भाभी का बदला

Post Reply
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15886
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: भाभी का बदला

Post by rajsharma »

"यदि धीरज को पता हो कि हम दोनो आज यहाँ क्या कर रहे हैं, क्या फिर भी ये बेवफ़ाई होगी?" डॉली ने अपने छोटे भाई राज से पूछा.

"क्या कह रही हो आप?" राज ने पूछा.

"धीरज ने कल हम दोनो की बातें सुन ली थी," डॉली ने कहा और फिर राज को वो सब बातें बताई जो डॉली और उसके पति धीरज के बीच हुई थी, और ये भी बताया कि धीरज को लगता है अभी भी डॉली और राज के बीच कुछ होना बाकी है.

"कुछ होना बाकी है, मतलब," राज अचंभित रह गया. “इस तरह से बोलना ग़लत है, लेकिन शायद धीरज सही कह रहा था.” डॉली और राज कुछ देर उसी तरह एक दूसरे की बाहों में लेटे रहे.

"और तान्या?" राज ने पूछा. "आपके और धीरज के बीच ना सही लेकिन फिर भी ये बेवफ़ाई तो है ही ना."

"और तान्या?" राज ने पूछा. "आपके और धीरज के बीच ना सही लेकिन फिर भी ये बेवफ़ाइया तो है ही ना."

"हां, मुझे मालूम है," डॉली ने धीमे से जवाब दिया. “धीरज को लगता है कि ऐसा करने से हम दोनो कपल्स की सेक्स लाइफ इंप्रूव होगी, और ऐसा करने में ही सबका भला है.”

"क्या भला हो सकता है सबका?" राज ने कुटिल मुस्कान के साथ पूछा.

"मुझको ऐसा नही लगता, मुझे लगता है धीरज सही कह रहा है," डॉली एक लंबी साँस लेते हुए बोली. "मुझे लगता है, हम दोनो एक दूसरे के साथ चुदाई के बिना नही रह सकते, कम से कम मैं तो नही रह सकती तुमसे बिना चुदे."

"हां, वो तो मैं भी नही रह सकता." राज बोला, और ये साबित करने के लिए उसने अपनी डॉली दीदी को किस कर लिया. ना चाहते हुए भी उसका लंड फिर से खड़ा हो गया, और वो उसको फिर से अपनी दीदी की चूत में घुसा के धीमे धीमे आगे पीछे करने लगा.

"पहले कुछ देर आराम कर लेते हैं," डॉली किस को तोड़ते हुए और हँसते हुए बोली, और उसने अपनी गान्ड को सिंकॉड लिया जिस से राज और ज़्यादा झटके ना मार सके.

"तुम धीरज को इस बारे में क्या बताओगि?" राज मन ही मन सोच रहा था कि वो तान्या से इस बारे में कैसे बात करेगा.

"सब कुछ सच सच बता दूँगी," डॉली ने जवाब दिया. "मैं धीरज से प्यार करती हूँ राज, और उसको इस बारे में सब कुछ मालूम है, उसके कहने पर ही मैने इसको शुरू किया है, और वो वैसे भी बहुत खुले विचारों वाला व्यक्ति है."

"मुझे भी तान्या से इस बारे में बात करनी पड़ेगी, लेकिन समझ में नही आ रहा कि बात शुरू कैसे करूँगा." राज बोला, और इसके बाद दोनो के बीच कुछ देर खामोशी छा गयी, दोनो एक दूसरे के शरीर के सामीप्य का आनंद ले रहे थे, और एक दूसरे के दिल की धड़कानों को सुन रहे थे. राज को रत्ती भर भी भान नही था, कि जब वो और डॉली इस बारे मे बात कर रहे थे उस वक़्त धीरज इन सब बातों के लिए तान्या को तय्यार कर रहा था.

जैसे ही धीरज और तान्या सेल्फ़ ड्रिवन हाइयर्ड कार में बैठ कर उस बीच हाउस से निकले थे, तान्या ने अपने शॉर्ट का बटन खोल कर उसकी ज़िप को को नीचे खींच कर खोल दिया था.

"तुम सोच भी नही सकते मेरी चूत कितनी पनिया रही है," तान्या धीमे से बोली,

धीरज अपनी सलहज के खुले हुए शॉर्ट की तरफ देख ही रहा था तभी तान्या ने धीरज का हाथ पकड़ लिया.

"तुम नही सुधरोगी," धीरज ने मुस्कुराते हुए अपना हाथ तान्या की पैंटी में घुसा दिया, और उसकी गीली चूत से निकल रही गरमी को महसूस करने लगा. चूत की दोनो फांकों के बीच अपनी एक उंगली घुसाते हुए, वो चूत के द्वार के उपर उभर रहे दाने को घिसने लगा.

"मुझे लगता है तुम तो चुदने के लिए पूरी तरह तय्यार हो!" धीरज हंसते हुए बोला और वो चूत के दाने के उपर अपनी उंगली हल्के हल्के गोल गोल घुमा कर घिसने लगा.

"ओह हां!" तान्या कराहते हुए बोली, उसने अपनी टाँगों को और ज़्यादा फैला कर चौड़ा कर दिया और अपनी सीट पर थोड़ा नीचे खिसक गयी, और अपना सिर धीरज के कंधे पर रख दिया. धीरज उसकी चूत को छू कर और उसमे उंगली घुसा कर आनंद ले रहा था, तभी तान्या खिसक कर थोड़ा उपर हो गयी जिस से उसकी चूत के दाने को धीरज और अच्छे से घिस सके.
Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
User avatar
jay
Super member
Posts: 9119
Joined: 15 Oct 2014 22:49
Contact:

Re: भाभी का बदला

Post by jay »

😌 😓
Read my other stories

(^^d^-1$s7)
(एक बार ऊपर आ जाईए न भैया )..(परिवार में हवस और कामना की कामशक्ति )..(लेखक-प्रेम गुरु की सेक्सी कहानियाँ running)..(कांता की कामपिपासा running).. (वक्त का तमाशा running).. (बहन का दर्द Complete )..
( आखिर वो दिन आ ही गया Complete )...(ज़िन्दगी एक सफ़र है बेगाना complete)..(ज़िद (जो चाहा वो पाया) complete)..(दास्तान ए चुदाई (माँ बेटी बेटा और किरायेदार ) complete) .. (एक राजा और चार रानियाँ complete)..(माया complete...)--(तवायफ़ complete)..(मेरी सेक्सी बहनेंcompleet) ..(दोस्त की माँ नशीली बहन छबीली compleet)..(माँ का आँचल और बहन की लाज़ compleet)..(दीवानगी compleet..(मेरी बर्बादी या आबादी (?) की ओर पहला कदमcompleet) ...(मेले के रंग सास,बहू और ननद के संग).


Read my fev stories
(फैमिली में मोहब्बत और सेक्स (complet))........(कोई तो रोक लो)......(अमन विला-एक सेक्सी दुनियाँ)............. (ननद की ट्रैनिंग compleet)..............( सियासत और साजिश)..........(सोलहवां सावन)...........(जोरू का गुलाम या जे के जी).........(मेरा प्यार मेरी सौतेली माँ और बेहन)........(कैसे भड़की मेरे जिस्म की प्यास)........(काले जादू की दुनिया)....................(वो शाम कुछ अजीब थी)
User avatar
Viraj raj
Pro Member
Posts: 2639
Joined: 28 Jun 2017 08:56

Re: भाभी का बदला

Post by Viraj raj »

☪☪ (^^^-1jh7) (^^^-1j67) 😌 😰 😅 😨 😡 😤 😩



Masssst update........ Mitra 🆚🆚🆚🆚👌👌👌👌👌😍😍😍😍👍👍👍👍💝💞💖
😇 😜😜 😇
मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।
😇 😜😜 😇

** Viraj Raj **

🗡🗡🗡🗡🗡
User avatar
rajsharma
Super member
Posts: 15886
Joined: 10 Oct 2014 07:07

Re: भाभी का बदला

Post by rajsharma »

😆 धन्यवाद दोस्तो
Read my all running stories

(शिद्द्त - सफ़र प्यार का ) ......(प्यार का अहसास ) ......(वापसी : गुलशन नंदा) ......(विधवा माँ के अनौखे लाल) ......(हसीनों का मेला वासना का रेला ) ......(ये प्यास है कि बुझती ही नही ) ...... (Thriller एक ही अंजाम ) ......(फरेब ) ......(लव स्टोरी / राजवंश running) ...... (दस जनवरी की रात ) ...... ( गदरायी लड़कियाँ Running)...... (ओह माय फ़किंग गॉड running) ...... (कुमकुम complete)......


साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ -- raj sharma
Post Reply