल्दी, ह्म्‍म्म अब इतनी देर भी ना करो, शौकत के अब्बू हमारे घर आए थे, वो कह रहे थे कि वो फिर

से आरा को अपने निकाह मे लेना चाहता है"
अम्मा: "क्या? उनकी इतनी हिम्मत हो चली, और आप को उनसे कुछ बोलते ना बन पड़ा,और फिर उनकी ये बात आप हम तक पहुचाने भी आ गयी, हैरत है"
खाला: ""मेरी पूरी बात तो सुनो"
अम्मा: "देखो आपा आपका लिहाज़ है मुझे लेकिन आप उस मनहूस घर की बात दोबारा ना करना, आपका मालूम

नही था कि वो कमीना शराबी है"
खाला: "मेरा यकीन करो, मुझे हरगिज़ ना मालूम था, मैं अपनी बच्ची को क्यूँ जहन्नुम मे धकेल्ति?"
अम्मा: "अब यकीन का सवाल ही नही रहा आपा, अब तो हम सब झुलस गये हैं आग में, अब पानी डालने से क्या

होगा"
खाला: "देखो कई बार इंसान बड़ी ग़लती कर बैठा है, शौकत दिन रात रोता रहता है, वो बहुत ज़्यादा शर्मिंदा

है और वो,,,...."
अम्मान: शर्मिंदा हो या जहुन्नम मे जाए, मुझे क्या करना है, उसकी बात अब इस घर मे बिल्कुल ना होगी, आप

जायें इस वक़्त , मुझे बहुत काम पड़ा है"

Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15850
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: यकीन करना मुश्किल है

Post by rajsharma »

ये शायद पहली बार इस घर मे हुआ था कि खाला को अम्मा ने जाने के लिए कहा था. खाला भी बिल्कुल ना रुकी और

बस मेरे सर पर हाथ फेर कर अपने घर को चलती बनी. शाम को जब बाबा आए तो अम्मा ने खाला के आने

के बारे मे बताया. अम्मा की बात सुनकर जैसे बाबा किसी अंगारा के जलने की तरहा बिफर पड़े

"तुम्हारी बड़ी बहेन ने पहले तो हम को बर्बाद किया अब इतनी भी शर्म नही है कि कम से कम हमारे ज़ख़्मो का

मखौल तो ना उड़ायें, उनसे कह देना अगर उस मनहूस घर ही हिमायत करना है तो हमारे दरवाज़े पर ना

आए, ये तुमने अच्छा किया जो उनको जाने के लिए कह दिया"
मेरा भाई जो इस मसले पर कुछ ना बोला था अब वो भी बाबा को देख कर बोल पड़ा
"ये आग उनकी नही आप लोगों की लगाई हैं जब मैं लड़के के बारे मे आपको बताता था तो आप लोग मुझे ही उल्टी

दो चार सुना दिया करते थे और अब खाला को इल्ज़ाम दे रहे हैं, वाह क्या खूब घर है मेरे"
भाई की बात सुनकर बाबा और अम्मा खामोश हो गये. भाई इतने दिनो बाद कुछ बोला था. वो भी मेरी हालत पर

आँसू बहाया करता था.

एक दिन कुछ औरतें आई और उनके साथ हमारी पड़ोसन थी. ये पड़ोसन हमेशा हमारी चुगली और इधर की

उधर वाली आदत से मजबूर थी.
अम्मा उसे देख कर थोड़ा चौंक गयी क्यूंकी वो कभी हमारी खैर ख्वाह नही रही थी.
अम्मा ने उन सबको बिठाया. पहले तो वो सब इधर उधर की बात करती रही , फिर मेरी हालत पर अफ़सोस ज़ाहिर करती

रही, फिर मुद्दे की बात पर आ गयी. ये औरतें मेरे रिश्ते के ताल्लुक से आई थी. मेरी मा थोड़ा सुकून मे लग ही

रही थी कि एक बात के जवाब ने उनको सकते मे डाल दिया. हुआ ये कि मेरी मा ने सब कुछ पूछने के बाद

लड़के की उमर पूछी. जिसके जवाब मे वो औरतें कहने लगी कि लड़के की ये दूसरी शादी होगी, उसकी उमर 45 साल

है. इतना सुनते ही मेरी मा ने उनको चलता किया. वो औरतें भी दरवाज़े तक उल्टा सीधा बकती ही गयी.
"कमाल देखो चुड़ेलो का, कमीनी कहती हैं कि 45 साल का लड़का है, कम्बख़्त कहीं की शर्म नही आती

मुन्हूसो को"

इसी तरहा ना जाने कितने दिन बीत गये. मैने हर खुशी की उम्मीद छोड़ दी थी, अब इसी तरहा के रिश्ते आया करते

थे. मेरा बाबा और अम्मा अब इस तरहा के रिश्तो से उकता चुके थे. अब वो खामोश रहना चाहते थे. मेरे बाबा

की तबीयत खराब रहने लगी और अम्मा जो दिल की मरीज़ थी वो भी कुछ बेहतर ना थीं.
अब मैने रोना धोना बिल्कुल छोड़ दिया था.
एक शाम को मेरी खाला फिर आई और इस दफ़ा उनके साथ खलू भी थे. अम्मा ने उन्हे बिठाया और खाने के लिए

रोक लिया. सब लोग बातो मे मसगूल थे.
मेरी खाला कुछ हिचक सी रही थी कुछ बोलने मे लेकिन फिर अपनी आदत के मुताबिक बोल ही पड़ी
खाला: "मैने सुना है कि आरा के लिए रिश्ते आ रहे हैं"
बाबा: "अर्रे ऐसे रिश्तो पर खाक डालो"
खाला: "तो कैसे रिश्तो की तलाश है आपको, क्या कोई बिन ब्याहा लड़का चाहिए आपको"
बाबा: "हां, तो इसमे बुराई क्या है"
खाला: "भाई साहब, ज़रा अपनी आँखें खोलें, अब हक़ीक़त को देखें, आरा अब तलाक़शुदा है,ये नही जानते क्या

आप"
अम्मा: "तो इसमे उसकी क्या ग़लती है"
खलू: "लेकिन ग़लती तो हमारे यहाँ हमेशा लड़की की ही होती है"
अम्मा: "तो अब क्या करें भाई साहब"
Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15850
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: यकीन करना मुश्किल है

Post by rajsharma »

ये बात अम्मा ने बड़ी तल्खी से कही थी और खलू को ये थोड़ी नागवार गुज़री थी लेकिन वो फिर चुप ही हो गये.
बाबा: "तो आप चाहते हैं कि हम अपनी बच्ची को फिर वहीं जहन्नुम मे धकेल दें ताकि वो फिर वही अज़ाब

झेले, दुनिया का क्या है वो तो बातें बनाने के लिए ही होती है, हम अपनी बच्ची को दोबारा क्या वही फेंक

आयें, ना जाने कितनी तकलीफो से गुज़री है बेचारी"
ये कहते कहते बाबा ने अपने सीना पकड़ किया और वो चारपाई से ज़मीन मे धदाम से गिर पड़े. अम्मा की

चीख निकल पड़ी कि हाए जल्दी से कोई डॉक्टर को ले आओ. बाबा को शायद दिल का दौरा पड़ा था. पास के मोहल्ले

से मेरे छोटा भाई डॉक्टर को ले आया.


डॉक्टर ने काफ़ी देर तक जाँच की, ये डॉक्टर हमारा फॅमिली डॉक्टर था बाकी के मोहल्ले वॉलो की तरहा. ये एक एमबीबीएस

था जो हार्ट स्पेशलिस्ट था. शहेर के अपने क्लिनिक से हफ्ते मे दो बार यहाँ आया करता था. कमाई इतनी नही होती थी

लेकिन इस डॉक्टर को लोगो की दुआ लेने का बड़ा शौक था.
डॉक्टर ने कहा "इनको मैं पहली बार भी कह चुका था कि टेन्षन मत लो, लेकिन ये मानते ही नही, ये इनका दूसरा

और आख़िरी दौरा था इसके बाद आख़िरी होगा, आप लोग इनका ध्यान रखा कीजिए और इनको टेन्षन की बात से दूर

रखें और चेक अप के लिए इनको मेरे क्लिनिक मे ले आए"
ना जाने कैसे मेरी किस्मत मे फिर काले काले बदल छा गये थे. मैने बहुत सोचा और कुछ दिनो बाद बाबा

से कहने लगी कि मैं शौकत के निकाह मे फिरसे जाना चाहती हूँ. बाबा मेरी तरफ देखते रहे लेकिन कुछ बोले

नही.अम्मा ने मुझे आँखो से इशारा किया कि मैं इस बात को ना छेड़ू लेकिन मैने ठान लिया था कि मैं एक बार

फिर क़ुरबान हो जाउन्गि और अपने घर के लोगो को और दुखी नही रखूँगी. मैने दोबारा बाबा से कहा "बाबा, इंसान

को एक मौका और मिलना चाहिए, शौकर बुरा इंसान नही है लेकिन उससे बड़ी ग़लती हो गयी, अब तो मैने सुना है

कि वो शराब छोड़ चुका है, वो शर्मिंदा है और हमेशा मेरी याद मे रोता ही रहता है, मुझे लगता है कि

मुझे और आपको उसको मौका देना ही चाहिए आप जाकर कुछ करें और ज़्यादा टेन्षन ना ले, आप और मैं सब

ऊपरवाले के बंदे है और उसके दिए हुए से भाग नही सकते"
पता नही मैं वो सब बातें कहे जा रही थी जो मेरे दिल मे ना थी, ये ऐसा ही था कि कोई बकरी का बच्चा अपनी

मा से कह रहा हो कि उसको कसाई के पास भेज दे ताकि उसकी मा की जान बच जाए. मैं सोच रही थी कि किस्मत

को मैं पूरी आज़ादी दे दूं मुझे बर्बाद करने के लिए.

मेरे बाबा पर ये बात किसी दवाई की तरहा असर कर गई और कुछ ही दिनो मे वो चलने फिरने लगे. मेरी मा

जानती थी कि मैं घरवालो की खातिर एक क़ुर्बानी देने जा रही हूँ,क्यूंकी हमारे समाज मे सिर्फ़ लड़की ही क़ुर्बानी देती

है. लड़को से ये उम्मीद नही होती.
खाला फिर अपना काला साया लेकर हमारे घर आई और मुझे समझाने लगी कि मुझे पहले शौकत के छोटे भाई

इनायत से ब्याह होगा और फिर मैं उससे अलग कर दी जाउन्गि यहाँ तक कि मैं फिर शौकत से निकाह के काबिल हो

जाउ. मेरी समझ मे सॉफ सॉफ नही आया लेकिन मैने कोई सवाल करना मुनासिब ना समझा.
मेरी उलझन को देख कर मेरी खाला ज़ाद बहेन मुझे कोने मे ले गयी और मुझसे कहने लगी कि "पहले तुम्हे

इनायत से ब्याह दिया जाएगा, वो तुम्हारे साथ जिस्मानी ताल्लुक कायम करेगा और फिर तुम्हे निकाह से अलग कर देगा

और फिर तुम अपनी इद्दत ख़तम करने के बाद शौकत से ब्याह दी जाओगी"
मैं सोचने लगी कि ये कितनी बड़ी सज़ा है उस इंसान के लिए जो ग़लती से अपनी बीवी को गुस्से मे छोड़ दे और वापिस

पाने के लिए उसे इतना ज़लील होना पड़े. मुझे लगा कि इससे बड़ी क्या सज़ा हो सकती है शौकत के लिए.

खैर वो दिन भी किसी बिन बुलाए मेहमान की तरहा आ गया जब बिना शोर शराबे के मुझे इनायत की दुल्हन बना

दिया गया. मेरे सास ससुर ने एक पास के शहेर मे मेरे और इनायत के रहने का इंतेज़ाम कर दिया था. ये सब

इसलिए कि शौकत के सामने मैं किसी और की बीवी बन कर ना रहू.
Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
Post Reply